संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोतवाली पुलिस ने 1 सप्ताह से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल झांसी से बरामद कर उनके परिवारी जनों को सौंपा

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। कोतवाली पुलिस ने 1 सप्ताह से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल झांसी से बरामद कर उनके परिवारी जनों को सौंपा। लापता युवक को देख परिवारी जन खुशी से झूम उठे।  अमखेड़ा निवासी नाजिर पुत्र वहीद 1 सप्ताह से अपने घर से लापता हो गए थे। जिसकी शिकायत उस उनके पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद स्थानीय पुलिस ने लापता युवक की तलाश शुरू कर दी।तथा उसका सुराग लगाते लगाते एसआई कल्लू प्रसाद ने झांसी से उक्त लापता युवक नाजिर को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की।इतना ही नहीं उस लापता युवक को स्थानीय पुलिस ने उसके गांव जाकर उनके परिवारी जनों को सौंपा।लापता युवक को देख उनके परिवारी जनों में खुशी से का ठिकाना नहीं रहा।तथा उन्होंने पुलिस की जमकर सराहना की।

ग्राम प्रधान ने अपने विरोधी लोगो के खिलाफ गांव में विकास कार्य का विरोध करने की शिकायत

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट   जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा ग्राम प्रधान ने अपने विरोधी लोगो के खिलाफ गांव में विकास कार्य का विरोध करने की शिकायत पुलिस में की।ग्राम प्रधान हरिपुरा गीता मिश्रा पत्नी अरविंद मिश्रा ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी विरोधी प्रीति देवी लालता प्रसाद राम रूप, प्रकाश,राजेश, दिलीप वीरू बिंदुसागर रविशंकर उसे पुरानी रंजिश मानते हैं। तथा उसके कराए गए विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं। उसके खिलाफ गलत फर्जी से काम करते रहते हैं तथा आए दिन फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहते हैं। ज्यादा कुछ कहने पर सभी लोग लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं।जिसके चलते वह मानसिक परेशान है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जालौन। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उरगांव तथा खर्रा आदि में अधिक  बर्षा होने पर कच्चा मकान गिर जाने से बेघर पीड़ितों ने उप जिलाधिकारी के दरबार में आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की।  ग्राम उरगांव निवासी राजकुमार पुत्र गोकुल प्रसाद ने एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को द

ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग अभियान किए जाने पर बुधवार को 11 बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट जालौन।खनन माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी के सख्त रुख के चलते एआरटीओ द्वारा लगातार ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग अभियान किए जाने पर बुधवार को 11 बालू से भरे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया तथा कार्रवाई कर चालान किया गया। लगातार ओवर लोड वाहनो के खिलाफ कार्रवाई खनन माफियाओं मे हडकंप मचा हुआ है।बुधवार को एक ओवर लोडबालूके ट्रक ने सडक के बीचोबीचबालू उतार कर सडक पर जाम लगवा दिया।आरटीओ ने उक्तबालू को ग्रामीणो को भर ले जाने के आदेश पर सडक पर जाम खुल सका।कमसेरा से बंगरा तक ट्रकों के खड़े होने से जाम लग गया घंटों यातायात बाधित रहा। जिला अधिकारी चांदनी सिंह के जनपद आगमन के बाद लगातार सभी विभागों में चेकिंग के चलते हड़कंप मचा हुआ है। तथा जनपद के बालू माफियाओं में भय व्याप्त होता जा रहा है। उनके कड़े दिशा निर्देशन के चलते नगर में एआरटीओ विनय पांडे ने अपनी टीम के साथ बंगरा रोड से आ रहे ओवरलोड 11बालू से लदे ट्रकों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गल्ला मंडी में परिसर में खड़ा कराया। लगातार इस कार्रवाई से मध्य प्रदेश से आ रहे ओवरलोड ट

