संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरस्वती विद्या मन्दिर सदर बाजार मे आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सरस्वती विद्या मन्दिर सदर बाजार कालपी में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरित किया गया।  नगर के सदर बाजार स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर कालपी में स्कूली बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ कालपी के महन्त जमुनादास जी महाराज की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र पुरवार आदि की मौजूदगी में वर्ष 2021-2022 में विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अन्तराल श्रीवास,दक्ष श्रीवास्तव,वैष्णवी,राज व पूजा तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समर्थ पुरवार,उत्तम वर्मा,सिद्धान्त प्रजापति,आनन्द प्रनामी,पूनम के आलवा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले राज नन्दिनी प्रखर सिंह,कसक तिवारी,राना शिव ओम,विनीता आदि को सर्वाधिक अंक पाने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्ययालय के प्रबन्धक लल्लूराम गुप्ता,कोषाध्यक्ष हरभूषण सिंह चौहान,अतुल गुप्ता,गिरजाकान्त बुधौलिया,यश जी नगर प्रचारक, दीपे

कोतवाली में नवरात्रि,रामनवमी जुलूस व विष्णु महायज्ञ को लेकर सीओ की अध्यक्षता व कोतवाल की मौजूदगी मे आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी   कालपी (जालौन) कोतवाली के अतिथि ग्रह मे  पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह की अध्यक्षता में तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह की मौजूदगी में नवरात्रि व रामनवमी जुलूस तथा रमजान माह के अलावा विष्णु महायज्ञ को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें प्रशासन की मौजूदगी में पीस कमेटी के मौजूद सदस्यों के बीच तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया तथा जानकारी प्राप्त की व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।  कोतवाली कालपी में गुरुवार को आयोजित की गयी शान्ति समिति की बैठक में पुलिस उपाधीक्षक राम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह नें नवरात्रि में देवी प्रतिमाओं की स्थापना व देवी मन्दिरों में साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था जैसे बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त 10 अप्रैल को टरननगंज स्थित श्रीराम जानकी मन्दिर में दोपहर 12 बजे जन्मोत्सव के बाद निकलने वाली शोभायात्रा के रूट की जानकारी के अलावा सुरक्षा व्यवस्था व साफ सफाई आदि व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया गया तथा इसके उपरांत रमजान माह तथा श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर बड़ा स्थान कालपी में होने वाले 21 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ क

जेण्डर इक्विटी की कार्यशाला ब्लॉक संसाधन केंद्र में संम्पन्न

चित्र
उरई ,जालौन ,उत्तरप्रदेश :: जेंडर इक्विटी की कार्यशाला ब्लॉक संसाधन केंद्र मडोरा में सम्पन्न हुई । कार्यशाला का शुभारंभ ईस बंदना के साथ शुरू हुई । सभी आये हुए प्रतिभागियों का सर्वप्रथम परिचय प्राप्त किया गया ।इसके उपरांत कार्यक्रम के उद्देश्य को खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र डकोर मुकेश कुमार ने विस्तार से बताया । कई उदाहरणों के माध्यम से यह बताया गया कि आम जन मानस ने समाज नेस्वयं ही कार्यों को महिला, पुरूष में बांट दिया है जो गलत है । सामाज में यह धारणा है कि घर की साफ सफाई ,साज सज्जा ,भोजन पकाने ,नर्स , बच्चों की देखभाल,  आदि काम लड़कियों ,महिलाओं के लिये है जबकि घर के बाहर के काम ,बाजार से सामान क्रय करना ,मेहनत वाले कार्य केवल पुरूष ही कर सकता है । यह धारणा पूर्णतया ग़लत है । डॉ ममता स्वर्णकार राज्य संदर्भदाता ने बताया कि हमे अपनी सोच बदलनी होगी  । ग्रामीण परिवेश में अब भी लड़कियों को पढ़ाने में रूचि नहीं लेते है उनका कहना होता है कि लड़की को तो पराये घर जाना है वह पढ़ लिख कर क्या करेगी जब कि हर परिवार यह चाहता है कि उसके घर पढ़ी लिखी बहु आये ।यह कैसे सम्भव हो सकता है । लड़का और लड़की के बीच जो

पहाड़गांव में घूमी चोरों की बारात, तीन घरों से ले गए लाखों का माल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम पहाडगांव में 30/31 की रात चोरों की बारात बेखौफ घूमी और तीन घरों पर धावा बोलकर लाखों के माल पर हाथ साफ कर गए। चोर गिरोह तीनों घरों से करीब दो लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात तथा 24 हजार रुपए नगदी व पीतल के बर्तन ले जाने में कामयाब रहा। घटना की सूचना तीनों गृह स्वामियों ने पुलिस को दे दी है जिस पर थानाध्यक्ष कैलिया ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया क्षेत्र के गांव पहाडगांव में 30/31 की रात्रि चोर गिरोह हरप्रसाद अहिरवार के घर में पिछवाड़े से घुसा और सीढियों के रास्ते आंगन में पहुंच कर अलग अलग कमरों में रखे बक्से व सेफ के ताले काट कर उनमें रखे जेवरात सोने का मंगलसूत्र, कान के टोक्स, सोने की दो हाय, सोने के चूरा, सोने की बैंदी, चांदी की हाफ पेटी, चांदी के विछुवा, पायलें दो जोड़ी, मीना बिछिया आठ जोड़ी तथा 16 हजार रुपए नगदी पर झाड़ू फेर कर चलता बना। वहां से पचास मीटर की दूरी पर चोरों ने रविशंकर अहिरवार के मकान को निशाना ब

