संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री संकीर्तन सेवा समिति के अध्यक्ष बने वाचस्पति मिश्रा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।श्री संकीर्तन सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक  मुरलीमनोहर मनोहर मन्दिर में अनिल सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें सर्वसम्मति से वाचस्पति मिश्रा को अध्यक्ष व विनोद उर्फ कुन्नू श्रीवास्तव महामंत्री चुने गये। शनिवार को श्री संकीर्तन सेवा समिति की आयोजित बैठक में समिति के पदाधिकारियों का सर्व सहमति से चुना गया। सर्व सहमति से वाचस्पति मिश्रा को अध्यक्ष व विनोद उर्फ कुन्नू श्रीवास्तव महामंत्री तथा  महेंद्र कौशल कोषाध्यक्ष चुना गया। पदाधिकारियों के चयन के बाद बैठक में 23 नवम्बर देवोत्थान एकादशी को निकलने वाली संकीर्तन यात्रा को लेकर चर्चा की गयी तथा इसके सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी ।बैठक में वाचस्पति मिश्रा, राजेन्द्र अग्रवाल, सुरेश हूका , अखलेश गुप्ता, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, अनिल मित्तल, दिनेश लोहिया, महेंद्र पाटकार, सोहनलाल गुप्ता, रामकृपाल पांचाल, श्रवण कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत वर्मा, के सी पाटकार, राहुल यादव, इंद्रजीत सिंह, अनिल कुमार माहेश्वरी, रामेंद्र गुप्ता, विनोद उर्फ कुन्नू श्रीवास्तव, नन्द कुमार राठौर, सुशील कुमार बाजपेयी, कल्ल

सरकारी अस्पताल मे मरीजो की जांचे न हो पाने मरीज तथा तीमारदार परेशान

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट ०-बाहर की जांचे कराने पर जेब होती हे खाली जालौन।सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में लगी हुई है। चिकित्सालयों में आधुनिक मशीन के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी करने में लगी हुई है जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीजों का बेहतर परीक्षण व उपचार हो सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खून की जांच के लिए आयी आयी मशीन एयरकंडीशन के अभाव में आये दिन खराब हो रही है। 3 दिन से मशीन खराब होने के कारण सी बी सी की जांच नहीं हो पा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सरकार ने द्वारा आधुनिक बनाने के लिए प्रयास किया गया। इसके लिए आधुनिक मशीनों को उपलब्ध कराया गया संसाधन जुटाये गये। चिकित्सालय में 4 वर्ष पहले सी बी सी की लगभग 5 लाख कीमत की मशीन उपलब्ध करायी थी जिससे लाल रक्त कोशिकाओं (आर बी सी), सफेद रक्त कोशिकाओं ( डब्ल्यू बी सी ), प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबिन आदि की  जांच हो सके। सरकार द्वारा उपलब्ध करायी आटोमेटिक मशीन एक निश्चित तापमान 18 - 24 डिग्री पर काम करती है। इसके लिए लैब में एयरकंडीशन का होना आवश्यक है। चिकित्सालय की लैब में एयरकंडीशन न होने के कारण 5 लाख

मुकदमे मे समझौता का दबाब बनाये जाने का आरोप

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट जालौन।न्यायालय में विचाराधीन मामले में पैरवी करने के लिए आयी महिला के साथ पति ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। मुकदमा वापस न लेने पर पति न पत्नी के गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।एस पी के आदेश पर पुलिस पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।  थाना डकोर के ग्राम मुहम्मदाबाद निवासी निदा खातून ने बताया कि जालौन मुसिंफ न्यायालय में उनका एक मामला विचाराधीन है। इस मुकदमे में उनके पति शारुख खान निवासी अजीतापुर थाना गोहन आरोपी है। 22 सितम्बर को तारीख पर दोनों लोगों आये थे। इसी दौरान न्यायालय परिसर में मौजूद पति शारुख खान ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया तो वह चली गयी। इसी दौरान उनके पति ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। मुकदमा वापस लेने से मना करने पर उन्होंने न्यायालय परिसर में ही उनके के साथ गाली गलौज मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय परिसर में हुई मारपीट के मामले में पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया तथा प्रार्थनी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस अधीक्