जालौन से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन।गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस ने चुंगी नंबर चार पर अवैध रुप से 40 लीटर शराब के साथ एक युवक को पकड़ा।  चौकी प्रभारी नरेंद्र मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नगर के औरैया रोड चुंगी नंबर चार पर एक युवक प्लास्टिक की कैन में कच्ची शराब लेकर बेचने जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा तथा चेकिंग के दौरान युवक को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम समसुद्दीन मोहल्ला दबगरान बताया। पुलिस ने कार्यवाही कर उनके खिलाफ चालान किया। जालौन।न्यायालय के आदेश पर  मकान बंटवारे का मामला स्थानीय पुलिस ने दर्ज किया।पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी मिथिलेश कुमारी पत्नी महेश ने बताया कि उसके परिवार के लोग उसे काफी दिनों से मकान का बंटवारा नहीं कर रहे। तथा अपना हिस्सा मांगने पर लड़ाई झगड़ा करते हैं। तथा आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं।तथा काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं।जिसका मामला उन्होंने न्यायालय में दिया

बाहर से गौशालाओं में आए मवेशियों को क्वारंटाइन अवश्य करें-विपिन कुमार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। गांवों में चल रहे विकास कार्यों एवं गौशालाओं की स्थिति को लेकर कोंच एवं नदीगांव विकास खंड पर बैठकों का आयोजन किया गया। कोंच खंड विकास कार्यालय पर आयोजित बैठक में बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि कोई भी मवेशी खुला हुआ घूमता न दिखाई दे, सभी गौशालाओं के अंदर रहें। प्रतिदिन गौशालाओं की साफ सफाई हो, लंपी रोग से मवेशियों को बचाने के लिए गौशालाओं को सेनेटाइज करें, जो भी जानवर बाहर से आए हैं उन्हें क्वारंटाइन अवश्य करें। उन्होंने प्रत्येक गांव में हरा चारा उगाने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए। नदीगांव विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों से बीडीओ गौरव कुमार ने आवास शौचालय एवं गौशालाओं की समीक्षा की और निर्देशित किया कि वह सभी योजनाओं का क्रियान्वयन मौके पर रहकर करवाएं। इस मौके पर ज्वाइंट बीडीओ विपिन कुमार गुप्ता, एडीओ नरेशचंद्र द्विवेदी, एडीओ सी रमेश वर्मा, विजय बहादुर, सचिव सूरजभान पटेल, रोहित कुमार, दीपक कुमार, पवन कुमार, शैलेश सिंह, संदीप रावत, नरेंद्र पटेल, पूनम राजपूत, शिल्पी राजपूत आदि मौजूद रहे।

कोतवाली पुलिस द्वारा कबूतरा डेरा में छापा मारकर 95 लीटर अवैध शराब व शराब बनाते समय एक गिरफ्तार, एक हजार लीटर लहन नष्ट कराया

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली उरई पुलिस द्वारा कबूतरा डेरा उमरार खेड़ा में अवैध शराब के संबंध में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान करीब 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा करीब 95 लीटर कच्ची  शराब के साथ एक अभियुक्त जीतू पुत्र कोमल निवासी कबूतरा डेरा उमरार खेड़ा को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

एसपी के निर्देशन में जिले के थाना प्रभारियों द्वारा की गई बैंकों में अभियान चलाकर चेकिंग

चित्र
 उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र पड़ने वाले बैंकों/एटीएम/विभिन्न वित्तीय संस्थानों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सही प्रकार से कार्य कर रहा है या नही शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

यातायात पुलिस द्वारा उरई - जालौन वाईपास पर किए गए वाहन चेकिंग

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में यातायात निरीक्षक संजय सिंह द्वारा नगर उरई में जालौन बाईपास के पास यातायात नियमो के अनुपालन  हेतु सघन  वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा सभी से यातायात नियमों के पालन हेतु अपील की गयी, जिसमें हेलमेट, सीट वेल्ट, वाईक पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग आदि पर विशेष ध्यान दिया गया, इस दौरान 98 दो पहिया/चारपहिया वाहनों के चालान किये गये।

जिलाधिकारी का निर्देश चिकित्सक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता ना बरतें

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने बताया कि जनपद जालौन की सीमा में प्रवाहित यमुना, एवं सिंध नदी का जल स्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाने के कारण बाढ़ का पानी तहसील माधौगढ़, जालौन एवं कालपी के कतिपय ग्रामों में प्रवेश कर गया है जिससे इन क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को उनकी फसलें जलमग्न होने, मकान गिरने से भारी आर्थिक क्षति होने एवं बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संक्रमण/ बीमारियों के फैलने की सम्भावना बनी हुई है। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को विस्थापन, उनके भोजन, इलाज आदि तात्कालिक व्यवस्था हेतु निम्न आदेश पारित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ का प्रभाव समाप्त होने पर तथा तेज धूप निकलने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों का प्रकोप फैलने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। अतः ऐसी स्थिति में प्रभावित ग्रामों में चिकित्सीय टीम गठित कर आवश्यक औषधियों से उपचार की तात्कालिक व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। नदी का जल स्तर कम हो रहा है जिससे प्रभावित ग्रामों से पानी उतार पर है। पानी के बहाव में नदी का मलवा आदि छोड़े जाने की पूर्ण सम्भावना रहेगी। अतः गाँव में

मान्यता प्राप्त संस्थायें पिछड़े वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति हेतु आवेदन मास्टर डाटा मेंं संपूर्ण सूचनाएं भरकर भेजें : जिला समाज कल्याण अधिकारी

चित्र
उरई(जालौन)।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है। कि विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन, समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु निम्नानुसार संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रक्रियात्मक कार्यवाही में प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग / विश्वविद्यालय / एफिलियेटिंग एजेन्सी के माध्ययम से किया जाना तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थाएं) मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर / अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रयवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों को मिलाते हुए) पाठ्यवार एफिल

कैलिया पुलिस द्वारा अवैध गांजा सहित एक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त मुन्ना लाल वर्मा पुत्र ललई वर्मा निवासी ग्राम जगनपुरा थाना कैलिया को 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

एसपी के निर्देशन में कालपी व रामपुरा थाना क्षेत्र में की गई फायर ब्रिगेड की मदद से की गई गन्दगी की सफाई

चित्र
   उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जल स्तर कम होने पर फैली गंदगी को प्र0नि0 कालपी द्वारा फायर बिग्रेड की मदद से सड़को एवं गलियों को  साफ कराया जा रहा है। इसी प्रकार थानाध्यक्ष रामपुरा ने भी फायर बिग्रेड की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जल स्तर कम होने पर फैली गंदगी को सड़को एवं गलियों से साफ कराया जा रहा है।

रामपुरा थाना प्रभारी ने फायर विग्रेड की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की फैली गन्दगी को हटाया गया

चित्र
   उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष रामपुरा द्वारा फायर बिग्रेड की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जल स्तर कम होने पर फैली गंदगी को सड़को एवं गलियों से साफ कराया जा रहा है।

कैलिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अपराधियो की गिरफ्तारी के विरूद्ध चालये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैलिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 41/2022 धारा 147/376D/ 323/ 307/328भादवि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त उदयराज ठाकुर पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम ऊंचागांव थाना कैलिया जिला जालौन को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी  ।  गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री रवीन्द्र नाथ यादव थाना कैलिया,उ0नि0 श्री रामचन्द्र वर्मा– थाना कैलिया, का0 634 आनन्द प्रताप सिंह थाना कैलिया जिला जालौन आदि हैं।

गोहन थाना पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के कुशल निर्देशन में थाना गोहन पुलिस द्वारा दौराने देख रेख क्षेत्र , तलाश वाँछित व क्षेत्र गस्त भ्रमण के जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर थाना गोहन पर अभियुक्त के विरूद्ध  मु0अ0सं0 60/22 धारा 10 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।  पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त शिवराज सिंह (36) पुत्र गंगाराम निवासी ग्रा0 कुरसेडा थाना गोहन को थाना गोहन पुलिस द्वारा कुठौन्द माधौगढ मार्ग पर ग्राम कुरसेडा मोड वहद ग्राम कुरसेडा से आज दिनांक 30 अगस्त 22 को समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया।जिस पर मु0अ0 सं0 61/2019 धारा 457, 376, 506 भा0द0वि0 थाना गोहन,एनसीआर नं0 20/2020 धारा 504 भा0द0वि0 थाना गोहन,सि0सि0 नं0 01/20 धारा 3 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना गोहन जालौन ,मु0अ0 सं0 60/22 धारा 10 यूपी गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना गोहन जिला जालौन मे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री महेश कुमार,उ.नि. श्री संतोष कुमार शुक्ला,का0 226 ध्रुव सिंह,का0 279 सुदेश चन्द्र आदि शामिल हैं।

एसपी के निर्देशन पर गठित पुलिस महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा अभियान चलाकर की गई चेकिंग व जागरूक