एडीएम एवं एएसपी द्वारा कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु पांच परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

चित्र
 उरई(जालौन)।अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा इण्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022” के दृष्टिगत शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । उपरोक्त अधिकारियों द्वारा  एस0एस0 इन्टर कालेज मड़ोरा,कृष्णा इन्टर कालेज चौरसी,एस0आर0 बालिका इन्टर कालेज उरई,आर्य कन्या इन्टर कालेज उरई,जय माँ दुर्गे इन्टर कालेज चुर्खी रोड उरई आद का किया निरीक्षण गया।

सीडीओ द्वारा विकास भवन का आज किया गया औचक निरीक्षण,34 अधिकारी एवं कर्मचारी मिले अनुपस्थित

चित्र
उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन का सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 34 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले।जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अनुपस्थित के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित पाए गए अपने संबंधित कर्मचारियों का भी स्पष्टीकरण साथियों सहित प्राप्त कर अपनी साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग से रामू ड्राइवर, रोहित खरे व0स0 प्रमोद कुमारी चतुर्थ श्रेणी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से चंद्रशेखर राजपूत के0आ0, प्रेम चंद्र साहू पत्र वाहक, एनआरएलएम कार्यालय से रवि कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से वहाजुद्दीन अधि0 अभि0, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रधान सहायक, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से अमोल वर्मा चतुर्थ श्रेणी, जिला

चोरी के सोलह मोबाइलों के साथ शातिर गिरफ्तार शातिर गिरफ्तार

चित्र
माधवगढ़(जालौन)।नि. स.। रेंढर पुलिस ने चेकिंग के दौरान 16 चोरी के मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद अपराधी से पूछताछ की ताकि अन्य अपराधों का खुलासा हो सके इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया वाहन चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर भगवंतपुरा नहर के पास रज्जू पुत्र चंदन सिंह निवासी कंधरपुर को गिरफ्तार कर लिया जांच के तहत उसके पास से 16 छोरी के मोबाइल व 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए जिसके बाद थानाध्यक्ष अशोक कुमार द्वारा उससे अनेक वारदातों के बारे में पूछताछ की गई उसके ऊपर पहले से कई रजिस्टर्ड मामले पंजीकृत पाए गए और अपराधी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है 

पारा 41 डिग्री के पार पहुंचने पर गले सूखे तहसील परिसर में दोनों वाटर कूलर खराब

चित्र
माधवगढ़(जालौन)।नि.स.। मार्च के महीने में ही पारा 41 डिग्री के पार हो जाने से वायु के थपेड़ों से शरीर को झुलसा ते हुए फरियादियों का तहसील पहुंचना और गले में राहत देने के लिए पानी के लिए भटकना रोज का शगल बन चुका है भीषण गर्मी के बावजूद तहसील परिसर में कोई भी वाटर कूलर काम नहीं करता है जिससे फरियादी वा तहसील के कर्मचारी भी ठंडे पानी के लिए भटकते रहते है  अधिकारी तो एसी की हवा में ठंडा पानी पीते रहते हैलेकिन कर्मचारी अधिवक्ता और फरियादियों के लिए सिर्फ हैंडपंप का ही सहारा है वैसे तो परिसर में 2 वाटर कूलर लगे हुए हैं लेकिन दोनों ही खराब हैं एक तहसील के अंदर दूसरा एसडीएम कार्यालय के बाहर दोनों वाटर कूलर से पूर्व में काफी राहत मिल जाती थी माधवगढ़ तहसील में 4 सैकड़ा गांव जुड़े हुए जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी समस्याओं को लेकर तहसील आते जाते हैं लेकिन आम जनता के लिए कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बाद कारी वह फरियादी लू के थपेड़ों को खाने को मजबूर होते हैं ऐसे में बाद का रीवा फरियादियों को शीतल जल ही मिल जाए तो उनकी थकान बढ़ जाती है हालांकि तहसीलदार प्रेम नाथ प्रजापति तहसील की व्यवस्थाओं क

एसपी द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले दो दरोगाओं को प्रशस्ति पत्र देकर की गई विदाई

चित्र
  उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी /कर्मचारीगण के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया विदाई समारोह। पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधि0/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधिकारी /कर्मचारीगण उ0नि0 श्री रघुनन्दन सिंह, उ0नि0 श्री मधूसूदन गौड़ आदि शामिल हैं।

डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सभी दफ्तरों का किया गया औचक निरीक्षण दौरान अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को एक दिन के वेतन कटौती के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन आज सुबह आते ही कलेक्ट्रेट स्थित दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अनुपस्थित मिले उन्होंने उक्त दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध के निर्देश दिए वह अनुपस्थित के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संयुक्त कार्यालय, कोविड-19 कंट्रोल रूम, सूचना कार्यालय, नजारत, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे कार्यालय, खनिज कार्यालय, सहायक आयुक्त स्टांप, शस्त्र अनुभाग, जिला प्रोबेशन कार्यालय, अभिलेखागार का सहित विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर आमजन की सुविधा के दृष्टिगत सुविधाओं की उपलब्धता अभिलेखों के रखरखाव कार्मिकों की उपस्थिति आदि के बारे में बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी समस्त कार्यालयों में पहुंचकर अभिलेखों और पत्रावली ओं का रखरखाव रजिस्टरों का मेंटेनेंस आदि के बारे में उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में फाइलों का रख रखाव व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य

कोंच से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार कोंच। कोतवाली के उप निरीक्षक बारेलाल आजाद ने गुरुवार को हमराही सिपाही अमित कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम चांदनी के तिराहे से गांव के निवासी नीरज बरार को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नीरज के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सेवा निवृत्ति पर मुख्य सेविका को दी विदाई कोंच। बाल विकास परियोजना विभाग की मुख्य सेविका श्रीदेवी के सेवानिवृत्त हो जाने पर विभागीय कार्यालय में स्टाफ सदस्यों ने उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके सेवाकाल के कार्यों को सराहा। इस मौके पर सीडीपीओ गीता वर्मा, चंद्रप्रभा खरे, आंगनबाड़ी अंजली वर्मा, शशिबाला, अंजना श्रीवास्तव, गीतांजलि, कांति, सुखदेवी, ममता, मालती, संगीता, रामा, अनीता, मीना, कल्पना, माधुरी, रेखा, कृष्णमोहिनी, शांति, शकुंतला, अनीता, ममता, सीमा सचान आदि मौजूद रहीं।

हिंदू व मुस्लिम त्यौहारों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु सौंपे ज्ञापन

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * रामनवमी शोभायात्रा-रामजवारे समिति व तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने दिए ज्ञापन कोंच।चैत्र नवरात्र में हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले रामजवारे व रामनवमी शोभायात्रा तथा मुस्लिम धर्म के प्रारंभ होने वाले रमजान माह में बिजली, पानी, साफ, सफाई, पुलिस सुरक्षा आदि व्यवस्थाएं मुकम्मल रखे जाने को लेकर गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों तथा मुस्लिम संगठन के लोगों ने एसडीएम व तहसीलदार को अलग अलग ज्ञापन सौंपे। रामनवमी शोभायात्रा व रामजवारे आयोजन समिति से जुड़े विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, आशुतोष रावत, अवधेश पटेल, शिशिर प्रताप, रजनीश याज्ञिक, रामराजा निरंजन आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को दिए ज्ञापन में रामजवारे कार्यक्रम स्थल भूतेश्वर मंदिर एवं रामनवमी शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने, मंदिरों व शोभायात्रा मार्ग की व्यापक स्तर पर साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। उधर, तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी से जुड़े सदर हाफिज अताउल्लाह खां गौरी, प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी, नायब सदर हाफिज मुहम्मद साबिर,

पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की बढती कीमतों पर भड़की कांग्रेस ने दिया धरना

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * गैस सिलेंडर और तेल की जरीकेनों पर पुष्प हार चढाकर श्रद्धांजलि दी कोंच। लगभग रोज ही बढ रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के साथ रसोई गैस के दामों में की गई बढोत्तरी को लेकर भड़की कांग्रेस ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना देकर अपना विरोध जताया। खाली गैस सिलेंडरों और तेल की जरीकेनों पर पुष्प हार चढाकर उन्होंने श्रद्धांजलि दी और सरकार को जमकर कोसा। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार की सुबह कस्बे के ऐतिहासिक स्मारक चंदकुआं पर एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी एवं पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अगुवाई में महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के नीचे गैस सिलेंडरों और तेल की जरीकेनों पर पुष्पहार चढा कर श्रद्धांजलि दी तथा सांकेतिक धरना दिया। आधे दिन चले धरने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने कहा कि देश में न केवल पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस की कीमतें आसमान से बातें कर रहीं हैं बल्कि रोजमर्रा की चीजों में भी मंहगाई की आग लगी हुई है जिससे मध्यम वर्ग और गरीब तबके के लोगों की कम

झांसी की घटना को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौपा

चित्र
उरई (जालौन)। झांसी में महिला पत्रकार के साथ की घटना को लेकर आज गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा के नेतृत्व में पत्रकार नितिन कुमार, आशीष शिवहरे, विनोद विक्रम सिंह, मयंक राजपूत, श्याम बिहारी शिवहरे, प्रदीप त्रिपाठी, वी. एल. कुशवाहा, राहुल अलाईपुरा, रवीन्द्र गौतम, प्रदीप महातवानी, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र पुल्ली, महावीर याज्ञिक, शत्रुघन यादव,  मनोज शिवहरे,विशाल वर्मा, अलीम सिददीकी, राकेश बाथम, एम. अरमान सहित अन्य पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को भेंट किया। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा ने मांग की है कि झांकी की स्वतंत्र पत्रकार साक्षी राय को रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल झांसी के प्रबंधक ने बंधक बनाकर मारपीट बाद में उन्हीं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया। बताया कि साक्षी राय यूट्यूब चैनल की रिपोर्टर है जो 25 मार्च को वीडियो बना रही थी तभी उनको बंधक बना कर मारा पीटा गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झूठा

