संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोटरसाइकिल से जा रहे हैं रास्ते में युवक को अज्ञात लोगों ने की मारपीट

चित्र
उरई जालौन सिरसा से ग्राम जौराखेडा जा रहे रास्ते में अज्ञात लोगों ने बाइक सवार वीरेंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम घिलौर थाना नदीगांव को रोककर गाड़ी की चाबी छुड़ाकर जमकर की मारपीट वही युवक ने आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक एक शिकायत ईपद देते हुए बताया कि मैं सिरसा से अकेले मोटरसाइकिल से अपने साढू भाई के यहां जा रहा था तभी रास्ते में उरई के पास मेरे पास एक फोन आया साडू पवन निवासी चांदनी थाना कोंच युवक से पूछा कि तुम कहां पहुंचे हो युवक ने बताया कि मैं उरई से करमेर रोड पर जा रहा हूं और युवक फोन काट दिया और उसके बाद में रास्ते में कर्मी रोड पर आगे जाते हुए एक पुलिया पर 6 लोग जोकि युवक लाखन पुत्र सोभाराम, रोहित पुत्र अर्जुन सिंह,जीतू पुत्र सोभाराम, कि 9 साथी ने मिलकर गाड़ी रोकी और बाइक की चाबी छुड़ा ली और उसके साथ गाली-गलौज की और युवक को जमकर मारपीट की वही युवक ने पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने घटना क्षेत्र की पुलिस को तत्काल ही कार्रवाई करने का आदेश दिया

देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री को शपथ लेकर किया गया याद

चित्र
गोहन जालौन- देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवम देशी रियासतों के एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरूष कहे जाने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। साथ ही लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्प अर्पित किए गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक महेश  सिंह एवम ईंटो चौकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा ने समस्त पुलिस स्टाफ और संभ्रांत नागरिकों,स्कूली छात्र छात्राओं के साथ रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं एवम संभ्रांत जन ने भाग लिया इसके साथ ही थाना प्रभारी महेश कुमार ने समस्त पुलिस स्टाफ को राष्टीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला जवाहर इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य अवधेश त्रिपाठी गोहन प्रधान सत्येंद्र राजपूत पूर्व प्रधान नंद किशोर द्विवेदी कासिमपुर प्रधान गोपी कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।

डीएम द्वारा पटेल जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दिलाई गई सभी अधीनस्थों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगी और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करूंगी। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रही हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेती हूं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोती लाल यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, आदि सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई गई एवं रन फार यूनिटी मैराथन दौड़ का हरी झंडी दिखा किया गया शुभारंभ

चित्र
  उरई(जालौन)।आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को  “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रुप में मनाया जा रहा है  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा  पुलिस लाइन्स उरई पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम मे जनपद के क्षेत्राधिकारीयों/थाना प्रभारियों द्वारा कार्यालय/थाना/चौकियों पर अधिकारियों/कर्मचारी गणों को राष्ट्र  की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई। जनपद जालौनकी पुलिस लाइन उरई में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा "रन फॉर यूनिटी" मैराथन दौड़ का शुभारंभ पुलिस लाइन्स उरई प्रांगण से हरी झंडी दिखा कर किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों द्वारा भाग लिया। इसी क्रम में जनपद के थानों पर भी "रन फॉर यूनिटी" मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।

पुलिस महिला परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से 6 परिवारों में हुआ आपसी सहमति पर समझौता

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशानुसार परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 6 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया । महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 रानी गुप्ता, प्रभारी महिला परामर्श केन्द्र, नसीम खांन,अरविन्द दीक्षित,विनोद पाठक, म0का0 प्रियंका,म0का0 उर्मिला यादव,म0का0 श्वेता आदि का सहयोग सराहनीय रहा । परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से छै: मामलों का निस्तारण कर दम्पत्ति में समझौता कराया गया।जिसमें पहले मामले में श्रीमती ऊषा देवी पत्नी बलराम निवासी गुमनाबारा पिछौरा थाना नवाबाद जनपद झांसी का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,दूसरे मामले में श्रीमती मुमतरीन पत्नी आमिर निवासी किदवई नगर थाना गुरसायगंज जनपद कन्नौज का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,तीसरे मामले में श्रीमती आरती देवी पत्नी मानवेन्द्र निवासी ग्राम अकौढी थाना जालौन जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,चौथे मामले में श्रीमती खुशबू पत्नी धन सिंह निवासी पूंछ थाना पूंछ जनपद झांसी का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया ,पांचवें मामले में श्

एसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई दौरान आईं शिकायतों के निस्तारण के दिये गए निर्देश

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय उरई में जनसुनवाई की गयी, इस दौरान जनता की समस्याओं /शिकायतों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

