संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी को देश की बात फाउंडेशन की इंचार्ज डाँ. श्रद्धा चौरसिया टीम द्वारा किया गया समर्थन

चित्र
उरई(जालौन)। देश में बेरोजगारी की भयावह संकट को देखते हुऐ देश की बातफाउंडेशन जो की एक वैचारिक संस्था है, के अनुसार रोजगार सिर्फ आर्थिक मसाला नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण में सबकी हिस्सेदारी का मसला भी है | इसके लिए देश की बात फाउंडेशन ने देश में सभी वर्गों यहां तक की प्रत्येक महिलाओं को भी कैसे रोजगार दिया जा सकता है, के लिए एक " राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट " जो देशभर में जाने-माने अर्थशास्त्रियों, समाज शास्त्री, एवं रिसर्च  स्कॉलर  के सहयोग से तैयार किया गया है| लोकसभा-45, (जालौन गरौठा भोगनीपुर निर्वाचन क्षेत्र) में इंडिया येलाएंस के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार जी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ) को देश की बात फाउंडेशन के लोकसभा-45 की इंचार्ज डॉ. श्रद्धा चौरसिया के नेतृत्व में एवं dkb जालौन कोर टीम के सदस्य के साथ समर्थन पत्र एवं सकारात्मक राष्ट्रवाद की पुस्तक, राष्ट्रीय रोजगार नीति का ड्राफ्ट, देश की बात मिशन की बुकलेट  भेट कर देश की बात देश की बात फाउंडेशन का परिचय देते हुये  चुनाव में समर्थन एवं सहयोग करने का अश्वाशन दिया| और उनसे यह वादा लिया कि अ

माधौगढ़ ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित भाजपा में हुये शामिल

चित्र
माधौगढ (जालौन)। जनपद जालौन के अन्तर्गत माधौगढ़ ब्लाक के एवं कई  दलों में वर्षों से राजनीति कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित युवा नेता बड़े संघर्ष लग्नशील  सुदामा दीक्षितभाजपा की अमेठी लोकसभा चुनाव में आयोजित जनसभा में अमित शाह गृहमंत्री के समक्ष शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की।  अमेठी लोकसभा सीट की प्रत्याशी स्मृति ईरानी के क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने माधौगढ़ ब्लाक के ब्लाक प्रमुख सुदामा दीक्षित को मनोज पाण्डेय विधायक के समक्ष मंच पर भाजपा की सदस्यता दिलाकर  नौनपद जालौन में ब्राह्मण चेहरा उतार कर मजबूत भाजपा संगठन में भारी हलचल पैदा कर दी गई है।

छेड़खानी में एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के साथ एक युवक ने घर में घुस कर छेड़छाड़ की और भाग गया। कैलिया पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कैलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति ने कैलिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 14 मई को उनकी पत्नी घर में अकेला थी तभी अरबाज पुत्र शहीद निवासी कैलिया उसके घर में घुस आया और पत्नी को बुरी नियत से पकड़ लिया। महिला ने जब विरोध किया तो आरोपी युवक मौके से भाग गया। कैलिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक अरबाज के खिलाफ सं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

उपचार के दौरान धीरेंद्र ने झांसी में उपचार के दौरान दम तोड़ा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * गुरुवार की शाम ग्राम डाड़ी के पास हुई थी कार-बाइक में भिड़ंत * जितेंद्र की हालत गंभीर झांसी में भर्ती कोंच। शुक्रवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डाड़ी के पास कार- बाइक में जोरदार टक्कर में बाइक सवार धीरेंद्र व जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें धीरेंद्र ने देर रात झांसी मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी धीरेंद्र (28) पुत्र राकेश अहिरवार व जितेंंद्र (30) पुत्र हरचरण अहिरवार अपनी बाइक से ग्राम डाड़ी त्रयोदशी में गए थे। वहां से लौटते समय डाड़ी के पास कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए थे और कार सवार फरार हो गए थे। धीरेंद्र ने गुरुवार की देर रात झांसी मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। धीरेंद्र की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। उधर झांसी में भर्ती जितेंद्र की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि धीरेंद्र अहिरवार मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चला रहा था। धीरेंद्र के तीन बेटी और एक बेटा है।