पुत्रो द्वारा जबरन जमीन हडपने का आरोप

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट जालौन।पुत्रों ने जबरन पिता की जमीन हडप ली। जब पिता ने भरण-पोषण के लिए खर्चा मांगा तो पुत्रों ने मारपीट कर दी। पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत कर भरण-पोषण के लिए मदद दिलाये जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी अनिल कुमार पुत्र रामसेवक ने बताया कि उनकी खनुवां मौजा में लगभग 22 बीघा जमीन है। उनकी जमीन को उनके पुत्रों रामजी व श्यामजी ने जबरन छीन ली है। अब उनके पास भरण-पोषण के कुछ नही बचा है। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे उन्होंने पुत्रों से खर्च के लिए 5 हजार मांगे तो उन्होंने पैसा तो नही दिये उल्टा गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।पीड़ित ने पुलिस से आरोप पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई करने व जमीन दिलाये जाने की मांग की है।

शराब के नशे मे गाली गलौज तथा मारपीट का आरोप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।शराब पीने के दौरान रास्ता से निकलने पर शराब के नशे मे उक्त ने गाली गलौज तथा मारपीट कर दी पीडित की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी चिमन ने पुलिस को बताया कि गांव के ही रसकेंद्र व रामजी शुक्रवार की शाम शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान ही वह रास्ते से निकल रहा था। उसके निकलने पर दोनों उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली, लक्ष्मीबाई की प्रतिमा साफ की

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। स्वच्छता ही सेवा 'कचरा मुक्त भारत' पखवाड़ा के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा की साफ सफाई की।  एसआरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र छात्राओं ने कर्नल  नीलेश झा के निर्देशन एवं एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा, हवलदार मोहन काजी रॉय, प्रवक्ता सूर्यकांत रावत के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत थीम को लेकर रैली निकाली और नगर के बीच ऐतिहासिक चंदकुआं चौराहे पर स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की साफ सफाई कर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विजय वर्मा ने कहा कि स्वच्छता का कार्य केवल कुछ दिनों का अभियान न होकर निरंतर चढ़ने वाला अभियान होना चाहिए। हम जो भी कार्य अभियान के तौर पर करते हैं उससे अच्छा संदेश जाता है इसलिए सफाई व स्वच्छता का कार्य भी अभियान की तरह प्रतिदिन चलना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक नंदन कुमार, रवींद्र कुमार, गंभीर सिंह यादव, नरेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी द्वारा कदौरा गौशाला में गायों के भूसाआदि में वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष, ईओ,एवं संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध शासन को लिखा गया पत्र

चित्र
उरई(जालौन)।गौशाला कदौरा की लगातार शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा उप जिलाधिकारी कालपी से जांच करायी गयी। उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा साक्ष्यों के आधार पर की गयी विवेचना में गौशाला हेतु स्थानीय कृषकों से क्रय किये गये भूसा व हरा चारा की धनराशि सीधे आपूर्तिकर्ता के खाते में अन्तरित न करके निकाय के कर्मचारियों के खाते में अन्तरण कर वित्तीय अनियमित्ता किया जाना परिलक्षित है जिसके लिये अमीर आलम, तत्कालीन अध्यक्ष नगर पंचायत कदौरा पवन किशोर, तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कदौरा राधा बल्लभ चतुर्वेदी, सम्बद्ध लिपिक नगर पंचायत कदौरा तथा भरत सिंह गौशाला प्रभारी/स्थायी सफाईकर्मी नगर पंचायत कदौरा प्रथम दृष्टया उत्तरदायी प्रतीत होते हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये राज्य वित्त निधि से प्राप्त धनराशि के अंश 2 लाख 29 हजार 209 रूपये को निकाय से कर्मी भरत सिंह के खाते में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत कदौरा की अनुमति प्राप्त कर पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्यम से अन्तरित किया जाना प्रमाणित पाया गया। उक्त गम्भीर वित्तीय अ

जिला स्तरीय अधिकारी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से श्रमदान कचरा संवेदनशील स्थलों भी निवारण करें : सीडीओ

चित्र
   उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा "एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिये" कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बताया कि मुख्य सचिव उoप्रo शासन लखनऊ के पत्र के द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को अपने आवंटित जनपद में दिनांक 30 सितम्बर 2023 की सायं पंहुचकर जनपद में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे अधिकारियों / कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिये 1 घण्टा का श्रमदान का स्थलीय निरीक्षण किये जाने तथा दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को कचरा संवेदनशील स्थलों का निवारण कर उनके सौंदर्यीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने के निर्देश दिये गये है। मुख्य सचिव महोदय के उक्त पत्र में दिये गये निर्देशों के क्रम में आयुक्त  झांसी मण्डल झांसी / नोडल अधिकारी जनपद जालौन की उपस्थिति में जनपद मुख्यालय उरई में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे अधिकारियों / कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिये 1 घण्टा का श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 1अक्ट

