संदेश

दिसंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माधौगढ़ मैं पत्रकारों शोक

चित्र
माधौगढ़ जालौन। तहसील परिसर में कलमकार अशीष कुमार के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की । वहीं दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से साहस देने की प्रार्थना की ।इस मौके पर   अखिलेश कुमार सविता प्रिंस द्विवेदी , मान सिंह सुरेन्द्र श्रीवास्तव सुखदेव सिंह राजावत दीपक सिंह डा एल बी सिंह राजावत मनोज कुमार शिवहरे , अवधेश विश्वकर्मा ,वेदू कुलदीप सिंह सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।

मैथ्स कंपटीशन में गुंजन प्रथम ऋतिक राज द्वितीय तो तृतीय विनय ने मारी बाजी

चित्र
माधौगढ़। प्रतिभा की बच्चों में कोई कमी नहीं है।बस उन्हें उत्साहित कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।यह बात बर्ष 2022के गमन और 2023के आगमन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में परमात्मा शरण त्रिपाठी पूर्व प्रधान जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ने कही । उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के साथ पढ़ाई पर पूरी तरह से गौर करनी है वह कच्चे घड़े है इनको ढालने में मातापिता और गुरुजनों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों हम सभी जो बीते वर्ष गलती या कमीं की है उसका नये साल में सुधार करते हुए आगे बढ़ना है। संस्था के संचालक एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता ने कहा कि नये साल में नई खुशियों के साथ आगे कदम उठाए सफलता आपके कदम चूमेगी। शिक्षक डीके सिंह ने कहा कि जिनके सपनों में जान होती है वहीं मंजिल को पा लेते हैं।प्रबंधिका सुषमा सविता ने कहा कि पथ दिखलाए चांद सितारे दिनकर प्रभा फैलाए शुभ हो यह नव वर्ष सबकी पूरी हो मन की आशाएं। मैथ्स कंपटीशन में गुंजन प्रथम ऋतिक राज द्वितीय विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया को पुरस्कृत किया गया।तो वहीं किंजल कृष्णा राधिका शिवा स्वर्णकार

भीषण शीतलहर और कोहरे के चलते लीला पर नहीं पड़ा असर, धनुष भंग में रात भर लिया लोगों ने लीला का आनंद

चित्र
रामलीला में दूरदराज से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा धनुष भंग की लीला का किया गया प्रभावशाली मंचन  वीरेंद्र सिंह सेंगर  जगम्मनपुर जालौन। बताते चलें कि रामपुरा क्षेत्र के जगम्मनपुर कस्बे में लगातार विगत 3 दिनों से चल रही भागवत और रामलीला में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।जहां एक और शाम ढलते ही घने कोहरे और सर्द हवाओं का चलना शुरू हो जाता है वही ऐसे में रात में रामलीला का मंचन होना भी एक काबिले तारीफ है क्योंकि ऐसी भीषण सर्दी में भी दर्शकों का रामलीला प्रांगण में लगातार रात भर बैठे रहना ही इस बात का परिचय देता है कि रामलीला में बहुत ही अच्छे कलाकार लीला का मंचन कर रहे हैं, जिसमें आज की रात में धनुष भंग की लीला का ख्याति मान परशुराम और लक्ष्मण जो क्रमशः कानपुर और बुंदेलखंड से आए थे द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद का किया गया प्रभावशाली ढंग से मंचन किया गया। ज्ञात हो कि जगम्मनपुर में विगत 3 दिन से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के अंतर्गत सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का भी मंचन किया जा रहा है जिसका मंडल जगदीश राजपूत महाटोली द्वारा व्यवस्था के रूप में किया गया है जिसमें नृ

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रयास से दो दिनों से हाईवे पर पड़ी तड़प रही गाय का इलाज करा किया गया संरक्षित

चित्र
संगठन के मीडिया प्रभारी ने गौ सेवकों के सहयोग से कराई त्वरित कार्रवाई, सभी का जताया आभार वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। बताते चलें कि जनपद के अजीतमल - बाबरपुर कस्बे के समीप हाईवे पर 2 दिनों से एक गाय बीमार और लचर हालत में पड़ी हुई तड़प रही थी जिस पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया तब राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के मीडिया प्रभारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से फोन वार्ता कर उसका इलाज करा संरक्षित करवाया गया। ज्ञात हो कि बाबरपुर के भटा मार्ग पर हाईवे के समीप 2 दिनों से एक गौ माता बीमार और लचर हालत में पड़ीं तड़प रहीं थीं जिसका संज्ञान किसी ने नहीं लिया लेकिन इसकी सूचना जैसे ही राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर को मिली तो उन्होंने तत्काल अपने गौसेवकों तथा पत्रकार दीपक अवस्थी के सहयोग से संबंधित अधिकारी विजय सिंह से तत्काल फोन वार्ता कर उसका डॉक्टरों से सफल इलाज करवा कर उसको संरक्षित कराया जिससे उसकी जान बच पाई इसके लिए किए गए प्रयासों और उत्साहवर्धक कार्यों के लिए मीडिया प्रभारी ने सभी का अपने संगठन की ओर से सभी सहयोगियों का आभार व्

ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बच्चों के टीकाकरण पर बनी रणनीति

