संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंडिया पोस्ट पेमेंण्टस बैंक का लगाया गया कैंप

चित्र
रविकान्त द्विवेदी की रिपोर्ट  उरई - इंडिया पोस्ट पेमेंण्टस बैंक की उरई शाखा नावार्ड के सहयोग से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहना में वित्तीय समावेशन के तहत एक कैंप का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति खाते एवं प्रधान मोहना के सहयोग से नरेगा के खाते खोले गए कैंप में सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा बच्चियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाते व ग्रामीण जनता के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा जैसी बहु उपयोगी योजनाएं संचालित की जाती हैं जिसमें सभी लोग अधिक से अधिक जुड़कर डाक घर की योजनाओं का लाभ उठाएं डाक कर्मियों ने कैंम्प में आए हुए लोगों का बायोमेट्रिक डिवाइस के द्वारा लगभग डेढ़ सौ खाते खोले गए इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड प्रकाश कुमार प्रधान मोहना रवि सिंह मैनेजर राहुल चौधरी सहायक मैनेजर अनुपम मिश्रा मिथलेश व्यास अक्षय शुक्ला आदि डाक कर्मी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

हैदराबाद कांड के विरोध में कालपी में युवा सड़क पर उतरे..... जोरदार प्रदर्शन

चित्र
युवा प्रदर्शन करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी ( जालौन )  हैदराबाद में रेप के बाद निर्मम हत्याकांड के विरोध की गूंज शनिवार को कालपी नगर में गूंजी। नगर के युवा इस जघन्य घटना के विरोध में सड़क पर उतर गए। टरननगंज चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए संविधान में संशोधन कर बलात्कारियों को 24 घंटे के अंदर फांसी देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हैदराबाद की घटना समाज के माथे पर कलंक है। इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश की महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। आए दिन हत्या व बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं लचर कानून व्यवस्था की ओर इशारा करती हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल संविधान में संशोधन करते हुए बलात्कारियों को 24 घंटे के अंदर फांसी दिए जाने का प्राविधान करना चाहिए।

ग्राम दमरास  में कबड्डी टूर्नामेंट सीजन  2  का हुआ आगाज

चित्र
युवा कबड्डी खेलते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी ( जालौन ) तहसील कालपी के विकास खण्ड महेवा के ग्राम दमरास मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए आशीष भदौरिया, पंकज राघव महाराज ने कहा कि युवाओं के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा की इस प्रतियोगिता कबड्डी क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्ररेणा मिलेगी जिला  का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जा चमकाये पूरे गांव के साथ राष्ट्रीय गान ,बैंड बाजे , गोले दाग कर किया गया साथ ही  इस प्रतियोगिता में करीब 45 टीमें भाग लेकर पसीना बहा रही है।  प्रथम लीग ने  पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 20 टीमें के मुकाबले हुए जिसमे उरई योद्धा ने जनता गैरिज को 8 अंको से  पराजित किया अटगांव ने कुठौद को 21 अंको से पराजित किया साथ ही ईटाइया ने दमरास को 12 अंको से  पराजित किया करसेड़ा ने कालपी को 8 अंको से पछाड़ा नगरी ने हदरुख को 13 अंको से पछाड़ा सिरसा दो गड़ी ने धमना को 10 अंको से पराजित किया सरसई ने कांक्षारि को 5 अंको से परिजित किया कल रविवार को बची हुई 25 टीमें खेली जायेगी साथ  ही कल सभी सेमीफाइल में पहुँचने वाली

ठक्कर बापा इण्टर कालेज के लिपिक रामजी रामसखा के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह सम्पन्न

चित्र
विद्यालय परिवार रामजी का स्वागत कर विदाई देते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *रामजी रामसखा को हम नही मानते कि वह रिटायर्ड हुए है वह मेरे लिए जैसे पहले थे आज भी उसी तरह है-डा.अरुण मेहरोत्रा *रामजी रामसखा का विद्यालय के अध्यक्ष व प्रबन्धक व विद्यालय स्टाफ ने माल्यापर्ण कर उन्हे विदाई दी कालपी ( जालौन ) ठक्कर बापा इण्टर कालेज के लिपिक रामजी रामसखा के सेवानिबृत्त होने पर शनिवार को पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता मे विद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ! विद्यालय के अध्यक्ष व प्रबन्धक व नगर के अनेक लोगों व स्टाफ ने शाल ओढा कर व माल्यार्पण कर उन्हे विदाई दी ! तथा ईश्वर से स्वस्थय रहने की कामना की ! संचालन महेश मोहन चौरसिया ने किया'!       ठक्कर बापा इण्टर कालेज के अध्यक्ष व पूर्व विधायक ड़ा.अरुण मेहरोत्रा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रामजी राम सखा को हम नही मानते कि वह रिटार्य हुए है ! वह हमारे लिये जैसे पहले थे आज भी मेरे लिए पहले जैसे है ! वह समाज की सेवा करते चले आये है आगे भी समाज की सेवा करते रहेंगे ! हमारी ईश्वर से कामना है कि वह सदैव

मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाये जाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई जागरुकता रैली

चित्र
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां जालौन। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 सफल बनाए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन जागरूकता रैली को विद्यालय की बच्चों द्वारा नगर में भ्रमण कराकर निकाला गया। सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 को गति देने के लिए आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में नगर के विद्यालय एमएलबी इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी के छात्रों द्वारा एक विशाल रैली नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ करके तहसील रोड होते हुए, स्टेट बैंक व कोतवाली रोड से होते हुए निकाली गया जिसमें छात्रों द्वारा टीकाकरण से एक बच्चा छूट गया, सुरक्षा चक्र टूट गया। जन जन की है यही पुकार की टीकाकरण है बच्चों का अधिकार। के स्लोगनों के साथ लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश राजपूत ने छात्रों को टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करवाना अनिवार्य है। टीकाकरण से 10 प्रकार की बीमारियां दूर होती है उन

’ताई बाई की प्रतिमा लगाई जाने मागं नगरपालिका से’

चित्र
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां जालौन। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में नगर के दर्जनों समाजसेवियों ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपकर रानी ताई बाई की प्रतिमा बनवाये जाने की मांग की। बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदुम दीक्षित इटहिया की अध्यक्षता ने नगर के समाजसेवियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि जालौन नगर ऐतिहासिक नगर रहा जिसमे रानी ताई भाई ने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीरता का परिचय देते हुए जिला जालौन से अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका था और अदम्य वीरता का परिचय  दिया था। इतना ही नहीं एक समय था जब पूरे बुंदेलखंड राज्य का संचालन जालौन नगर से ही होता था लेकिन आज विडंबना यह है कि नगर जालौन में नगर की रानी ताई बाई के इतिहास का अस्तित्व समाप्त होता चला जा रहा है।उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष से मांग करते हैं कि रानी ताई भाई की याद में उनकी प्रतिमा नगर जालौन में लगवाई जाए तथा उनके नाम पर एक पार्क का निर्माण करवाया जाये जिससे जालौन नगर तथा रानी ताई बाई का इतिहास हमारी आगे आने वाली पीढ़ी भी जान सके और अपने आप में गर्व महसूस कर सके।

अकेली युवती के साथ मुहल्ले के ही युवक द्वारा की गई छेड़छाड़’

चित्र
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां जालौन। घर में अकेली युवती के साथ मोहल्ले के युवक ने जबरन घर में घुसकर छेड़छाड़ कर दी। इतना ही नहीं युवती के विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पिता ने बताया कि बुधवार की शाम वह बाजार कुछ सामान लेने के लिए गए थे जबकि पत्नी जानवरों को चारा रखने के लिए बगल में बाड़े में चली गई थीं। घर पर उनकी पुत्री अकेली थी। घर में अकेली पुत्री को पाकर मोहल्ले का ही युवक इरशाद जबरन उनके घर में घुस आया और बुरी नियत से उसे पकड़ लिया  और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने पुत्री के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुत्री के चिल्लाने पर उनका पुत्र मौके पर पहुंच गया तो उसने पुत्र के साथ भी मारपीट कर दी। पिता ने बताया कि युवक ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता के पिता की तहरीर पुलिस ने अरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।  

’दमरास में 51कुंडीय यज्ञ 30नंवंबर से

चित्र
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां ' जालौन। 1008 महंत दूधाधारी महाराज की अध्यक्षता में तहसील क्षेत्र के गांव दमरास में 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक व अध्यक्ष दूधाधारी महाराज ने जानकारी देकर बताया कि 30 नवंबर को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ होगा। इसके उपरांत 7 दिसंबर को भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को कलश यात्रा में क्षेत्र से अधिक से अधिक महिला व पुरूष भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।  

’विश्व एड्स दिवस 1दिसंबर को तथा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस3दिसंबर को मनाया जायेगा

चित्र
' जालौन से बृजेश कुमार उदैनिया जालौन। विश्व एड्स दिवस पर तहसील सभागार में आगामी 1 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे तहसील सभागार, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर दिन मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे से छत्रसाल इंटर कालेज जालौन एवं मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर दिन मंगलवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज जालौन में प्रातः 11 बजे से मुंसिफ मजिस्ट्रेट जालौन की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी तहसीलदार बलराम गुप्ता ने दी है।

’शौचक्रिया के लिए गयी युवती के साथ छेड़छाड़

चित्र
' जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां जालौन। शौच क्रिया को जाते समय दबंगों द्वारा बहू के साथ छेड़छाड़ व विरोध करने पर मारपीट करने की शिकासत पीड़िता की सास ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा कलां निवासी भगवती देवी ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह उनकी बहू शौच क्रिया के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में दबंग तिजोले व राजेंद्र ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता की सास की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

 पारबारिक बटबारे को लेकर दो भाई आपस में भिड़े, मामला कोतवाली में’

चित्र
जालौन से बृजेश कुमार उदैनियां जालौन। पारिवारिक बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका भाई ठाकुर प्रसाद से पारिवारिक बंटवारे को लेकर विवाद है। जिसमें ठाकुर प्रसाद उसे उसका हिस्सा नहीं दे रहे हैं। जब वह हिस्सा मांगता है तो वह गाली, गलौज करने लगते हैं। शुक्रवार की सुबह भी वह उसके साथ गाली, गलौज कर रहे तो मना करने पर उन्होंने मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

दुष्कर्म का मामला छेड़खानी में दर्ज किया पुलिस ने

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। कैलिया थाना पुलिस द्वारा एक बड़ा मामला कमतर करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर देकर एक व्यक्ति जो उसका रिश्तेदार भी था, द्वारा उसके साथ दुष्कर्म कर देने का आरोप लगया था। पुलिस ने 13 नवंबर को छेड़खानी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था जिससे महिला संतुष्टï नहीं है। उसने एसपी के यहां प्रार्थना पत्र देकर सही धाराओं में एफआईआर लिखे जाने की गुहार लगाई है। इस बाबत एसओ कैलिया योगेन्द्र पटेल का कहना है कि महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है, अगर रिपोर्ट में दुष्कर्म साबित होता है तो धाराओं में तरमीमी कर दी जाएगी।

सूने घर को निशाना बनाया चोरों ने

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। बाहर धंधे पर गए एक व्यक्ति के सुने घर को चोरों ने निशाना बना कर तमाम गृहस्थी का सामान पार कर दिया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गयी है। कस्बे के गांधी नगर निवासी इस्माईल पुत्र रहीम महीनों से बाहर धंधे पर गया है। उसने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसके सूने घर में चोरघुस गए और घर में रखा गृहस्थी का तमाम सामान चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्कूल पढने गया छात्र लौटकर नहीं आया

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी एक छात्र स्कूल पढने गया था लेकिन बापिस नहीं लौटा। छात्र के पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मोहल्ला गांधी नगर निवासी सुरेश पुत्र पचकोंड़ी ने बताया है कि प्रार्थी का नावालिग पुत्र सुरेन्द्र उम्र 17 बर्ष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोंच में कक्षा 12 का छात्र है। सुरेश बाहर गया था और उसकी पत्नी घर पर थी। सुरेन्द्र रोज की तरह दस बजे स्कूल पढने गया हुआ था जो अभी तक लौट कर नहीं आया। विद्यालय में जाकर जानकारी की और खोजबीन की किंतु वह नहीं मिल सका। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी का कहना है कि घर बालों से बातचीत की जा रही है, अगर वे चाहेंगे तो गुमशुदगी दर्ज कर ली जाएगी। 

बांछित के खिलाफ 82 की कार्यवाही

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। गौवध अधिनियम के मामले में बांछित के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 82 की कार्यवाही की है। उरई निवासी अमरसिंह पुत्र साधूसिंह के खिलाफ न्यायालय में गौवध अधिनियम के तहत मामला चल रहा है। अमरसिंह लंबे समय से तरीखों पर नहीं जा रहा था। न्यायालय से 82 की कार्यवाही के आदेश किये गए थे। कोंच कोतवाली के एसआई लालजी के द्वारा अभियुक्त के खिलाफ 82 की कार्यवाही की गयी है। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि अगर अमरसिंह एक माह के अंदर न्यायालय में पेश नहीं होता है तो 83 की कार्यवाही की जायेगी।      

ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत, कार सवार पांच घायल

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। उरई कोंच मार्ग पर ग्राम पनयारा के समीप चमरसेना पुलिया के पास ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  शुक्रवार की रात ग्वालियर से एक महिला का ऑपरेशन करा कर परिवार के लोग बापिस लौट रहे थे। कार सवार ये लोग कोंच से उरई की तरफ जा रहे थे तभी ग्राम पनयारा से पहले चमरसेना पुलिया के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत में कार सवार दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर सागर चौकी इंचार्ज एसआई सुरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे और घायलों को उपचार के लिये सीएचसी कोंच भिजवाया। घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें कोंच से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है। घायलों के नाम सरला देवी पत्नी गोविंदसिंह, किरन देवी पत्नी अशोककुमार, नरेन्द्रकुमार पुत्र अशोक गौतम, अशोक कुमार पुत्र रामसेवक निवासीगण कुसमिलिया तथा सुनीलकुमार पुत्र संतोषकुमार निवासी खरूसा बताए गए हैं। बताया गया है कि अशोक

घर में घुस कर पीटने का आरोप लगाया महिला ने

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेंड़ निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महिला व उसकी सास घर के बाहर बैठीं थीं तभी गांव के निवासी ब्रजमोहन पुत्र दुर्गाप्रसाद, योगेश व योगेन्द्र पुत्रगण ब्रजमोहन अपने एक रिश्तेदार तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों को लेकर आए और ब्रजमोहन के इशारे पर उक्त लोगों ने महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया। महिला चीखती चिल्लाती अपने घर के अंदर भागी और पीछा करते हुए उक्त हमलावर भी घर में घुस आए और महिला व उसकी सास की मारपीट कर दी तथा बुरी नीयत से महिला का हाथ पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया। महिला का आरोप है कि हमलावरों में दो युवक हाथ मे तमंचा लिए हुए थे जो पति व पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। महिला ने यूपी 112 डायल कर पुलिस को सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुला लिया। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मंडी चौकी इंचार्ज राजीवकांत ने छेड़खानी की बात गलत बताते हुए कहा कि चूंकि इस पक्ष के खिलाफ दूसरे पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई

मोक्षधाम के सुंदरीकरण में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी-सांसद

चित्र
-शिलापट का अनावरण करते सांसद, पालिकाध्यक्षा व एसडीएम  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया * मोक्षधाम में नवनिर्मित शवदाह गृह का लोकार्पण किया सांसद ने कोंच। क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को डाढी नाका स्थित दो आम बाले मोक्षधाम में सांसद निधि के बीस लाख से निर्मित शवदाह का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे धार्मिक विधि विधान से लोकार्पण किया। इस दौरान नागरिकों की ओर से बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस को पुन: शुरू कराने की भी मांग उठी।  इस अवसर पर उन्होंने कहा, जीवन नश्वर है और जो भी प्राणी इस धरती पर आया है उसे यहां से हर हाल में जाना ही पड़ेगा। अंत समय में उसे श्मशान आना पड़ता है लेकिन इस श्मशान घाट में जिस तरह से गंदगी और झाडिय़ां थीं उससे अंतिम यात्रा में आने बाले लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं। ऐसी स्थिति में इलाके के समाजसेवियों आनंद द्विवेदी, गंगाचरण वाजपेयी आदि ने सद्प्रेरणा देकर उन्हें इसकी दशा सुधारने का अवसर दिया। उन्हें प्रसन्नता है कि वह मोक्षधाम के सुंदरीकरण में अपना तुच्छ योगदान दे पाए। आगे भी वह जो भी बन पड़ेगा, करते रहेंगे। डाढी नाका स्थित मोक्षधाम पर आयोजित स

‘‘खेलो जालौन खेलो’’ राष्ट्रीय आमन्त्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता

चित्र
रिपोर्ट :- रविकान्त द्विवेदी  उरई। उरई के इंदिरा स्टेडियम में आज से राष्ट्रीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ झाँसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही है।  प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान जालौन और स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के बीच खेला गया। राष्ट्रीय आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता के इस पहले मैच में लखनऊ की टीम ने मुकाबले को इकतरफा बनाते हुए जालौन को करारी पराजय दी। और इसका गवाह बना इन्दिरा स्टेडियम उरई।  आपको बता दें कि भारत सरकार की खेलो इंडिया व फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जनपद में नवाचार में 'खेलो जालौन खेलो' कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसी के तहत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।  प्रदेश सरकार व भारत सरकार के हॉस्टल एवं कॉलेजों में वॉलीबॉल अन्य सभी खेलों के टैलेंटेड बच्चों को फ्री ऑफ कॉस्ट पढ़ाई तथा उनकी रुचि के खेलों की एडवांस की सुविधा प्रदान कर रही है।  इसमें गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज, स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हॉस्ट

मोक्षधाम के सुंदरीकरण में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी-सांसद

चित्र
  -शिलापट का अनावरण करते सांसद, पालिकाध्यक्षा व एसडीएम  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया * मोक्षधाम में नवनिर्मित शवदाह गृह का लोकार्पण किया सांसद ने कोंच। क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को डाढी नाका स्थित दो आम बाले मोक्षधाम में सांसद निधि के बीस लाख से निर्मित शवदाह का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे धार्मिक विधि विधान से लोकार्पण किया। इस दौरान नागरिकों की ओर से बंद पड़े पोस्टमार्टम हाउस को पुन: शुरू कराने की भी मांग उठी।  इस अवसर पर उन्होंने कहा, जीवन नश्वर है और जो भी प्राणी इस धरती पर आया है उसे यहां से हर हाल में जाना ही पड़ेगा। अंत समय में उसे श्मशान आना पड़ता है लेकिन इस श्मशान घाट में जिस तरह से गंदगी और झाडिय़ां थीं उससे अंतिम यात्रा में आने बाले लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं। ऐसी स्थिति में इलाके के समाजसेवियों आनंद द्विवेदी, गंगाचरण वाजपेयी आदि ने सद्प्रेरणा देकर उन्हें इसकी दशा सुधारने का अवसर दिया। उन्हें प्रसन्नता है कि वह मोक्षधाम के सुंदरीकरण में अपना तुच्छ योगदान दे पाए। आगे भी वह जो भी बन पड़ेगा, करते रहेंगे। डाढी नाका स्थित मोक्षधाम पर आयोजित

यहां मिले प्यार, सम्मान और सहयोग को कभी भुला नहीं पाएंगे-सीओ

चित्र
-सीओ शीशराम की विदाई करते सर्किल के पुलिस जन कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया * सेवानिवृत्ति पर डीएसपी शीशराम को पुलिस जनों ने दी भावभीनी विदाई * तमाम संस्थाओं ने भी विदाई दी सीओ को कोंच। डीएसपी कोंच शीशराम सिंह को सेवानिवृत्ति पर यहां पुलिस जनों के अलावा तमाम संस्थाओं ने भी विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई और उनके कार्यकाल की सराहना की। कोतवाली में शुक्रवार की रात आयोजित विदाई समारोह के दौरान अवकाश ग्रहण कर रहे सीओ शीशराम सिंह ने अवरुद्घ कंठ से कहा, कोंच में उनका लगभग दस महीने का कार्यकाल बहुत ही अच्छा गुजरा। यहां के लोगों से मिले प्यार, सम्मान और सहयोग को वह कभी भी भुला नहीं सकेंगे। उन्होंने सर्किल के सभी थानों के पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की भी सराहना करते हुए कहा कि विभाग के लोगों ने भी उनको पूरा सपोर्ट किया और जो भी काम बताया गया उसे पूरी शिद्दत से उन्होंने अंजाम देने का प्रयास किया। इसके अलावा नगर व क्षेत्र में भी तमाम संस्थाओं और व्यक्तियों ने समारोह आयोजित कर सीओ को विदाई दी। विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अशोक कुमार ने भी सीओ और एसडीएम को प्रशा

पकड़ा गया नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय ठग गिरोह

चित्र
रिपोर्ट- रविकान्त द्विवेदी उरई। जनपद जालौन की उरई कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम एवं सर्वलान्स टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है। जालौन पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्राज्यीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल के साथ लैपटॉप, एक कार स्कॉर्पियो भी बरामद की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिन उरई कोतवाली इलाके के नया पाठक पुरा निवासी हिमांशु झा पुत्र हरिओम ने कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज कराया था, कि कुछ लोगों ने एयरलाइन कंपनी में एयर टिकट की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 56,500 रुपये की ठगी की है इस आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए सर्वलांस और स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया था। जिसमें दोनों टीमों को सफलता मिली है। उरई पुलिस ने सर्वलांस और स्वाट टीम की मदद से जालौन चुंगी से चुर्खी चौराहे की ओर से इस काम।को करने वाले सिद्धांत प्रताप सिंह उर्फ सिद्धू निवासी मुहल्ला मैथलीशरण थाना माधौगढ़, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, निवा

‘प्रस्ताव को शासन से जल्दी ही मंजूरी मिलने की उम्मीद’