अनफिट स्कूली वाहनों की जांच हेतु विशेष कैम्प का आयोजन 6 व 7अक्टूबर को होगा : एआरटीओ प्रशासन के

चित्र
उरई(जालौन)।सहायक  सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन) सौरभ कुमार ने अनफिट स्कूली वाहनों की जाँच हेतु विशेष कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में बताया कि जनपद के समस्त विद्यालय के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों/वाहन संचालकों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय के नाम पंजीकृत/सम्बद्ध वाहन जिनके स्वस्थता प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई है, ऐसी वाहनों के लिए स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा एक विशेष कैम्प का आयोजन दिनाँकः 6 व 7 अक्टूबर (शुक्रवार व शनिवार) को किया गया है।  अतः आपको सूचित किया जाता है कि विद्यालय के नाम पंजीकृत/सम्बद्ध अनफिट वाहनों को तकनीकी रुप से ठीक कराकर एवम् निर्धारित मानकों को पूर्ण करके निर्धारित तिथि में अपना वाहन स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उ0प्र0 मोटरयान नियमावली 1988 के नियम-39 एवम् मोटर वाहन अधिनियम की धारा-39/56 के अन्तर्गत स्वस्थता प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर आप द्वारा स्कूली वाहन को जाँच हेतु निर्धारित तिथि पर प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो ऐसे समस्त वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निरस

समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाकों में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायेंगे : सीडीओ

चित्र
  उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ भारत शपथ दिलाये जाने के सम्बन्ध में बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ भारत शपथ दिलाई जानी है। दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छ भारत शपथ दिलाना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छ भारत शपथ दिलाये जाने हेतु सम्बन्धित ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को भी निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

सिरसाकलार थाना पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना सिरसाकलार पुलिस द्वारा धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त धीरज पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरारा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

इंग्लिश ग्रामर पढ़ने और पढ़ाने के सरल उपाय किताब के विमोचन के दौरान मनीष मिश्रा को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड02023

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया। स्वर्गीय महेंद्र कुमार तिवारी फाउंडेशन के तत्वाधान में झांसी के राजकीय संग्रहालय सभागार में इंग्लिश ग्रामर पढ़ाने और पढ़ने के सरल सिद्धांत पुस्तक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नियामतपुर अजीतमल औरैया के शिक्षक मनीष मिश्रा को बेस्ट टीचर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि मनीष मिश्रा को यह पुरस्कार उनके द्वारा बेसिक शिक्षा में बच्चों को खेल में प्रोत्साहन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक सहयोग के साथ ही बेहतरीन कार्य के लिए मिला वहीं कार्यक्रम के आयोजक साधना तिवारी, मृत्युंजय तिवारी और डॉ अचल सिंह थे, कार्यक्रम में झांसी  दैनिक जागरण के संपादक  सुरेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के बी त्रिवेदी संपादक प्रेरणा मासिक पत्रिका बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से द बेस्ट टीचर अवार्ड 2023 मनीष मिश्रा को प्रदान किया । इसके पूर्व भी मनीष मिश्रा के विद्यालय के बच्चों ने खेल के क्षेत्र में जनपद, मण्डल और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। वर्तमान में मनीष मिश्रा ओलंपिक संघ के महासचिव एवं योगासन स्पोर्ट्स

नदियों के संरक्षण, साफ़ सफाई को लेकर सामूहिक सपथ लेकर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया । एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को प्रातः 7 बजे यमुना तट पर स्थित राम झरोखा पर *"विश्व नदी दिवस"* के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि समूचे विश्व में लगभग डेढ़ लाख प्रमुख नदियाँ हैं, संयुक्त राष्ट्र संघ ने जल संसाधनों विशेष रुप से नदियों के संरक्षण व उनकी साफ सफाई हेतु जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2005 में *"जीवन के जल दशक"* की शुरुआत की थी, तवसे यह दिवस प्रति वर्ष सितंबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है, "विश्व नदी दिवस" विश्व के जल मार्गों का उत्सव है, हमारी भारतीय संस्कृति हमें नदियों सहित प्रकृति की पूजा व सुरक्षा करना सिखाती है, गोष्ठी को संबोधित करते हुए मनीष पुरवार ने बताया कि प्रकृति ने हमारे देश को गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियां दी हैं जो कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, यदि हम धार्मिक रूप से वास्तव में उनका सम्मान करते हैं, तो हम सब उनको गंदा न करने का संकल्प लें,