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को एसडीएम कार्यालय में एसडीएम कृष्णकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें बच्चों के टीकाकरण अभियान को लेकर रणनीति बनाई गई। आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, एनजीओ के सदस्यों व धर्मगुरुओं की उपस्थिति में एसडीएम ने जन्म से लेकर 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण हेतु चर्चा की। बैठक में तय किया गया कि जो बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं, ऐसे सभी बच्चों का डोर टू डोर सर्वे कर उनकी सूची तैयार की जाए और विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर उन सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाए। एसडीएम ने कहा कि अभियान में एक भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए, इसके लिए धर्मगुरुओं की मदद लें और टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करें। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश वरदिया, राजेश निरंजन, प्रदीप तिवारी, रामपाल सिंह, ऊषा देवी, सुरजीत सिंह, रवि कुमार, रामकुमार शर्मा, रवींद्र परमार, पं. लल्लूराम मिश्र, सगीर अहमद, पं. विनोद दुवे दरोगा जी महाराज आदि उपस्थित रहे।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें खाद्यान्न बांटते समय-एसडीएम

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एसडीएम ने राशन की दुकानों का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश  कोंच। एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने शनिवार को नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कई राशन की दुकानों का निरीक्षण किया और उचित दर विक्रेताओं को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के बाहर गोले भी बनवाए और खाद्यान्न बांटते समय कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के भी निर्देश दिए। भारत सरकार की तरफ से मिली गाइडलाइंस और जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने आपूर्ति लिपिक राहुल साहू के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों का निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न व अन्य उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री का वितरण नियमानुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय क्षेत्र में अतुल चतुर्वेदी, करनसिंह यादव तथा गांव लौना व गोरा करनपुर की उचित दर की दुकानों पर अभिलेख देखे वो स्टॉक चेक किए। एसडीएम ने कोटेदारों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, दुकान पर उपभोक्ताओं में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा साबुन और सेनेटाइजर भी रखें। उन्होंने दुकानों के बाहर

कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी से बेहाल हुए लोग, एक लाख की आबादी पर सिर्फ पांच अलाव

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * छोटू टाइगर व एआईएमआईएम ने एसडीएम से अलाव की संख्या बढ़ाने की मांग की कोंच। खत्म हो रहे साल के आखिरी दिन शनिवार को आधी रात के बाद से दोपहर बाद तक घना कोहरा होने के साथ ही यकायक कड़ाके की ठंड बढ़ने से लोग बेहाल नजर आए। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदार फुर्सत में बैठे दिखे। स्कूलों में भी बच्चों की संख्या सीमित रही। भीषण ठंड के कारण छोटे मोटे काम धंधे करने वाले मजदूर आदि भी अलाव के सहारे अपनी ठंड दूर करते नजर आए। ऐसी स्थिति में भी गत सप्ताह नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुरू किए गए पांच अलाव अभी भी पांच ही हैं। करीब एक लाख की आबादी के बीच मात्र पांच अलाव हास्यास्पद साबित हो रहे हैं। तमाम ऐसे भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थान हैं जहां पर अलाव की बेहद आवश्यकता है। सभासद प्रतिनिधि व युवा सपा नेता रिजवान मंसूरी छोटू टाइगर ने शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि पूर्व के वर्षों में नगर के सभी 25 वार्डों में 156 स्थानों पर अलावों की व्यवस्था की जाती रही थी, उन सभी स्थानों पर अलाव जलवाए जाएं। विदित हो कि इससे कुछ दिन पूर्व भी रिजवान ने नगर पालिक

अवैध नाली बनाने से रोकने पर जान से मारने की धमकी दी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सीसी सड़क तोड़कर अवैध रूप नाली का निर्माण करने और विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम से की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम धंजा निवासी तिलक सिंह पुत्र शिवसिंह ने शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके घर के सामने रहने वाले दो सगे भाइयों के घरों का पानी निकलने के लिए पहले एक किनारे से होकर नाली बनी हुई थी। अब उक्त दोनों भाइयों ने अवैध रूप से ग्राम पंचायत की जगह पर अपने घर का चबूतरा बना लिया है और सीसी सड़क खोदकर उसके घर के सामने से अपनी नाली बना ली है। विरोध करने पर उक्त दोनों भाइयों ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसे गालियां दी और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। तिलक सिंह ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने तिलक सिंह को जांच कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया है।

गलत लोगों को रेवड़ियां बांटना बंद हो, जिनके घर कच्चे हैं उन्हें दिए जाएं आवास

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * स्थापना दिवस पर गुलाबी गिरोह ने भरी हुंकार, समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन  कोंच। ग्रामीण अंचल में सरकारी योजनाओं में पलीता लगाने और सरकारी धन के बंदरबांट जैसे आरोप लगाते हुए गुलाबी गिरोह की महिलाओं ने शनिवार को संगठन के स्थापना दिवस पर जोरदार हुंकार भरते हुए तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जनता की आम समस्याओं को लेकर एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा ने कहा, गलत लोगों को रेवड़ियां बांटना बंद हो और गांवों में उन्हीं लोगों को आवास दिए जाएं जिनके घर कच्चे हैं। महिलाओं की समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाली संस्था गुलाबी गिरोह ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस जनहित की मांगों को उठाकर मनाया। गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर दर्जनों की संख्या में जुटी महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। अंजू शर्मा ने कहा, उनका संगठन ऐसी वंचित महिलाओं का संगठन है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत हैं। गांवों में प्रधान और सचिव रेवड़ियों की तरह गलत लोगों को आवास बांट रहे हैं,

