संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वर्ष 2023 में जिले में चलाये गए आपरेशन मुस्कान में 39 से बालक-बालिकाओं को खोज कर सकुशल परिजनों को सौंपा गया

चित्र
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा पत्रकारों को बताया गया है कि जनपद में चलाये गये ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जालौन पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुये गुम हुये बालक/बालिकाओं/युवकों को बरामद कर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटायी गयी है । वर्ष -2022 की अपेक्षा वर्ष-2023 में 39 अधिक बालक/बालिकाओं/युवकों को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।

पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2023 में संगीन अपराध में संलिप्त 79 नये अपराधियों की खोली गईं हिस्ट्रीशीट

चित्र
 उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2023 में हार्डकोर,दुर्दान्त एवं अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जनपद में अभियान चलाया गया । उक्त अभियान में जनपदीय पुलिस द्वारा चोरी,लूट,हत्या,डकैती नकबजनी,आदि अपराधों के पेशेवर एवं गैंगस्टर अभियुक्तगणो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये ऐसे अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने, अपराध का निवारण करने एवं सतत निगरानी हेतु कुल 79 नये अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी हैं ।

वर्ष 2023 में पुलिस द्वारा 55 मुठभेड़ में 42 अभियुक्त हुए घायल,2 अभियुक्तों की उपचार के दौरान हुई मौत :एसपी

चित्र
उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पत्रकारों को बताया गया कि वर्ष-2023 वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही में अभियुक्तगण द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किये गये,जिसमे आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही 55-(पुलिस मुठभेड़) में 43 अभियुक्त घायल व 02 अभियुक्त घायल होने पर उपचार के दौरान मृत घोषित किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

कदौरा थाना पुलिस ने एस ओजी,सर्विलांस पुलिस की टीमों द्वारा पुलिस मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाशों को गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
  उरई(जालौन)।एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एवं थाना कदौरा की सयुंक्त टीम द्वारा जनपद के  थाना कदौरा में विगत दिनों में चलती बस में टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुये चोरी करने वाले राज्य के अन्य जिलों में गैंग बनाकर घटना करने वाले 06 अभियुक्तो को मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान   पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त के गोली लगने से घायल होने पर अवैध असलाह ज़िंदा व खोखा कारतूस तथा चोरी के सोने की चेन, अगूंठी  , 176000/–नगदी सहित  गिरफ़्तार किया गया।  जनपद में विगत कई दिनों से चलती बस में बैग / आभूषण आदि चोरी की घटनाएँ प्रकाश में आ रही थी । जिस से आम जन मानस में काफ़ी आक्रोश हो रहा था । जिसके खुलासे तथा अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा टीम का गठन किया गया था । उक्त संबंध में कई सीसीटीवी फुटेज के  आधार पर मुखविर मामूर किए गए थे ।इसी क्रम में आज दिनांक 31 दिसम्बर 23 को मुखविर की सूचना पर पर एसओजी व थाना कदौरा की सयुँक्त टीम द्वारा ग्राम बागी के पास सूनसान बगिया में चोरी की योजना बनाते हुए कुछ बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों का  पीछा कर घेराबंदी की ग

जिला नेहरू युवा कल्याण विभाग के बरिष्ठ लिपिक संग्या जी के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
उरई(जालौन)।जिला नेहरू युवा कल्याण विभाग उरई में तैनात वरिष्ठ लिपिक अरविन्द कुमार संग्या के सेवानिवृत्त होने पर विभाग द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला नेहरू युवा कल्याण अधिकारी रविदत्त जी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों व समन्वयक आदि की ओर से सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर शाल उड़ा कर रामायण व एक अटैची सम्मान स्वरूप प्रदान की।सेवानिवृत्त बरिष्ठ लिपिक अरविन्द कुमार संग्या जी ने विदाई समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे विभाग 37 वर्ष कार्य करने का  आप लोगों के साथ जो मौका मिला है उसे कभार नहीं भुला पाऊंगा।उन्होंने हमेशा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।उन्होंने कहा कि मुझसे जाने अनजाने में कुछ गलतियां हो गई हो तो मुझे क्षमा कर दें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मुझे करीब तीन वर्ष से अधिक समय बड़े बाबू जी के साथ काम किया है।उनसे मुझे हमेशा प्यार व मार्ग दर्शन मिला है।मेरे व बड़ेबाबू के कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ।कि न ही मुझे कभी असंतुष्ट किया।उन्होंने बड़ेबाबू जी से प्रेरणा लेने व उनकेच बताये हुए मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्