एसएसएफ व पीएसी ने कोतवाली पुलिस के साथ रौंदीं कस्बे की सड़कें

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एरिया डोमीनेशन कर मतदान में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों को दी सख्त चेतावनी कोंच (जालौन)। लोकसभा चुनाव में आज से तीसरे दिन 20 मई को होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की तैयारियों में जुटे प्रशासन ने शुक्रवार को एसएसएफ और पीएसी के जवानों के साथ कोतवाली पुलिस ने कस्बे की सड़कें रौंदीं और एरिया डोमीनेशन कर अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने का प्रयास किया। रूट मार्च की अगुवाई कर रहे एसडीएम सुशील कुमार सिंह व सीओ उमेश कुमार पांडे ने कहा, प्रशासन की सर्वोच्च प्रथमिकता है कि लोग निर्भय और बेखौफ होकर बूथों तक जाकर अपना वोट अपनी मर्जी से डाल सकें और कोई अराजक तत्व या दबंग गुंडई के बल पर किसी वोटर को दबाव में न लेने पाए।  एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे एवं कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी के साथ एसएसएफ व पीएसी के कंपनी कमांडरों सत्येंद्र प्रताप सिंह, राजेश सिंह व पतरोल सिंह की अगुवाई में जवानों ने शुक्रवार को कोतवाली से शुरू कर नगर के विभिन्न इलाकों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में खासतौर पर अति सं

झूलती हाईटेंशन लाइन से मरते मरते बचा किशोर, बुरी तरह झुलसा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * तालाब की रेलिंग पर चढ़ कर आम तोड़ रहा था किशोर  * धनुतालाब के किनारे बिजली के तारों में झूल रही है मौत कोंच। अपनी बहन के साथ 12 वर्षीय किशोर धनुतालाब के किनारे लगे आम के पेड़ से आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था तभी तालाब की रेलिंग पर झूलती बिजली की हाईटेंशन लाइन से पेड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा जिससे उसका सिर फट गया। पास में खड़ी बहन बुरी तरह चीखने चिल्लाने लगी तो पास में बैठे लोगों ने अपने गमछे के सहारे किशोर को उठाया और आनन फानन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। धनुतालाब के रेलिंग के ऊपर झूलती हाईटेंशन लाइन ने किशोर पर किसी काल की तरह झपट्टा मारा था लेकिन कहावत चरितार्थ हुई जाको राखे साइयां मार सके ना कोए। कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी सरस्वती शिशु मंदिर मंडी परिषद के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुशवाहा का बेटा सूर्यांश कुशवाहा (12) व बेटी पलक रोज की तरह शुक्रवार की सुबह सुबह घूमने गए थे। तभी धनुतालाब के किनारे लगे आम के पेड़ में आम दिखाई दिए। सूर्यांश तालाब की रेलिंग पर चढ़ कर आम तोड़

कार और बाइक भिड़ी, बाइक सवार दो घायल

चित्र
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बाइक से टकराकर खंदक में पलटी बैगनार, कार सवार फरार कोंच (जालौन)। कोंच पहाड़गांव रोड पर गुरुवार की देर शाम ग्राम डाड़ी के पास बैगनार और बाइक भिड़ गईं जिसमें बैगनार अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। घटना में बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। कार सवार मौके से फरार हो गए थे। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किशुनपुरा निवासी जितेंद्र (30) पुत्र हरचरण व धीरेंद्र (28) पुत्र राकेश गुरुवार की देर शाम कोंच से मजदूरी कर अपने गांव जा रहे थे तभी ग्राम डाड़ी के पास सामने से आ रही बैगनार यूपी 92 के 0024 ने उनकी बाइक डिस्कवर एमपी 07 एमके 4469 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए और बैगनार अनियंत्रित होकर खंदक में पलट गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व एंबुलेंस ने दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों को झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों की हालत गंभीर है। इधर, कार सवार घटना के तुरंत बाद मौके से फ

पुलिस ने युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी(जालौन)। पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। वह क्षेत्र में किसी वारदात को अजाँम देने के लिए आया हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद के अनुसार बुधवार देर रात्रि ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज जितेन्द्र को सूचना मिली थी कि मदारीपुर रोड स्थित सोहरापुर गाँव के पहले नाला के पास युवक संदिग्ध अवस्था में खडा है। पुलिस ने सूचना को संज्ञान मे लेकर हमराह पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वही पर मौजूद युवक से भागने लगा तो पुलिस ने उसको पकड लिया था और तलाशी ली तो युवक के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल और कारतूस मिले थे तो पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसकी पहचान सईद खान उर्फ़ छोटू पुत्र छुन्नन निवासी सन्दी थाना आटा बताया था ।पुलिस ने आरोपी के बारे में थाना आटा से जानकारी की गई तो पता चला कि यह युवक बेहद शातिर किस्म का मोटरसाइकिल चोर है और यह किसी भी वारदात को अँजाम दे सकता है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों व छात्रछात्राओं ने नगर में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