नये साल मे मनरेगा के समस्त कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर होगे संपन्न--खंड विकास अधिकरी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-इसके लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न *मनरेगा के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक परिसर मे हुआ संपन्न जालौन।मनरेगा के तहत अब जो भी कार्य किया जायेगा वह कब ग्राम पंचायत स्तर पर ही संपन्न किये जायेगे इसके लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार मे खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। बैठक में बताया गया समस्त मनरेगा संबंधी कार्य अब ग्राम पंचायत पर 01/01/2023 से संचालित किए जाएंगे।मनरेगा श्रमिकों के कार्य मांग का डिमांड मास्टर रोल ग्राम पंचायत से ही निकाले जाएंगे एवं मास्टर रोल पर आन लाइन उपस्थित ऐप के माध्यम से कार्य स्थल पर ग्राम रोजगार सेवक के माध्यम से दर्ज की जाएगी। कार्यस्थल पर श्रमिकों की फोटो ऑनलाइन अपलोड की जाएगी मास्टर रोल पर उसी श्रमिक की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। जिसकी फोटो कार्यस्थल पर खींची जाएगी। समस्त कार्य पंचायत भवन के कंप्यूटर से पंचायत एवं पंचायत सहायक के द्वारा की जाएंगे। श्रमिकों की उपस्थिति महिला मेटो एवं पंचायत मित्रों के द्वारा ली जाएगी कार्यस्थल पर श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य के सापेक्ष ही तकनीकी सहायकों द्वारा मापां

डिप्टी एसपी ने अपने दलबल के साथ नगर मे निकाला फ्लैग मार्च

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। जनता को सुरक्षा के एहसास दिलाये जाने के तहत डिप्टी एसपी की अगुवाई मे नगर मे पैदल गस्त किया गया।जिससे अराजकतत्वों मे हडकंप मचा गया। स्थानीय पुलिस द्वारा समय समय पर अराजकत्तवो को संदेश देने के लिये पैदल गस्त कर उनके मनसूबों पर पानी फेरने का प्रयास किया जाता है। तो वही जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाये जाने पर फ्लैग मार्च आदि निकाल कर जनता को विश्वास दिलाये जाने का प्रयास किया जाता है। शनिवार को भी डिप्टी एसपी उमेश पाडेय कोतवाल कुलदीप तिवारी एस एस आई आन्नद कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ नगर मे पैदल गस्त किया जो कोतवाली रोड होते हुये काजी हाउस तहसील रोड पानी बाली ट़की बस स्टैंड झंडा चौराहा सब्जी मंडी होते हुये तहसील रोड से काली माता मंदिर रोड से कोतवाली मे समापन किया गया।

भंडारे के आयोजन के लिये सुबह सब्जी लेने कार से जा रहे तीन युबक मे कार चालक का घने कोहरे से संतुलन बिगड जाने से कार पुल की रेलिंग तोडते हुये नहर मे गिरी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट   जालौन।रामायण के समापन के बाद भंडारे के आयोजन के लिये सुबह सब्जी लेने कार से जा रहे तीन युबक मे कार चालक का घने कोहरे से संतुलन बिगड जाने से कार पुल की रेलिंग तोडते हुये नहर मे गिरी। जिससे एक युबक की मौके पर ही मृत्यू एक गंभीर रुप से घायल होने पर उसे अस्पताल भेजा गया। तीसरा जो गायब था उसे गोता खोरो ने बडी मशक्तत के साथ शाम 5बजे नहर से मृत अवस्था मे बरामद कर लिया।पुलिस प्रशासन मौके पर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कला मे रामायण का आयोजन किया जा रहा था। जिसके समापन के बाद शनिवार को भंडारे के लिये गांव के बाके बिहारी पुत्र श्रृषि उम्र 20बर्ष,सुमित पुत्र विनोद शर्मा उम्र22बर्ष तथा इटोरा निवासी आन्नद स्वरुप उम्र23बर्ष एक कार से ग्राम धनौरा से सुबह सब्जी लेने के लिये जालौन जा रहे थे।घने कोहरे के चलते उन्हे आगे रास्ता नही दिखाई दे रहा था। जिसके चलते वह अपना नियंत्रण खो बैठे और नारायनपुरा के पास से निकली नहर के पुल की रैलिंग तोडते हुये वह नहर मे गिर गये। जिससे बाके बिहारी धनौरा कला को नहर से मृत अवस्था मे निकाला गया तथा इटौरा निवासी आन्नद स्वरुप को गंभीर ह

एमएलबी में इंटर कालेज मे बर्ष 2022 की विदाई तथा नए साल 2023 के आगाज मे बच्चो द्वारा आयोजित हुये सास्कृतिक कार्यक्रम