सामने जानवर आने से बाईक सवार गिर कर हुआ घायल

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन । अचानक बाइक के सामने जानवर आने से बाइक चलाकर आ रहा युवक संतुलन खो बैठा और युवक बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने युवक को सीएचसी पहुंचाया।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पमां निवासी अंकुश (22) बाइक लेकर जालौन की ओर आ रहा था। जैसे ही वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से निकला तो अचानक से बाइक के सामने जानवर आ गया। बाइक के सामने जानवर आने से वह बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। मौके से निकल रहे राहगीरों ने युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस की अभिरक्षा में एआरटीओ को धमकी देने वाले की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती*

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  0-ए आर टी ओ द्वारा उत्पीड़न कर अंडर लोड ट्रक का चालान किया जा रहा था। जालौन । वाहनों की चेकिंग करते समय ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने पर एआरटीओ को फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पुलिस अभिरक्षा में अचानक से कोतवाली में आरोपी के बेहोश होने से पुलिस हाथ पैर फूले आनन फानन में पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना देकर आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज कराया गया।  एआरटीओ प्रवर्तन दल राजेश कुमार ने बीती 28 दिसंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 दिसंबर को वह ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे दो ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया। जब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी तभी परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी कौशलपुरी गुमटी नंबर पांच कानपुर का उनके पास फोन आया और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही। इतना ही नहीं कार्रवाई करने पर झूठी शिकायतों में फंसाकर नुकसान करने व जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस शुक्रवार की रात आरोपी परमज

कंबल वितरण सुस्त,गरीब असहाय ठंड से बेहाल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  0-गरीब असहायों ठंड में बेहाल 0-नगर में अलाव लगाये जाने की ओर संख्या बढ़ाते जाने की मांग जालौन।शीतलहर व घने कोहरे के साथ पड़ रही सर्दी से सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त है। सर्दी के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया। ठंड से बचाव के नगर पालिका ने 27 स्थानों पर अलाव लगवाये है लेकिन इस भीषण सर्दी में वह भी कम पड़ रहे हैं। वहीं निर्धनों के लिए आये कम्बल का वितरण भी धीमी गति से हो रहा है जिससे जरूरत मंदों को अभी तक कम्बल नहीं मिल पाये है। कोहरा व सर्दी को शुरू हुए 1 सप्ताह से ज्यादा का समय बीत चुका है। शासन से गरीबों को वितरण के लिए 1000 कम्बल तहसील आ गये थे। वहीं सर्दी से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने आवश्यक स्थानों पर अलाव लगवाने के निर्देश नगर पालिका को दिये थे। नगर पालिका ने नगर के 27 स्थानों को चिंहित कर अलाव लगवाना शुरू कर दिया है। नगर के मुख्य बाजार, चोराहा के साथ 25 वार्ड में सभासदों के माध्यम से लगाये जा रहे अलाव के साथ नगर मुख्य चौराहों  मे27 अलाव पर्याप्त नहीं लग रहे है।  लोगों की मानें तो अलाव की संख्या कम है तो दूसरी तरफ कम्बल वितरण

पुत्री को आत्महत्या के लिये मजबूर करने का पिता ने लगाया आरोप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। पुत्री को आत्म हत्या के लिये उकसाना जिसके बाद पुत्री द्वारा आत्म हत्या कर लेने पर मृतक के पिता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी। मुहल्ला चिमन दुवे निवासी सीताशरण पुत्र मोतीलाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि उसकी पुत्री दीप्ति को कुठौदा बुर्जुग निवासी अंकित पुत्र  रविकुमार आये फोन पर अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करता था इतना ही नहीं उसके द्वारा मेरी पुत्री को लगातार परेशान किया जा रहा था जिसके चलते उसने मजबूर होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

दिव्यांगजन सामूहिक शिविर 1 जनवरी को एडिप योजनांतर्गत लगेगा शिविर

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बोले गुल्लू, जनपद के हजारों दिव्यांगों को मिलेगा इसका लाभ कोंच (जालौन)। उन्नति दिव्यांगजन विकास समिति प्रमुख नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने बताया है कि नए वर्ष 2024 कि पहली तारीख को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की एडिप योजना अंतर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ट्राईसाईकिल, ई-मोटर ट्राईसाईकिल, स्टिक, चश्मा, बॉकर, फोल्डिंग छड़ी, ब्रेल किट सहित 59 प्रकार के नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु प्रशिक्षण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एलिमको की टीम द्वारा स्थानीय प्रशासनिक सहयोग व समाजसेवी संस्थाओ के सहयोग से किया जाना तय हुआ है। शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज उरई में प्रातः 10:00 से शाम 4:00 बजे तक होगा। गुल्लू ने बताया कि जिन दिव्यांगों के विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनके विकलांग प्रमाण पत्र भी डॉक्टरों की परीक्षण टीम द्वारा शिविर में बनाए जाएंगे। इस योजना का लाभ दिलाने के ल