फांसी पर झूलकर जान दे दी पैंतीस वर्षीय महिला ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर में 35 वर्षीय एक महिला के फांसी पर झूल कर जान दे देने की घटना सामने आई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गोखलेनगर निवासी महिला कविता देवी (35) का पति धर्मेंद्र अहिरवार व उसकी सास गुरुवार को जेल में बंद जेठ से मुलाकात करने गए हुए थे, जबकि महिला के दो छोटे बच्चे राज व सागर घर के बाहर खेल रहे थे। तभी सुबह करीब साढ़े दस बजे कविता ने छत के लेंटर में लगे लोहे के कुंदे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। बाहर से खेलकर बच्चे जब अंदर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बच्चों ने अंदर हाथ डालकर दरवाजा खोला और अंदर का नजारा जब देखा तो उनकी चीख निकल गई। बच्चों ने बाहर आकर लोगों को इसकी जानकारी दी। मोहल्ले के लोगों की सूचना मिलते पर प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका का मायका ग्राम अस्ता थाना गुरसरांय है, उसका एक बड़ा बेटा आलोक कहीं बाहर रहता है जबकि पति मजदूरों की मेटगीरी करता है।

बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज की संरचना करता है शिक्षक-विधायक

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को किया गया सम्मानित कोंच। ग्राम अंडा के महंत कृष्णदास इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान/चित्रकला विषय के अध्यापक जगदीश सिंह निरंजन के सेवानिवृत्त हो जाने पर गुरुवार को उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरजंन ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक जीवनभर बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज की संरचना करता है इसलिए शिक्षक का दर्जा सबसे ऊपर है। विद्यालय सभागार में पूर्व शिक्षक बुद्धसिंह निरंजन की अध्यक्षता में संयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक व स्कूल के प्रधानाचार्य मूलचंद्र निरंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक सहित स्कूल स्टाफ, गणमान्य नागरिकों व ग्रामवासियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश सिंह को पगड़ी पहनाकर उनका तिलक व माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। लोगों ने निर्वाचित विधायक का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन व आभार इंचार्ज प्रधानाचार्य रवींद्रनाथ राम ने किया। इस दौरान डॉ. आलोक निरंजन, सुनील शर्मा, धीरेंद्र निरंजन, शिवकुमार, राजमोहन, श्रीराम

एक साथ सुनाई देगी मंदिरों से घंटे घड़ियालों और मस्जिदों से अजान की गूंज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * नवरात्रि को लेकर कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक * पिकेट के साथ मोबाइल में भी मंदिरों व इबादतगाहों पर रहेगी पुलिस * बिजली, पानी, सुअर और सफाई पर मुख्य फोकस रहा नागरिकों का कोंच। अबकी दफा मंदिरों और मस्जिदों से एक साथ घंटे घड़ियालों और अजान की गूंज सुनाई देगी क्योंकि हिंदुओं का प्रमुख सनातनी पर्व चैत्र नवरात्र और मुस्लिम पर्व रमजान एक दिन के अंतर से शुरू हो रहे हैं। दोनों पर्वों को लेकर गुरुवार को कोतवाली में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक में जहां अधिकारियों ने व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त रखने का भरोसा दिया तो वहीं नागरिकों ने भी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि शांति और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख देवी मंदिरों और इबादतगाहों पर न केवल पिकेट बल्कि मोबाइल पुलिस की भी माकूल व्यवस्था रहेगी। बैठक में बिजली, पानी, सुअर और सफाई जैसे प्रमुख मुद्दों पर नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया, खासकर सड़कों पर बह रही सीवर की गंदगी की समस्या दूर करन

कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर आज कांग्रेसियों ने रसोई गैस, पेट्रोल एवं डीजल के बड़े हुए दामों को शीघ्र वापस करने की मांग

चित्र
  कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी के आवाहन पर आज कांग्रेसियों ने रसोई गैस, पेट्रोल एवं डीजल के बड़े हुए दामों को शीघ्र वापस करने की मांग को लेकर जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने किया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे लालू शेख पूर्व जिला उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र व्यास पूर्व जिला उपाध्यक्ष, मतीन अंसारी, कुकू अंसारी, सतीश चंद्र दुवेदी मुसर्रफ अंसारी, संजू, अजमत, शकील मंसूरी, नौशाद जी आदि,