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। गुजरे साल की विदाई और नए साल के स्वागत के खूबसूरत मौके पर आज शनिवार को यहां नगर की एमएलबी ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने आकर बच्चो को प्रोत्साहित किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राकेश निरंजन प्रधानाचार्य ने की। देर शाम तक चले समारोह में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों की प्रतिभा देख कर वह उनके सुंदर भविष्य की इमारत को मजबूती से देख रहे हैं।वह जिला एकीकरण समिति द्वारा बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित कराएंगे। सरस्वती वंदना स्वागत गीत की प्रस्तुति से प्रारंभ कार्यक्रम में विविध रंग देखने को मिले। भगवान शिव के तांडव नृत्य की प्रस्तुति को जीवंत करने वाले छात्र देवांश और अन्य सभी प्रस्तुतियां में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक द्वारा तथा मुख्य अतिथि अनुरागी और कार्यक्रम की अध्यक्षता

नगर के चौराहे पर अवैध रुप से टैम्पू का अड्डा संचालित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  की रोक के बाबजूद कोतवाली के पास अवैध टेंपो चालक अपना अड्डा बनाये हुये है यह टैम्पू संचालक किसकी मिली भगत से संचालित कर रहे अवैध अड्डा।, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस प्रशासन के साथ परिवाहन विभाग को  आदेश जारी करते हुये निर्देश जारी किया था।कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर अवैध वाहन अड्डे  संचालित न हो और जो इन अड्डा को संचालित कर रहा हो उनके खिलाफ कडी कार्यवाही करे। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जालौन कोतवाली के बगल में  टेम्पो का एक अवैध अड्डा खुले आम संचालित हो रहा हे और दबंग लोग टेंपो चालको से अवैध रूप से अड्डो के संचालन मे उनका साथ देते है।जिससे कभी भी कोई भी बडी घटना घटित हो सकती है। टेंपो चलाने का लाइसेंस  सिर्फ 18 किलोमीटर तक का कानूनी रूप से दिया गया हे। लेकिन टेंपो चालक इसे अवैध रुप से  42-45किलोमीटर तक चलाते है। आये दिन बस बालो से अवैध टेम्पो चालको से विबाद होता देखा जा सकता है।, अब सवाल यह उठता है कि अवैध रूप से टैंपू संचालकों को अड्डों का संचालन किस की शह पर किया जा रहा है और इनके खि

नगर पालिका ने शुक्रवार की रात में एक दर्जन कबंलो को किए वितरित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०- सड़कों पर तथा चौराहों पर ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल  ०-उपजिलाधिकारी ने भी साथ में रहकर वितरित करवाए कंबल  जालौन। नगर पालिका ने नगर के बस स्टैंड कोंच चौराहा तथा देवनगर चौराहे पर जाकर जरुरत मंद लोगो को जो ठिठुरते दिखे उनको कंबल बितरण किये।उक्त कंबलों को उपजिलाधिकारी ने वितरित किये। लगातार बढ़ रही शीत लहर के चलते गरीब तथा असहाय लोग ठंड से सिकुड़ते नजर आ रहे हैं। तो वही सरकार के आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति ठंड से न मर पाए। इसके लिए नगर में अलाव तथा उन्हें गर्म रखने के लिए कंबल आदि स्थानीय प्रशासन द्वारा वितरित किए जा रहे हैं। नगरपालिका की ओर से शुक्रवार की रात्रि में कंबल वितरित किये गये। उपजिला अधिकारी सना अख्तर ने नगर पालिका की अधिषासी अधिकारी सीमा तोमर के साथ नगर मे भ्रमण किया गया तथा सड़कों पर तथा अन्य चौराहों पर ठंड से सिकुड़ रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये। उपजिला अधिकारी सना अख्तर द्वारा उक्त सभी गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को तकरीबन एक दर्जन कंबल वितरित किए गए।इस दौरान नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर सफाई अधिक

प्रशांत फाउंडेशन द्वारा सर्दी को देखते हुए जरुरतमंदो की सहायतार्थ कंबलों का वितरण शुरू किया गया।

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर इटावा। प्रशांत फाउंडेशन द्वारा सर्दी को देखते हुए जरुरतमंदो,असहाय गरीब को ठंड से बचने हेतु प्रति दिन कंबलों का वितरण लगातार जारी है। प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह  द्वारा बताया गया है कि प्रशांत फाउंडेशन की टीम के सदस्यों द्वारा सड़कों पर गरीब असहाय, जरूरतमंदों को ठंड से बचने हेतु कंबलों का वितरण किया जा रहा है। जब तक ठंड रहेगी।तब तक हर रात कंबल वितरण का कार्य किया जायेगा। कंबल वितरण कार्य के दौरान आदरणीय श्री धीरेन्द्र कुमार जौहरी जी , रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डॉ हेमंत यादव और रंधीर यादव और राहुल सिंह चौहान,सुरेंद्र यादव, नितिन रस्तोगी और श्लोक पांडे व  तोताराम मौजूद रहें।

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में सीएमओ द्वारा किया गया सम्मानित सदस्यों का स्वागत