सरदार वल्लभभाई पटेल भारतीय एकता के कर्णधार थे: श्रवण कुमार तिगुनायक

चित्र
माधौगढ़ उरई आज द माइल स्टोन स्कूल बंगरा के प्रबंधक /प्रधानाचार्य, छात्र  एवं छात्राओं  ने मिलकर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत मानव एकता शृंखला का आयोजन ,किया गया , सरदार पटेल के जीवन चरित की वृहद जानकारी दी गई,  रैली को हरी झंडी प्रबंधक श्रवण कुमार तिगुनायक जी ने दिखाई,छात्र,छात्राओं के मध्य एकता दौड़ भी कराई गई, तत्पश्चात छात्र छात्राओं की रैली निकाली गई ,अन्त में रैली का समापन प्रधानाचार्य प्रदुम्न द्विवेदी द्वारा अपने उद्बोधन के साथ किया गया, उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का अस्तित्व  एकीकरण के बिना सम्भव नहीं हो सकता,भारत को एकता के सूत्र में बांधकर सरदार पटेल जी ने एक अमिट इबारत लिख दी है, कार्यक्रम को सफल बनाने में    प्रबंधक - श्रवण तिगुनायक,प्रधानाचार्य प्रदुम्न द्विवेदी अध्यापक - विवेक, शिवम, नरेंद्र, सादिक, हरेन्द्र, मुकेश, नरेंद्र,  अध्यापिका - सोनम,   अंशिका, रेनु, सिफ़ा, शैलजा, सुषमा, खुसी आदि समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा

रोजगार सेवक ने खोली बंदरबांट की पोल

चित्र
ग्राम प्रधान फर्जी तरीके से गांव में निकलवा रहा है मनरेगा योजना के पैसे कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान के ऊपर नहीं होती कोई भी कार्रवाई उरई जालौन के ग्राम पंचायत खेड़ा मु0 विकास खण्ड कुठौन्द के रोजगार सेवक नरेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य शासन के निर्देशों को पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत कई बार विकास खंड अधिकारी एवं जिले के अधिकारियों को एवं रजिस्ट्री के माध्यम से कर चुका है लेकिन अभी तक कोई भी जांच नहीं की गई वही रोजगार सेवक ने बताया ग्राम प्रधान दबंग होने के कारण कोई भी जांच नहीं की जाती है और आए दिन दबंगई के बल पर गांव में फर्जी तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं वहीं शिकायतकर्ता ने बताया विकास खंड कार्यालय में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी द्वारा फोन पर बुलाकर विकास खंड कार्यालय में जांच हेतु साक्ष्य मांगे जिसने प्रार्थी ने उसको दिखाया और दिखाने के बाद सहायक विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ता को दबाव बनाते हुए कहा कि तुम अपनी शिकायत वापस ले लो नहीं तो तो मैं भी नौकरी से निकलवा दिया जाएगा वही सहायक विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकी दी है कि त

पशुओं में लंपी बीमारी को लेकर प्रशासन सतर्क, जांच टीमों को सचेत रहने के लिए दिए गए आदेश

चित्र
प्रभावित गांव में जिलाधिकारी के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग से जुड़ी टीमों ने किया दौरा वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया उत्तर प्रदेश। संपूर्ण देश में जिस प्रकार से गोवंश में लंपी बीमारी फैलने के कारण असंख्य गोवंश काल के गाल में समा गए और अब इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी देखा जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश में भी हर जनपद में इसका कहर देखने को मिलना शुरू हो गया है, इसी के तहत उत्तर प्रदेश जनपद औरैया में ब्लॉक एरवा कटरा के ग्राम गोपालपुर में में भी इसका  गोवंशों पर प्रभाव देखने को मिल रहा है।इस प्रभावित गांव में जनपद प्रशासन, जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव,सीडीओ एवं पशु चिकित्साअधिकारी ने अपनी टीम के साथ दौरा किया, एवं कुछ पशुओं के सैम्पल लेकर ग्रामीणों को बीमारी के लक्षण के विषय से भी अवगत कराया, टीम ने बताया कि सैम्पल को मथुरा लैब में जाँच हेतु भेजा जाएगा एवं पशुओं में शत प्रतिशत वैक्सीन लगा दिया गया हैं, टीम ने बताया कि सावधानी की आवश्यकता हैं एव जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात ही बीमारी के विषय मे स्पष्ट हो पायेगा।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती पर निकाली गयी एकता मार्च की रैली

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-एसडीएम, सीओ तथा तहसीलदार के नेतृत्व मे निकाली गयी रैली जालौन।सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता मार्च के रूप में कोतवाली परिसर मे मनाई गई। जिसको नगर के विभिन्न मार्गों से  निकाला गया। पुलिस बल तथा स्थानीय प्रशासन सहित नगर के संभ्रांत नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्कूली बच्चों ने भी एकता मार्च में शामिल होकर रैली निकाली।लोहे पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कोतवाली परिसर में एक सभा का आयोजन कर उनके चित्र पर पुष्प अर्जित करते हुए मनाई गई। इसके बाद एकता मार्च की रैली कोतवाली परिसर से निकाली गई।जिसका नेतृत्व उपजिलाधिकारी सना अख्तर, उमेश पांडेय, तहसीलदार बलराम गुप्ता ने किया।जो नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। इस एकता मार्च की रैली में नगर के संभ्रांत नागरिकों,भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय प्रशासन तथा स्कूली बच्चों ने भी शामिल होकर एकता मार्च की रैली निकाली। जो कोतवाली परिषद से होते हुए देव नगर चौराहे, कांजी हाउस, बस स्टैंड से होते हुए काली माता मंदिर के रास्ते से कोतवाली परिसर में ही समापन किया गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन कर सरद