बड़ा सवाल: इन धक्का परेड गाड़ियों से कैसे होगी पुलिसिंग

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। आजकल हाईटेक जमाने में जहां सरकार का हर विभाग हाईटेक होता जा रहा है वहीं पुलिस विभाग भी हाईटेक होने की ओर बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, बदमाश भी पुलिस से दो कदम आगे बढ़ते हुए और भी ज्यादा हाईटेक होते जा रहे हैं लेकिन पुलिस के पास थानों में जो गाड़ियां हैं उन्हें देखकर बड़ा सवाल उठता है कि क्या इस तरह की धक्का परेड गाड़ियों से भी पुलिसिंग की जा सकती है। रविवार को कोंच में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला, किसी काम से निकली कोतवाली की सेकंड गाड़ी अचानक बंद पड़ गई जो फिर धक्के से ही स्टार्ट हो पाई। निश्चित रूप से ऐसी खटारा गाड़ियां पुलिस विभाग की भद्द पिटवाने के लिए काफी है।

बिजली विभाग की टीम से नोंक-झोंक, मामला कोतवाली क्षेत्र के महंतनगर का, वीडीओ वायरल

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। बकाएदारों के खिलाफ राजस्व वसूली के लिए लगातार जारी विद्युत विभाग के अभियान के दौरान रविवार को महंतनगर में विद्युत विभाग की टीम के साथ उपभोक्ता की नोंक-झोंक हो गई। विद्युत विभाग के कार्मचारी बकाएदार एक युवक का कनेक्शन काटने लगा तो युवक गुस्से में आकर लाइनमैन से झगड़ा करने लगा। युवक गुस्से में आ कर लाइनमैन की मारपीट के लिए लठ लेकर दौड़ पड़ा। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लाइनमैन और युवक के बीच नोंक-झोंक होती हुई नजर आ रही है। घटना की सूचना विद्युत कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों को दे दी है। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य का कहना है कि लाइनमैन ने घटना की जानकारी दी है जेई से पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया है।

नए साल की शुरुआत 1 जनवरी को नगर में निकलने वाली गिर्राज महाराज की शोभायात्रा से होगी

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। परंपरागत रूप से हर साल पहली जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य में गिर्राज जी महाराज की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। गिर्राज सेवा समिति की बैठक में इसकी रूपरेखा तय की गई। यात्रा आयोजन से जुड़े लोगों द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा का शुभारंभ बलदाऊ धर्मशाला से होगा और रोडवेज बस स्टैंड, सागर चौकी, चंदकुआं चौराहा, पुरानी स्टेट बैंक, अग्रवाल धर्मशाला, भुंजरया चौराहा होती हुई लवली चौराहा, सर्राफा बाजार, डाकघर, रामगंज बाजार होती हुई पुनः बलदाऊ धर्मशाला पहुंचेगी जहां हवन पूजन के साथ इसका समापन होगा

अक्षत कलश यात्रा में उमड़ी रामभक्तों की भीड़, झूम कर नाचे लोग

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य और दिव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आम जनमानस को न्योता देने के लिए अयोध्या धाम से कलश भरकर भेजे गए पूजित अक्षत की विशाल कलश यात्रा रविवार को भक्तिभाव के साथ निकाली गई जिसमें रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भजनों पर लोग झूमकर नाचे। रामकुंड प्रांगण से पूजा अर्चना कर अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग का भ्रमण कर पहाड़गांव चुंगी स्थित महंत जी के बगीचे पर जाकर समाप्त हुई। अक्षत कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां मंगल गीत गाकर सिर पर कलश धारण कर साथ चल रहीं थीं जबकि पुरुष और युवा रामभक्त हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। डीजे पर बज रहे भजनों पर बच्चे जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाकर थिरक रहे थे। यात्रा में सबसे आगे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का विशाल सुसज्जित चित्र शोभायमान था। रास्ते में जगह जगह पुष्पवर्षा की गई और जलपान की भी व्यवस्था रामभक्तों द्वारा की गई थी। सुरक्षात्मक दृष्टि से कोतवाली प्रभारी न