अबैध कब्जा किये जाने पर पति पत्नी के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। पुराने अस्पताल में जिला पंचायत की जगह पर अवैध रूप से कब्जा किए नीरज पांडे तथा उनकी पत्नी पर स्थानीय प्रशासन ने अवैध कब्जा किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पिछले 20 वर्षों से पुराने अस्पताल में जिला पंचायत की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लेने तथा वहीं पर राधा कृष्ण की मंदिर बनाकर वह रहे नीरज पांडे तथा उनकी पत्नी मधु पांडे पर स्थानीय प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। बताते चलें कि पुराना अस्पताल छोटी माता मंदिर के पास स्थित था जो जिला पंचायत की जगह पर बनाया गया था। लेकिन 2002 में अस्पताल देव नगर चौराहे पर बना दिया गया जिसके चलते पुराने अस्पताल पर बनी इमारतों को ढहा कर प्रांगण में तब्दील कर दिया गया था। लेकिन वहां पर परिषदीय स्कूल भी बने हुये थे। उसी जिला पंचायत की जगह पर सार्वजनिक तरीके से लोगो द्वारा राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया था।मंदिर की देखरेख के सहारे नीरज पांडे तथा उनकी पत्नी ने भी मकान बनवा लिया था।जो हमेशा चर्चा का विषय रहता था कई बार स्थानीय प्रशासन द्व

मलक पुरा मे अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुस चुराये लाखो रुपये

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुरा में अज्ञात बदमाशों ने रात्रि में घर में घुसकर लाखों रुपए की चोरी करके भाग गए पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। मलकपुरा निवासी जगराम ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि मंगलवार की रात में परिवार के लोग सो रहे थे तभी अज्ञात बदमाश दीवार फांद कर घर में घुस गए तथा बक्से में रखे डेढ़ लाख तथा दो सोने की चूड़ी चांदी के लक्षे तथा चूड़ी समय सोने चांदी के आभूषण चुरा कर भाग गए जब सुबह देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा मिला पीड़ित की जिसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय प्रशासन द्वारा तोडे गये राधा कृष्ण मंदिर का सदर विधायक, सहित माधैगढ विधायक तथा जिलापंचायत अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट ०सभी ने उक्त कार्य के लिये की सराहना जालौन। मंगलवार को नगर के पुरानी अस्पताल परिसर में स्थानीय प्रशासन द्वारा तोड़ा गया भगवान राधा कृष्ण के मंदिर पर विवाद के चलते बुधवार को सदर विधायक, माधौगढ़ विधायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर जाकर गुस्साए लोगों से वार्ता की तथा मंदिर का भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण की बात कही । नगर के पुराने अस्पताल परिसर में लगभग 25 वर्ष पुराना राधा कृष्ण मंदिर तथा अवैध निर्माण जिला पंचायत की जमीन पर कर रखा था जिसकी कई बार जांच हुई तथा अतिक्रमण हटाने का प्रयास स्थानीय प्रशासन द्वारा किया गया लेकिन वहां पर आते-आते विफल हो जाता था लेकिन योगी सरकार के आते ही स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को मंदिर तथा अवैध कब्जा पर बुलडोजर चला डाला मंदिर गिरने के बाद विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा देव नगर चौराहे पर जाम लगा दिया जाम की सूचना पर असीम चौधरी तथा अपर जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया जिसके बाद बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,माधौगढ़ विधायक मूलचन्द निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुर

पोषण पखबाडे के तहत किशोरी मेला का हुआ आयोजन

चित्र
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट ०-महिला चिकित्सक, सहित, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा मुख्य सेविका ने किशोरियो के उत्तम स्वास्थ की दी जानकारी जालौन। पोषण पखवाड़े के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में किशोरी मेला का आयोजन किया गया जिसमें किशोरियों के उत्तम स्वास्थ्य तथा पोषण की जानकारियां दी गई इस दौरान ब्लाक प्रमुख,महिला चिकित्सक बाल विकास परियोजना अधिकारी भी मौजूद रही। मेले मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री तथा लगभग आधा सैकड़ा से अधिक किशोरियों का मेला आयोजन ब्लाक परिसर के सभा कक्ष में ब्लॉक प्रमुख रामराजा पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।इस दौरान किशोरियों के उत्तम स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां दी गई।तथा उनके साफ सफाई और पोषण की भी जानकारियां दी गई।महिला चिकित्सक डॉ गरिमा सिंह ने भी किशोरियों के उत्तम स्वास्थ्य के बारे में विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखवाड़े का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्रों पर 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे हैं।जिसके तहत आज 30 मार्च को किशोरी मेले का प्रदर्शन किया गया जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी नीता निर

आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज कालपी का वेतन संदाय खाते का एकल परिचालन निरस्त

चित्र
  *हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यों की  शिक्षकों ने की सराहना विद्यालय प्रधानाचार्य को जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिये आवश्यक निर्देश कालपी (जालौन) आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज कालपी का प्रबन्धक के प्रयास से वेतन संदाय खाते का एकल परिचालन आदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक ने निरस्त कर प्रधानाचार्य को विद्यालय स्टाफ की उपस्थित आदि का प्रबन्धक के हस्ताक्षरोंपरान्त समय से कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है*! जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने 29 मार्च 2022 को एक आदेश आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज कालपी को जारी करते हुए लिखा है कि विद्यालय का वेतन संदाय खाते का एकल परिचालन समाप्ति किया जाता है ! तथा विद्यालय की प्रधानाचार्य को विद्यालय स्टाफ की उपस्थित प्रमाणित करते हुए उनका वेतन,एरियर्स अवकाश स्वीकृति आदि की कार्यवाही प्रबन्धक के हस्ताक्षरोपरान्त समय से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है ! जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल द्वारा उक्त आदेश जारी किये जाने पर नगर के शिक्षकों व शिक्षाविदों ने उनके कार्य की सरा