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। मारकंडेयश्वर से चंचानन चौराहे तक का जर्जर दो किमी रोड की जल्दी ही तकदीर संवरने की उम्मीद जगी है। धूल और गड्ढों से भरी इस रोड को लेकर इलाकाई बाशिंदे काफी परेशान हैं और आवागमन बुरी तरह बाधित रहता है। जानकारी के मुताबिक इस रोड को बनाने का प्रस्ताव विधायक मूलचंद्र निरंजन की पहल पर शासन में मंजूरी के लिए भेजा गया है और बकौल विधायक इस प्रस्ताव को स्वीकृत ही समझो, धन भी शीघ्र अवमुक्त करा दिया जाएगा और जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि इसी रोड पर गल्ला मंडी, थोक सब्जी मंडी, खंड विकास कार्यालय, कृषि विभाग के कार्यालय, सरकारी बीज भंडार, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, सूरज ज्ञान ग्रुप के पब्लिक, इंटरमीडिएट तथा महाविद्यालय, ऐबेनेजर पब्लिक स्कूल, माई होम पब्लिक स्कूल, एनएस अकादमी, एसएसबी जैसे स्कूलों सहित तमाम प्रतिष्ठान इसी रोड पर हैं। जबकि गल्ला मंडी परिसर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर, पुलिस चौकी आदि भी हैं और गंतव्य तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आती हैं। - -अधिशा

जनप्रतिनिधियों के प्रयास खोल सकते हैं विकास के नए रास्ते 

चित्र
  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया * एट से वाया कोंच स्टेट हाईवे का प्रस्ताव गया है शासन में कोंच। इलाकाई जनप्रतिनिधि अगर ईमानदार कोशिश करें तो कोंच इलाके में विकास के नए रास्ते खुल सकते हैं। शासन में यहां से स्टेट हाईवे का प्रस्ताव गया है जिसको स्वीकृति मिलना जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन स्तर पर की जाने बाली पैरोकारी पर निर्भर करता है, अन्यथा यह प्रस्ताव भी शासन की अलमारियों में धूल फांकता रहेगा। एट से वाया कोंच औरैया तक स्टेट हाईवे बनाने का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। अगर शासन से इसे मंजूरी मिलती है तो कोंच के दिन बहुरने में देर नहीं लगेगी। विभागीय अभियंता के मुताबिक यह रास्ता यदि स्टेट हाईवे में समायोजित होता है तो इसकी चौड़ाई सात मीटर हो जाएगी जिससे वाहनों के आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। विधायक भी इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हैं। अच्छी सडक़ों के मामले में काफी गरीबी झेल रहे कोंच इलाके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है, कई टुकड़ों में बटे रास्तों को जोडज़ाड़ कर एक नया रूप देने की तैयारी है। शासन को एक अति महत्वाकांक्षी प्रस्ताव एट से औरैय

शस्त्रधारक 7 दिसम्बर को पुलिस लाईन पहुंचकर कराये सत्यापन

चित्र
ईटों से सियाराम शिवहरे के साथ गोपाल दुबे नीलकमल संजय गुप्ता भोला पाठक की रिपोर्ट *ईंटों चौकी इंचार्ज ने ग्रामों में करायी मुनादी ईंटों (जालौन)-गोहन थाना क्षेत्र के समस्त शस्त्रधारक 7 दिसम्बर दिन शनिवार को मय शस्त्र व लाइसेंस पुलिस लाईन उरई पहुंचें!  ईंटों चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह ने ग्राम अजीतापुर,नावर आदि ग्रामो मे मुनादी कर सभी ग्रामवासियों को इस बात की जानकारी दी! चौकी इन्चार्ज ने बताया कि सभी शस्त्रधारको का सत्यापन अनिवार्य रूप से होना है! अतः सभी लोग अपने शस्त्र व लाइसेन्स के साथ 7 दिसम्बर को पुलिस लाईन अवश्य पहुंचें! मुनादी मे ईंटों चौकी इंचार्ज सत्यपाल सिंह, एस आई सन्तपाल सिंह सहित चौकी स्टाफ के लोग उपस्थित रहे!  

सशक्तिकरण दिवस मनाएंगे दिव्यांगजन

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। उन्नति दिव्यांजन विकास समिति आगामी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर बीआरसी प्रांगण कोंच में विविध कार्यक्रम आयोजित करेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि उस दिन कार्यक्रम में जुटने बाले दिव्यांगजनों की समस्याएं भी सुनी जाएंगी और संबंधित विभागों से उनके निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने दिव्यांगजनों का कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वïान किया है।

घर के सामने मिट्टी डाल कर कब्जा करने की शिकायत

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया कोंच। लक्ष्मीकांत पुत्र भगवानदास झा ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर नदीगांव रोड का निवासी है। उसके मकान के आगे पड़ोसी राजेश पटेल निवासी बरहा तथा दीनानाथ पटेल निवासी भदेवरा हाल निवासी नया पटेल नगर कोंच जबरिया उसके मकान के सामने मिट्टी डाल कर उसके आगे के हिस्से पर कब्जा करने की फिराक में हैं। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो वे लोग लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए और उसके साथ गाली गलौज की। उसने उन लोगों को मिट्टी डालने से रोके जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद कार्यवाही की बात कही है।

सत्ताइस लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पी. डी. रिछारिया * कस्बे के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी चलाया जा रहा है विद्युत चेकिंग अभियान कोंच। राजस्व बझाने की कवायद में जुटा बिजली विभाग लगातार अभियान चला कर बिजली चोरी रोकने और बिजली बिलों के बाकीदारों पर शिकंजा कसने में लगा है। शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों ने 27 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें 18 लोग ग्रामीण क्षेत्रों तथा 9 शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। खपत के सापेक्ष काफी कम बिजली राजस्व प्राप्त होने से परेशान विभागीय अधिकारियों ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और अभियान चला कर बिजली बिलों की बसूली की जा रही है। इसके अलावा अधिशासी अभियंता सुभाष सचान के निर्देश और एसडीओ गौरव कुमार की देखरेख में विभागीय अवर अभियंताओं और लाइन मैनों की टीमें शहरी और ग्रामीण अंचलों में चेकिंग अभियान चला रहीं हैं। जेई संजय की अगुवाई में ग्रामीण अंचलों में चलाए गए अभियान के दौरान ग्राम भेंड़ और रवा में 18 लोगों को कटिया डाल कर बिजली जलाते पकड़ा गया। इधर, जेई टाउन गौरव कुमार की अगुवाई में कस्बे के भगतसिंह नगर, जवाहर नगर में अभियान के दौरान 9 लोग बिजली चोरी क