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गयी जिसमें बैठक का सुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला कार्यक्रम प्रबन्ध डा.प्रेम प्रताप सिंह को बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित समस्त महत्वपूर्ण कार्यक्रमो जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, बन्दना योजना, क्षय नियंत्रण, कुष्ट नियंत्रण इत्यादि की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशा / ए0एन0एम0 के प्रशिक्षण का कलेण्डर बनाया जाये जिससे कि गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण हो सके तथा कर्मचारियों का क्षमता संवर्धन तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार के उपरान्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य कराया जा सके। बैठक में अनुपस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई के एम0ओ0आई0सी0 का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये तथा कम प्रगति वाले चिकित्सा इकाईयों के प्रभारियों को चेत

धमका रहे हैं अवैध कब्जाधारी, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले कतिपय अवैध कब्जा धारी ग्राम प्रधान को धमका रहे हैं। ग्राम पचीपुरा खुर्द के प्रधान ने धमकी देने और विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत एसडीएम से की है तथा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पचीपुरा खुर्द के प्रधान राजीव कुमार ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि इन दिनों वह गांव में खड़ंजा डलवा रहे हैं।खड़ंजा के रास्ते से सटी परती की सरकारी भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। उन्होंने उक्त कब्जा हटवाने की कोशिश की तो कब्जा किए हुए दबंगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। प्रधान ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उक्त दबंग लोग लगातार सरकारी कार्यों में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं जिससे गांव में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रधान ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश करने का लगाया आरोप

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा निवासी रामगोपाल पुत्र रामकिशुन ने एसडीएम कृष्णकुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2007 में ग्राम सभा द्वारा भूमिहीन होने पर उसके नाम एक पट्टा आवंटित किया गया था। उक्त पट्टे पर वह उसी समय से काबिज है लेकिन अब उसके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उक्त पट्टे की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर अपने मकान का निर्माण कार्य करना चाहता है। उसने जब विरोध किया तो उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। रामगोपाल ने एसडीएम से उक्त मामले को लेकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक के अंतर्गत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश दिए

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया । जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों ,जिला चिकित्सालयों में अभियान चलाकर साफ सफाई करा लिया जाए। चिकित्सालय एवं परिसर में जलजमाव के निस्तारण की समुचित व्यवस्था तथा घासफूस, झाड़ियों आदि को कटवा कर साफ करा लिया जाए। बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित हो। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु चिकित्सालयों में ओआरएस, जिंक आदि सहित आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। समस्त चिकित्सालयों में मेडिकल उपकरण क्रियाशील स्थिति में रहने चाहिए। चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। चिकित्सालयों में चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखा रहे। करोना को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए समस्त तैयारियां अविलंब पूर्ण कर ली जाएं। अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। अतः शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को बेह

एआरटीओ के चेकिंग अभियान से सहमें वाहन चालक,बिना फिटनेस के गाड़ी को किया सीज

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  ककोर औरैया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने आज जिला मुख्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाय।इस चेकिंग अभियान में 08 गाड़ियों का चालान कर सीज किया गया। इस चेकिंग के दौरान करीब 25 वाहनों का चालान भी किया गया।क्योंकि कागज मांगने पर वाहन चालक कोई भी कागज पेश नहीं कर सके। इसलिए एआरटीओ रेहाना बानो ने गाड़ी को सीज कर दिया। बात करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन रिहाना बानो ने बताया गाड़ी में स्पीडोमीटर लगा है। यदि कोई वाहन चालक 40 km/h की स्पीड से ज्यादा गुजरता है तो चलते बाहन से ही उसकी फोटो खींच ली जाती है। चार गाड़ियों की फिटनेस ना होने पर को थाने में खड़ा करा दिया संजोस एकेडमी दिबियापुर की बस को भी सीज किया गया ।इसी क्रम में एक छोटा पिकअप को भी का ओवरलोड होने के कारण चालान किया गया। बाद में एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन युवक सवार थे।शराब के नशे में धुत में तेजी से गाड़ी चला रहे थे। उनके भी चालान कर दिए गए।दिव्या पुर थाने में पब्लिक स्कूल की गाड़ी है। जिला मुख्यालय पर एरा पब्लिक स्कूल ककोर की बस के कागजात ना होने पर सीज कर दिया गया।एक अन्य स्कूली  वाहन का

हमारे आँगन हमारे बच्चे के तहत बच्चों कों किया प्रेरित

चित्र
माधौगढ़ (जालौन ) हमारे आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के तहत विकासखंड रामपुरा में खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्री अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख ने हमारे आँगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित किया गया।विकासखंड रामपुरा की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकरणी एवं प्राथमिक विद्यालय के नोडल शिक्षक व साथ में विकासखंड रामपुरा के ए आर पी अवधेश मिश्रा व श्रीमती संगीता जाटव एसआरजी नितिन आनंद पाल व लोकेश पाल शिक्षक महेंद्र शिवहरे गंगा प्रसाद प्रशांत त्रिपाठी धर्मेंद्र चतुर्वेदी इत्यादि शिक्षक मौके पर थे जिन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