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों,कोचिंग संस्थानों, मेलों एवं गांव में पहुंचकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । महिला सुरक्षा विशेष दल ने बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया । महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों के आस-पास बेवजह घूम रहे युवकों से पूंछतांछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

एसपी द्वारा प्रशस्त पत्र व उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई विदाई

चित्र
उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधि0/कर्मचारीगण के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित  विदाई समारोहभावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधि0/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी।  सेवानिवृत होने वाले अधि0/कर्मचारीगणों में उ0नि0 श्री जगदीश चन्द्र,उ0 नि0 श्री लाल जी,उ0नि0 श्री उदय प्रकाश,उ0नि0 श्री राजपाल सिंह ,उ0नि0 श्री धारम सिंह,उ0नि0 श्री जयराम बराहर, मु0आ0 श्री लाखन सिंह आदि हैं।

आयुष आपके द्वार लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

चित्र
बदलते मौसम में खानपान में रखे अपना ख्याल डॉ सुलेखा वर्मा उरई जालौन आयुष आपके द्वार योजना के तहत उरई के ग्राम मुख्यालय उरई में बुधवार को आयुष बिभाग उत्तर प्रदेश की योजना(आयुष आपके द्वार) के अंतर्गत निदेशक आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी जालौन चांदनी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ सत्येंद्र पटेल के मार्ग दर्शन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर की शुरुआत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरई की प्रभारी डॉ सुलेखा वर्मा ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की।शिविर में नगर समेत आसपास के अन्य कई मौहल्लों के कुल 336 रोगियों ने अपने अपने रोगों की जाँच करायी जिसके उपरांत सभी रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित की गयीं।कमजोर प्रतिरक्षण के रोगियों को आयुर्विद्या के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ सुलेखा वर्मा ने रोगियों को बारिश के मौसम में खानपान से लेकर योग आदि के बारे में जानकारियां दी।उन्होंने मच्छरों के काटे जाने से उत्पन्न संक्रामक बीमारियों से बचाब हेतु

अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवकों का स्वागत किया

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * तैलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रोत्साहित किया  कोंच। सेना भर्ती की तैयारी में जुटे अग्निवीरों को प्रोत्साहित करने के लिए उनकी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सफल अग्निवीरों को पुरस्कृत किया गया।  राष्ट्र सेवा को अपना मिशन बना कर सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तैलिक महासंघ जालौन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अनूप राठौर अंडा एवं उनके साथी सरस्वती अल्टिमेट क्लासेस के संचालक रवींद्र कुमार ने सुबह मॉर्निक वॉक के साथ कस्बे के एट रोड पर अग्निपथ योजना की तैयारी कर रहे युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन तैलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष व राठौर धर्मादा कोंच के सहमंत्री अनूप राठौर अंडा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरिशंकर पड़री, द्वितीय स्थान अचित पड़री व तृतीय स्थान रुद्रांश पटेल ने प्राप्त किए। अन्य प्रतिभागियों में सादिल अंसारी, मेहरबान सिंह मेहरा, राजा, गोविंद अंडा, छत्रसाल रजक अंडा, आकाश वर्मा, सौरभ कुशवाहा, कृष्णा कुमार, अंकित कुमार, अंकित कुमार पड़री, मोहनसिं

ग्राम पड़री में कलश यात्रा के साथ श्री मद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। क्षेत्र के ग्राम पड़री में गणेश महोत्सव पर बुधवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में विश्व हिंदू जागरण अभियान की अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं भारत प्रमुख 1008 महंत सुमेर गिरी महाराज एवं अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दुर्गा ढुगेल के अलावा नगर व क्षेत्र के तमाम नागरिक भी शामिल रहे। यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा हुई। समूचे ग्रामवासियों के सहयोग से संयोजित गणपति महोत्सव के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन कराया जा रहा है। कथा से पूर्व गणेश पंडाल से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। भ्रमण करती हुई कलश यात्रा हुलका देवी मंदिर व गांव के सभी मंदिरों की प्रदक्षिणा करते हुए कथा स्थल पहुंची। तत्पश्चात पहले दिन की कथा में कथा प्रवक्ता साध्वी रक्षा पटैरिया द्वारा भागवत महापुराण के महात्म्य की चर्चा की। यात्रा में परीक्षित  दिलीप पटेल व उनकी पत्नी सीमा सचान, शैलेंद्र पटेल, अरविंद कुमार दुवे, हरगोविंद पटेल, संजय अग्रवाल, हरीश पटेल, गया प्रसाद निरंजन, रामप्रका

गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के बीच पंडालों में विराजे एकदंत, सनातनी घरों में भी हुआ प्राकट्य

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। प्रथम पूज्य भगवान गजानन का प्राकट्योत्सव गणेश चतुर्थी बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। नगर में कमोवेश तीन दर्जन पंडालों में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच एकदंत की प्रतिमाएं वैदिक अनुष्ठानों के साथ पधरवाई गई, कार्यकर्ताओं ने स्तुतियां गाईं। सनातनी घरों में भी भगवान गणाध्यक्ष गणपति का प्राकट्य श्रद्धाभाव के साथ किया गया। नगर के लगभग पौने चार सौ साल पुराने गणपति महोत्सव का बुधवार को एकदंत की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठापना के साथ शुभारंभ हो गया है। नगर में लगभग तीन दर्जन गणेश पंडालों में गणेश प्रतिमाएं पधरवाई गई हैं। गढी स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के पार्श्व में गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में गजानन की विशाल प्रतिमा की प्रतिष्ठापना की गई है। समिति के अध्यक्ष सुशील दूरवार मिरकू महाराज एवं मंत्री विजय अग्रवाल ने अनुष्ठानिक कार्यक्रम संपादित किए। विद्वान ब्राह्मणों पं. बिष्णु कांत मिश्रा शास्त्री आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा प्रतिष्ठापित कराई। इस दौरान हरिश्चंद्र तिवारी, राहुल तिवारी, सुधीर सोनी, अभिषेक रिछारिया पुन्नी, आलोक कपूर, गौरव

रंग ला रही है जिलाधिकारी की पहल, ग्राम प्रधान ने नेपियर घास रोपी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की मवेशियों के खाने के लिए नेपियर घास उगाने की पहल रंग लाती दिख रही है। विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत चमारी में ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने अपने गांव में जिलाधिकारी के आह्वान एवं खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया। जिलाधिकारी की मंशा गौशालाओं के मवेशियों के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करना है और पूरे जनपद में इस घास का रोपण किया जाना है। मंगलवार को ग्राम पंचायत चमारी में इसका शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने बताया कि उनके गांव में सरकारी जमीन पड़ी थी जिस पर नए अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग एक बीघा जमीन पर नेपियर घास का रोपण किया गया है। इस अभियान को देख कर कोंच विकास खंड के और भी ग्राम प्रधान इस अभियान को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाएंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी, ग्राम पंचायत आधिकारी नरेंद्र पटेल, इरफान मंसूरी, पंचायत सहायक हेमलता पटेल आदि मौजूद रहे।

श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित पांच दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारिया पूर्ण

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित पाचवां 5 दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारियाँ जोरों पर आयोजन समिति तैयारियों को अन्तिम रूप देने मे जुटी है।श्याम पैलेस सांस्कृतिक मण्डल कालपी द्वारा आयोजित पांचवा 5 दिवसीय गणेश उत्सव 31 अगस्त दिन बुधवार को श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित हो रहा है। जिसको लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी तैयारियों को अन्तिम रूप देने मे जुटे है। सुबह 8 बजे पूजन से साथ मूर्ति स्थापना सुरेश शास्त्री की मौजूदगी में सम्पन्न होगी तथा आरती रोजना शाम 7 बजे तथा सुबह 9 बजे सम्पन्न होगी। दो वर्षों से कोरोना के चलते आयोजन बन्द था तथा इस वर्ष आयोजन शुरू करने के साथ गणेश पंडाल में पानी भरने से कार्यक्रम को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न थी। लेकिन यमुना की बाढ खत्म होते ही एक बार फिर पूरे जोश के साथ तैयारियाँ चल रही है। वही सिद्ध योग सत्संग मण्डल द्वारा भजन व कीर्तन प्रतिदिन आयोजित होगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये नवल किशोर गुप्ता,संजय गुप्ता,सन्दीप गुप्ता,दीपक धवन,लाल जी गुप्ता,अरविन्द शर्मा,शिव कुमार कनौडिया,प्रेम कुमार गुप्ता

जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने इंडस्ट्री एरिया मे स्थापित हाथ कागज इकाइयों का किया निरीक्षण

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी जिलाधिकारी ने हाथ कागज निर्माताओं की समस्याओं को सुना तथा विजली समस्या का तत्काल निदान किये जाने का विद्युत अधिकारियों को दिये निर्देश  उ.प्र. हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी ने जिलाधिकारी का किया स्वागत कालपी (जालौन)  जनपद जालौन की जिला अधिकारी चांदनी सिंह  ने आज इंडस्ट्री एरिया कालपी में आकर फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तथा ओडीओपी में चयनित हस्त निर्मित कागज कैसे बनता है उसको विनीत गुप्ता की फैक्ट्री में जाकर बहुत ही बारीकी से पूरे प्रोसेस को समझा तथा कठिनाइयों को भी समझा तथा उद्यमियों की समस्याएं सुनी  इंडस्ट्री एरिया बने पार्क में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि इस पार्क को बहुत ही अच्छा एवं सुंदर बनाना है जिससे पूरे जनपद के लोग इसको आ कर देखें। हाथ कागज उद्यमियों की महत्वपूर्ण बैठक इंडस्ट्री एरिया कालपी में बने प्रशासनिक कक्ष में हुई जिसमें जिला अधिकारी ने एक स्वर से उठी विद्युत समस्याओं की पीड़ा देखकर डीएम  ने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड 2 तथा सहायक अभियंता विद्युत वितरण खंड  को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ह

जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम प्रधान ने नेपियर घास का रोपण किया गया

चित्र
कोंच जालौन कोंच विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चमारी में ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने अपने गांव में जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अनूठी पहल एवं खण्ड विकास अधिकारी विपिन कुमार की मौजूदगी में इस का शुभारंभ किया गया इस में गौशालाओं के लिए की गायों माता के लिए हरा चारा देने की पहल पूरे जनपद में किया जाना है इसी क्रम में आज जिलाधिकारी के निर्देश पर कोंच विकास खण्ड के ग्राम पंचायत चमारी में इस का शुभारंभ किया गया जिसमें ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ने बताया की मेरे गांव में सरकारी जमीन पड़ी थी इस को ग्राम प्रधान ने लेखपाल को बुला कर नाप तौल करवा कर आज एक नये अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग 1 बीघा जमीन में नेपियर घास का रोपण किया गया इस अभियान को देख कर कोंच विकास खण्ड के ओर भी ग्राम प्रधान इस अभियान को देख कर खूब प्रशंसा कर रहे हैं ओर अपने यहां पर भी अभियान चालाने की चर्चा कर रही है कोंच क्षेत्र में इस मौके पर मौजूद रहे ग्राम प्रधान नौशाद मंसूरी ग्राम पंचायत आधिकारी नरेन्द्र पटेल प्रधान प्रतिनिधि इरफान मंसूरी पंचायत सहायक हेमलता पटेल आदि ग्रामीण मौजूद रहे

डीएम द्वारा करुई बुजुर्ग में टूटे विद्युत खम्भों की शिकायत न सुनने पर एसडीओ व जे.ई. का एक माह के वेतन के आहरण पर लगाई गई रोक

चित्र
  उरई(जालौन)।कलेक्ट्रेट परिसर उरई में स्थापित विद्युत कन्ट्रौल रूम में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम करूई बुजुर्ग से शिकायत कर्ता बाँके बिहारी राजपूत, ग्राम प्रधान द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2022 को अवगत कराया गया है कि ग्राम करूई बुजुर्ग में दो खम्भे टूटे होने के कारण विगत दो माह से आधे गाँव में विद्युत आपूर्ति वाधित है। शैलेन्द्र सिंह एस०डी०ओ० द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने तथा ग्रामवासियों एवं कन्ट्रोल रूम का फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर उरई की विद्युत आपूर्ति की समस्या के निराकरण हेतु सुमित साहू अवर अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, उरई द्वारा भी फोन रिसीव नहीं किये जा रहे है। विद्युत आपूर्ति वाधित होने के कारण ग्रामीण एवं नगर वासियों में रोष व्याप्त है जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है । जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम उरई को आदेशित किया कि शैलेन्द्र सिंह एस0 डी0ओ0 एवं सुमित साहू अवर अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, उरई द्वारा अपने दायित्वों के निर्वहन