एम.एस.एम. ई-विकास संस्थान कानपुर द्वारा हैण्ड मेड पेपर क्लस्टर पर कागज उद्यमियों की आयोजित गोष्ठी सम्पन्न

चित्र
उपनिदेशक गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए' हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *हैण्ड मेड पेपर के विकास के लिए कालपी मे कामन फैसिलिटी सेन्टर बनाया जायेगा-अजय वाजपेयी *गोष्ठी की अध्यक्षता नरेन्द्र तिवारी अध्यक्ष हाथ कागज निर्माता संघ ने की कालपी ( जालौन ) भारत सरकार,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय- एम एस एम ई-विकास संस्थान कानपुर द्वारा ग्रामोद्योग मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र कालपी मे सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संस्थान कानपुर के उपनिदेशक अजय बाजपेयी की मौजूदगी व हाथ कागज निर्माता संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे  हैण्ड मेड पेपर क्लस्टर योजना पर गोष्ठी का आयोजन हुआ ! जिसमे अनेक कागज उद्यमियों ने भाग लिया ! जिसमे हाथ कागज उत्थान व प्रगति सहित अनेक विन्दुओ पर चर्चा की गयी है'!    'भारत सरकार के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग संस्थान कानपुर के उपनिदेशक अजय बाजपेयी ने गोष्ठी मे उपस्थित हाथ कागज उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  हैंडमेड पेपर के विकास हेतु क्लस्टर योजना को लागू करने के लिए कालपी मे कामन फैसिलिटी सेंटर बनाया जाएगा ! जिसके माध्यम से नई, नई तकनीकी की जान

सहकारी समित इटौरा की वार्षिक निकाय बैठक सम्पन्न

चित्र
शिवम तोमर पत्रकार इटौरा अकबरपुर इटौरा। जालौन ।इटौरा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक निकाय बैठक सहकारी समिति परिसर में आयोजित की गई ,जिसमे समिति के उत्थान सम्बन्धी बिभिन्न विषयों पर चर्चा सहित वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया गया ।किसानों व ग्रामीणों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए ।      इटौरा क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड की समिति परिसर में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी राजाबाबू ने वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया ।संचालक मंडल के सदस्य अतर सिंह पाल ,मनोज कुशवाहा, ब्रजेंद्र कुमार,योगेंद्र सिंह बारा आदि ने भी अपने सुझाव रखे ।अपर जिला अधिकारी सहकारी समिति जालौन श्री दाता राम ,जेडीसी बैंक कालपी के प्रवन्धक अनिल तिवारी तथा एडीओ सहकारिता कदौरा राकेश सचान ने समिति से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी बैठक में उपस्थति लोगो को दी ,कार्यक्रम का संचालन देव सिंह सेंगर ने किया ।प्रमुख रूप से पंचायत सशक्तिकरण अभियान के प्रदेश अध्यक्ष तथा ग्राम प्रधान अकबरपुर इटौरा अमित द्विवेदी इतिहास ,भाजपा इटौरा मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह परिहार,सुधाकर चतुर्वेदी,ज्ञानेंद्र सिंह दशहरी,राजेन्द्र सिंह बारा

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार............

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार हर्ष एवं उल्लास से मना भारतीय संविधान दिवस मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। मोती महिला महाविद्यालय मऊरानीपुर में भारतीय संविधान दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री द्वारा संसद के सेंट्रल हॉल में भारतीय संविधान दिवस पर आयोजित हुए शपथ समारोह का सीधा लाइव प्रसारण दिखाया गया। साथ ही छात्राओं व विद्यालय स्टाफ ने संविधान के अनुरूप कार्यक्रम की शपथ ली। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर ममता पांडे,प्रोफेसर अशोक कुमार,रेखा आर्य,अजय कुमार, सोनम दीक्षित,प्रियंका दुबे,चारुलता साहू,पूर्वा तिवारी, प्रियंका पाटकार,राजेश आर्य, राजेंद्र प्रसाद,साफिक अली, सहित आदि विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। युवती समेत तीन ने खाया जहर मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। जहरीले पदार्थ के सेवन से 2 लोगों की व एक युवती की हालत बिगड़ गयी।जानकारी के अनुसार दिलीप पुत्र गोरेलाल निवासी ग्राम बड़ा गांव,दुर्गेश पुत्र कैलाश निवासी ग्राम रोरा एवं भारती पुत्री ग्याप्रसाद निवासी ग्राम नुना थाना चंदेरा मध्य प्रदेश को गंभीर अवस्था में सामूदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताय

आमने सामने भिड़े ट्रैक्टर व बाइक......बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।। जिन्हें राहगीरों व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जानकारी के अनुसार मंगलबार की देर रात्रि मऊरानीपुर गुरसराय मार्ग पर ग्राम रूपा धमना के पास ट्रेक्टर ओर बाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गयी । जिसमे बाइक सवार मउरानीपुर के बबलू  पुरानी मऊ, हीरापाल निवासी शिवगंज  गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिन्हें राहगीरों व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्रथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने झांसी रिफर कर दिया