चित्र
फोटो-रैली निकालते बच्चे व शिक्षक हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। कालपी नगर की प्रमुख शिक्षंण संस्था सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के शिक्षकों व छात्र छात्राओं द्वारा 20 मई को पांचवें चरण के मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदान करने के लिये नगर में जागरूकता रैली निकाली गयी। गुरुवार को नगर के सदर बाजार स्थित सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं के द्वारापाचवें चरण 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर नगर रैली निकाली गई जिसमें मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आस पास के क्षेत्रों एवम् समाज के लोगों को चुनांव में मतदान करने के लिए जागरूक करते हुए व लोकतंत्र का महत्त्व समझाते हुए *मेरा वोट मेरी पहचान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, 20 मई दिन महान,जालौन करेगा मतदान*के नारे लगाये।इस मतदाता जागरूकता रैली के दौरान हरभूषण सिंह चौहान,लल्लूराम गुप्ता,सुरेश चन्द्र शास्त्री,प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह,राघवेन्द्र सिंह,चन्द्र शेखर दुवे,अर्जुन जी आदि बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे वापस मिलने के लिए भरे फार्म के बाद भी नही मिला पैसा

चित्र
कालपी (जालौन)।देश में चल रहीं चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर रकम गंवाने वालों की सुध पिछले साल राज्य सरकार ने ली थी पीड़ितों की संख्या और ठगी की राशि का ब्यौरा एकत्र करने का काम पिछले साल किया गया था l कालपी तहसील स्तर पर पैसा बापसी फार्म जमा करने की सुविधा दी गयी थीl   जहां कालपी में 40 किलोमीटर दूर से निवेशक अपनी जमा पूंजी की वापसी की आस लिए आवेदन फार्म जमा करने पहुंच थे। जिसमें 40 किलोमीटर दूर से निवेशक अपना कार्य छोड़कर कालपी में सुबह 6:00 से डेरा जमा कर  निवेशक परेशान भूखा प्यासा व्याकुल लाइन में लगा कर किसी तरह फार्म जमा किए थे तब लोगो को लगा था कि अब उनकी जमा पूजी बापस मिल जायेगी उसके लिए एक समय निर्धारित किया था लेकिन अभी तक ऐसा नही हो सका जिससे लोगो को खोए हुए पैसे पाने की उम्मीद शायद ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है उपभोक्ताओं की माने तो उनका कहना था कि जब चिटफंड कंपनी में डूबे पैसे मिलने के लिए जो गाइड लाइन निकाली गई थी उसमे छोटे छोटे खाते धारकों को दिसंबर माह में पैसे वापस मिलने की उम्मीद एजेंटों ने बताई थी जिसके लिए हम लोगो ने सुबह से लाइन लगाकर फार्म जमा किए थे लेकिन

जिलाधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु बर्चुअल बैठक कर पोलिंग पार्टियों की रवानगी वह बूथों पर जरूरत मंद सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
 उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वर्चुअल बैठक कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पूर्व सभी मतदान केन्द्रो पर मूलभूत सुविधाएं के साथ सभी तैयारियां पूर्ण रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी व एसडीओ को निर्देशित किया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि केन्द्रों पर विद्युत आपूर्ति , शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पेयजल, रैंप व साफ सफाई सहित समस्त बुनियादी सुविधाओं की जांच कर लें, साथ ही सुरक्षा बलों की ठहरने के स्थलों पर भी 24*7 विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के साथ साफ़ सफ़ाई की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रहे, कहीं पर भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यो के निमित्त अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें।

दो गुटों में मामूली विवाद में चली गोली से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल

चित्र
  उरई(जालौन)।जालौन में मामूली विवाद पर दो गुटों में फायरिंग शुरू हो गई।एक पक्ष के चार दबंग लोगों द्वारा एक युवक को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक कानपुर हायर सेंटर रिफर कर दिया गया ।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।

अनियंत्रित आटो रिक्शा खंदक में गिरने से आधा दर्जन सवारियां हुई घायल

चित्र
उरई(जालौन)।अनियंत्रित होकर खंदक में  आटो रिक्शा जा गिरा। जिससे आटों में सवार महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस सेवा बनी देवदूत ईएमटी और चालक ने बिना किसी इवेंट के अस्पताल पहुंचाया।तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया‌।

जिले में फिर एक और चाचा द्वारा बनाया गया रिश्ते की भतीजी को दुष्कर्म की हवश का शिकार

चित्र
उरई(जालौन)।जालौन कोतवाली के अन्तर्गत फिर एक किशोरी के साथ रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म का शिकार  रिश्ते के चाचा ने ही भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में दविश दी जा रही है।