गलन भरी ठंड से बचाव हेतु कांशीराम कॉलोनी में एसडीएम ने वितरित किए कंबल

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। पिछले कई दिनों से ठंडी हवाओं और घने कोहरे के साथ पड़ रही गलन भरी सर्दी ने हर उम्रवय के लोगों को बुरी तरह कंपा कर रख दिया है। ऐसे में सूर्य के नहीं निकलने से सर्दी का आलम यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है। ऐसे में एसडीएम अतुल कुमार ने रात में कांशीराम कॉलोनी पहुंच कर वहां ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल ओढाकर उन्हें राहत पहुंचाई। संसाधनों के अभाव में सर्दी से सबसे अधिक परेशान साधन हीन लोगों को देखा जा सकता है। इन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शासन द्वारा तहसील प्रशासन को कंबल भेजे गए हैं। एसडीएम अतुल कुमार ने सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा के साथ शनिवार की रात स्थानीय कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले करीब 15 लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी में कंबल ओढाकर उनकी मुसीबत को थोड़ा कम करने का प्रयास किया। एसडीएम ने साफ सफाई से लेकर बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं के बाबत कॉलोनी के लोगों से जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि सर्दी से कुछ हद तक राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था की जा रही है। शेल्टर ह

देर रात स्कूली वैन व लोडर में हुई भिड़ंत, दो घायल

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * भ्रमण पर निकले एसडीएम ने गाड़ी रोक घायलों को भिजवाया मेडिकल कॉलेज  कोंच (जालौन)। कोंच-उरई रोड पर कैथी गांव के पास लोडर और स्कूली मैजिक वैन में आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वैन चालक भी चुटहिल हुआ है। घटना के वक्त रात्रि भ्रमण पर निकले एसडीएम अतुल कुमार वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर एंबुलेंस बुलाई और घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भिजवाया। शनिवार की देर रात हुए इस सड़क हादसे में लोडर चालक प्रदीप कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम अंडा हाल निवासी उरई गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार टक्कर होने से लोडर अनियंत्रित होकर खंदक में जाकर पलट गई। एसडीएम की सूचना पर सागर चौकी इंचार्ज बलराम शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। एसडीएम अतुल कुमार के इस मानवीय कार्य को देख वहां मौजूद लोगों ने एसडीएम की प्रशंसा की।

प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से मारपीट करने की शिकायत की

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मोहल्ला मालवीय नगर निवासी एहतराम पुत्र पीरबख्श ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मोहल्ले में ही उसने करीब पंद्रह वर्ष पूर्व एक प्लॉट खरीदा था। मोहल्ले के कुछ लोग प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करने की फिराक में हैं जबकि न्यायालय से उसे प्लॉट पर स्थगन आदेश है। एहतराम ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह 11:30 बजे उन लोगों ने मौके पर आकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों और लोहे की रॉड से उसे बुरी तरह मारा पीटा। मारपीट में उसका सिर फ़ट गया जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए। पीड़ित एहतराम ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राज्य मंत्री ने सर्दी से बचाव के लिए जरूरत मंद लोगों को बांटे कम्बल

चित्र
फोटो- राज्य मंत्री कम्बल बांटती हुई हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी *भाजपा सरकार का पूरा प्रयास है कि कोई भी ठंड से न मरे* -राज्य मंत्री  कालपी जालौन।  मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान मेंआवासीय परिवाद जांच समिति की सभापति श्री मती रमा आर पी निरंजन  द्वारा  दीप चंद्र सैनी एड. के विद्यालय माँ गायत्री विद्या मंदिर अदल सराय कालपी में सैकडों जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किये गये। रमा आर पी निरंजन एम एल सी झासी जालौन ललितपुर ने बूढ़े बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका ख्याल रखती है भाजपा की सरकार जो कहती है करके भी दिखा भी रही है कोई भी बिना पक्की छत के न रहे इस बात का गवाह है बन रहे पक्के मकान और कोई भी भूखा न सोये ये भी कोरोना काल से भाजपा सरकार ने साबित कर दिखाया है अब जाडो में कोई भी ठंड से न मरे इस बात पर सरकार पूरा ध्यान दे रही है आज करीब एक सैकड़ा से अधिक जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित करते हुए राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमा आर पी निरंजन को लोगों ने खूब  दुलारा और लोगों ने दोनों हाथ उठा कर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।  उन्होंने कहा कि भाजपा की सर

नगर में धूमधाम के साथ निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा में भारी संख्या मे लोगों ने भाग लिया