महिला ने परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। नगर के मुहल्ला तिलक नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र के कर बताया कि उसकी देवरानी व देवर ने शनिवार को दोपहर के समय अकारण ही गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी नाबालिक बेटी आवाज सुनकर मौके पर उसे बचाने आयी तो देवर ने बेटी के साथ बदनियती से छेड़छाड़ कर दी। पीड़ित महिला ने मामले को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीँ पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है।

'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में विधायक ने दिलाई शपथ

चित्र
  रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। प्रदेश शासन के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कचरा मुक्त भारत बनाने की उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने दीप प्रज्वलन कर की, तदुपरांत ब्लॉक कर्मियों ने माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित कोंच विकास खंड के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित विभागीय कर्मियों को विधायक ने शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता को लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं। हम सभी लोगों का सामूहिक दायित्व है कि स्वच्छता अभियान में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपने मुहल्ले, नगर, जनपद, प्रदेश से लेकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंज

नाबालिग को उठा ले जाने में पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज की रिपोर्ट

चित्र
रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। नगदी व जेवरात सहित नाबालिग को उठा कर ले जाने की पुलिस से की शिकायत करते हुए पीड़ित पिता ने पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने आरोपी दिनेश और टिंकू निवासीगण भगत सिंह नगर के खिलाफ संबंधित धाराओं समेत पॉस्को एक्ट व एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विदित हो कि मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि गुरुवार/शुक्रवार की रात करीब 2 बजे वह लघुशंका के लिए उठा तो उसने देखा कि घर से उसकी 13 वर्षीय बेटी गायब थी और कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कमरे में जाकर देखा तो 20 हजार रुपये व पत्नि के कानों की सोने की झुमकी गायब थी। वहीँ करीब 2 घंटे बाद उसकी बेटी अचानक घर वापस आ गयी थी। पूछने पर बेटी ने बताया कि मुहल्ले के ही दिनेश व टिंकू उसे घर से उठा कर ले गए थे।

महिला की मारपीट करने पर पति व ससुर पर रिपोर्ट दर्ज

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। गत रोज मुकदमे के सिलसिले में मुंसिफ कोर्ट आई एक महिला ने ससुरालियों पर उसके तथा उसके भाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति शुभम और ससुर भजनलाल निवासी ग्वालियर के रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। महिला कस्बा नदीगांव निवासी भंवर सिंह की विवाहित पुत्री रानी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। 

रैली निकालकर पोषण माह का हुआ समापन

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * विधायक मूलचंद्र ने रैली को दिखाई हरी झंडी कोंच। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा कोंच ब्लॉक क्षेत्र के सभी 186 आगंनबाड़ी केंद्रों पर एक माह से मनाये जा रहे पोषण माह का शनिवार को रैली निकालकर समापन किया गया। स्थानीय खंड विकास कार्यालय से निकाली गयी रैली को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने हरी झंडी दिखाई। रैली में शामिल आगंनबाड़ी महिलाएं कुपोषण से बच्चों को बचाने, साफ़ सफ़ाई पर ध्यान देने, पौष्टिक व विटामिन युक्त भोजन करने के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए अपने अपने हांथों में स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाती हुईं साथ चल रहीं थीं। इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आगंनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित होकर तमाम कार्यक्रम चला रही है। सरकार के इस प्रयास को पूरी तरह सफल बनाने के लिए हम सभी लोगों को जागरुक होना पड़ेगा। इस मौके पर बीडीओ प्रतिभा शल्य, सीडीपीओ चंद्रप्रभा खरे, मुख्य सेविका ऊषा देवी, आगंनबाड़ी सीमा सचान, अंजली वर्मा, कंचन,

राजनीति में ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी मील का पत्थर साबित होगा नारी शक्ति वंदन कानून-भानुप्रताप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को लेकर बनाए गए कानून पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह कोंच। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन आरक्षण विधेयक पास कराए जाने पर केंद्र सरकार का अभिनंदन समारोह शनिवार को यहां आशीर्वाद होटल में आयोजत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एमएसएमई भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा, राजनीति में ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी मील का पत्थर साबित होगा नारी शक्ति वंदन कानून। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित की अध्यक्षता और केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संजोए गए अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवेंद्र सिंह निरजंन एवं  बीडीओ कोंच प्रतिभा शाल्या ने जिलाध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उरई अनिल बहुगुणा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, नदीगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, अवध बिहारी बब्बा, अं