विधानसभा के तीनों क्षेत्रों के प्रत्याशी अपना आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करें 4 अप्रैल तक वर्ना होगी कार्रवाई : डीएम

चित्र
उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद जालौन की सभी विधानसभाओं यथा 219- विधानसभा माघौगढ़ निर्वाचन क्षेत्र, 220-विधानसभा कालपी निर्वाचन क्षेत्र तथा 221 विधानसभा उरई (अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार विधानसभा में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-78 के अनुसार निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है और बिना किसी ठोस कारण या औचित्यसम्मतता के विधि द्वारा अपेक्षित रीति से समय सीमा के अन्दर निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफल रहने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम1951 की धारा-10 क के अधीन निरर्हित घोषित किया जा सकता है उक्त के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 7 मार्च 2022 के अनुसार दिनांक 2 से 4 अप्रैल 2022 की अवधि में अन्तिम लेखा मि

डीएम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मानक दिवस पर अधिकारियों की ली गई बैठक

चित्र
 उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्थान के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। कार्यालय जिलाधिकारी जालौन में विश्वस्तरीय मानकों के अनुसार ISO 9001:2015 ( गुणवत्ता प्रबंधन तंत्र) एवं ISCO 14001:2015 ( पर्यावरण प्रबंधन तत्र) का अनुपालन करते हुए प्रमाणन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। गुणवता प्रबंधन तंत्र के अनुपालन से जहाँ जन-सेवाएं और बेहतर होंगी वहीं पर्यावरण प्रबंधन तंत्र द्वारा कार्यात्तय पर्यावरण संरक्षण करते हुए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 48 (क) के नीति निदेशक तत्वों का पालन करेगा जिसके अनुसार राज्य पर्यावरण की रक्षा और सुधार और देश के वनों और अन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेगा। इस कार्यक्रम से कार्यालय जिलाधिकारी जालौन को दो विशेष उपलब्धियां अर्जित करेगा। पहली बुन्देलखण्ड का प्रथम ISO प्रमाणित जिलाधिकारी कार्यालय एवं द्वितीय भारत का द्वितीय ISO14001:2015 प्रमाणित जिलाधिकारी कार्यालय इससे पहले भारत के कुल 748 जिलाधिकारी कार्यालयों में मात्र जिलाधिकारी कार्यालय अलीगढ़ ही ISO 14001:2015 प्रमाणित संस्थान है उपरोक्त परियो

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति डी.सी.सी.की समीक्षा बैठक संपन्न

चित्र
  उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन  की अध्यक्षता जिला स्तरीय सलाहकार समिति डी.सी.सी जिला स्तरीय समीक्षा समिति डी.एल.आर.सी. की बैठक का आयोजन कलक्टेट सभागार मे किया गया। जिसमे अग्रणी जिला प्रबध्ंाक अनुपम कुमार गुप्ता  भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, डी.डी.एम. नाबार्ड  प्रकाश जी, एवं समस्त बैंक समन्वयक,एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियो ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने दिसंबर 2021 माह तक की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें जिले का ऋण जमानुपात एवं जिले मे संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड,राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एन.यू.एल.एम.,पी.एम.स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री यूवा स्वारोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमत्री जन धन योजना,एग्री जंक्शन, बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना,पंडित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना, मुख्य मंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, माटीकला, मुख्य मंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि योजनाओ पर विशेष

कोटरा पुलिस द्वारा असहाय, गरीबों को आसरा कालौनी म़े जा-जा कर की जा रही है मदद

चित्र
उरई(जालौन)।जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार  के निर्देशन में थाना कोटरा पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान आसरा कालौनी में एक असहाय बुजुर्ग जो शारीरिक रूप से कमजोर व दिव्यांग हैं उनके पास जाकर हाल चाल जाना एवं खाद्य सामग्री ,फल आदि देकर अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी करते हुये सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया गया ।

कोंच से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार    भदेवरा में शिविर लगाकर जांचा स्वास्थ्य कोंच। आयुष आपके द्वार  योजना के तहत क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में बुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने भदेवरा समेत आसपास के अन्य कई ग्रामों के कुल 197 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को निःशुल्क औषधियां वितरित कीं। कमजोर प्रतिरक्षण के रोगियों को आयुर्विद्या के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ. केशवनाथ सिंह, मोहित पटेल, अखिलेश कुमार, प्रशांत आदि रहे। बिजली घर पर वाटर कूलर लगाए जाने की मांग कोंच। गर्मी का मौसम आते ही सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था किए जाने की मांग उठने लगीं हैं। बुधवार को भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष सौरभ पुरवार ने पालिकाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि चंदकुआं स्थित बिजली घर पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग विभागीय कार्य से आते हैं। वहां उन लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल के लिए यहां वहां भटकना पड़ता है। सौरभ सहित