चित्र
फोटो-कलश यात्रा में शामिल लोग हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी भव्य अक्षत कलश यात्रा का नगर वासियों ने जगह,जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कालपी (जालौन) नगर के राम जानकी मन्दिर से अयोध्या से आये कलश की भव्य अक्षत कलश यात्रा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गयी तथा लोगों ने पूजन अर्चन के साथ यात्रा का पुष्प वर्षा व मिष्ठान वितरण के साथ स्वागत किया।  शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समेत हिन्दू संगठनों द्वारा अयोध्या से आये कलश की रामजानकी मन्दिर से अक्षत कलश यात्रा पुलिस की कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के मुख्य बाजार टरननगंज से कदौरा मुन्ना फुलपावर चौराहे से दुर्गा मन्दिर बजरिया से रेलवे स्टेशन से होते हुये रामजानकी मन्दिर में समाप्त हुई इस दौरान जगह-जगह  अर्चन हुआ तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया तथा कलश यात्रा में मां वनखण्डी देवी पीघापीठ की अनिल आचार्य के द्वारा राम दरबार की झांकी आर्कषण का केन्द्र रही तथा अक्षत कलश यात्रा के दौरान कारसेवक थिरकते नजर आये।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,लल्लूराम गुप्ता,दिनेश चौधरी,सुभाष परम

डीएम द्वारा मोहाना -बंधौली संपर्क मार्ग का निरीक्षण कर ठेकेदार को फटकार लगाकर जल्द कार्य पूरा करने के दिये गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग प्रथम द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मोहना से बंधौली सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण कर समय से निर्माण कार्य न होने पर ठेकेदार की फटकार लगाई साथी निर्देशित किया कि जल्द से जल्द संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए, संपर्क मार्ग गुणवत्ता परक बनाया जाए, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सड़क की क्वालिटी की जांच कराई, साथ ही सड़क की खुदाई कराकर उसके डामर और गिट्टी को जांच के लिये सेम्पल भरकर भेजा गया।  लोक निर्माण विभाग प्रथम द्वारा मोहना ग्राम से बंधौली ग्राम तक 7.3 किलो मीटर की लंबाई और 3.75 मीटर की चौड़ाई का संपर्क मार्ग 9 करोड़ों रुपए की धनराशि से बनाया जा रहा है। जिससे यहां के व्यक्तियों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। यह संपर्क मार्ग बरसों से क्षतिग्रस्त था, जिस कारण स्थानीय लोग बड़ी मुश्किल से मुख्यालय तक पहुंच पाते थे, शासन ने इसके लिए करोड़ों रुपए की धनराशि स्वीकृत की थी, जिससे निर्माण कार्य शुरू कराया गया गया, जिसका 5 किलो मीटर की लंबाई का काम लगभग पूरा

डीएम द्वारा डकोर विकास खण्ड के ग्राम नुनवई में गौ अभ्यारण्य में गौ विचरण व किनारों पर टीन सेट लगाने हेतु कार्य दायी संस्था को दिये गए निर्देश

चित्र
उरई(जालौन)। विकास खण्ड डकोर के ग्राम नुनवई में बनाया जा रहा 17 हेक्टेयर में गौ अभिहारण का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पहुंचकर कर जायजा लिया। गौ अभिहारण में गौवंश स्वच्छंद होकर विचरण करेंगे, उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण लिया जाए। उन्होंने कहा कि गौ अभियारण में गोवंशों की सुविधा के लिए चारों तरफ बाउंड्री वॉल, 5 टीन सेट, जगह जगह पर चरही, भूसा घर, नेपियर घास आदि कार्य कराए जा रहे हैं ताकि गोवंशों के सरंक्षण में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। गोबर निस्तारण के लिए गोबर गैस प्लांट, जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा। गौ अभिहारण में गोवंश स्वच्छंद होकर विचरण करेंगे, उन्हें प्राकृतिक घास के साथ-साथ उनके लिए बैरिकेड घाट भी बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें प्राकृतिक वातावरण मिलेगा। गौवंशों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है।

एआरटीओ प्रवर्तन दल को ओवरलोड ट्रक को पकड़ने व लाइसेंस मांगने पर चालक द्वारा धमकी देने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)। एआरटीओ (प्रवर्तन दल) द्वारा दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को चेकिंग करते समय करीब-20.30 बजे दो ओवरलोड ट्रक को पकड़ा गया एवं ओवरलोड/ लाइसेंस न दिखाने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये वाहनों को निरुद्ध करने की कार्यवाही की जा रही थी तभी परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी अज्ञात द्वारा प्रवर्तन दल को फोन कर प्रश्नगत वाहनों को निरुद्ध न करने का दबाव डाला गया न मानने पर झूंठी शिकायतों में फंसा कर नुकसान करने व जान से मारने की धमकी दी गयी थी । उक्त प्रकऱण के सम्बन्ध में वाहनो को सीज करते हुये कोतवाली जालौन में मण्डी परिसर में निरूद्ध कर दिया गया था । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली जालौन में अन्तर्गत धारा 186/189/ 506/389 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में नामजद अभियुक्त परमजीत सिंह सलूजा पुत्र सरदार इकबाल सिंह निवासी 118/298 कौशलपुरी हनुमान पार्क गुमटी नंबर 5 आरके नगर कानपुर नगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