ब्रिटिश शासन काल का बरसों का बना पुल कभी भी दे सकता है घटनाओं को न्योता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-कई घटनाएं घटने के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग बना मूकदर्शक जालौन।जालौन से हरदोई गुर्जर मार्ग पर ग्राम बरसेसी के पास बना ब्रिटिश काल का पुल दे रहा है हादसों का न्योता। वहीं प्रशासन जानबूझकर है अनजान। हरदोई गुर्जर मार्ग पर करीब 1 सैकड़ा वर्ष पुराना ब्रिटिश शासन काल के समय का पुल की हालत इतनी जर्जर है कि वह कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है। धंतोली निवासी बृजमोहन धनोरा निवासी महेश उदैनिया,अजय अनिल,राजेश धंतोली आदि कहते हैं कि लगभग 3 वर्ष पूर्व हरदोई गुर्जर निवासी लल्ला सिंह का एक ट्रैक्टर जिसमें बालू भरी  थी। वह हादसे का शिकार हो गया था।इतना ही नही पुल धशकने से एक ट्रक भी हादसे का शिकार हो गया था। कई बार रेलिंग पर पुल धसकने से कई घटनाये घट गई है। लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उसकी मरम्मत कराकर पुल चालू करा दिया जाता है।जिससे फिर भी कभी भी हादसा घटित हो सकता है। पुल के चारों और दरारें आ गई हैं। कभी भी भारी बाहर निकलने से खतरा बना रहता है। जिससे पुल टूट सकता है।ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि पुल पुनः नया बनाया जाए, नहीं तो कभी भी घटना कर सकती है

आंगनबाड़ी केंद्र खंनुवा में बच्चों का डॉक्टर द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खंनुवा में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा उन्हें निशुल्क दवाई भी वितरण की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कुपोषणता को भगाए जाने के उद्देश्य से बच्चों के पोषक तत्व को खिलाए जाने तथा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाए जाने के लिए सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।जिसमें सोमवार को डॉ रणधीर निरंजन, डॉ रेनू पांडे, एसएन अमरदीप,फिजियोथैरेपिस्ट जमशेद, द्वारा खनुवां के आंगनवाड़ी केंद्र पर 1 सैकड़ा से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बजन नाक कान गला हाथ पैर अन्य बीमारियों को डॉक्टरों द्वारा देखा गया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों को पौष्टिक आहार दिए जाने तथा स्वच्छता बरती जाने के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगीता गौर तथा मिथिलेश उदैनिया मौजूद रही।

अस्पताल के गेट नंबर 2 पर गंदगी का अंबार, बदबू से दुकानदार परेशान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट नंबर 2 पर गंदगी तथा बदबू से दुकानदार परेशान। शिकायत करने के बावजूद भी आज तक नहीं कराई गयी सफाई। दुकानदारों ने अस्पताल कर्मियों पर गंदगी फैलाये जाने का लगाया आरोप।दुकानदारो ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र।सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाए जाने का उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट नंबर 2 पर देखने को मिल जाएगा। अस्पताल के कर्मियों द्वारा गेट नंबर 2 पर गंदगी फैला कर सरकार के उस अभियान को पलीता लगाया जा रहा है, जिसके लिए सरकार करोड़ों रुपए स्वच्छता अभियान के लिए खर्च कर रही है। दुकानदार शैलेंद्र श्रीवास्तव, मामा समोसा, डॉ वाईएस , चंद्र प्रकाश कुशवाहा,देवी दास गुप्ता, कपिल कुशवाहा, सुनील प्रजापति, सोनू अवस्थी, पवन मिश्रा, आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट नंबर 2 के सामने स्थित है। अस्पताल का गेट नंबर 2 हमेशा ही बंद रहता है। अस्पताल का कूड़ा करकट तथा गंदे कपड़े दवाई आदि सभी सफाई कर्मियों द्वारा लगातार गेट नंबर 2 पर फेंक दिया जाता है।

कालपी कालिज कालपी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धूम,धाम से मनायी गयी

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत  कालपी कालेज कालपी में प्राचार्य डा.सूर्यनरायन की समरक्षकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में विद्यालय के सभागार में शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों व छात्र,छात्राओं ने उत्साह पूर्वक मनाया गया ! उपस्थित लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा की शपथ ग्रहण की ! सभी छात्रों ने राष्ट्र की सुरक्षा एकता व अखण्डता को मजबूत करने की अपनी प्रबद्धता स्पष्ट की ! शिक्षकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला ! उक्त अवसर पर डा.सोमचन्द्र,   चौहान, डा.कीर्ति पुरवार, डा.विनीत कुमार चतुर्वेदी, डा.  शैलेन्द्र शेखर,चन्द्र भान सिंह, डा.गीता पाण्डे,डा.पंकज द्विवेदी, लक्ष्मी ओझा,आसिफ  खान,विपिन द्विवेदी, प्रवीण  कुमार,सभी शिक्षणोत्तर कर्मचारी, के अलावा, डा. विवेक निगम,आनन्द चौधरी, संजय सिंह,बहादुर,मुकेश आदि मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन डा. मधु प्रभा तिवारी ने किया है*!