कच्ची दीवार ढहने से दो बहिनों में से बड़ी बहिन की मौत,छोटी घायल

चित्र
माधौगढ़(जालौन)।नि. स.। माधौगढ़ तहसील के अंतर्गत घर की कच्ची दीवार ढहने सेयुवती की मलबे में दबकर मौत हो गई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई हादसा देख गांव के लोग भागकर पहुंचे और मलबे को हटाकर युवती को बाहर निकाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है घटना तहसील माधवगढ़ के अंतर्गत ग्राम गोपालपुरा की है यहां शिखा उम्र 18 वर्ष पुत्री रामकिशोर अपनी छोटी बहिन प्रिया उम्र 15 वर्ष के साथ रात को मकान के अंदर टीन शेड के नीचे लेटी थी बगल में कच्ची दीवार बनी हुई थी सुबह के समय सीलन की वजह से दीवार भरभरा कर गिर गई मलबे में दोनों बहने दब गई हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई गांव के लोग घटनास्थल की तरफ भागे ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर दोनों बहनों को बाहर निकाला परिजन व ग्रामीण दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने शिखा को मृत घोषित कर दिया जबकि प्रिया का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी अंगद यादव व चौकी इंचार्ज शशांक बाजपेई मौके पर पहुंचे उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी जुटाई उप जिल

विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या

चित्र
माधौगढ़(जालौन)।नि.स.। माधवगढ़ से 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम रूद्रपुरा में विवाहिता ने पंखे से दुपट्टे के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या के कारणों का तो पता नहीं चल सका लेकिन दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ घर पर सब मिला समर सिंह की 22 वर्षीय पत्नी आकांक्षा नेअपने घर के पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली समर सिंह को जब यह पता चला तो मोहल्ले के सब लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने तत्काल शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया पुलिस जांच में जुटी हुई है।

अनुसूचित जाति के बेरोजगारों को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्व:रोजगार योजना में नगरीय क्षेत्र में दुकान निर्माण हेतु कम ब्याज पर ऋण के लिए आवेदन करें : जिला समाज कल्याण अधिकारी

चित्र
उरई(जालौन)।जिला  समाज कल्याण अधिकारी(विकास) सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि जनपद के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि उoप्रo अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (पूर्व नाम स्वतः रोजगार योजना) नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना लॉण्डी एवं ड्राईक्लीनिंग योजना एवं टेलरिंग शॉप योजना में कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना में रू0 50,000/- से रू0 15 लाख तक दुकान निर्माण योजना में रू0 78000/- तक तथा लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीनिंग योजना में ड्राईक्लीनिंग हेतु रू० 216000/- तथा लाण्ड्री हेतु रू० 100000/- का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। टेलरिंग शाप के लिये 10000/- रू० अनुदान हेतु एवं 10000 /- रू० ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। चारों ही योजनाओं में रू0 10000/- शासकीय अनुदान प्रदान किया जाता है। ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्यदिवस में निगम कार्यालय कमरा नं० 23 प्रथम तल, विकास भवन, जिला परिषद, उरई से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये आवेदन दिनांक 31 अगस्त, 2022 तक कर सकते है।

राष्ट्रीय खेल दिवस एवं स्व०मेजर ध्यानचंद जी जन्मदिवस के सुअवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

चित्र
उरई(जालौन)।राष्ट्रीय खेल दिवस एवं स्व० मेजर ध्यानचंदजी के जन्मदिवस पर के सुअवसर पर जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम उरई के तत्वाधान में जिला स्तरीय हॉकी अण्डर-14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता एवं स्कूली खेल लैमन दौड व बोरा दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रवि दीक्षित, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवाकेन्द्र उरई द्वारा स्व०मेजरध्यान चन्द जी चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न स्कूल / विद्यालय अण्डर 14 वर्षीय बालको की 08टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाडियों तथा निर्णायको को पुरुस्कार डा० विकास चतुर्वेदी, एवं संजय सिंह प्रबंधक ठा0 महेन्द्र सिंह पब्लिक स्कूल उरई के संयुक्त करकमलो से प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी ने किया। आज के प्रतियोगिता के निर्णायक चन्द्रशेखर वर्मा, पूजा कुमारी, महेन्द्र पटेल, सोहित रहे। इस अवसर पर डा० लोकेन्द्र सिंह, सुनील कुमार वर्मा, मो०फिरोज, अरविन्द वर्मा, राघवेन्द्र पॉलीटेक्निक मुकेश भारतीय सीवेन्द्र पाठक, आदि उपस्थित रहे। हॉकी प्रतियोगिता का पहला मैच