जनप्रतिनिधि गरीबों को डराने-धमकाने का काम न करें, पार्टी उन्हें पैदल करना भी जानती है-केंद्रीय राज्यमंत्री

चित्र
रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार * नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत * बोलीं भाजपा जिलाध्यक्ष, पार्टी की बहुमूल्य पूंजी हैं कार्यकर्ता * विधायक ने कहा, पूरे सम्मान के साथ सुनी जाएगी कार्यकर्ताओं की बात  कोंच। भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोंच आईं उर्विजा दीक्षित का यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, संगठन ने जो जिम्मेदारी उर्विजा दीक्षित को सौंपी है, उम्मीद है कि वह पूरी शिद्दत से इसका निर्वहन करेंगी। उन्हें यह भी देखना होगा कि किसी कार्यकर्ता का उत्पीड़न न होने पाए। उन्होंने उन जनप्रतिनिधियों जो गरीबों का उत्पीड़न करते हैं या सत्ता की धौंस में निर्दोषों पर फर्जी कार्रवाई कराने के आदी हैं, को आइना दिखाते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी पैदल करना भी जानती है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर हाल ही में नियुक्त की गईं उर्विजा दीक्षित के प्रथम कोंच नगर आगमन पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत सम्मान

डी हेल्थ सर्विस की ओर से चमेंड़ में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

चित्र
रिपोर्ट -  कोंच   से   पी . डी .   रिछारिया   वरिष्ठ   पत्रकार कोंच। विकास खंड कोंच के ग्राम चमेंड़ में शुक्रवार को डी हेल्थ सर्विस की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोगियों का आयुर्वेदिक पद्धति से स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरत के हिसाब से उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। ग्राम प्रधान हनुमंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के अमित पाल, नैंसी चौधरी, अभिषेक चौधरी आदि ने 19 रोगियों का स्वास्थ्य जांचा और दवाएं दी। उन्होंने बदलते मौसम में मौसम जनित रोगों के बारे में बताते हुए सावधानियां बरतने और योगा को अपने दैनंदिन जीवन में उतारने की सलाह दी।

ससुरालियों पर मुंसिफ कोर्ट के बाहर मारपीट करने का आरोप लगाया महिला ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मुकदमे के सिलसिले में आई महिला ने ससुरालियों पर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बा नदीगांव निवासी भंवर सिंह की विवाहित पुत्री रानी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार को वह मुकदमे के संबंध में मुंसिफ कोर्ट गई हुई थी। वह जैसे ही मुंसिफ कोर्ट के बाहर पहुंची तभी ग्वालियर निवासी उसका पति शुभम अन्य ससुरालीजनों के साथ चार पहिया वाहन से आया और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की व उसकी साड़ी खींचकर उसकी लज्जा भंग करते हुए छेड़छाड़ की। उक्त लोगों ने उसके भाई निरंजन सिंह के सिर में तमंचे की बट मार दी जिससे भाई को चोट आई। रानी ने पुलिस को बताया कि उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। रानी ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

नकदी व जेवरात के साथ नाबालिग बेटी को भी उठा कर ले जाने का लगाया आरोप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। एक व्यक्ति ने मोहल्ले के ही दो लोगों पर नगदी व जेवरात व उसकी नाबालिग बेटी को उठा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार/शुक्रवार की रात करीब दो बजे वह लघुशंका के लिए उठा तो उसने देखा कि घर से उसकी 13 वर्षीय बेटी गायब थी और कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कमरे में जाकर देखा तो 20 हजार रुपए व पत्नी के कानों की सोने की झुमकी गायब थी। करीब दो घंटे बाद उसकी बेटी अचानक घर वापस आ गई। बेटी ने बताया कि मोहल्ले के ही दो युवक उसे घर से उठा कर ले गए थे। पीड़ित पिता ने उक्त मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

गर्भवती को रेफर करने के मामले में कार्रवाई न होने से खफा पति ने एसडीएम से की शिकायत