पेपर निरस्त होने पर मायूस हुए दूरदराज के परीक्षार्थी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा के बीच बुधवार को अचानक दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर दिए जाने से उन छात्रों को भारी दिक्कत और मायूसी हुई जो जिले के दूरदराज इलाकों से परीक्षा देने अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। इसके अलावा दिनरात पढ़ाई कर उत्साह के साथ परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों में भी परीक्षा निरस्त होने का खासा मलाल रहा। बता दें कि बलिया जनपद में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक हो जाने के कारण 24 जिलों में दूसरी पाली की परीक्षा निरस्त कर देने का फरमान जैसे ही आया, परीक्षार्थी अवाक रह गए। इसके साथ ही बबाल होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने परीक्षा केंद्रों की ओर दौड़ लगा दी, लेकिन ऐसी सभी आशंकाएं निराधार साबित हुई। कस्बे के तिलक नगर निवासी छात्र ऋतिक राठौर व लौना के विकास याज्ञिक ने कहा कि रातदिन एक कर के दूर दूर से छात्र पेपर देने आते हैं। ऐसी स्थितियों में छात्र/ छात्रओं को भारी परेशानी होती है। दीक्षा तो माधौगढ से परीक्षा देने कोंच आई थी, पेपर निरस्त होने पर वह मायूस दिखी।

नहीं रहे समाजसेवी पूर्व प्रधान रामबाबू उदैनिया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। प्रधान सींगपुरा व प्रधान संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आमोद उदैनिया तथा अधिवक्ता विनोद उदैनिया के बड़े भाई तथा वरिष्ठ पत्रकार मुकेश उदैनिया के चाचा, क्षेत्र के जानेमाने समाजसेवी पूर्व प्रधान ऊंचागांव रामबाबू उदैनिया का बुधवार तड़के उनके कोंच स्थित आवास पर हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ऊंचागांव में किया गया। अंतिम यात्रा में इलाके के सैकड़ों लोग शामिल हुए। ब्राह्मण महासभा, सनाढ्य सभा तथा प्रधान संगठन ने शोक सभाएं आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति और दुखी परिवार को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से कामना की। बारसंघ कोंच के वकीलों ने भी बार भवन में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। बुधवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत भी रहे। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र जाटव, विज्ञान विशारद सीरौठिया, ब्रजेंद्र वाजपेयी, पीडी रिछारिया, केके श्रीवास्तव, अवधेश द्विवेदी, विनोद अग्निहोत्री, योगेंद्र अरूसिया, रामबाबू निरंजन, राकेश तिवारी, मनोज दूरवार, ओमशंकर अग्रवाल,

गर्भवती महिलाओं का हुआ गोद भराई कार्यक्रम

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। शासन के निर्देशन में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को खंड विकास कार्यालय में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखबाड़ा आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त खंड विकास अधिकारी विपिन गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अजित यादव व स्वास्थ्य विभाग से आराधना ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों से सैम मैम के तहत बच्चों की समुचित सूचना लेते हुए उन्हें एनआरसी में भर्ती हेतु आवश्यक जानकारी दी। उक्त अधिकारियों ने किशोरियों को आयरन की गोलियां खिलाए जाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कार्यकर्त्रियों से कहा कि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयरन की गोलियां आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरियों को अवश्य खिलाएं। अल्वेंडाजोल गोली खिलाए जाने को लेकर कहा कि गोली अच्छे से मुंह में चबाकर ही खाने के लिए किशोरियों को जागरूक करें। वहीं इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया और गर्भवती महिलाओं को खान पान से लेकर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु परामर्श दिया गया।

विद्युत बकाएदारों पर बिजली विभाग हुआ सख्त, 15 कनेक्शन काटे

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। चुनाव के चक्कर में लंबे समय से शांत बैठा विद्युत विभाग एक बार फिर से रौ में है। बिजली बिलों को जमा कराने में दिलचस्पी नहीं लेने वाले बकाएदारों के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाकर राजस्व बसूला और बिल नहीं भरने वाले 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे।  बुधवार को उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध कुमार मौर्य के निर्देशन व अवर अभियंता गौरव कुमार के नेतृत्व में टीजीटू प्रभुदयाल, लाइनमैन रिंकू कुशवाहा, मीटर रीडर अनूप गुर्जर, धीरज कुमार, राहुल कुशवाहा, दीपक कुमार आदि ने कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर व तिलक नगर में डोर टू डोर राजस्व वसूली अभियान चलाया। अभियान के तहत विभाग ने 10 हजार रुपए से अधिक के बकाएदार उपभोक्ताओं से साढ़े तीन लाख रुपए का राजस्व वसूला और मौके पर बकाया राशि जमा न करने पर 15 कनेक्शन काट दिए। उप खंड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य ने बकाएदार सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित समय से प्रतिमाह का बिजली बिल कार्यालय में आकर जमा कर दें अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एक अप्रैल से एमएसपी पर शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * तहसील में 12 केंद्रों का हुआ निर्धारण, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के केंद्र संचालकों को दिए गए निर्देश  कोंच। एमएसपी पर गेहूं खरीद का काम 1 अप्रैल से शुरू कराने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। एसडीएम राजेश सिंह ने सभी केंद्र संचालकों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल कर ली जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि कोंच तहसील क्षेत्र में कुल 12 केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जानी है। किसानों के गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का काम 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने खरीद सुचारु रूप से कराने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि खरीद के लिए निर्धारित किए गए क्रय केंद्रों के संचालकों को समय से सभी तैयारियां पूरी कर लेने के लिए कहा जाए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम राजेश सिंह ने तहसील क्षेत्र के सभी 12 क्रय केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक केंद्र पर समय रहते कि वारदाना, किसानों के लिए छाया-पानी, उप