सज्जादानशीन आरिफ अली शाह पर नियमों के उलट निकाह करने का लगाया आरोप

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * वक्फ बोर्ड द्वारा गठित समिति ने मौजूदा मुतवल्ली पर लगाए तमाम संगीन आरोप, कब्जा नहीं मिलने का मलाल * मामला दरगाह आस्ताना-ए-कलंदरिया पर कब्जे को लेकर मची खींचतान का कोंच। करीब छह शताब्दी वर्ष पुरानी बताई जा रही सुप्रसिद्ध सूफी दरगाह आस्ताना-ए-कलंदरिया पर कब्जे को लेकर मौजूदा मुतवल्ली मियां आरिफ अली शाह और वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त कमेटी के बीच मची खींचतान के बीच वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त कमेटी के सचिव शाहबाज अख्तर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता बुलाकर मौजूदा मुतवल्ली पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, मौजूदा मुतवल्ली मियां आरिफ अली शाह ने नियमों के खिलाफ जाकर निकाह किया है और पत्नी से एक बच्चा भी पैदा हुआ। फिलहाल, वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त कमेटी को दरगाह के प्रबंधन पर कब्जा नहीं मिल पाने का मलाल है लेकिन उसे उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन की मदद से वह दरगाह का प्रबंधन देखने में कामयाब होंगे क्योंकि कानून उनके साथ है। वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त कमेटी के सचिव शाहबाज अख्तर ने पत्रकारों को बताया कि हजरत भंवर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की 24/11/1924 की

पारिवारिक मामले को लेकर आपस मे हुई मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। पारिवारिक विवाद  लेकर परिवार के ही सदस्यों ने युवक के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोवताली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी अश्वनी कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के ही कल्लन परिवार के साथ विवाद करते हैं। जिसके चलते अक्सर गाली, गलौज कर परेशान करते रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि गुरूवार की सुबह वह व चिंटू घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहे थे। जब उसने बाहर आकर गाली देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपी द्वारा वृद्ध के साथ मारपीट करने पर पुलिस ने शांति भंग मे की कार्यवाही

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। पारिवारिक विवाद को लेकर युवक ने वृद्ध के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी आमिर व इकबाल के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर गाली, गलौज हो रही थी। जिसमें आमिर ने वृद्ध इकबाल के साथ मारपीट कर दी। वृद्ध की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।

बाजार में तथा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर में व्यस्त तथा अधिक भीड़ वाले चौराहे पर सीसी कैमरे लगाए जाने की मांग राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए की। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के डॉक्टर सोमेन्द्र श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी सना अख्तर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि नगर के चौराहे पर तथा बाजारों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए। ताकि अपराधियों पर पैनी निगाह रखी जा सके। बाजार में तथा दुकानों से अक्सर अपराधियों द्वारा अपराध घटित कर रफूचक्कर हो जाते हैं और उन्हें पकड़ा नहीं जा सकता है।अगर बाजारों में तथा चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे तो उन अपराधियों को पर निगाहें रखी जा सकती है।जिससे टप्पे बाजी तथा अन्य अपराधिक घटनाएं पर शिकंजा जा सकता है।

न्यू सब्जी मंडी मे खुले में रखा ट्रांसफर कभी भी घटित कर सकता घटना

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। बंगरा रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी के पास खुले में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी बड़ी घटनाओं को दे सकता है आमंत्रण। ट्रांसफार्मर के पास बेकार खाद्य पदार्थों को आवारा पशु खाते समय कभी भी टकरा कर घटनाओं को न्यौता दे सकते। ट्रांसफार्मर की खुले तारों से बड़ी घटना घटित होने के आशंका को लेकर बागवान सेवा समिति द्वारा ट्रांसफार्मर में जारी लगाए जाने की उठाई गई मांग।  बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने उपखंड अधिकारी कौशलैंद्र सिंह को पत्र देते हुए बताया कि न्यू सब्जी मंडी बंगरा रोड पर खुले में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे सकता है। इतना ही नहीं उसी ट्रांसफार्मर के पास कुछ व्यापारी तथा मोहल्ले वासी बेकार खाद सामग्री डाल देते हैं जिससे आवारा जानवर उसी स्थान पर आकर उक्त सामग्री खाते हैं। आवारा जानवर कभी भी उक्त ट्रांसफार्मर से टकराकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।खुले में रखे ट्रांसफार्मर में जारी लगाई जाए ताकि बड़ी घटनाओं को रोका जा सके।

देवनगर चौराहे से कोतवाली रोड तक बनी दुकानों पर शाम ढलते ही शराबियों का जमाबडे से यात्री परेशान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०- ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए शराबियों के जमावड़े को समाप्त करने की उठाई मांग जालौन। देव नगर चौराहे से कोतवाली तक बनी दुकानों में शाम ढलते ही सज जाते हैं मयखाने। दुकानदार अपनी अधिक बिक्री के चलते दुकानों के अंदर शराबियों को बैठाकर पिलवाते हैं खुलेआम शराब। जिससे आए दिन यात्रियो तथा अन्य लोगो को उक्त शराबियों से परेशान होकर करना पडता है कठिनाईयो का सामना। पुलिस जानबूझकर बनी अनजान लोगों ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग। कोतवाली के चंद दूरी पर स्थित देव नगर चौराहे पर शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा देखने को  मिलता है। यह शराबी कितने बेखौफ होकर इस चौराहे पर तमाम प्रकार की उत्पात मचाते हैं इसको देखकर खुद अंदाजा लगाया जा सकता है। यह शराबी कहीं तो सवारियों से उलझ जाते हैं तो कहीं किसी बात को लेकर बस चालक तथा रोड पर ढिलिया ठेला लगाने वालों से अभद्रता कर तमाम हरकतें करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र की महिला सवारियों को भी सवारियों से परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि देव नगर चौराहे से लेकर कोतवाली तक बन