युवती के हाथों से मोबाइल छीन ले गये अज्ञात बदमाश 

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। रात्रि मे नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान युवक युवतियां अपने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो लेने में व्यस्त थे। तभी अचानक से एक युवती के हाथों से अज्ञात बदमाश मोबाइल छीन कर ले भागे। मोबाइल छीनकर भागने वाले बदमाश गेस्ट हाउस की बाउंड्री को फांद कर मोबाइल ले भागे। मोबाइल ले जाने की घटना जैसे ही परिजनों को हुई तो तुरंत ही उन्होंने बदमाश का पीछा किया। लेकिन तब तक बदमाश बाउंड्री फांद कर दूर जा चुके थे। तुरंत ही परिजनों के द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस संबंध में परिजनों का कहना है जब उन्होंने गेस्ट हाउस के सीसीटीवी रूम में जाकर कैमरा खोल कर दिखाने की बात कही तो सीसीटीवी ऑपरेटर ने बताया कि जहां से आपका मोबाइल चोरी हुआ है उधर का कैमरा चालू नहीं है। इस संबंध में परिजनों ने कहा है कि उन्हें लगता है कहीं न कहीं इस घटना के पीछे गेस्टहाउस वालों का ही हाथ है। घटना को लेकर परिजनों में रोष है। मोबाइल चोरी की घटना जिसके साथ हुई है वह अपने मामा की शादी में कानपुर स

लोगों के लिए मुसीवत बन चुका है सुखनई नदी पर बना पुल

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। लुहरगांव रानीपुर के बीच मे सुखनई नदी पर बना पुल लोगों के लिए मुसीवत बन चुका है। जिस पर से  आम जनमानस  स्कूली छात्रों ,बच्चो को निकलना दूभर हो गया है ।जानकारी के अनुसार रानीपुर के  लुहरगाव में भारतीय किसान यूनियन भानु के बैनर तले  किसान पंचायत का आयोजन किया गया । जिसमें सेकड़ो किसानों ने समस्याओ को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी। तथा  पुल का काम नही शुरू हुआ तो 15 दिन बाद अनिश्चित कालीन आंदोलन करने की बात कही। किसानों ने बताया कि विगत 5 वर्षों से यह पुल टूटा हुआ है। जिसके बनाबए जाने के लिए यहाँ के लोगो कई बार अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय नेताओ से मांग की। लेकिन नेताओ व अधिकारियों की उदासीनता के चलते पुल नही बनबाया गया। जिसके चलते किसान अव आंदोलन को विवश हो रहे है।

आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार घायल

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। बहन के लिए लड़का देखने जा रहे बाइक सवार युवक हुए सड़क हादसे का शिकार। आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइकों पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर ग्राम ककवारा से अपनी बहन के लिए घर देखने जा रहे भाई जैसे ही ग्राम वरोरा के पास पहुंचे कि सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई।   जिसमे ग्राम ककवारा निवासी  विकाश नामदेव पुत्र जग मोहन (23), अखिलेश पुत्र जगमोहन (27) व दिनेश रैकवार पुत्र बाला रैकवार (25) निवासी राउली थाना सेंदरी गंभीर रूप से घायल गए । जिन्हें राहगीरों की मदद से सभी को मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ककवारा निवासी भाइयों को झांसी रिफर कर दिया।

मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। अलग अलग हुई मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शैलेन्द्र पुत्र लालाराम निवासी ग्राम बड़ा गांव, अनीस पुत्र यासीन निवासी ग्राम बबीना,बबलू पुत्र गुरुजी निवासी ग्राम चकारा,हीरा पाल पुत्र दयाराम ब ववलू पुत्र शिवदयाल निवासी गढ़ शिवगंज मऊरानीपुर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।बताया गया कि मोटरसाइकिल दुर्घटनाओं में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद अनीस, हीरापाल,बबलू एवं बबलू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

संविधान दिवस पर ली संविधान में प्रस्तावना एवं संविधान की शपथ

चित्र
तहसील सभागार में सविधान दिवस मनाते हुए मऊरानीपुर से रवि परिहार     मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। तहसील सभागार में भारत का 70 वां संविधान दिवस सिविल जज गरिमा सिंह के मुख्य आतिथ्य में एवं उपजिलाधिकारी सतीश चंद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जिसमें भारतीय संविधान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।इस मौके पर संविधान में प्रस्तावना एवं संविधान की उपस्थित लोगों ने शपथ ली।इस मौके पर सबडिवीजन बार एसोसियन के अध्यक्ष नरेंद्र नगाइच, विजय खरे,  हरिदयाल लिटोरिया, कुंज बिहारी लाल माहेश्वरी,बैजनाथ तिवारी, ओपी तिवारी,जगदीश पहारिया, देवेंद्र दुवे, राजेंद्र गुप्ता,रविंद्र कौशिक,नरोत्तम नायक,सुधीर अवस्थी, ललित मोहन, देवेंद्र यादव, हरिश्चंद्र सोनी, रामबिहारी सक्सेना, सूरज नारायण खरे, अशोक सूर्यभेदी, संजीव चौदा, अवध बिहारी तिवारी, प्रवीण सिरोठिया, प्रकाश बाबू लक्षकार, कमलेश कुमार रावत, राम नारायण नायक, जालम श्रीवास, गौरी शंकर वर्मा, शिव शंकर मिश्रा, गजेंद्र सिंह,महेश तिवारी, विनोद सेठिया,छत्रपाल सिंह,बृजकिशोर, भूपेंद्र सिंह,संजय दीक्षित,सज्जन सिंह यादव आदि अधिवक्ता एवं कचहरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