एसपी द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई आईं शिकायतों को शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा पुलिस कार्यालय उरई में जनसुनवाई की गयी, कार्यालय में आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के उचित, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये ।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी द्वारा लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान कराने हेतु बैलगाड़ियों की विशाल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

चित्र
 उरई(जालौन)।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को जनपद में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, स्वीप कार्यक्रम के तहत आज पारंपरिक परिधान पहनकर बैलगाड़ियों से मतदाताओं को किया जागरूक, अधिक से अधिक लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो अधिक से संख्या में पहुँचकर वोट अवश्य डालें। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेज से टाउन हॉल तक बैलगाड़ियों से मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मतदाता को जागरूक करने हेतु गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम प्रेरित किया, जिसमे बुंदेलखंड  की ऐतिहासिकता और संस्कृति की झलक दिखाई दी। बैलगाड़ी पर सवार होकर हाथों में  स्लोगन लिखी तख्तियों से लोगों को जल सहेलियों ने जागरूक किया, जो लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। जनपद जालौन की संस्कृति यहां के लोगों का आचार व्यवहार खान-पान रहन-सहन अपने आप में विशिष्ट है, लोकतंत्र के महापर्व में जनपद के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग

शिव लिंग के उत्पति की कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

चित्र
 महंत सुशील महाराज बोले- शिव पुराण में भगवान शिव का सर्वचस्व, कथा सुनने से होती है शिवलोक की प्राप्ति वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम औरैया। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरिहा के बीहड़ में यमुना तट पर स्थित  मझकरा बाबा मंदिर परिसर में चल रही श्री मदभागवत, सीताराम यज्ञ में प्रातः बेला में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। शिव पुराण कथा महंत सुशील महाराज छोटी माता मंदिर माधौगढ़ जालौन सहायक व्यास पंडित शुभम द्विवेदी शास्त्री मटरा कालपी जालौन ने अपने मुखारबिंद से कथा प्रांगण में पधारे श्रद्धालुओं को शिव पुराण की कथा सुनाकर भाव विभोर कर दिया। फरिहा के बीहड़ में स्थित प्राचीन मझकरा बाबा मंदिर परिसर में चल रही भगवत कथा और यज्ञ में शिव पुराण कथा में आस्था की बयार बह रही है। कथावाचक आचार्य सुशील महाराज शास्त्री ने कहा शिव पुराण कलियुग में मनुष्यों के हित का परम साधन व उत्तम शास्त्र है। इस पृथ्वी लोक में सभी मनुष्यों को भगवान शिव के विशाल स्वरूप को समझना चाहिए। इसे पढ़ना एवं सुनना सर्व साधन है। यह मनोवांछित फलों को देने वाला है। इससे मनुष्य निष्पाप हो जाता है तथा शिव लोक को प्राप्त करता है।उन्ह

बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान वाहन से 1 लाख 10 हजार बरामद किए पुलिस ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। लोकसभाचुनाव 2024 के दृष्टिगत बांछित अपराधियों की धरपकड़ व भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना नदीगांव पुलिस ने बुधवार रात सीमावर्ती मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित रावतपुरा रोड बैरियर पर वाहन संख्या यूपी 78 ईडी 6695 में सवार रामबाबू पुत्र नेतराम निवासी खजुरी थाना नदीगांव से 1 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने उक्त रुपये कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्य्क्ष अशोक कुमार वर्मा की अगुवाई में चेकिंग करने वाली टीम में एसआई अमित शुक्ला, प्रदीप यादव, बॉबी यादव, देवेश कुमार, गजेंद्र प्रताप सिंह, अनिल यादव, नितेश कुमार, मिथुन कुमार आदि शामिल रहे।

दिवंगत पत्रकार प्रदीप त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी मीडिया कर्मियों ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के जिला ब्यूरो प्रदीप गुप्ता के बीमारी के चलते असमय निधन पर यहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शोक व्यक्त किया गया। मीडिया कर्मियों की एक शोकसभा चंदकुआं चौराहे पर स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्मारक पर आयोजित की गई जिसमें स्थानीय पत्रकारों ने कैंडल जलाकर दिवगंत पत्रकार स्व. प्रदीप त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और दुःखी परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान संजय सोनी वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया, अंजनी श्रीवास्तव, संजय सोनी, हरिश्चंद्र तिवारी, तरुण निरंजन, मृदुल दांतरे, विवेक द्विवेदी, पवन अग्रवाल, सौरभ मिश्रा, दिलीप पटेल, राहुल राठौर, दुर्गेश कुशवाहा, नवीन कुशवाहा, अरुण पटेल, मोहम्मद आलम आदि मौजूद रहे।