एमएलसी की घोषणा, धंजा में सुधरेगी मरघट की सूरत, विवाह घर भी आकार लेगा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * एमएलसी रमा आरपी निरंजन को ग्राम धंजा में किया गया सम्मानित  कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम धंजा में विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन तथा नदीगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एमएससी रमा निरंजन ने मंच के माध्यम से गांव के लिए एक मरघट, बारात घर एवं इंटरलॉकिंग की घोषणा की जिसका गांव के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। ग्राम धंजा में ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस समारोह में श्याम किशोर निरंजन ने अध्यक्षता की, बतौर मुख्य अतिथि एमएससी रमा निरंजन, उनके प्रतिनिधि आरपी निरंजन एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल तथा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य खकसीस रामसनेही सिंह, पुररुषोत्तम दास सोनी आदि मंचस्थ रहे। अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। संचालन रामशंकर छानी ने किया, आभार कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान धंजा नरेंद्र सिंह ने जताया। सहकारी समिति तीतरा खलीलपुर के अध्यक्ष अनूप पटेल, राजीव कुमार निरंजन रवा, पूर्व प्रधान

हिन्दुओं द्वारा 1 जनवरी का आयोजन || हिन्दू संस्कृति का अपमान ||

चित्र
हृषीकेश त्रिपाठी - शिक्षक एवं ज्योतिर्विद्                                                                                                                       " सनातनी सावधान" हिन्दुओं का नववर्ष चैत्रमास में शुक्ल-पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के साथ प्रारम्भ होता है, 1 जनवरी से नहीं। हिन्दू धर्म एवं संस्कृति पूर्ण रूप से आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक है; इसके बावजूद भी अपनी संस्कृति को भूलते हुये एवं पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करते हुये अंग्रेजी नववर्ष मनाना प्रत्येक हिन्दू के लिये न केवल व्यक्तिगत रूप से अपितु समूचे राष्ट्र के लिए विनाशकारी है। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना तो उचित है परन्तु अंग्रेजी मानसिकता बेहद खतरनाक । हिन्दू केवल अंग्रेजी नववर्ष के आयोजन तक ही सीमित नहीं है, वरन्  बच्चों के जन्मोत्सव एवं वैवाहिक वर्षगांठ जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में भी पूर्ण उल्लास के साथ पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करते हुये दिखाई देते हैं। हिन्दू होकर केक काटते हुये, नशीले एवं मादक पदार्थों का सेवन करते हुये, होटल्स में फूहड़ता के साथ पार्टियां करते हुये हिन्दुओं की मानसिक विक्षिप

उपजा कोंच की कमान रिछारिया के हाथ, वरुण बने महामंत्री

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार' * उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की तहसील इकाई का गठन हुआ कोंच। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की कोंच तहसील इकाई का गठन शुक्रवार को प्रदेश और जिले के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ जिसमें कोंच तहसील की कमान राममोहन रिछारिया को दी गई जबकि महामंत्री पद का दायित्व वरुण सेठ संभालेंगे। बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारिता भयंकर संक्रमण के दौर से गुजर रही। पत्रकारिता में जोखिम इतना बढ़ गया है कि पत्रकारों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने कहा, उपजा मानती है कि अब पत्रकारों को भी सुरक्षा की उतनी ही जरूरत है जितनी किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को। उपजा पत्रकार कानून बनाने की लड़ाई लड़ रही है और उम्मीद है कि देर सबेर सरकार को यह कानून बनाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।  मियांगंज स्थित मीडिया हाउस पर उपजा के पूर्व अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी, महामंत्री ओमप्रकाश राठौर, कमलकांत द्विवेदी की मौजूदगी में आयोजित अधिवेशन म

जल संस्थान जेई ने पम्प चालकों को जलापूर्ति के साथ व्लीच डालने के दिये निर्देश

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) पेयजल की शिकायत पर जलसस्थान हरकत में आ गया है। जलसंस्थान के अवर अभियन्ता ने पम्प चालकों को जलापूर्ति के साथ ब्लीच चलाने के भी निर्देश जारी किये हैं। जल संस्थान कालपी के अवर अभियंता सभापति यादव के मुताबिक नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए एक दर्जन नलकूप लगे हुए हैं जहां से प्रतिदिन निर्धारित समय पर पेयजल आपूर्ति की जाती है गत दिनों पहले नगर के कुछ लोगों ने पाइप लाइनों से दूषित पानी आने की शिकायत की थी और टंकी व नलकूपों में ब्लीच डालने की मांग की थी। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर अवर अभियंता ने सभी पंपों का दौरा कर पंप चालकों को पेयजल आपूर्ति के साथ ही ब्लीच का घोल निर्धारित मात्रा में चलाने के निर्देश दिए हैं अवर अभियंता के मुताबिक सभी पंपों में ऑटोमेटिक मशीन द्वारा पेयजल आपूर्ति के साथ ही ब्लीच का घोल चलाने की व्यवस्था है इसके साथ ही समय-समय पर ओवरहेड टैंकों में भी ब्लीच पाउडर डालकर पेयजल की आपूर्ति की जाती है उनके मुताबिक दूषित पेयजल की आपूर्ति की शिकायत मैं कोई सच्चाई नहीं थी लेकिन फिर भी लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पम्प चालक