डीएम-एसपी के मुख्य आतिथ्य में एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में आयोजित यातायात पखवाड़ा समापन समारोह में छात्र-छात्राओं व यातायात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

चित्र
 उरई(जालौन)।आज बी0के0 डी0 एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई में सम्मानित जन-प्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन की उपस्थिति में यातायात पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा सभी को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं यातायात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

तेज रफ्तार डीसीएम ने ओमनी व बाइक मे मारी टक्कर,पुलिस प्रशासन मौके पर,एम्बुलेंस द्वारा भेज अस्पताल

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  बेला औरैया।  जनपद के बेला थाना क्षेत्रांतर्गत बेला कानपुर मार्ग पर मल्हौसी मोड़ के समीप तेज रफ़्तार डीसीएम ने  बाइक व ओमनी में मारी टक्कर जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों की कार्तिक  निवासी कन्नौज  आकाश पुत्र महेंद्र , इंद्र पाल पुत्र कुंवर सिंह निवासी दौलतपुर थाना बेला  ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज क्षेत्राधिकार अशोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया   बेला कानपुर मार्ग पर मालूसी मोड के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने ओम की जो की रसूलाबाद राम जानकी आई केयर हॉस्पिटल का प्रचार कर रही थी उसमें तक जोरदार टक्कर मारी और साथ ही मोटरसाइकिल को भी मारी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए घायलों की पहचान कार्तिक निवासी कन्नौज  आकाश पुत्र महेन्द्र, इंद्रपाल पुत्र कुअर सिंह निवासी दौलत पुर थाना बेला और बाइक सवार इंद्रपाल बेला से बाजार करके घर जा रहा था। 108 नंबर एंबुलेंस के साथ ही बेला थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज तिर्वा मेडिकल पहुंचे जिसमें घायलों को  उपचार सही से मिल सके।

प्रधानाचार्य परिषद एवम माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में गोष्ठी का आयोजन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल। जनपद के अटसू के श्री वाटिका गेस्ट हाउसमें उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद् एवं माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के तत्वावधान में शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय राजबहादुर सिंह चंदेल शिक्षक विधायक तथा विशिष्ट अतिथि माननीय विधायिका रेखा वर्मा, परिषद् के अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदेशीय संरक्षक रवि शंकर तिवारी एवं प्रेम नारायण दुबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मा राजबहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को आने वाले संघर्षों का सामना करने के लिए सदैव तत्पर रहना होगा तदर्थ शिक्षकों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार सरकार ने किया है उससे हम सभी आहत हैं। माननीया रेखा वर्मा जी ने कहा कि हम सभी को अपने अधिकार एवं कर्तव्य दोनों ही की सुरक्षा करनी है सरकार के दमनकारी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष में समस्त शिक्षक समाज को साथ आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रवि शंकर तिवारी प्रदेशीय संरक्षक प्रधानाचार्य परिषद् ने की। प्रधानाचार्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को दी गई जन- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना औरैया। भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मण्डल मुरादगंज के ग्राम पंचायत जसवन्तपुर, व शिखरना, व सिहौली, विकासखंड - औरैया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में रहकर कार्यक्रम का कुशल संचालन किया, व केंद्र एवं प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर जनता जनार्दन की जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करवाया वहीं चयनित लाभार्थियो को प्रमाणपत्र दिलवाए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा औरैया के संयुक्त रूप से लोकसभा से लोकप्रिय सांसद मा० रामशंकर कठेरिया जी, जनपद के यशस्वी जिलाध्यक्ष मा० भुवन प्रकाश गुप्ता जी, अजीतमल ब्लॉक प्रमुख मा० रजनीश पाण्डेय जी, अछल्दा ब्लॉक प्रमुख मा० शरद राणा जी, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री, डॉ० सर्वेश कठेरिया जी, एवम अन्य सम्मानीय जिले के पदाधिकारीगड़, मण्डल उपाध्यक्ष हरपाल ठाकुर व मुरादगंज मण्डल टीम के सम्मानित पदाधिकारीगण, एवम सेक्टर व बूथ के अध्यक्ष, देवतुल्य जनता जनार्दन सम्मानित मातृशक्ति एवम प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कराई गयी रामायण ज्ञान प्रतियोगिता