बाहरी फोर्स के रुकने के ठिकानों पर की गई व्यवस्थाओं की क्रॉस चेकिंग की अधिकारियों ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। आसन्न लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के लिए बाहर से आने वाली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के रुकने के लिए जो ठिकाने चिन्हित किए गए हैं उनमें व्यवस्थाएं मुकम्मल कराने के लिए अधिकारी लगातार उन ठिकानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने में लगे हैं। गुरुवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह और सीओ उमेश कुमार पांडे ने कस्बे के चार स्थानों पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया जहां उन्हें सबकुछ ठीकठाक मिला।  आसन्न लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान की उल्टी गिनती के बीच सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने की कवायद में जुटे अधिकारियों के दौरे सुबह से ही शुरू हो जाते हैं। गुरुवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह और सीओ उमेश कुमार पांडे ने कोतवाल अजयब्रह्म तिवारी के साथ सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में 130, सूरज ज्ञान महाविद्यालय में 130, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में 100 और पॉलीटेक्निक कॉलेज में 50 जवान रुके हैं, में जाकर कमरे, बिजली पानी कूलर, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

समर कैंप में एबेनेजर स्कूल के बच्चों ने प्रदर्शित की अपनी प्रतिभा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। एबेनेजर पब्लिक स्कूल में संजोए गए समर कैंप में बच्चों ने खूब मस्ती की और नाना प्रकार के मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। समर कैंप में स्कूली बच्चों ने शिल्प कला, रिंग और बैलून गेम, सर्कल गेम, पुट एंड हैंड आदि में प्रतिभाग किया। विभिन्न कलाकृति बनाने वाले बच्चे दृष्टि, कृतिका, चाहत, आलिया, सुहानी, नव्या, ज्योत्सना, नैना, सादगी, शान्वी, सक्षम, तबस्सुम, ईशानी आदि को स्कूल के प्रबंधक एएक्स जोसेफ द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रबंधक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का किताबी ज्ञान से इतर सर्वांगीण विकास होता है। बच्चों के लिए यह समय अमूल्य है, इस समय के अर्थ को समझकर इसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। गर्मियों का अवकाश बच्चों के लिए हमेशा से खास और मजेदार होता है लेकिन इन अवकाश के दिनों में भी बच्चों को शारीरिक और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल रहना चाहिए। इस दौरान स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

जिले में चौथा स्थान लाकर नगर का मान बढ़ाया अक्षय ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। पिछले दिनों सीबीएसई हाईस्कूल के घोषित नतीजों में कोंच के रहने वाले होनहार मेधावी छात्र अक्षय कस्तवार ने जनपद में चौथा स्थान प्राप्त कर नगर का मान बढ़ाया। एसआरपी इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश नारायण गुप्ता के पौत्र और उच्च प्राथमिक विद्यालय खाबरी में सहायक अध्यापक हर्ष कुमार गुप्ता के पुत्र अक्षय कस्तवार ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गुरुवार को शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र निरंजन बबले, मंत्री दिनेश नामदेव, अरविंद भड़ारी आदि ने साथी शिक्षक हर्ष कुमार के आवास पर पहुंच कर अक्षय का तिलक कर फूल मालाएं पहनाई और आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

बढ़ते तापमान के साथ ही मिट्टी के घड़ों और सुराही की बिक्री तेज

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। हर रोज बढ़ रहे तापमान, भीषण धूप और लू के थपेड़े आम लोगों को हलकान कर रहे हैं। गर्मी से बेहाल लोग अपना गला पानी से तर करने के लिए लगातार पानी और शीतल पेय ले रहे हैं। इसी के साथ मिट्टी से निर्मित घड़ों और सुराही की बिक्री ने भी जोर पकड़ा हुआ है। मिट्टी से निर्मित घड़ों को खरीदने के लिए नगर में सागर चौकी और नगर पालिका कार्यालय के बगल में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। सागर चौकी के समीप घड़े बेचने वाले निसार और पालिका कार्यालय के बगल में घड़े बेच रही महिला शम्मो ने बताया कि गर्मी के मौसम में इन दिनों  15 लीटर पानी का बड़ा घड़ा करीब 200 रुपये, 10 लीटर पानी का इससे छोटा घड़ा 80 से 100 रुपये, 5 लीटर पानी की छोटी गगरी 40 से 50 रुपये और 7 से 8 लीटर पानी की सुराही 80 से 90 रुपये के बीच बिक रही है। उन्होंने बताया कि नगर में आसानी से मिट्टी उपलब्ध न हो पाने से हम लोग ये घड़े बाहर से मंगा कर बेचने का काम करते हैं। वहीं नगर के मोहल्ला गांधीनगर में अपने अपने घरों में हाथों से मिट्टी के घड़े और कुल्हड़ बनाकर घर से ही बेचन