संविधान दिवस पर ली संविधान को पालन करने की शपथ 

चित्र
स्वास्थ्य केन्द्र में संविधान दिवस मनाते डॉक्टर व छात्राएं मऊरानीपुर से रवि परिहार    मऊरानीपुर (झांसी)- 27 नवम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर की परिसर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार की अध्यक्षता में समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कर रही छात्राओं एवं नागरिकों ने भारत की संविधान को पालन करने की शपथ ली। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार ने कहा कि भारत संपन्न धर्मनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक देश है सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक न्याय,विश्वास,बिचार,धर्म व उपासना की प्रतिष्ठा एवं अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा सब व्यक्तियों की गरमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए संविधान का पालन करना आवश्यक है।इस मौके पर डॉ आर एस राजपूत,संजय सिंह,नेहा यादव,कमलेश शिवहरे,एस के धमनिया, मोहिनी गजया,प्रवीण कुमार, संजीव वर्मा, जयपाल सुमन,अशोक सिंह,वीरेंद्र,उमादत्त,आसाराम, गीता श्रीवास्तव,सरोज वर्मा रजनी कुशवाहा,जोगेंद्रप्रभु दयाल, कल्पना आर्य,सूर्यकांत त्रिपाठी सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

साधन सहकारी समिति  कुअरपुरा मे वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न

चित्र
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। स्थित कैथ साधन सहकारी समिति लि0 कुँवरपुरा में बुधवार को  सहायक आयुक्त एवँ जिला सहायक निबंधक प्रेम चन्द पटेल एवं एडीओ शैलेन्द्र कुमार तथा समिति पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार दुवेदी की देखरेख में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक सभापति देबेन्द्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। सचिव सुभाष कुमार द्विवेदी ने समिति के आय-व्यय के अलावा सदस्यों को अन्य जानकारियां प्रदान की।सहायक आयुक्त एवम सहायक निबन्धक ने किसानों को क्रेडिट कार्ड व लेन देन की जानकारी दी। अमर सिंह यादव पूर्व सचिव ने सदस्यों से लेनदेन में समय का ध्यान रखने की सलाह दी। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता शैलेन्द्र कुमार ने समिति में सदस्यों की संख्या बढ़ाने व ऋण वसूली में तेजी लाए जाने को कहा। इस मौक जगदम्बा प्रसाद, यशोदानंदन शुक्ला, सुनील तिवारी,ऋतुराज द्विवेदी, दीपू तिवारी, द्वारिका प्रसाद,कृष्णपाल सिंह,पम्मू तिवारी,पप्पू गुर्जर,महेश कुमार,संजीव तिवारी ग्राम प्रधान गोविंद सिंह,लालता प्रसाद,रमेश तिवारी, सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

अज्ञात चोरो ने घर में घुसकर की चोरी

चित्र
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथ में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर की चोरी। गृह स्वामी ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। रामेश्वर दयाल निवासी कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर बख्शे के कुंदे को तोड़कर उसमें रखे 3 हजार रुपये के साथ पीतल के बर्तन आदि को चुरा लिया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की।

शादी समारोह में आये रिश्तेदार की बाइक चोरी’

चित्र
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष के पुत्र की शादी में आए रिश्तेदार की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने उड़ाई। सूचना पुलिस को दी। उरई शीतला मन्दिर निवासी वीर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल जी के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्थानीय अभिनंदन गेस्ट हाउस में मंगलवार की रात को आया था उसने अपनी बाइक गेस्ट हाउस के बाहर रखकर खाना खाने के लिए चला गया। जब लौटकर आया तो बाइक गायब थी। पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी।

भदवां  में ग्रामीणों ने गौशाला के निर्माण की उठाई मांग’

चित्र
'ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। गांव के गौशाला निर्माण कराये जाने की मांग ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की मांग। भदवाँ निवासी कौशलेंद्र, बबलू, अनिल गोविंद, सुनील कुमार आदि एक दर्जन से अधिक किसानों ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने दरबार में गुहार लगाते हुए कहा कि गांव में गौशाला न होने से हम किसानों की फसल नष्ट हो रही है। अगर गांव में अगर गौशाला का निर्माण हो जाए तो हम किसानों की फसल नष्ट होने से बच जायेगी।

दंबगो ने घर में घुसकर की मारपीट’

चित्र
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। लेन देन के मामले में दबंगों द्वारा घर में घुस कर गाली गलौज तथा मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। मोहल्ला चौधरियाना निवासी जागेश सोनी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसने जोशियाना निवासी गौरीश से कुछ रुपये उधार लिये थे तथा उसके द्वारा उन रुपयों को लौटा भी दिया गया है लेकिन गौरीश लगातार और रुपयों की मांग करता रहा।  मंगलवार की शाम को गौरीश  अपने साथी राहुल, वरुण, अशोक निवासी जोशियाना के साथ आये और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर दबंगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। 0

10रुपये बाले स्टाम्प को 15रुपये में बेचे जाने की शिकायत’

चित्र
ब्रजेश उदैनियॉ के साथ विष्णु अग्रबाल जालौन। रेट से अधिक दामों में जमकर बिक रहे 10 रुपये वाले स्थान पर 15 रुपये में। अधिक रुपए में स्टाम्प बेचे जाने की शिकायत समाजसेवी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की। समाजसेवी अशफाक राइन ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है जिसमें 10 रुपये के स्टांप पर एक शपथ पत्र बनाया जाना है। शपथ पत्रों के बनवाए जाने के लिए मच रही भीड़ के चलते स्टांप विक्रेताओं ने चांदी काटनी शुरू कर दी है। वह 10 रुपये वाले स्टाम्प को 15 रुपये में खुलेआम बेच रहे हैं। शस्त्रों के सत्यापन का कार्य होने पर शस्त्र धारकों में हड़कंप मचा हुआ है। बड़े मजे की बात तो यह है कि स्टांप विक्रेता तहसील कार्यालय में वहां बैठते है जहां तहसीलदार तथा उपजिलाधिकारी बैठते हैं। स्टांप विक्रेताओं को इनका जरा सा भी भय नहीं है। 0