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा  दयानंद द्विवेदी इंटर कालेज में कराई गयी रामायण ज्ञान प्रतियोगिता जिसमें सभी छात्र छात्राये इस प्रतियोगिता में हुये शामिल।विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल संयुक्त रुप से संगठन के निर्देशानुसार  स्कूलो में रामायण  प्रतियोगिता करा रहा हैं  जिसके शनिवार दयानंद द्विवेदी इंटर कॉलेज मऊ खुर्द में संगठन ने रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें 30 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में सहभागिता की।30छात्रो के बीच रामायण ज्ञान प्रतियोगिता संपन्न हुई। विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष जालौन अनुराग तिवारी की देख रेख में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। बजरंगदल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार ने प्रमुख भूमिका निभाई। अंशु गौतम विद्यालय के प्रधानाचार्य  नरेंद्र कुमार शुक्ला व साहब सिंह सेंगर ,कुलदीप शुक्ला व साहिल सेंगर सहित विद्यालय के सभी अध्यापक तथा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर पालिका द्वारा 27स्थानो पर जलवाये जा रहे अलाव

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। लगातार बढ़ रही सर्दी के चलते नगर पालिका द्वारा नगर के 27स्थानो पर अलाव जलाये जा रहे इतना ही नहीं अलाव अपने सही स्थान पर जल रहे या नहीं इसका निरीक्षण अधिषासी  अधिकारी सीमा तोमर तथा एस आई देवेंद्र कुमार सिंह स्वयं मौके पर जाकर कर रहे। नगर के तकिया,बस स्टैंड देवनगर चौराहे कोंच चौराहे सब्जी मंडी अस्पताल आदि 27स्थानो पर सर्दी के चलते अलाव जलाये जा रहे।नगर पालिका द्वारा प्रतिबर्ष सर्दियों में नगर के मुख्य चौराहों बस स्टैंड तथा मुख्य मार्गों पर अलाव जलाये जाते हैं इस बार भी नगर में उक्त सत्ताईस स्थानों पर अलाव जलाये गये यह अलाव  शरुढंग से जल रहे हैं इसका भी निरीक्षण समय समय पर किया जा रहा नगर पालिका की अधिषासी अधिकारी सीमा तोमर एस आई देवेंद्र कुमार सिंह शाम ढलते ही नगर में भ्रमण कर अलाव लगाये गये स्थानों का स्वंय निरीक्षण कर रहे हैं भीषण सर्दी में आम जनमानस भी उक्त अलाव का लाभ लेते नजर आ रहे।नगर पालिका की अधिषासी अधिकारी सीमा तोमर एवं एस आई देवेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो ओर भी अलाव की संख्या बढ़

घर में घुस कर चोरी किये जाने का आरोप

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।घर में घुस कर मजदूरी के रखे एक हजार रुपये तथा एक प्रेस पड़ोस के ही युवकों द्वारा चोरी किये जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुये की।राजाराम पुर बिरिया खुर्द लोहिया पुल के पास निवासी संध्या पत्नी मुहर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि शनिवार को पड़ोसी महेंद्र, सुरेंद्र घर में घुस आये तथा मजदूरी के रखे एक हजार रुपये और एक प्रेस को चुराने लगे जब हमने देख लिया तो रोकने का प्रयास किया तो उक्त लोग गाली-गलौज करते हुये अभ्रद भाषा करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।

होटल पर खाना के पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन। होटल पर खाना खाने के बाद रुपयों के लेन देन को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। सूचना पर मौके पर पहुुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी राहुल, प्रशांत, रोहित खंडेराव दीपेश मलकपुरा चौराहे के पास स्थित एक होटल पर खाना खाने के लिए गए थे। खाना खाने के बाद रुपयों के लेन देन को लेकर उनका अमित गणेशजी व पुष्पेंद्र घुआताल के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज व मारपीट होने लगी। लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिये जागरूक किया जायेगा-- सुनीता

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट  जालौन।राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आयोजित जीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आजिविका मिशन की ब्लाक प्रबंधक सुनीता देवी ने कहा गांव गांव जीडी प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन रेकिट इंडिया एवम डिटॉल का सराहनीय कदम है ऐसे आयोजन निश्चित रूप से स्वस्थ इंडिया निर्माण के लिए महत्त्वपूर्ण साबित होंगे एल जी डी ट्रेनिंग में 14 ग्रामों की महिलाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से गांव स्तर पर महिलाओं को डायरिया से बचाव प्राथमिक उपचार स्वच्छता स्वास्थ्य कुपोषण के प्रति जागरूक करते हुए आशा एएनएम प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मे संपर्क हेतु प्रेरित किया जायेगा जागरण पहल के बीसी रुद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित एलजेडी को 20 सेकंड तक हाथ धोने की प्रक्रिया को डेमो के माध्यम से समझाया एवं  बेबी स्पंज के माध्यम से निर्जलीकरण के बारे में भी डेमो के माध्यम से समझाया गया एलजीडी प्रशिक्षण में उपस्थित  LGD को ग्रामीण स्तर पर स्थानीय भाषा में अधिक घरों तक पहुंचकर 25 महिलाओं के समूह के साथ जीडी प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा उन्ह