सरदार पटेल के जीवन के गिर्द घूमते चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के इस कार्यक्रम में तमाम स्कूलों से हुई सहभागिता  कोंच। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के इस कार्यक्रम में कस्बे के तमाम स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।  31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नदीगांव रोड स्थित अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार को हुई। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने फीता काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व की झांकी प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। कहा कि चित्रों की प्रदर्शनी स्कूली बच्चों को सरदार पटेल के बारे में समझने का अवसर प्रदान करेगी। एसडीएम कृष्णकुमार सिंह तथा तहसीलदार आलोक कुमार कटियार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। बच्चों से प्रश्न पूछे गए और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय

अखंड भारत के महान शिल्पी हैं सरदार पटेल-विधायक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * भाजपा नगर इकाई द्वारा मनाई गई सरदार पटेल की 167वीं जयंती कोंच। देश को आजादी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तथा रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले महान शिल्पी लौहपुरुष, पूर्व उप प्रधानमंत्री, पहले गृहमंत्री व देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से विभूषित सरदार बल्लभ भाई पटेल की 167वीं जयंती सोमवार को  धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। भाजपा नगर इकाई के तत्वाधान में स्थानीय सरोजनी नायडू पार्क में सरदार पटेल स्मारक पर संयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने की जबकि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन मुख्य अतिथि व कानपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं निकाय चुनाव प्रभारी मदन पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक व अन्य अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक ने कहा, सरदार पटेल ने दृढ़ संकल्प के साथ स्पष्ट नीति को अंगीकार कर राष्ट्र निर्माण में अपना संपूर्ण जीवन न्यौछावर कर दिया। उनका यह ऋण देश कभी नहीं च

कइयों को रौंदकर चुटहिल कर चुका है लावारिस भैंसा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। क्षेत्र के गांव नरी में एक लावारिस भैंसा पिछले सप्ताह भर से इतना आतंक मचाए हुए है कि लोगों का निकलना तक मुश्किल हो गया है। अभी तक यह भैंसा आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को अपना निशाना बना कर घायल कर चुका है। स्थानीय व क्षेत्रीय राहगीरों में उक्त भैंसे का भय इतना अधिक है कि लोग घर से तक नहीं निकल पा रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक उसकी मार से पीड़ित महिला प्रतापपुरा वाली, संजय खरे, भगवत परिहार, भारत परिहार, अरविंद परिहार, मानवेंद्र राजपूत आदि को भैंसे ने अपना निशाना बना कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक भैंसा इतना मदमस्त है कि गांव में मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर आदि में टक्कर मार मार कर क्षतिग्रस्त कर रहा है। उसने डॉ. सुखनंदन परिहार की मोटरसाइकिल तोड़ दी, पहाडगांव निवासी ब्रजलाल मास्टर की स्कूटी तोड़ दी। इतना ही नहीं, उक्त भैंसा मकान में लगे दरवाजों में भी टक्करें मारता है। उसके आतंक से पूरे इलाके में दहशत है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उक्त भैंसे को पकड़वाकर ग्रामीणों की सुरक्षा की जाए।

एकता दिवस पर शिक्षण संस्थानों में भी याद किए गए लौह पुरुष सरदार पटेल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * कांग्रेस ने मनाए इंदिरा का बलिदान दिवस व सरदार पटेल की जयंती  कोंच। देश के पहले गृहमंत्री और अखंड भारत के महान शिल्पी आयरन मैन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शिक्षण संस्थानों में एकता दिवस के रूप में मनाई गई। एसआरपी इंटर कॉलेज में आयोजित जयंती कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. हरपति सहाय कौशिक ने पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए छात्र छात्राओं को उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया, कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में पटेल की अग्रणी भूमिका रही। जब देश आजाद हुआ तो उन्होंने बतौर देश के पहले गृहमंत्री रियासतों का विलय करा कर अखंड भारत के निर्माण का भगीरथ कार्य किया। उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर देश की एकता और अखंडता के लिए निरंतर काम करना होगा। इस दौरान प्रवक्ता सूर्यकांत रावत, एसपी सिंह, मैथिली निरंजन, अतुल कुमार, साकेत शांडिल्य, विवेक द्विवेदी, नरेंद्र परिहार, अवनीश लोहिया, अनुपम शर्मा, उदय चंद्र, नंदन कुमार, ब्रजेंद अहिरवार, रवींद्र, केके गुप्ता आदि मौजूद रहे। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान म

राम का व्यक्तित्व और कृतित्व मानव को आदर्श जीवन जीने की शिक्षा देता है-गौरीशंकर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बोले विधायक मूलचंद्र, भगवान राम ने उपेक्षितों और वंचितों को संगठित करने का काम किया * श्री नवलकिशोर रामलीला का फीता काट कर उद्घाटन किया विधायक द्वय व समाजसेवियों ने कोंच। लगभग छह दशक से जारी श्री नवलकिशोर रामलीला का रविवार रात विधायक द्वय, पालिकाध्यक्ष व समाजसेवियों द्वारा फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया। अतिथियों ने भगवान राम को भारत वर्ष की आत्मा बताते हुए उनके समूचे व्यक्तित्व व कृतित्व को आत्मसात करने की जरूरत बताई। श्री नवलकिशोर रामलीला समिति के तत्वाधान में रविवार रात भव्य उद्घाटन के साथ रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता एवं उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, वरिष्ठ सपा नेता एड. अनिल वैद, समाजसेवी डॉ. संजीव निरंजन के आतिथ्य में संजोए गए कार्यक्रम में अतिथियों ने फीता काट कर रामलीला का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा, भगवान राम का समूचा व्यक्तित्व और कृतित्व मानव को आदर्श जीने की कला सिखाता है। उन्होंने पुत्रधर्म, मित्रधर्म की सच्च