नाथूराम स्कूल की छात्राओं ने हस्ताक्षर कराए, पीले चावल देकर मतदान को प्रेरित किया

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। आगामी 20 मई को स्थानीय जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र में सम्पन्न होने वाले मतदान में अधिकाधिक मतदाता वोट डालने जाएं इसके लिए नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाली और हस्ताक्षर कराकर उन्हें पीले चावल देकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता अभियान के क्रम में गुरुवार को नाथूराम स्कूल की छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को प्रधानाचार्या प्रेमा मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई। रैली मुख्य मार्ग से होकर बजरिया क्षेत्र का भ्रमण कर कैलिया बस स्टैंड के रास्ते वापस स्कूल पहुंची। रैली में डीजे पर जागरूकता के गीत बज रहे थे जबकि कतारबद्ध चल रहीं छात्राएं अपने हाथों में 'पहले मतदान फिर जलपान' जैसे प्रेरक नारे लिखे बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगा रहीं थीं। रास्ते में दुकानदार, वाहन सवार, पैदल राहगीर और घरों के दरवाजों पर खड़े महिला पुरुष मतदाताओं से छात्राएं हस्ताक्षर कराकर और उन्हें पीले चावल देकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रधानाचार्या ने भी स्टाफ के लोगों

हज के लिए रवाना हुए दंपत्ति का जगह जगह हुआ स्वागत

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल मालाएं पहना कर विदा किया  कोंच (जालौन)। हज यात्रा पर निकले नगर के समाजसेवी प्यार मोहम्मद मंसूरी को गुरुवार की सुबह हिंदू मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने फूल मालाएं पहला कर विदा किया। कस्बे के तिलक नगर निवासी समाजसेवी प्यार मोहम्मद मंसूरी अपनी पत्नी नाजमा बानो के साथ पवित्र सफर-ए-हज के लिए रवाना हुए। उन्हें रवाना करने के लिए मोहल्ले के हिंदू मुस्लिमों ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते किया। बताया गया कि हज वर्ष में केवल एक बार होता है। हज यात्रा में लगभग 45 दिन लगते हैं। मुस्लिम धर्मावलंबी 45 दिन रहकर मुल्क की शांति तथा अमन की दुआ के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। सफर-ए-हज को जाने वाले दंपत्ति को उनके परिजन, रिश्तेदारों व मोहल्ले वाले उन्हें रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गए। लोगों का प्यार और स्नेह देख कर दंपत्ति के आंसू छलक पड़े। उनके नाते रिश्तेदार व परिवारजन लखनऊ एयरपोर्ट तक विदाई करने उनके साथ गए। उनके भाई पूर्व सभासद मोहम्मद हबीब मंसूरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लखनऊ से मक्का-मदीना

कोंच की मार्शलीन बनेंगीं नासा कैंसर वैज्ञानिक

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोंच की मिट्टी की महक सात समंदर पार संयुक्त राज्य अमेरिका के लब्ध-प्रतिष्ठित संस्थान नासा तक पहुंची है। कोंच से जुड़ाव रखने वाली डॉ. मार्शलीन यादव को हाल ही में नासा कैंसर डिसिप्लिन वैज्ञानिक पद स्वीकारने का प्रस्ताव मिला है। पूर्व में भी मार्शलीन नासा की प्रतिष्ठित स्टार ट्रेनिंग में सम्मिलित हो चुकी हैं, साथ ही इस विश्वप्रसिद्ध अंतरिक्ष अध्ययन संस्था की परियोजनाओं पर कार्य कर चुकी हैं। लेकिन इस बार उनका चयन स्थायी पद के लिए हुआ है। बीते कई सालों से पेरिस और यूएसए में ही कैंसर और रेडिएशन रिसर्च से संबद्ध रहीं डॉ. मार्शलीन कोंच के दीपक मशाल की पत्नी हैं। जबकि दीपक मशाल के पिता स्व. लोकेश चौरसिया और बाबा स्व. रामबिहारी चौरसिया जिले के प्रतिष्ठित फोटोग्राफर रहे हैं। मार्शलीन की नगर का मान बढ़ाने वाली इस खबर से न केवल चौरसिया परिवार बल्कि कोंच के लोगों में खुशी का माहौल है। मार्शलीन की सास विजयलक्ष्मी चौरसिया ने कहा, ‘मार्शलीन की तरह ही कस्बे की और भी बहू-बेटियां भविष्य में अपनी लगन, मेहनत और प्रतिभा के बल पर अलग-अलग क