एक जनपद एक उत्पाद में चयनित कागज उद्योग को मिलेगा बढ़ावा : जिलाधिकारी

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कालपी की प्रसिद्ध कागज फैक्ट्री  का भ्रमण किया साथ ही उद्यमियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान उद्यमियों ने सही समय पर बिजली की सप्लाई न होने की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए शासन को इस मामले में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने व आदि समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील कालपी का कागज उद्योग देश के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां पर हैंड मेड कागज बनाया जाता है और सरकार ने इसे एक जनपद एक उत्पाद के तहत चयनित भी किया था, जिससे इस कागज उद्योग को फिर से बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से विस्तार से चर्चा की साथ ही कागज उद्योग को किस प्रकार से गति दी जा सकती है इस पर मंथन भी किया। जिलाधिकारी को उद्यमियों ने समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि कागज फैक्ट्री में समय से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है, साथ ही बाजार में हैंड मेड कागज की मार्केटिंग कम हो गई है।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रस्ताव बनाकर इंडस्ट्रियल एरिया की फिटर को अलग किए जाने हेतु श

आयुष आपके द्वार के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर संपन्न

चित्र
 माधौगढ़, जालौन । आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ।  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जगम्मनपुर द्वारा आयोजित आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी प्राथमिक विद्यालय हुसेपुरा जागीर में धूमधाम से संपन्न हुई। भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी एवं डॉक्टर अमर सिंह चिकित्सा अधीक्षक जालौन द्वारा आयुर्वेद के आधार भगवान धनवन्तरि के पूजनोपरांत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर योगेश राठौर ग्राम प्रधान, लक्ष्मण प्रसाद राठौर प्रधानाध्यापक कन्या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, अरुण कुमार सोनी इंचार्ज फार्मासिस्ट जगम्मनपुर, सुमित निषाद नेत्र परीक्षक, सोनू स्वच्छक, उदय सिंह सहायक अध्यापक, भरतलाल सहायक अध्यापक सहित अनेक क्षेत्रीय प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे। शिविर में उपस्थित ग्रामवासी एवं मरीजों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विनय द्विवेदी ने कहा कि आयुर्वेद हमारे देश की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद के उपचार से मृततुल्य मरीजों को भी बगैर साइड इफेक्ट के स्वस्थ किया जा सकता है । डॉक्टर

साफ पानी पिएं अच्छा जीवन जिएं- शिवम

चित्र
जल के बिना जीना हर प्राणी का संभव नहीं- ब्रजेश * माधौगढ़ ब्लाक के सभागार में पानी की जांच प्रशिक्षण महिलाओं को बड़े ही उत्साह वर्धन के साथ दिया गया । बताते चलें नमामि गंगे योजना के तहत ब्लाक की तीस  ग्राम पंचायतों से हर गांव से पांच पांच महिलाओं को पानी की जांच परीक्षण निरीक्षण एवं परख  करने की कला सिखाई गई। शिवम शर्मा सहायक जिला कोडिनेटर की टीम  ने महिलाओं को पानी जांच और परीक्षण निरीक्षण परख  की विधि को अक्षरशः क्रमबद्ध तरीके से समझाया गया ।वहीं उन्होंने बताया कि स्वच्छ जल पीने से स्वास्थ्य सेहत  ठीक रहती है। अनेकों तरह के रोगों से छुटकारा/मुक्ति मिलती है। उन्होंने विस्तार से समझाते हुए बताया कि जल समिति का गठन ग्राम पंचायत स्तर पर इसलिए किया जाता है जल संबंधी सुविधाओं को व्यवस्थित करना है । उन्होंने जल की बचत कैसे करें बताया कि ब्रश करते समय सिंक में बर्तन धोते समय एवं दाढ़ी बनाते समय नल तभी खोले जब पानी की जरूरत हो । वाशिंग मशीन में रोजरोज थोड़े थोड़े कपड़े धुलने के बजाए इकट्ठा होने पर ही धोंए। प्रतिदिन नहाते समय शावर की बजाए बाल्टी एवं मग का उपयोग करें।गाड़ी धोते समय पाईप के बजाय