खाद को लेकर बुजुर्ग किसान ने सहकारी समिति के सचिव पर लगाया अभद्रता का आरोप

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एसडीएम से शिकायत कर सचिव पर कार्रवाई करने की लगाई गुहार कोंच। बेमौसम बारिश से खेतों के लबालब होने के कारण बैसे ही बुवाई लेट होने से किसान परेशान है। ऊपर से अब खाद न मिलने से उसकी परेशानी और भी बढ़ गई है। खाद लेने सहकारी समितियों पर पहुंच रहे किसान अभद्रता का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साधन कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड कैलिया में देखने को मिला है जहां समिति के सचिव पर एक बुजुर्ग किसान ने अभद्रता किए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम फुलैला निवासी बुजुर्ग किसान दुर्गादास व उसके बेटे अशोक ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 28 अक्टूबर को वह कैलिया स्थित सहकारी समिति पर अपने खाते पर डीएपी खाद की बोरियां लेने के लिए गया हुआ था। मशीन में उसका (दुर्गाप्रसाद) अंगूठा स्पष्ट न आने के कारण जब उसने सचिव से उक्त समस्या बताई तो सचिव ने उसके साथ अभद्रता करते हुए समिति की पासबुक उसके मुंह पर फेंक मारी और गाली गलौज कर धमकी दी। दुर्गाप्रसाद ने एसडीएम को बताया कि फसल बुवाई में देर होने के कारण उसने नगद

लापता हुआ ससुराल आया युवक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। भिंड से यहां तहसील क्षेत्र के गांव घुसिया स्थित अपनी ससुराल आए युवक के लापता हो जाने की घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुसिया निवासी सुरेश पुत्र राधेलाल परिहार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका दामाद रवींद्र उर्फ जानू पुत्र अवधेश निवासी ग्राम पीपरी अंधियारी जिला भिंड 23 अक्तूबर को अपनी पत्नी व बच्ची को साथ लेकर आया था। पत्नी व बच्ची को यहां पर छोड़कर रवींद्र रायबरेली में रहने वाले अपने परिजनों के पास जाने की बात कहकर उसी दिन घुसिया से चला गया था लेकिन अब तक वह रायबरेली में अपने परिजनों के पास नहीं पहुंचा है। सभी जगह तलाश करने  पर भी कोई पता नहीं चल सका है। ससुर सुरेश ने रिपोर्ट दर्ज कर दामाद की खोजबीन करने की मांग पुलिस से की है।

सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन आज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री एवं टुकड़े टुकड़े देसी रियासतों को मिलाकर अखंड भारत का निर्माण करने वाले भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भाजपा नगर इकाई द्वारा 31 अक्तूबर सोमवार को सुबह 8 बजे से रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के नगर महामंत्री व उक्त कार्यक्रम के प्रमुख ओपी कुशवाहा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सोमवार को सुबह चंदकुआं चौराहा स्थित लक्ष्मीबाई स्मारक से रन फॉर यूनिटी की शुरुआत होगी और सरोजनी नायडू पार्क स्थित सरदार पटेल स्मारक पर समाप्त होगी। वहां पर सरदार पटेल की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व नगरवासियों से उक्त कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

निःशुल्क नेत्र शिविर में किया गया 150 रोगियों का परीक्षण

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। स्थानीय विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के तत्वावधान में रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से रविवार को अमरचंद माहेश्वरी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 150 नेत्र रोगी देखे गए। शिविर में विमल नेत्र परीक्षण केंद्र के संचालक व वरिष्ठ नेत्र परीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह ने 150 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क रूप से दवाएं व चश्मे बांटे और आवश्यक परहेज बरतने को लेकर जागरूक किया। शिविर में आए नेत्र रोगियों में से 30 रोगियों को चश्मे बांटे गए जबकि 60 रोगियों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया। ऐसे सभी लोगों का पंजीकरण कर उन्हें ऑपरेशन हेतु सोमवार को आरक्षित वाहनों के माध्यम से ग्वालियर भेजा जाएगा जहां उनका निःशुल्क रूप से ऑपरेशन किया जाएगा और दो दिन के बाद उन सभी को वापस लाया जाएगा। शिविर के संयोजक एड. सरनाम सिंह यादव ने कहा कि निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गरीब वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाना विमल नेत्र परीक्षण केंद्र का सराहनीय प्रयास है। शिविर की व्यवस्था में अमन गौतम, अतुल विश्वकर्

रंगोली, चित्रकला प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आज से

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम अशोक शुक्ला महाविद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें रंगोली, चित्रकला प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 31 अक्तूबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा। इसी के तहत रविवार को दोपहर 3 बजे पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर प्रचार वैन को रवाना दिया।