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सीएचसी कोंच में महिला मरीज के तीमारदार से पैसे ऐंठने और बेवजह महिला को जिला अस्पताल रेफर करने के मामले में अब तक स्वास्थ्य कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से खफा महिला के पति ने शुक्रवार को एसडीएम के यहां शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पूरा मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारियों ने उक्त महिला कर्मचारी जिस पर जांच के नाम पर पैसा झटकने का आरोप है, को नोटिस थमा कर स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन जांच लंबी खिंचती देख पीड़ित महिला के पति ने एक बार फिर अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है।  गौरतलब है कि सीएचसी कोंच में 17 सितंबर की दोपहर लेवर रूम में एक अप्रत्याशित घटना घटी जिसमें जच्चा-बच्चा की जान जोखिम में डालने का काम किया गया तथा एक बार फिर पैसे का खेल उजागर हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक लेवर पेन से जूझ रही गर्भवती ज्योति पत्नी दिनेश कुमार निवासी तीतरा खलीलपुर की सास से खून की जांच कराने के नाम पर तीन सौ रुपए ऐंठे गए और यह बात अधिकारियों तक पहुंचने के बाद लेवर रूम में तैनात उक्त महिला कर्मचारी ने गुस्से में जानबूझकर लेवर पेन

कांशीराम कालोनी के पास रेल पटरी पर मिला युवक का शव पुलिस ने पोष्टमार्डम को भेजा

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) एक दिन पहले गैर प्रान्त से लौटे व्यक्ति का शव घर से महज कुछ दूरी पर स्थित रेल पटरी पर मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार सुबह रेल कर्मचारियों ने नगर सीमा स्थित काँशीराम कालौनी के ठीक सामने पटरी पर एक व्यक्ति का शव पडा देखा था जिसकी सूचना उसने जीआरपी चौकी में दी थी।पटरी पर लाश पड़ीं होने की सूचना पर आनन फानन मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख़्त के प्रयास शुरू किए तो थोडी ही देर मे पता चला कि मृतक का नाम राजेश है और वह का़शीराम कालौनी में ही रहता तथा गुरूवार को ही वह गुजरात से घर लौटा था उसके कब्जे से अहमदाबाद से उरई तक का रेल टिकट भी मिले है। रिश्तेदारो के अनुसार उसकी पत्नी और तीन बच्चे अभी गुजरात में ही है जिनको घटना की जानकारी दे दी गई है। वही जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भाजपा नगर अध्यक्ष पद के लिए उठा पटक शुरु

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) जनपद में हुयें नेतृत्व परिवर्तन के बाद कालपी भाजपा अध्यक्ष बनने को लेकर अन्दर खाने उठापटक शुरू हो गयी है ऐसे में पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित के सामने संगठन के समर्पित कार्यकर्ता को ताजपोशी देना एक कठिन चुनौती भी होगी। क्योंकि गत नगर निकाय चुनांव में भाजपा के वयोवृद्ध नेता लोकतंत्र सेनानी रमेश तिवारी का विरोध करने वाले कई नेता नगर अध्यक्ष बनने का सपना सजोयें है।                                                                                          सूबे में भाजपा की सत्ता होने के चलते असली और फसली दोनों वैरायटी के नेता अध्यक्ष बनने का सपना सजोयें है। जनपद में हुयें नेतृत्व परिवर्तन के बाद जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित को जनपद की कमान सौपे जाने के बाद कालपी भाजपा नगर अध्यक्ष को लेकर उनका निर्णय भी आगामी लोकसभा चुनाव में भी फर्क डाल सकता है। हालांकि भाजपा में नगर अध्यक्ष पद को लेकर उठापटक शुरू हो गयी है भाजपा के एक कार्यकर्ता ने बताया कि वह नगर अध्यक्षी की दौड़ में नहीं है तथा इस पद को पाने के लियें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

सीओ की अगुवाई मे सी आर एफ के जवानों ने नगर के संवेदनशील इलाकों का किया भ्रमण

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) नगर के सामाजिक सौहार्द को परखने आई रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने भविष्य में सम्भावित स्थिति और उससे निपटने का भी खाका तैयार किया है। त्यौहार का मौसम है और पडोसी प्रदेशो में विधानसभा के चुनांव के साथ लोकसभा चुनांव के लिए भी ज्यादा वक्त नही है ऐसे में कोई चुनांवी फायदा लेने के लिए साम्प्रदायिकता का माहौल तैयार न करे इसको लेकर गृह मंत्रालय बेहद सम्वेदनशील है और शायद इसी के चलते जनता में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना जागृत करने के अलावा असमाजिक तत्वो तथा साम्प्रदायिकता फैलाने वालो मे भय पैदा करने के लिए सुरक्षाबल सक्रिय हो गये हैं और इसी के चलते शुक्रवार दोपहर पुलिस उपाधीक्षक डाक्टर देवेन्द्र पचौरी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स की अलीगढ अल्फा 104 वटालियन की सहायक कमान्डेन्ट तेजस्विता तथा उनके साथ बल के लगभग आधा सैकडा जवानों ने नगर के संवेदनशील इलाके दमदमा,हरीगँज, सदरबाजार,भटटीपुरा,रामचबूतरा तथा नयी बस्ती क्षेत्र की गलियो में भ्रमण किया इस दौरान टीम लीडर सहायक कमान्डेन्ट तेज