हाडकपाऊ ठंड से आम जनमानस बेहाल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 0-ठंड के चलते लोग घरों में दुबके  जालौन।हाडकपाऊ ठंड तथा घने कोहरे तथा सर्द हवाओं से सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है दिन भर सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं होने से लोग ठिठुरते नजर आये रहे लोग आग का सहारा लेकर पूरा दिन निकाल रहे है‌। लगातार बढ़ रही सर्दी से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है तो वही पशु पक्षी भी इन सर्द हवाओं के चलते अपने-अपने घोंसलों में दुबकने को मजबूर हैं पिछले चार पांच दिनों से घने कोहर के चलते सर्दी बढ़ने लगी थी लेकिन दोपहर के बाद सूर्य भगवान के दर्शन हो जाने से लोगों को राहत मिल जाती थी लेकिन गुरुवार से घने कोहरे तथा सर्द हबाओ के चलते सर्दी बेहताशा बढ़ गई लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है लोग आग का सहारा ले रहे है  तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों इस समय हरी मटर का कार्य जोरों पर चल रहा है और अधिकांश मजदूर फलियो को तोड़ने जाते हैं आज सर्दी के चलते अधिकांश मजदूर भी मजबूरी बस फलिया तोड़ने का काम बंद कर घर में बैठे हुये। अगर सूर्य देव ने निकले तो सर्दी के बढ़ते प्रकोप से आम जनमानस बेहाल होत

सहायक परिवहन अधिकारी से गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने बाले ट्रक चालक को पुलिस ने पकडा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। चैकिंग के दौरान सहायक परिवहन अधिकारी को ट्रक चालक द्वारा गाली-गलौज कर परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने बाले ट्रक चालक को पुलिस ने पकड कर कार्यवाही की। गुरूवार को सहायक परिवहन अधिकारी राजेश कुमार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। उसी समय वहां मध्यप्रदेश की ओर से दो ट्रक ओवर हाइट भूसा लादकर आते हुए दिखाई दिए। जब एआरटीओ ने ट्रकों को रोका तो एक ट्रक के चालक ने अपना नाम परमजीत सलूजा पुत्र इकबाल सिंह निवासी कानपुर बताया। जब परिवहन अधिकारी ने ट्रक पर ओवरहाइट को लेकर कार्रवाई करनी चाही तो ट्रक चालक ने उनके साथ गाली, गलौज व अभद्रता शुरू कर दी और ट्रक के खिलाफ कार्रवाई होने पर परिणाम भुगतने की धमकी थी। इतना ही नहीं उसने परिवहन अधिकारी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। ट्रक चालक की अभद्रता को देखते हुए जब परिवहन अधिकरी ने पुलिस बुला कर उसके खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।पुलिस ने ट्रकों को पहले ही कब्जे में ले लिया था। एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उन्हें पकड़ कर कार्रवाई की।

जिन्हें पूरे सौ दिन काम नहीं मिला उन मनरेगा मजदूरों के दिन पूरे कराएं

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। खंड विकास अधिकारी कोंच ने ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवकों के साथ बैठक करते हुए मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित बैठक में बीडीओ दिनेश लाल यादव ने रोजगार सेवकों से परिचय लिया, तदोपरांत उन्होंने मनरेगा कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिस किसी मनरेगा मजदूर के कार्य करते हुए 100 दिन पूरे नहीं हुए हैं, उनके दिन पूरे कराएं। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जिन तालाबों का बारिश के चलते कार्य बंद था, उन कार्यों को प्राथमिकता से लेकर कार्य पुनः शुरू कराएं। मजदूरों का एपीस कराने और बाहर रहने वाले मजदूरों के नाम से बने जॉब कार्ड निरस्त करने के भी निर्देश उन्होंने दिए। बैठक में जेई पवन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, रोजगार सेवक रश्मि पटेल जुझारपुरा, गोपालदास लौना, नरेंद्र भदेवरा, राकेश घुसिया, रामकुमार कुदारी, सुभाष पड़री, जयंती बाबू पनयारा, नरेंद्र विरगुवां बुजुर्ग, उपेंद्र विरगुवां खुर्द आदि उपस्थित रहे।