शोकसभा कर दिवंगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी वकीलों ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह गुर्जर के निधन पर यहां बार एसोसिएशन कोंच के अधिवक्ताओं ने तहसील स्थित बार भवन में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुखी परिवार के धैर्य धारण हेतु हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित गुरु, अंबरीश रस्तोगी, विनोद अग्निहोत्री, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अवधेश कुमार द्विवेदी, श्रीराम गुप्ता, राम लखन कुशवाहा, रामशरण कुशवाहा, मोहम्मद अफजाल खान, संजीव तिवारी, राघवेंद्र आनंद विदुआ, शौकत अली, तेजराम जाटव, राकेश तिवारी, मनोज दूरवार, नवलकिशोर जाटव, सुरेंद्र शर्मा, विनोद निरंजन, राजेंद्र मुदगिल, योगेंद्र अरूसिया, कुलदीप सौनकिया, जितेंद्र यादव, दीनानाथ निरंजन, सौरभ मिश्रा, अमित श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

भीम आर्मी ने धमकाया प्रशासन को, बाबा साहब नहीं तो कोई नहीं

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नगर के प्रवेश द्वार मारकंडेयश्वर तिराहे पर हो रहे सुंदरीकरण को लेकर सियासत गरमा गई है। भीम आर्मी ने प्रशासन को खुले तौर पर धमकी दी है कि अगर वहां बाबा साहब की प्रतिमा न लगी तो वह किसी की भी नहीं लगने देंगे। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पूर्व जिलाध्यक्ष रविकांत सिंह गेंदोली की अगुआई में तमाम कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को एक पत्र देकर कहा कि बर्ष 1996 में मारकंडेयश्वर तिराहे पर भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने जा रही थी जो किसी कारणवश स्थापित नहीं हो सकी और प्रशासन ने उक्त प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर मालखाने में रखवा दिया था। उन्होंने कहा कि उस प्रतिमा को बाहर निकालकर उनके सुपुर्द किया जाए। तिराहे पर हो रहे सुंदरीकरण को रुकवाया जाए क्योंकि वहां हो रहे निर्माण को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वहां पर कोई प्रतिमा स्थापित होने वाली है जो नहीं होनी चाहिए। नगर पालिका द्वारा तिराहे का जो सुंदरीकरण कराया जा रहा है वह अवैध है क्योंकि उसकी अनुमति पीडब्ल्यूडी उरई ने नहीं दी। बताया गया कि स्टेट हाइवे पास होने के क

बाबा के दरबार और भव्य निशान यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। बाबा खाटू श्याम के दरबार और भव्य निशान यात्रा को लेकर आयोजन समिति के लोग तैयारियों में जुटे हैं। आयोजक संस्था पागल श्याम प्रेमी परिवार की लगातार हो रही बैठकों में विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी जा रही हैं। पागल श्यामप्रेमी परिवार के तत्वाधान में आगामी 16 नवंबर को मुख्य राजमार्ग पर स्थित बड़ा मील में श्याम बाबा के दरबार और निशान यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने के लिए रविवार को तैयारी बैठक भगतसिंह नगर स्थित अभय कुमार सोनी के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विज्ञान विशारद सीरौठिया ने की। कार्यक्रम की तैयारियों से पहले बाबा की अर्जी लगाई गई। इसके बाद भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई। इस दौरान छोटे सोनी, छोटू मोंठ वाले, हैप्पी अग्रवाल, राजेश राठौर, देवेंद्र ठाकुर, अभय सोनी, प्रभाकर सोनी, गौरव सोनी, छोटू अग्रवाल, रोमू पटवा, लाला पेटीज वाले, किशन सोनी, रामजी सोनी, विक्रांत सोनी, नक्षत्र सोनी, अंशुल राठौर, विवेक अग्रवाल, अंशुल सोनी, अंकित शुक्ला, कुलदीप सोनी, शिवम अग्रवाल आदि

कोंच की ब्यूटीशियन अंशू सोनी राजधानी में हुई सम्मानित

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * कोंच फिल्म फेस्टिवल का प्रतिनिधित्व करते हुए किया कैटवॉक  कोंच। कोंच नगर की ब्यूटीशियन अंशू सोनी को सूबे की राजधानी लखनऊ में आयोजित 7वें उत्तर प्रदेश महोत्सव में सम्मानित किया गया। यह सम्मान विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह, लीड एक्टर एक अंक फिल्म युजवेंद्र सिंह, सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना आदि द्वारा प्रदान किया गया। अंशू को मिले इस सम्मान पर यहां लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सृजन फाउंडेशन द्वारा उत्तर प्रदेश महोत्सव में नगर की ब्यूटीशियन अंशू सोनी को प्रतिभा प्रोत्साहन एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्यूटीशियन अंशू सोनी ने कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच पर कैटवॉक कर जमकर ऑडियंस की तालियां बटोरी। बता दें कि अंशू सोनी कस्बे में स्टेट बैंक के पास स्थित अपने काया ब्यूटी पार्लर के द्वारा निरंतर प्रतिभा प्रोत्साहन एवं जरूरतमंदों की सहायता में अग्रणी रहती हैं। तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में भी ब्यूटीशियन अंशू सोनी का विशेष सहयोग रहा था। काया ब्यूटी पार्लर की संचालक अंशू स