यमुना चंबल के संगम पर स्थित भरेह गांव में गाय माता गिरीं कुएं में, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर भरेह इटावा। जनपद के नदी तटवर्ती क्षेत्र यमुना चंबल नदी के संगम पर स्थित ग्राम भरेह में एक गाय माता अचानक कुएं में गिर गईं जिन्हें काफी मशक्कत के बाद कुएं से निकाला गया। बताते चलें कि जनपद के यमुना चंबल नदी के संगम पर स्थित ग्राम भरेह में आज़ रात्रि में एक गाय माता अचानक कुएं में गिर गईं जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान राघवेंद्र सिंह सेंगर को दी गई जिसपर ग्राम प्रधान ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन पर जानकारी दी गई, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से गाय को सुरक्षित कुएं से निकाला गया जिसके लिए खबर और सहयोग देने वाले ग्रामीणों के साथ साथ वन विभाग और फायर ब्रिगेड का प्रधान राघवेंद्र सिंह सेंगर ने आभार व्यक्त करने के साथ धन्यवाद जताया।

2 दिन बाद रद्दी हो जाएंगे 2 हजार के नोट

चित्र
  वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। 2 दिन बाद रद्दी हो जाएंगे 2 हजार के नोट 30 सितंबर तक ही बदलेंगे जाएंगे 2 हजार के नोट 30 सितंबर तक खाता में जमा होंगे 2 हजार के नोट बीते 19 मई को 2 हजार के नोट बंद किए गए थे नोट जमा करने और बदलने का 30 सितंबर तक समय

ब्रेकिंग न्यूज औरैया

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। जनपद औरैया में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का हुआ भव्य उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनूप कुमार गुप्ता जी के कोमल हाथों से सम्पन हुआ जहां बैंक मैनेजर अश्वनी परिहार के द्वारा व्यापारियों व आम जनता के लिए कई योजनाएं बताईं गईं

सामाजिक न्याय एवं किसान मंच की बैठक 1अक्टूबर को

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट जालौन।किसानो एवं जनसमस्याओ को लेकर सामाजिक न्याय एवं किसान मंच की एक बैठक 1अक्टूबर को शिवानी गार्डन पर सुबह 11बजे से की जायेगी जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित रहेगे।उक्त जानकारी जिला संयोजक संतोष राजपूत ने देते हुये बताई।

सीओ आफिस परिसर मे लगा वाटर कूलर

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट  जालौन।सीओ ऑफिस परिसर मे भारत विकास परिषद द्वारा लगवाया गया वाटर कूलर जिसका एसडीएम तथा सीओ ने फीता काटते हुये किया। शुभारम्भ। सीओ आफिस,पूर्ति कार्यालय तथा वर्तमान मे अभी रजिस्ट्री कार्यालय होने पर इस परिसर मे क्षेत्र के 220 गांव की जनता के आने से भारत विकास परिषद द्वारा जनता की सेवा को ध्यान मे रखते हुये यहा वाटर कूलर लगवाया गया जिसका शुभारम्भ एसडीएम सुरेश कुमार पाल,सीओ दविंद्र गौतम ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ वेद प्रकाश शर्मा अनुराग बहरे सुशील गुप्ता अनंत गुप्ता डॉक्टर सुरेश  मुकेश साहनी धर्मेंद्र राजेंद्र अग्रवाल गिरीश गुप्त सहित दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चेकिंग के दौरान ओवर लोड ट्रको से लगाया गया जुर्माना

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   की   रिपोर्ट जालौंन। खनन विभाग चेकिंग अभियान चलाकर लगभग पांच ओवर लोड ट्रको को पकडा जिनसे लाखो का जुर्माना लगाया। लगातार ओबर लोड बाहनो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के बाबजूद भी यह कार्य जोरो पर चल रहा है शुक्रवार को सुबह सुबह विभाग द्वारा कोंच रोड औरय्या रोड तथा बंगरा रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे तीनो रोड से पांच ओवर लोड ट्रक पकडे गये जिनपर तकरीबन चार लाख के आसपास का जुर्माना लगाया गया।