ट्रेन से टकराने से अज्ञात युवक की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्डम को भेजा

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालौनी के समीप ट्रैन से टकराकर 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा मृतक की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। कोतवाली पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेते हुये पंचनामा भर जिला मुख्यालय उरई भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब कालपी कोतवाली के कांशीराम कालौनी से तकरीबन 300 मीटर आगे काशीरामपुर की ओर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराने से तकरीबन 26 वर्षीय युवक की लाश रेलवे ट्रेक पर पड़े होने की जानकारी रेलवे ट्रैक को चेक करने वाले कर्मचारियों द्वारा कालपी रेलवे स्टेशन व जीआरपी पुलिस चौकी को दी गई तथा इस घटना की जानकारी जीआरपी पुलिस चौकी द्वारा कालपी कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह उपनिरीक्षक सिंगदार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर

कालपी कोतवाली के उपनिरीक्षक अमर सिंह के सेवानिवृत होने पर कोतवाली में दी गयी विदाई

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली से उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए अमर सिंह का कोतवाली कालपी में पुलिस क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में विदाई समारोह संपन्न हुआ जिसमें उनके द्वारा दी गई पुलिस सेवाओं की प्रशंसा और सराहना की गई।  शुक्रवार की शाम 4 बजे कोतवाली कालपी के अतिथि गृह में आयोजित विदाई समारोह में उप निरीक्षक अमर सिंह यादव को पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस की सेवा से 42 वर्ष तक की सेवाओं को देने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें उन्हें फूल मालाओं के अलावा स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र पहनाकर उन्हें विदाई दी गयी। इस दौरान सेवानिवृत्ति हुये उपनिरीक्षक अमर सिंह ने कालपी की अपनी सेवाओं को यादगार सेवा के रूप याद करते हुये कहाकि चाहकर भी हम कालपी को नही भुला पायेगे तथा उन्होने 1981 में फतेहगढ से कॉन्स्टेबल के रूप में पुलिस की सेवा शुरू की थी तथा इसके बाद हैड कान्सटेबल व सब इंस्पेक्टर के रूप में रहते हुये तकरीबन 42 वर्ष की पुलिस सेव

नगर पालिका के सफाई निरीक्षक व लिपिक मे हुई बहस का बीडियो बायरल नगर मे तरह तरह की चर्चायें

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) पालिका के वाहनो में डीजल के प्रभार को लेकर  सफाई निरीक्षक और बाबू में जंग हो गई। जिसमें पद की मर्यादा को दरकिनार कर परिसर में जमकर बबाल हुआ। इस मामले का वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बिटिश हूकुमत के समय की की पालिका परिषद कालपी में साफ सफाई तथा अन्य कार्यों के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाता है। जिसमें प्रतिदिन बड़ी मात्रा में डीजल की खपत होती है। जिसके प्रभार को लेकर अक्सर कर्मचारियों में खींचतान होती रहती है सूत्रों की मानें तो पूर्व में उप जिलाधिकारी रहे रामकुमार ने नगर पालिका परिषद के डीजल का प्रभार सफाई निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सौंपा था तभी से इस काम को वह देख रहे हैं लेकिन गत दिनों पालिका के जिम्मेदारों ने इस प्रभार के लिए पालिका परिषद में तैनात बाबू रमेश यादव को नामित किया था बस यही आदेश पालिका मैं जंग का कारण बन गया है सूत्रों की माने तो संविदा कर्मचारी इस आदेश को लेकर सफाई निरीक्षक के पास गया था जिन्होंने उसको लेने से इनकार कर संविदा कर्मी से भी अभद्रता की थी इतना ह

मंगरौल,हर्रायपुर पर जेएसए पलटने से आधा दर्जन सवारिया घायल अस्पताल मे कराया भर्ती

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हर्रायपुर से मगरौल रोड पर सवारियों से भरी जेएसए पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी कालपी लाया गया। जहां चार लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह ग्राम हर्रायपुर से मंगरौल रोड पर जेएसए टैम्पों जोकि तलाब के किनारे पलट गयी तथा अफरा तफरी मच गयी। बताया जा रहा है कि अधिकांश लोग कुटरा से राशन लेकर लौट रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी इलाज के लिये लाया गया जहां मौजूद चिकित्सा अधिकारी डा0 उदय कुमार द्वारा घायलों का उपचार किया गया तथा गम्भीर रूप से घायल रामचन्द्र पुत्र हरप्रसाद उम्र 50 वर्ष श्रीमती किरन पत्नी पावेन्द्र उम्र 30 वर्ष मंगल सिंह व प्यारे निवासी गण गढगुवा कालपी सभी चारो लोगों को जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया। बाकी घायलों को मामूली चोटे होने पर यही से घर भेजा गया।