अर्धसैनिक बल के साथ एसडीएम, सीओ,स्थानीय पुलिस, ने ग्रामीण क्षेत्र सुढार सालावाद में किया फ्लैग मार्च

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।अर्ध सैनिक तथा पैरामिलिट्री व सीआई एसएफ तथा स्थानीय पुलिस के एसडीएम अतुल कुमार सीओ राम सिंह कोतवाल विमलेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सुढार सालावाद में फ्लैग किया।उन्होंने ग्रामीणों को संदेश देकर उन्हें आश्वस्त किया कि आप निर्भीक और आश्वस्त होकर मतदान करें।चुनाव को हर कीमत पर शांति तथा सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य के चलते स्थानीय प्रशासन फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिला रहा है।जिसके क्रम एसडीएम सीओ इंस्पेक्टर  अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद दुबे,एस एस आई शील बंत सिंह ने अपनी पुलिस फोर्स के साथ सुढार सालाबाद में फ्लैग मार्च किया।चुनाव संपन्न कराने आई अर्ध सैनिक बल पैरामेट्रिक पुलिस फोर्स के साथ मिलकर नगर में फ्लैग मार्च निकाला।अर्ध सैनिक बल के फ्लैग मार्च को लोगों ने बड़े उत्साह से देखा। महिलाये बच्चें अपनी अपनी छतों पर चढ़कर नजारा देखती नजर आई।तो वही अराजक तत्वों में खलबली मच गई। अर्ध सैनिक बल ने मतदाताओं को उनकी सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए संदेश दिया कि वह निर्भय और निडर होकर अपना मतदान करें। किसी भी सूरत में कोई

चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 के लिए बीहड़ में सज गया प्लेग्राउंड, शुरुआत 18 मई से

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी -अंचल के स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की स्मृति में लीग 18 मई से -इटावा, औरैया, जालौन, भिंड आदि जनपदों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा जालौन: चंबल अंचल के स्वतंत्रता संग्राम महानायकों की स्मृति में चंबल संग्रहालय परिवार द्वारा आयोजित होने वाला ‘चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3’ के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। 18 मई से इटावा, जालौन और भिंड जनपदों की सीमा पर स्थित बीहड़ी ग्राउंड पर विधिवत उद्घाटन समारोह प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। लीग के लिए कई दिनों से ग्राउंड बनाने का काम जारी था, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। चंबल क्रिकेट लीग के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस लीग को लेकर चंबल अंचल के खिलाड़ियों के बीच हमेशा से खासा उत्साह देखने को मिलता रहा है। इस बार इसे और बेहतर, भव्य और ऐतिहासिक बनाने पर जोर है। जिसे लेकर बीहड़ी गांवों में क्रिक्रेट रसिकों के बीच जनसंपर्क तेज कर दिया गया है।   चंबल क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन के ग्राउंड निर्माण के लिए रिंकू सिंह, रमाकांत, शैलेंद्र परिहार, वैभव रंजन, शिव प्रताप, राहुल, मोनू ठाकुर, अभिषेक सविता, पद्म सिंह, नि

सड़क हादसे परिचालक की मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। सड़क दुर्घटनाओं में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर परिचालक की मौत हुई। वहीं दो लोग घायल हुए।    बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एटा से एक डंपर झांसी की ओर जा रहा था। रास्ते में किमी संख्या 215 ग्राम गोहन के पास डंपर चालक महिपाल यादव पुत्र हरीसिंह (22) निवासी चरारी थाना जयतरा जनपद एटा व परिचालक पवन यादव (25) निवासी नगला मौजा जनपद एटा अपना डंपर लेकर खड़े थे। चालक डंपर से उतरकर नीचे खड़ा था। चालक का साला पवन यादव डंपर के नीचे सो रहा था। तभी पीछे से आ रहे डंपर के चालक ने अनियंत्रित होकर आगे खड़े डंपर को टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के नीचे सो रहे परिचालक की दबकर मौत हो गई। वहीं चालक महिपाल बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस एक्सप्रेस वे की टीम और पुलिस ने मृतक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग प्रशासन के ध्यान न देने पर अपनी जिंदगी दांव पर लगाये