99साल के निरस्त पट्टो की नीलामी काये जाने की मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।99साल के जो पट्टे निरस्त हुये हे उन पर आज भी भूमाफिया अपना कब्जा जमाये है उन भूमाफियाओ के खिलाफ कार्यवाही कर निरस्त पट्टो की नीलामी कराये जाने की मांग को लेकर बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को भेजा प्रत्यावेदन। बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने जिलाधिकारी को एक प्रत्यावेदन भेजते हुये मांग की हे कि कुछ लोग पटटा की जमीनों को हड़पना चाहते हैं उन पट्टो की सरकारी जमीन को बेच भी देते इसके लिये एक कमेटी बनाकर जांच कराकर जो पटटे कैंसिल हुए हैं जो 99 साल के थे उन पटटो की पुनः नीलामी कराई जाए जिससे सरकार का राजस्व का फायदा हो सके इतना ही नही सरकारी निजूल की जमीन जिन लोगों ने बेची है उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।

बिजली विभाग की लापरवाही,सिकरी राजा मे जमीन के करीब से झूलते तार,घटना को दे रहे न्यौता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।सिकरी राजा मे जमीन के करीबी झूलते बिजली के तार कभी भी बडी घटना कोदे सकते अंजाम ग्रामीणो मे बिजली विभाग के खिलाफ गहरा रोष शिकायत के बाबजूद भी समस्या का नही किया गया निस्तारण। सिकरी राजा निवासी राम बिहारी मोहित कुमार रमेश चंद्र पवन कुमार अमर सिंह राम मोहन आदि बताया कि गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है गांव में के पास से निकली 11 000 की लाइन जमीन सै मात्र 3-4, फीट ऊंची है जिससे इस लाइन से कभी भी कोई भी टकरा सकता है गांव की एक महिला गुरुवार को चारा लेने जा रही थी उस दौरान वह उन तारो से टकरा गयी गनीमत यह रही कि उस समय बिजली नही आ रही थी लेकिन फिर भी वह घबरा गयी और वहा भरे पानी मे गिर गयी कोई भी अप्रिय घटना प्रकाश मे नही आई ग्रामीणो का आरोप हे कि उन्होने बिजली विभाग से बिजली के झूलते तार को लेकर शिकायत की थी तथा इन के बीच एक बिजली के पोल लगाये जाने की मांग भी की थी लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई निस्तारण नही हुआ।इससे गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई भी बडा हादसा घटित हो सकता है।

तिरंगे के झंडे से अशोक चक्र गायब,जांच शुरु

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौंन।बाराबफात जुलूस के दौरान कुछ नावालिंग बच्चे अपने हाथो मे देश का तिरंगे झंड़ा लिये थे उस तिरंगे झंडे मे बने अशोक चक्र गायब था तथा उसपर ऐसा माना जा रहा हे कि उर्दू शब्द की उस पर कुछ आकृतिया बनी हुई थी जिसकी वीडीओ वायरल होने पर स्थानीय पुलिस ने जांच शुरु की। सीओ रविंद्र गौतम ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरुवार को बाराबफात का जुलूस नगर मे निकल रहा था उस समय कुछ नावालिंग बच्चे अपने अपने हाथो मे तिरंगे झंडे को अपने हाथो मे लिये थे उस तिरंगे मे अशोक चक्र गायब था तथा उसमे कुछ आकृतिया बनी थी उन आकृतियो को लेकर जांच की जा रही है उन्होने कहा कि उन्हे भी इसकी जानकारी गोपनीय सूत्रो से प्राप्त हुई हे तथा इसको लेकर वायरल हो रहे वीडीओ को भी देखा जा रहा है जांच के बाद जो दोषी होगा उसी के खिलाफ कार्यवाही  होगी।

4 को होने वाली बैठक में चुनाव कराने पर हो सकता है फैसला

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मुरली मनोहर मंदिर कमेटी की 8वीं आम सभा की जरूरी बैठक आगामी 4 अक्टूबर को मंदिर परिसर स्थित उत्सव भवन में आयोजित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष चतुर्भुज चंदेरिया और मंत्री अनिल कपूर ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन पर विचार किया जाएगा साथी ही अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है।