भाजपा महेवा मण्डल अध्यक्ष सहित चार लोगों के विरुद्ध पुलिस निम्न धाराओं में किया मुकदमा पंजीकृत

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)   भारतीय जनता पार्टी के महेवा मण्डल अध्यक्ष पर फसल नष्ट कर गाली गलौज करने का आरोप लगा है। पुलिस ने पारिवारिक महिला की तहरीर पर भाजपा नेता सहित चार लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा जांच शुरू कर दी है।* *पुलिस सूत्रो के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटरा गांव निवासी महिला सरोज कुमारी पत्नी रामराजा सिह ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पारिवारिक तथा भाजपा के महेवा मण्डल अध्यक्ष रिशाल सिंह ने उसके खेतो में बोई गई फसल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया गया है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच की तो मामला सही निकला जिसके चलते शुक्रवार रात पुलिस ने भाजपा नेता रिसाल सिंह कुटरा तथा उनके तीन अन्य परिजनों खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है सूत्रों की माने उक्त जमीन को लेकर विगत कई वर्षों से भाजपा नेता की चाची सरोज कुमारी द्वारा विभिन्न अधिकारियों से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप भतीजे मंडल अध्यक्ष रिशाल सिंह पर लगाया जाता रहा है जिसके चलते कुछ दिनों पहले ही प्रशासनिक जिम्मेदारों ने भाजपा नेता के कब्जे से

मनरेगा लोकपाल ने ग्राम पंचायत कीरतपुर के कच्चे-पक्के कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया

चित्र
  कालपी से हरिश्चंद्र दीक्षित की रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2021-2022 मे मनरेगा के तहत हुये कार्यो की फाईलो का किया अवलोकन   मनरेगा एक्ट के नियमानुसार पाये गये कार्य  कालपी(जालौन)। विकास खण्ड महेवा की ग्राम पंचायत कीरतपुर मे मनरेगा लोकपाल जी0 एस0 सेंगर द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 मे हुये कच्चे-पक्के कार्यों का स्थलीय व भौतिक निरीक्षण किया व फाईले चेक की कच्चे-पक्के कार्य पूर्ण एवं संतोष जनक मनरेगा एक्ट नियमानुसार पाये गये।      गौरतलब हो कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यान्वयन से संबंधित भौतिक, डिजिटल और जनसंचार माध्यम जैसे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर लोकपाल द्वारा शिकायतों की सुचारू रिपोर्टिंग और वर्गीकरण के लिए एक लोकपाल ऐप विकसित किया है जिसकी श्रमिकों को जानकारी जनपद जालौन के लोकपाल जी0एस0 सेंगर ने कार्यों की जांच दौरान दी। लोकपाल जी ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के पक्के कार्यो की फाईलो का अवलोकन किया इसके बाद कच्चे कार्यो की फाईलो का अवलोकन करते समय श्रमिक से कार्य की जानकारी ली व फाईलो का अवलोकन कर स्थीलीय भौ

अपनी मौजूदा विरासत को संभालकर रखेगी कांग्रेस

चित्र
  कोंच से पुरुषोत्तम रिछारिया की रिपोर्ट  * सभी पच्चीस वार्डों में प्रत्याशी लड़ाएगी भी और ज्यादा से ज्यादा जिताएगी भी  कोंच। आसन्न निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस भी सक्रिय हो उठी है। शनिवार को पार्टी की बैठक में यह साफ हो गया है कि सभी पच्चीस वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा सभासद जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जाएगा। इसी के साथ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का भी अन्वेषण शुरू हो गया है। पालिका सभासद अनिल पटैरिया के आवास पर वरिष्ठ पार्टी नेता ओमप्रकाश कौशिक की अध्यक्षता में कांग्रेस नगर इकाई की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी अपनी मौजूदा विरासत पालिकाध्यक्ष पद को एक बार फिर संभालेगी लेकिन यह तभी संभव है जब सभी पार्टी कार्यकर्ता एक जुटता के साथ मेहनत करें। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी नगरपालिका चुनाव में सभी पच्चीस वार्डों में अपने प्रत्याशी लड़ाएगी भी और ज्यादा से ज्यादा जिताएगी भी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, जिला महासचिव आजाद उद्दीन, जिला सचिव श्रीनारायण दीक्षित, नवल किशोर जाटव, राम किशोर पुरोहित ललिय

दिनों दिन बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, अस्पतालों में रोज दर्जनों की संख्या में भर्ती हो रहे मरीज

चित्र
कोंच से पुरुषोत्तम रिछारिया की रिपोर्ट * मच्छरों की रोकथाम को लेकर पालिका पर कुंभकर्णी नींद में सोने का नागरिकों का आरोप कोंच। नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से अपने पांव पसार रही है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नगर में संचालित सभी क्लीनिक्स व नर्सिंग होम्स में धड़ाधड़ मरीज भर्ती हो रहे हैं। लगातार गिरती हुईं प्लेलेट्स लोगों को बुरी तरह डरा रहीं हैं। हालांकि डेंगू से बचने के लिए लोग हर जरूरी एहतियात बरत रहे हैं लेकिन इसका बढ़ता दायरा चिंता का सबब बना है। इस पूरे मामले में मच्छरों की रोकथाम को लेकर नगर पालिका पर कुंभकर्णी नींद में सोने के आरोप लग रहे हैं। युवा सपा नेता आशु सिद्दीकी, शांतनु यादव, गहोई महिला मंडल की मंत्री समाजसेविका रजनी डेंगरे, गृहणी पूनम निरंजन, फरहा सिद्दीकी, छवि द्विवेदी, छात्र दीपक पटेल आदि का कहना है कि नगर पालिका सिर्फ दिखावे के लिए यदा कदा ही फॉगिंग मशीन चलाती है और फॉगिंग के नाम पर असरदार दवा का छिड़काव भी नहीं किया जाता है जबकि मच्छरों के खात्मे के लिए ना

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट   जालौन।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नव निर्माण हो रहे 20 बेड़ों के कक्ष का भी निरीक्षण किया। अचानक सी एम ओ के निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया।लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिलने से उन्होंने संतोषी जाहिर की।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां एन डी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण शनिवार को किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों के पर्चे देखें, तथा उनसे बातचीत की।तत्पश्चात डॉक्टरों के कक्ष में जाकर पूछताछ की।स्टोर में रखी दवाइयों का भंडारण का भी निरीक्षण किया। पैथोलॉजी कक्ष में जाकर जांच के विषय में प्रभारी राजनारायण वर्मा से पूछताछ की।इसके बाद अस्पताल के पीछे निर्माण हो रहे 20 बेर्डों के कक्ष का निरीक्षण किया उसकी गुणवत्ता को परखा। अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को मिल रही सुविधाओं तथा जांच के बारे में पूछताछ की गयी। सब व्यवस्थाएं चाक-चौबंद  होने पर उन्होंने संतोषी जाहिर की। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक कपिल देव गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश आर्य,डां राजीव,डां रेशू महिल

बीएसएनल ऑफिस के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर भी दे रहा है हादसों को न्योता

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।बिजली के जर्जर तार को पेड़ों से टकराने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। बीएसएनल ऑफिस के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर भी दे रहा है हादसों को न्योता। बिजली विभाग बना मुक दर्शक। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा घट सकता है। बीएसएनएल ऑफिस के सामने खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़े हादसा को अंजाम दे सकता है। इतना ही नहीं वही पेड़ों से टकराते तार से पेड़ों में करंट की भी समस्या आ जाती है। बीएसएनएल ऑफिस के पास ही मुख्य डाकघर है, तथा कोऑपरेटिव बैंक होने से पूरे दिन भीड़ रहती है। जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद भी आज तक  ट्रांसफार्मर के पास जाली नही लगाई गई है।और ना ही पेड़ों से टकराने वाले तारों को सही कराया गया है। इस संबंध में एसडीओ बिजली विभाग कौशलेंद्र सिंह से बात हुई उन्होंने बताया कि अभी उन्हे इस विषय में उन्हें पता नहीं था ट्रांसफार्मर के सामने जाली लगाई जाने के लिए लिख कर भेज दिया गया है, तथा पेड़ों की टहनियों को जल्दी कटवा दिया जाएगा।

खेतों की मेड़ पर जानवर चराने को लेकर दबंग युवक द्वारा जातिसूचक गालियां तथा मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।खेतों की मेड़ पर जानवर चराने को लेकर दबंग युवक द्वारा जातिसूचक गालियां तथा मारपीट कर कपड़े फाड़ देने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में की। ग्राम अमखेड़ा निवासी पुष्पा देवी पत्नी राम अवतार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने जानवरों को खेतों की मेढ पर चरा रही थी ,तभी पड़ोसी गांव कमसेरा निवासी महाराज सिंह पुत्र बदलू आए और गाली गलौज करते हुए जानवरों को वहां से ले जाने के लिए कहा जब मैंने गाली देने से मना किया तो उन्होंने फोन से अपने गांव के दो-तीन लोगों को बुलाकर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट कर दी इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर लेकर जांच शुरू की है।

सी ओ ऑफिस के सामने बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर शुक्रवार को हुऐ वाद विवाद और मारपीट के मामले में पीड़ित महिला ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट   जालौन।सी ओ ऑफिस के सामने बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर शुक्रवार को हुऐ वाद विवाद और मारपीट के मामले में पीड़ित महिला ने दो युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर सीओ द्वारा बच्चे की सुपुर्दगी माता-पिता को कराए जाने के बाद बाहर खड़े बच्चे के नाना नानी, मौसी तथा मामा से बच्चे के पिता से  वाद विवाद होने लगा ।वाद विवाद ने रौद्र रूप धारण करते हुए गाली गलौज तथा मारपीट तक पहुंच गया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। तो वही बच्चे की नानी सुनीता देवी पत्नी कृष्ण नरेंद्र सिंह निवासी मलेठा राठ ने कोतवाली में सज्जन सिंह तथा पुनीत मुगदल  सहित दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्कूटी में पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर घायल किए जाने की शिकायत

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट   जालौन स्कूटी में पीछे से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर घायल किए जाने की शिकायत घायल युवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की। दहगुआं निवासी सुखराम पुत्र तुलसीराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह शुक्रवार को अपने गांव से जालौन आ रहे थे तभी काशीपुरा निवासी गौरी शंकर चौधरी ने अपनी बाइक से पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामला दर्ज किया है।