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-छै बर्ष पूर्व सड़क किनारे रह रहे एक ही परिवार के पांच लोग हो चुके हादसे का शिकार  जालौन।सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे लोह पीटा, पत्थर वाले ,तथा अन्य वर्ग के लोग स्थानीय प्रशासन के ध्यान न देने पर अपने जीवन को दाव पर लगाए हुए हैं, जबकि 6 वर्ष पूर्व एक दर्दनाक हादसे में सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे एक ही परिवार के पांच लोग मौत के काल में समा चुके हैं ,इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी स्थानीय प्रशासन की कुंभकरणी नींद नहीं खुली। उरई रोड ,ब्लॉक गेट ,देव नगर चौराहा , बंगरा रोड,औरैया रोड, तक सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं।बर्ष 2017 के आसपास कोतवाली के सामने एक लोह पीटा अपने बच्चों तथा पत्नी के साथ झोपड़ी बनाकर रह रहा था रात में तेज रफ्तार गिट्टी से लदा ओवरलोड एक ट्रक पलट गया था जिसमें उसके पूरे परिवार के 5 सदस्य मौत के गाल में समा गए थे। यह घटना इतनी दर्दनाक थी जिसने भी सुना बह दंग रह गया और जो देखने पहुंचा वह तो अचंभित ही हो गया ,बड़ी मुश्किल के बाद जेसीबी की सहायता से उक्त लोगों को निकाला गया । इतनी बड़ी घटना को न

पैसे के लेन-देन में हुआ विवाद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिडे ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया ।धनोरा कला निवासी आशुतोष पटेल पुत्र राजेश पटेल तथा सुढार सलाबाद निवासी चंद्रजीत सिंह पुत्र रामचंद्र के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था जिसको लेकर गुरुवार को दोनों लोग आपस में बाद विवाद करने लगे विवाद ने रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ शांति भंग में चालान किया।

चुनाव को शांति पूर्ण तथा सकुशल ढंग से संपन्न कराने लिये अर्ध सैनिक बल, होमगार्ड तथा सब इंस्पेक्टरो की टीमों ने डाला डेरा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कोतवाली क्षेत्र के लगभग 84 गांव तथा नगर के लिए अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के 125 जवान, सब इंस्पेक्टर 250 ,तथा होमगार्ड के 220 जवान की आई टीमों को नगर के पांच तथा ग्रामीण क्षेत्र के एक स्कूल में ठहराया गया। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होने वाला है जिसमें जनपद में यह चरण होने पर यहां भी 20 मई को चुनाव होना है इस चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तीन टीमों की फोर्स की टोली  आई  जिन्हें सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय ,कैलाशी देवी श्रवण कुमार महाविद्यालय, स्वर्गीय कन्हैया लाल विष्णु चरण महाविद्यालय ,स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज ,छत्रसाल इंटर कॉलेज के अलावा छिरिया सलेमपुर के महाविद्यालय में उक्त फोर्स को ठहराया गया है।

बिजली की व्यवस्था आये दिन खराब होने से किसान व्यापारी आमजनता बेहाल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी 0-ओवर लोड के चलते बिजली के ट्रांसफार्मर आये फुकते  0-ट्रासफार्मर की क्षमता वृद्धि न बढ़ाने से आ रही है समस्या जालौन।नगर की बिजली व्यवस्था आए दिन पटरी से उतरने से किसान व्यापारी तथा आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है । किसानों की फ़सल सूख जाने से उनकी फसल नष्ट होने,व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत के अलावा आम जनमानस को इस भीषण गर्मी में दर-दर भटकने का कारण बनी है। तो वहीं बिजली विभाग इस व्यवस्था को पटरी से उतरने का मुख्य कारण पता लगाने में जान कर अंजान बने होने का ढोंग कर रही है या फिर सब कुछ जानते हुऐ भी अनजान बन चुप्पी साधे हुए है। अगर आम जनता से बातचीत की जाए तो वह बिजली विभाग सहित सरकार को कोसती है ,तो वहीं बिजली विभाग इसका कारण ओवरलोड की बात कर पल्ला झाड़ लेती है । लेकिन बिजली विभाग ओवरलोड के कारण पता क्यों नहीं चलाती है ,कि जहां पिछले 10 वर्षों से 100 केवी का ट्रांसफर रखा था वहां जनसंख्या  भी बड़ी तथा कई विद्युत उपकरण भी बढ़े लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता जस की तस है । यह भी विद्युत व्यवस्था को पटरी से उतारने का मुख्य कारण हो सकता

ईंटा मार फोड़ दिया मजदूर का सिर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मजदूरी करने से मना करने पर एक व्यक्ति ने मजदूर का सिर ईंटा मारकर फोड़ दिया। मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर का निवासी मजदूर राजू कुशवाहा मंगलवार को अपने घर पर आराम कर रहा था तभी मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक वहां आया और उससे मजदूरी पर चलने के लिए कहा। आराम कर रहे राजू ने मजदूरी पर जाने से मना कर दिया जिससे उक्त युवक को गुस्सा आ गया और उसने नीचे पड़ा ईंटा उठाकर उसके सिर पर मार दिया जिससे उसका सिर फट गया। ईंटे से घायल हुए मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने संबंधित चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।