'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में विधायक ने दिलाई शपथ

 


रिपोर्ट
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। प्रदेश शासन के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम के पहले दिन शनिवार को स्थानीय खंड विकास कार्यालय में आयोजित किए गए कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कचरा मुक्त भारत बनाने की उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।

क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने दीप प्रज्वलन कर की, तदुपरांत ब्लॉक कर्मियों ने माल्यार्पण कर विधायक का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित कोंच विकास खंड के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित विभागीय कर्मियों को विधायक ने शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता को लेकर लगातार जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं। हम सभी लोगों का सामूहिक दायित्व है कि स्वच्छता अभियान में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपने मुहल्ले, नगर, जनपद, प्रदेश से लेकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शील, बीडीओ प्रतिभा शल्य, एडीओ नरेशचंद्र द्विवेदी सहित विभागीय कर्मी, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत