संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

13 वर्षीय किशोरी के लापता होने पर कालपी पुलिस ने पीडित पिता के प्रार्थना पत्र पर किया मुकदमा पंजीकृत

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी शौचक्रिया करने गई थी इस दौरान वह लापता हो गई पीड़ित पिता की तहरीर पर कालपी कोतवाली पुलिस ने धारा 363 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।    मिली जानकारी के मुताबिक मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवकली का है जहां के निवासी राजू पुत्र परमाई ने गुरुवार को कोतवाली कालपी के प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद को दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया कि 29 नवंबर दिन बुधवार को वह खेतों में गया था।दोपहर 3 बजे मेरी पुत्री कोमल पानी की बोतल लेकर खेत में शौचक्रिया करने गई थी जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी जब मैं खेत से वापस घर आया तो पुत्री के लापता होने की जानकारी मिली काफी खोजबीन की तथा रिश्तेदारियों में पता किया कोई जानकारी नही हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर जांच करने गए उपनिरीक्षक अमर सिंह द्वारा मामले की जांच करने के उपरांत मामला सही पाए जाने पर धारा 363 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।

विद्युत विभाग की एक मुश्त योजना का 2 हजार लोगों को मिलेगा लाभ

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना में ब्याज पर शत प्रतिशत छूट लगभग 2000 उपभोक्ताओं को ही मिल पायेगी। गुरूवार इस योजना मे सम्पूर्ण छूट का अंतिम दिन है।शुक्रवार से योजना मे नये नियम लागू हो जायेगे। विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया बसूलने के लिए 8 नवम्बर से एकमुश्त समाधान योजना लागू की है जिसके तहत 30 नवम्बर तक योजना में पंजीकरण कराने पर उपभोक्ता को सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलनी थी। विभाग ने इस योजना का लाभ देने के लिए विभिन्न माध्यमिक के साथ गाँव गाँव शिविरों का भी आयोजन किया है जिससे इस योजना की जानकारी बकायेदार उपभोक्ताओ तक पहुंच सके। उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र में लगभग 14000 उपभोक्ता बकायेदार की श्रेणी में आते हैं लेकिन योजना के 22 दिन बीत जाने के बाद लगभग 2000 बकायेदार उपभोक्ताओ ने ही सरचार्ज में सम्पूर्ण छूट के लिए पंजीकरण कराया है। उनके मुताबिक 30 नवम्बर गुरूवार के बाद इस योजना के नियमो में वदलाव आ जायेगा। सूत्रो की माने तो 15 दिसम्बर तक सरचार्ज में छूट की कटौती महज 20 प्रतिशत होगी लेकिन इस

सरस्वती विद्या मन्दिर के हाईस्कूल के छात्र द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर सम्मानित किया गया

चित्र
                                                       शिक्षक छात्र को सम्मानित करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर के हाईस्कूल के छात्र सिद्धान्त प्रजापति ने विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विधालय प्रबन्धतंत्र द्वारा छात्र व उनके माता पिता को सम्मानित किया गया।                                        बीती 29 नवम्बर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता उरई गांधी इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई जिसमें जनपद के सभी सरकारी एंव गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया तथा इस प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज सदर बाजार कालपी के छात्र सिद्धान्त प्रजापति पुत्र मनोज प्रजापति हाईस्कूल  के छात्र ने मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व कालपी के अलावा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में सिद्धान्त प्रजापति द्वारा निर्मित मॉडल की सराहना जज के रूप में

सफलता की कुंजी है कड़ी मेहनत और अनुशासन-हूंका

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बद्रीप्रसाद कॉलेज में मेधावी प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित कोंच (जालौन)। सेठ बद्रीप्रसाद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मेधा का प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को गुरुवार को सम्मानित किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर आशुतोष हूंका  व कोऑर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर सम्मान समारोह की शुरुआत की। तदोपरांत डायरेक्टर ने बीए, बीएससी, बीएड, बीएलएड की विभिन्न कक्षाओं की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षा में विश्विद्यालय स्तर पर श्रेष्ठता सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले खुशी पांचाल, राधा दुबे, साक्षी पटेल, नैंसी पटेल, नीतेश कुमार, रिया पटेल, श्रेया पटेल, सादगी वर्मा, आकांक्षा गुप्ता, दीक्षा, मुस्कान गुप्ता, दीक्षा पाल, शिफा खरे, रुक्मिणी पाल, भावना प्रजापति, अनुष्का, नंदिनी, शिवानी, सचिन, प्रगति आदि छात्र छात्राओं का माल्यार्पण कर उनको प्रशस्ति पत्र देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर हूंका ने कहा, कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने पर सफलता निश्चित र

लाल हुए डीसी मनरेगा, गैरहाजिर 27 रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन रोका

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोंच खंड विकास कार्यालय में गुरुवार को डीसी मनरेगा रोजगार सेवकों की गैरहाजिरी पर लाल हो गए, उन्होंने ऐसे 27 रोजगार सेवकों पर कार्यवाही करते हुए एक दिन का वेतन रोक दिया। ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और रोजगार सेवकों की बैठक लेते हुए डीसी मनरेगा एके दीक्षित ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने और जियो टेगिंग किए जाने के अलावा जल्द से जल्द आधार कार्डों की फीडिंग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही न बरतें और न ही कार्य को लंबित रखें। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव पवन तिवारी, अनुज गुप्ता, पूनम सिंह, शिल्पी राजपूत, नरेंद्र पटेल, सूरजभान, तकनीकी सहायक हरिश्चंद्र झा, हरिशंकर, असद अहमद, राजीव रेजा, कंप्यूटर सहायक प्रशांत श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय कर्मी उपस्थित रहे। इंसेट में- इन रोजगार सेवकों का रोका गया वेतन  कोंच। गैरहाजिर रहने पर जिन रोजगार सेवकों का एक दिन का वेतन रोका गया उनमें राजेंद्र, महेंद्र, हरिशंकर, सोनम, रामलला, अमित, कृष्ण कुमार, हमीर सिंह, रश्मि देवी

गाली गलौज कर धमकी देने व गाड़ी तोड़ देने का लगाया आरोप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने और लाठी डंडों से गाड़ी तोड़ देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसोव निवासी नीरज पुत्र जसवंत ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह अपनी होंडा गाड़ी संख्या यूपी 92 ए एफ 6606 लेकर खेत पर गया हुआ था। उसने अपनी गाड़ी समीप में ही एक दूसरे खेत किनारे खड़ी कर दी थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति अपने साथी के साथ मौके पर आया और लाठी डंडों से उसकी गाड़ी तोड़ने लगा। खेत से दौड़कर वह मौके पर आया तो उन दोनों ने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। जान बचाने के लिए वह भाग कर घर पहुंचा। नीरज ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

सब्जी बेचकर लौट रहे व्यक्ति के साथ मारपीट

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। सब्जी बेचकर वापस घर लौट रहे व्यक्ति के साथ दो लोगों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कस्बे के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी जफरुद्दीन पुत्र बफाती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे वह सब्जी बेचने के बाद ठेला लेकर वापस घर लौट रहा था तभी लवली चौराहे के समीप स्थित देशी शराब के ठेके पर खड़े दो व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का उसने जब विरोध किया तो उन दोनों ने मिलकर लात घूसों से उसे बुरी तरह मारापीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जफरुद्दीन ने मामले को लेकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैलिया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, न्याय के लिए सीओ के यहां फरियाद

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। मारपीट के मामले में पखवाड़े भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का कैलिया पुलिस पर आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सीओ के यहां न्याय की गुहार लगाई है। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग निवासी वीरू पुत्र गुलाब सिंह रजक ने गुरुवार को सीओ रामसिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि 15 नवंबर की रात करीब 10 बजे वह गांव के पास आयोजित रतनगढ देवी का मेला देखकर वापस घर लौट रहा था तभी गांव के ही चार लोगों ने उसे रोककर जातिसूचक गालियां दीं और पत्थर से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया था। घटना की शिकायत उसने थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने पखवाड़ा गुजर जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वीरू ने सीओ को बताया कि आरोपी अब शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीरू ने मामले को लेकर सीओ से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष नीलम सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर तुरंत ही मौके पर जाकर जांच की गई थी। जिस पर आरोप लगाया जा रहा है उसने पत्थर नहीं मारा ह

व्यक्ति को दान करते समय अहंकार का भाव नहीं रखना चाहिए-प्रियंका शास्त्री

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। समीपस्थ ग्राम पड़री स्थित अभिलाषा पैलेस में संयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के तृतीय दिवस कथा व्यास प्रियंका शास्त्री वृंदावन धाम ने व्यास पीठ से कथामृत पान कराते हुए कहा कि भगवान तो भक्त के वश में होते हैं, जैसे दैत्यों का राजा बलि भगवान में पूर्ण आसक्त था लेकिन अपने दानी होने का जब उसे अहंकार हो गया तो उसका अहंकार नष्ट करने के लिए भगवान ने वामन अवतार धारण किया और उसके यहां पहरेदारी करना भी स्वीकार किया। कथा प्रवक्ता ने ध्रुव, प्रह्लाद चरित्र और भगवान के वामन अवतार आदि की मनोहारी कथाएं सुनाईं। उन्होंने महादेव शंकर के विवाह की कथा सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह पटेल शीलू द्वारा संयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के अंतर्गत कथा व्यास प्रियंका शास्त्री ने कहा कि प्रभु चरणों में अनुराग और निष्ठा के ही प्रभाव से प्रह्लाद जैसे भक्त के कष्ट दूर करने के लिए भगवान ने स्तंभ से प्रकट होकर उन्हें दर्शन दिए और उनके पिता घोर अत्याचारी हिरण्यकश्यपु को मोक्ष प्रदान किया। उन्होंने ध्रुव चर

वनवास गए राम को मनाने चित्रकूट गए भरत उनकी पादुका लेकर लौटेे

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नवलकिशोर रामलीला बजरिया में बुधवार की रात्रि 'भरत मनौआ' लीला का प्रभावी मंचन किया गया जिसमें पिता की आज्ञा पाकर वनवास गए राम को मनाने भरत चित्रकूट जाते हैं और राम से अयोध्या लौटने का अनुरोध करते हैें, लेकिन राम भरत का यह प्रस्ताव अस्वीकार कर पिता के वचन निभाने के लिए चौदह वर्षों तक वन में ही रहने की बात कह कर भरत को अपनी पादुका प्रदान कर उनके लौटनेे तक अयोध्या का राज करने के लिए आदेशित करते हैैं। राम के वन जाने के पश्चात पुत्र वियोग में जब महाराज दशरथ का प्राणांत हो जाता है तब कुलगुरु बशिष्ठ के आदेश पर भरत और शत्रुघ्न को ननिहाल से बुलाया गया। अयोध्या पहुंच कर भरत को जब ज्ञात हुआ कि उनकी माता कैकेई के कारण राम को वनवास जाना पड़ा है तो वह अपनी माता को क्रोधावेग में तमाम खरी खोटी सुनाते हैं और राम को मनाने चित्रकूट के लिए प्रस्थान करते हैं। भरत के काफी अनुनय विनय के बाद राम अयोध्या का राज सिंहासन ग्रहण करना स्वीकार तो कर लेते हैं लेकिन चौदह वर्ष वनवास काटने के बाद ही अयोध्या आने पर राजी होते हैं। तब भरत उनकी चरण पादुका

अधिवक्ताओं ने मीटिंग तथा कोर्ट का किया बहिष्कार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।गुरुवार को वार्ता के अनुसार लगे 40 मुकदमो के निस्तारण न किए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने मीटिंग तथा कोर्ट का बहिष्कार किया तथा अगली तिथि नियत करने की मांग की। नवीन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गोविंद चतुर्वेदी महामंत्री कमलेश सिंह सेंगर कमलेश प्रजापति उदयभान आदित्य प्रताप सिंह विनय कुमार आदि अधिवक्ताओं ने उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार पाल को ज्ञापन देते हुए बताया कि गुरुवार को 83 मुकदमे लगे हुए थे जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के खिलाफ लगे हुए थे जिसमें वार्ता के दौरान यह कहा गया था कि 40 मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा लेकिन ऐसा अनुपालन नहीं किया गया। जिससे हम सभी अधिवक्ता आज गुरुवार को मीटिंग तथा कोर्ट से बहिष्कार कर रहे हैं।

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। लगभग छह माह पूर्व हुई शादी के बाद मंगलवार की रात विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि मृतका बीमार थी जिसका इलाज चल रहा था।ग्राम जगनेवा निवासी अर्जित सिंह की शादी लगभग छह माह पूर्व मई माह में चमरउवा निवासी रितिका (25 वर्ष) के साथ हुई थी। मंगलवार की रात अचानक रितिका की मौत हो गई। सुबह जब परिजन जागे तो बिस्तर में वह मृत अवस्था में मिली जिसकी जानकारी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में पति ने बताया कि रितिका कई महीनों से बीमार चल रही थी जिसका मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात हालत अधिक खराब होने से उसकी मौत हो गई। इस संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाली पुलिस ने मिट्टी के अवैध कारोबार में लगे दो ट्रैक्टर पकड़े

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन । मिट्टी के अवैध कारोबार में लगे दो ट्रैक्टरों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है। औरैया मार्ग पर जगनेवा के पास मिट्टी का अवैध कारोबार चल रहा है। मिट्टी के अवैध कारोबार में ट्रैक्टर से मिट्टी ढोए जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने इसकी जानकारी एसडीएम व सीओ को दी। एसडीएम व सीओ के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी ने औरैया मार्ग पर जगनेवा के पास मिट्टी खनन होने के स्थान पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से मिट्टी की ढुलाई में लगे दो ट्रैक्टर पकड़ लिए। मिट्टी के काम में लगे ट्रैक्टर व मिट्टी से भरी ट्राली को पुलिस ने कोतवाली लाकर खड़ा करा दिया है। मिट्टी के अवैध कारोबार में ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पुलिस ने खनन विभाग को दे दी है। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि अवैध मिट्टी के खनन की सूचना के बाद जगनेवा के पास से मिट्टी के काम में लगे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ कार्र

प्रशासन ने हरी मटर व्यापारियों की समस्या का नहीं किया समाधान तो व्यापारी नहीं करेगें खरीदारी

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन । हरी मटर के व्यापार में बड़ी पैकिंग परेशानी का सबब बनी हुई है तथा व्यापार में घाटा हो रहा है । मटर मटर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हरी मटर की पैकिंग 40-45 किग्रा में कराने की मांग की है।मांग पूरी न होने पर मंडी में मटर न खरीदने की घोषणा की है।   मटर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को मांग पत्र सौंपा है जिसके माध्यम से कहा गया है हरी मटर का व्यापार यहां से पूरे देश में किया जा रहा है। देश के विभिन्न भागों की मंडियों में सब्जी आदि की पैकिंग 40 - 45 किग्रा की जाती है। जबकि जनपद में हरी मटर की पैकिंग 70 - 95 किग्रा की पैकिंग की जा रही है। बाहर की मंडियों में बड़ी पैकिंग की खरीद न होने के कारण व्यापारियों को अपनी मटर फैक्ट्री कम कीमत में बेचनी पड़ती है। कम कीमत में बेचने के कारण मटर व्यापारियों को घाटा होता है। अगर हरी मटर की पैकिंग 40 - 45 किग्रा में होने लगे तो मटर व्यापारियों को हरी मटर देश की अन्य मंडियों में बेचने का मोका मिल जायेगा जिससे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। व्यापारियों ने प्रशासन को बताय

आधार कार्ड संशोधन व बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट   जालौन। नगर में आधार कार्ड बनाने के लिए बैंकों में आधार केंद्र चल रहे हैं। आधार कार्ड बनाने व संशोधन के चल रहे केन्द्र पर संचालक मनमानी कर रहे हैं। बच्चों के नये आधार कार्ड बनाने के नाम पर रूपए वसूल किये जा रहे हैं।  नगर में आधार कार्ड बनाने व संशोधन के लिए नगर कई केन्द्र संचालित हो रहे। भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय, इंडियन बैंक की मंडी शाखा, उप डाक घर, प्राइवेट बैंकों समेत कई जगह पर चल रहे। आधार बनाने व संशोधन के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने शुल्क निर्धारित कर रखा है। इसके बाद भी केन्द्र संचालक मनमानी पैसा वसूल कर रहे हैं जो झगड़े का कारण बनता जा रहा है। नये आधार कार्ड बनाना निशुल्क है। इसके बाद भी केंद्र  संचालक बच्चों के आधार कार्ड बनाने के नाम 100 - 100 रूपए वसूले जा रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति अवैध वसूली का विरोध     मोहल्ला मुरली मनोहर निवासी अशफाक राईन ने डीएम, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र देकर बताया कि कि नगर में नए आधार बनवाने एवं आधार में संशोधन कराने के लिए जो केंद्र बनाए गए हैं। उनमें संचालक मनम

दुकान के किराये को लेकर हुआ विवाद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।दुकान का किराए न देने को लेकर हुआ विवाद । पीड़ित ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस में दी तहरीर। पुलिस  जांच में जुटी। मोहल्ला चिमन दुबे निवासी दीपेंद्र पुत्र धीरेंद्र कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया की उसकी एक दुकान है जो वह विजय निवासी सींग पुरा को किराये पर दिये है।जब वह दूकान का किराया मांगने गया तो उक्त ने गाली गलौज शुरु कर दी।गाली देने से जब उसे मना किया तो उसने मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर  जांच शुरू की है।

सींग पुरा में संदिग्ध हालत के चलते महिला ने लगाई फांसी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।सींगपुरा में 35 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई तो वहीं मृतक के मायके वालों ने पति तथा जेठ पर फांसी लगाई जाने का आरोप लगाया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सींगपुर निवासी 35 बर्ष बैजंती उर्फ अन्नू पति दीपक कठेरिया ने संदिग्ध हालात के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।मृतक के भाई फिरोजाबाद  निवासी रामबहादुर सत्येंद्र नरेश आदि ने बताया कि उसकी बहन को पिछले चार-पांच साल से दीपक तथा उसके भाई श्री पाल,गौतम ,बुद्ध प्रकाश द्वारा  प्रताड़ित किया जा रहा था।पति दीपक का दूसरी महिला के साथ संबंध होने को लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था मेरी बहन के विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। इसकी सूचना भी नहीं दी जब हम लोगों को इस पड़ोस द्वारा  सूचना मिली तब तक यह लोग पोस्टमार्टम के लिए ले गए मृतक के दो बच्चे हैं जिसमें दोनों नाबालिक हैं। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि उक्त मृतका का शव का पंचनामा भ

डीएम-एसपी द्वारा जिला विज्ञान क्लब के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विज्ञान माडलों की जानकारी ले बच्चों का उत्साह बर्धन

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने गांधी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान मॉडल तैयारी किए जिसका अवलोकन कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में सिद्धांत प्रजापति ने संवेदक पर आधारित सौर्य ऊर्जा ट्रैक्टर बनाया, यह सौर ऊर्जा ट्रैकिंग फोटोवोल्टिक दोहरी धुरी जो एलडीआर सेंसर और दो डीसी मोटरों का उपयोग करके सूर्य की दिशा में मुड़ जाती है। पीयूष कुमार ने महिला सुरक्षा यंत्र बनाया इसी प्रकार विभिन्न छात्राओं ने बेहतर विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल तैयार किए। जिलाधिकारी ने समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के प्रति अपनी अभिरुचि बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएं। इस प्रकार की निरंतर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया जाएगा जिससे बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें। उन्होंने कहा कि छात्राओं में वैज्ञानिक सोच का विकास करना जरूरी है, अपने दैनिक जीवन में वैज्ञानिक चिंतन और कार्य का समावेश करें। उन्होंने कहा कि विज्ञान के बल पर भारत आज अपनी क्षमता प्रदर्शित कर रहा

डीएम-एसपी द्वारा जिला विज्ञान क्लब के सौजन्य से आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विज्ञान माडलों की जानकारी ले किया गया उत्साह बर्धन

चित्र
 उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा आज दिनांक 29 नवम्बर 2023 को जिला विज्ञान क्लब, जनपद-जालौन के सौजन्य से गांधी इण्टर कॉलेज, उरई (जालौन) में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये विज्ञान मॉडलो की जानकारी प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

यातायात माह यातायात पुलिस द्वारा किया गया वाहन चालकों को जागरूकता हेतु बांटें गए पम्पलेट

चित्र
 उरई(जालौन)।"यातायात माह नवम्बर-2023" में जागरूकता अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा नगर उरई में लोगों व वाहन चालकों को पम्पलेट वितरित कर यातायात नियमों व संकेतों की जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया 

जिलाजज के निर्देशन में उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी न्यायालयों के अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हेतु समस्त जिले न्यायाधीशों एवं मजिस्ट्रेटों की बैठक कर एडीजे/सचिव द्वारा दिये गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत द्वारा आज जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल-मार्गदर्शन में पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण तथा समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट अधिकारियों के साथ कई समन्वय बैठकें सम्पन्न की गयी। प्रधान न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह गौतम ने कहा कि जो दम्पति/पक्षकार कुटुम्ब न्यायालय में चल रहे विवादों में समझौता चाहते है, वे आगामी दिनांक 9 दिसम्बर 2023 के आयोजन से पहले भीं अपने अधिवक्ता के माध्यम से अथवा स्वयं समझौता पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं और उन्होंने अधिवक्ताओं/मीडियेटर्स से यह भी अपील की है कि वह अपने-अपने वादकारियों को सुलह हेतु प्रेरित करें, जिससे आगामी दिनांक 9 दिसम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वैवाहिक/पारिवारिक मामलों का निस्तारण हो सके। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री अनिल कुमार वशिष्ठ ने कहा

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह में एनसीसी व अन्य स्कूलों के बच्चों की यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

चित्र
   उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने एनसीसी के बच्चे व विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने यातायात माह जागरूकता अभियान की रैली को मशाल जलाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस यातायात रैली का मुख्य उद्देश्य यातायात के प्रति जागरूक करना है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा यातयात नियमो के पालन हेतु आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना यात्रा न करने की अपील की। यातायात माह के तहत आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हेलमेट आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है, अपने घर से दो पहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए, हेलमेट आपके जीवन साथी का कार्य करता है जो आपके अपने गंतव्य पर पहुंचने और वापस अपने घर सुरक्षित पहुंचाने में सहायता करता है।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा जागरूकता पैदा करने व बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने पर टोका टाकी से आज

डीएम-एसपी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण कर दिये गए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार में विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कारागार परिसर स्थित समस्त बैरकों की सघन तलाशी ली गई। जिला कारागार परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती बन्दियों की भी तलाशी ली गई, इसके अलावा परिसर स्थित संदिग्ध स्थानों की बारीकी से खंगाला गया। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान जिला कारागार में नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सीसीटीवी कैमरों की अनवरत सक्रियता बनाए रखने के साथ ही कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान न पहुंचे इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बन्दियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी, जेलर प्रदीप कुमार, उप जेलर तारकेश्वर सिंह व अमर सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेशीय नेतृत्व के आव्हान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक चंदेल गुट ने मशाल जुलूस निकाला

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर पर शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकालकर माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए उपजिलाधिकारी अजीतमल को एक ज्ञापन दिया जिसे उपजिलाधिकारी अजीतमल के स्थान पर तहसीलदार अजीतमल ने ग्रहण किया। ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि वह तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने संबंधित अपने काले कानून को वापस ले। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग प्रमुख रूप से उठाई गई है। इसके साथ ही एन पी एस में हो रहे घोटाले की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने एवं वित्त विहीन शिक्षकों को शासन द्वारा मानदेय प्रदान किये जाने की मांग भी की गई।  जुलूस का आरम्भ श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल से हुआ। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उमाकान्त दीक्षित ने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशन में हम सभी को एक दिसम्बर को लखनऊ में विधानमंडल का घेराव करना है। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के प्रदेशीय प्रतिनिधि श्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कहा कि यह एक व

पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर ने किए पंचनद धाम पर बाबा साहब और कालेश्वर मंदिर में जाकर दर्शन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम औरैया।  भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता पूर्व प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र भरथना इटावा डॉ सिद्धार्थ शंकर पूर्व विधायक ने आज पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम स्थित साहब और महाकाल कालेश्वर मंदिर में जाकर सपरिवार दर्शन कर माथा टेका।बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर सुपुत्र स्वर्गीय गौरी शंकर मंत्री ने आज सपरिवार अपनी पत्नी सुनीता शंकर के साथ पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम पर स्थित बाबा साहब एवं महाकाल कालेश्वर महाराज के दरबार मेपहुंचकर दर्शन लाभ प्राप्त किए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि इस स्थान को और भी कोशिश कर जल्द ही पर्यटन एवं तीर्थ स्थल घोषित करवाने की कोशिश की जाएगी उनके साथ जगमनपुर पंचनद फिलिंग स्टेशन के डीलर राहुल मिश्रा, पुजारी जी, कुशल पाल सिंह, चंद्र प्रकाश छैया महाराज, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर के अलावा उनके साथ रवि भूषण शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज पांडे मौजूद रहे वहीं उन्होंने बाबा साहब मंदिर प्रांगण में बाबा साहब मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर, राजू दुबे

पुल पर बेतरतीब पार्किंग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर पवित्र संगम पंचनद धाम के कंजौसा पुल पर लगा जाम घंटों वीआईपी और एंबुलेंस जाम में फंसे

चित्र
पूर्व विधायक भी जाम में फांसे और स्वयं अपने सहयोगियों के साथ जाम को खुलवाया वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम जालौन:- कार्तिक पूर्णमासी के पवित्र महापर्व के उपरांत आज पांच नदियों के पवित्र संगम पंचनद धाम पर लगने वाले कार्तिक मेले में भारी भीड़ देखी गई जिसके कारण पुलों पर घंटों जाम देखने को मिला जिसमें श्रद्धालु और आने जाने वाले जाम में घंटों जाम में फंसे रहे, आने जाने वालों ने काफी मशक्कत करके समान्य नागरिकों ने सहयोग कर जाम खुलवाया जाम में पूर्व विधायक भरथना विधान सभा प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर सपरिवार के अलावा एंबुलेंस की गाड़ी भी घंटों फंसी रही लेकिन पुलिस और प्रशासन का कानून भी कोई व्यक्ति जाम खुलवाने में नहीं दिखाई दिया जबकि पुलिस की गाड़ियां भी गलत तरीके से पुल पर पार्किंग में देखीं गईं जबकि जाम को स्वयं सिद्धार्थ शंकर ने खुलवाया और जाम को खुलवाते हुए कैमरे में कैद l

आम रास्ते पर कब्जा कर लेने की शिकायत एसडीएम से की

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। ग्राम भेंपता में आम रास्ते पर कब्जा करने की शिकायत करते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम भेंपता निवासी अतर सिंह पुत्र वनमाली ने एसडीएम अतुल कुमार को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पड़ोसी एक परिवार के सदस्यों ने मिलकर वर्षों पुराने सरकारी आम रास्ते पर अपने घरों के चबूतरे बनाकर और जबरन सरकारी नल लगवाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिसके चलते उसे अपने घर आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने पर वे लोग मिलकर गाली गलौज कर लडाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं और मारने की धमकी देते रहते हैं। पीड़ित अतर सिंह ने मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बैंक चेक किया, संदिग्धों से पूछताछ की, फालतू लोगों को चलता किया

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्थित भेंड़ चौकी पुलिस ने गांव में स्थित बैंक शाखा का निरीक्षण किया और संदिग्धों से पूछताछ की जबकि फालतू लोगों को बैंक शाखा से चलता किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी रामसिंह के सुपरविजन में भेंड़ चौकी प्रभारी रिंकू चौधरी ने बैंकों का निरीक्षण कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। बुधवार को सुबह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की भेंड़ शाखा का निरीक्षण किया। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और शाखा प्रबंधक से से मिलकर जरूरी जानकारी ली। इस दौरान चौकी प्रभारी रिंकू चौधरी के साथ दीवान विवेक यादव भी मौजूद रहे।

दिरावटी में बड़े टीवी स्क्रीन पर प्रदर्शन कर बताई कल्याणकारी योजनाएं

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत दिरावटी में वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल भी लगाए गए थे तथा शासन के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उनकी जानकारी ग्राम वासियों को मोबाइल रथ के द्वारा फीचर फिल्म दिखाकर दी गई।  मेले का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी कोंच प्रतिभा शाल्या एवं प्रधान प्रतिनिधि रवि बाबा द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया। तदोपरांत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर संबंधित कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के बुजुर्ग ओमप्रकाश पांचाल पांचाल ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि बाबा, एडीओ पंचायत नरेश द्विवेदी, एडीओ आईएसबी देवेंद्र निरंजन, एडीओ एजी हरीश निरंजन, एडीओ समाज कल्याण नरेंद्र पटेल, जेई विजय बहादुर सचान, सचिव सूरज भान, ग्राम रोजगार सेवक नीरज पटेल, राजकिशोर पांचाल, अली चच्चा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। जिन विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे उनमें मुख्यमंत्री आरोग्य मेला पर उमे

बस चालक ने मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पुलिस ने बताया, दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है  कोंच (जालौन)। कोंच-दिल्ली प्राइवेट बस के चालक ने एक युवक पर अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट करने और करीब 21 हजार रुपए छीन कर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ग्राम अहरीपुर थाना बकेबर जिला इटावा निवासी सईद बारिस पुत्र अजीज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह प्रिंस ट्रेवल की बस नं. यूपी 75 एटी 4656 में यात्रियों को लेकर मंगलवार/ बुधवार की रात दिल्ली से कोंच आ रहा था। बस में कोंच के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी एक व्यक्ति भी सवार था। उक्त व्यक्ति ने रास्ते में लघुशंका के लिए बस रोकने को कहा तो उसने सुनसान स्थान का हवाला देते हुए उस स्थान पर बस रोकने से इंकार कर दिया। सुबह करीब साढ़े आठ बजे बस जैसे ही कोंच बस स्टेंड पर पहुंची तभी बस में सवार उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा। उसने जब विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और फिर उन सभी ने मिलकर लाठी डंडों व लोहे की

वन गए राम, सीता व लक्ष्मण को गंगा पार कराया केवट ने, राम के वियोग में दशरथ ने प्राण त्यागे

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नवलकिशोर रामलीला समिति बजरिया के तत्वाधान में मंगलवार की रात्रि रामलीला में राम-केवट संवाद और दशरथ प्राण त्याग लीला का मंचन किया गया। केवट ने वन को गए राम, सीता और लक्ष्मण के पद प्रक्षालन के बाद उनको गंगापार कराया।  वनवास पर निकले राम, लक्ष्मण और जनकनंदिनी सीता श्रृंगवेरपुर से प्रस्थान करते हैं और केवट उन्हें गंगापार कराता है। इधर, राम सीता और लक्ष्मण को वन में छोड़कर अयोध्या लौटे मंत्री सुमंत्र ने जब महाराज दशरथ को बताया कि राम ने अयोध्या लौटने से मना कर दिया है और वह गंगा पार कर चित्रकूट की ओर प्रस्थान कर गए हैं तो पुत्र वियोग में दशरथ का शरीर शिथिल पड़ जाता है और उन्हें अपनी जवानी की उस घटना का स्मरण हो उठता है जब उनके शब्द भेदी बाण से श्रवण कुमार की मृत्यु हो गई थी और उसके वृद्ध माता-पिता दशरथ को पुत्र वियोग में मरने का श्राप दिया था। अंततः हा राम, हा राम का उच्चारण करते हुए दशरथ प्राण त्याग देते हैं। गुरु वशिष्ठ का आदेश पाकर दूत कैकय देश जाकर भरत शत्रुघ्न को ननिहाल से लेकर आता है। दोनों भाई दिवंगत दशरथ का अंतिम संस्कार