पोषण पखवाड़ा का 21 म‍ार्च से 4 अप्रेल तक हुआ आगाज

चित्र
  माधौगढ़ (जालौन) - विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय  टीहर  में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए पोषण पखवाड़ा का आगाज 21 मार्च से  4 अप्रेल तक चलने वाले इस पखवाड़े में कई कार्यक्रमों का संचालन होगा। कार्यक्रम के तहत लगभग सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ग्राम पंचायत स्तर पर पोषण संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होना है । यह कार्यक्रम बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शिक्षा विभाग, जिला पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास विभाग, आयुष विभाग सहित कई विभागों के आपसी सहयोग से चलाया जा रहा है।  कार्यक्रम में मौजूद एडीओ पंचायत भारत ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए संबंधित विभाग द्वारा पोषण संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें बच्चों के वजन , लम्बाई आदि की माप तौर की जायेगी इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रदीप गौरव , सीडीपीओ तारा निरंजन सुपरवाइजर रामकली व कलावती , ऊषा , साजिदा , दीपक चौहान अन्य लोग मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत में ब्लाक कोर्डिनेटर ने किया ओडिट

चित्र
  ग्राम सिंगटौली में टीम के द्वारा की  कामों की जांच! संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट!  ईंटों। जालौन।ब्लाक कुठौन्द की न्याय पंचायत ईंटों क्षेत्र के ग्राम सिगटौली में पंचायत भवन पर ग्रामीणों के समक्ष ब्लाक कोर्डिनेटर दीपक दुबे के द्वारा करवाए गए कामों की जांच की गई है। ग्राम पंचायत में ओडिट करने आऐ कोर्डिनेटर ने रजिस्टरों की जांच की। ग्राम पंचायत के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।आवास इण्टर लाॅकिंग आदि कारवाऐ गए कार्यों को मौके पर जाकर देखा। ग्राम पंचायत की जांच करने के बाद ओडिट करने आऐ कोर्डिनेटर सन्तुष्ट हुए। और सभी कार्यों को शासन के आदेशानुसार मानक के अनुसार पाया। कहीं भी कोई भी खामियां नही पाई गई है।इस मौके पर टीम सदस्य योगेन्द्र प्रताप सिंह, कमला कांन्त,ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र प्रजापति, सचिव शिवम गुप्ता,जेई भीम प्रकाश, रोजगार सेवक रोहित दीक्षित, पंचायत सहायक प्रशान्त कुशवाहा,गौरव, हाकिम, लक्ष्मी कांत,सकेव, रमाकांत, बीरेंद्र, संजीव, रामबक्स,शिवबाबू,अमका प्रसाद,गिरीश आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्राम भेंड़ में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ

चित्र
  कोंच  से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। तहसील क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ जिसमें भेंड़ समेत आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हुए। कलश यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा हुई। कथा परीक्षित भगवान दास दादी श्रीमद्भागवत पुराण सिर पर रखकर आगे चल रहे थे। महिलाएं व युवतियां आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर भजन कीर्तन गाती हुईं चल रहीं थीं जबकि युवा डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरक रहे थे। बच्चे भी पताकाएं हाथों में लेकर कलश यात्रा में आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर कथा स्थल पहुंची जहां गणेश पूजन के उपरांत प्रथम दिवस भागवताचार्य प्रेम माधव ने भागवत महापुराण का महात्म्य बताते हुए उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान कराया।

मंदिर निर्माण कार्य को लेकर मारपीट करने की पुलिस से शिकायत की

चित्र
  कोंच  से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य को लेकर युवक ने मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी बबलू जाटव ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके घर के पास एक पुराना मंदिर बना हुआ है और वह मंदिर में पूजा पाठ करता है। मंदिर में वह निर्माण कार्य करा रहा है लेकिन गांव के ही कुछ लोग निर्माण कार्य में रोड़े अटका रहे हैं। मंगलवार की सुबह गांव के उक्त लोगों ने गाली गलौज कर उसके साथ मारपीट कर दी। बबलू ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

सौतेले पिता व उसके बेटों पर बहिन को मार डालने का भाई ने लगाया आरोप

चित्र
  कोंच  से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। एक भाई ने सौतेले पिता व उसके बेटों पर बहिन को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना कोटरा के ग्राम धुरट निवासी लालसिंह पुत्र स्व. गोधन ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो जाने पर उसकी मां मीरा ने उसके व उसकी बहिन प्रियंका के होने के बाद भी जयप्रकाश नगर कोंच निवासी कैलाश के साथ दूसरी शादी कर ली थी। 27 मार्च को सुबह करीब 10 बजे उसकी बहिन की मृत्यु हो गई थी और उसे व उसके परिजनों को बगैर सूचना दिए बहिन का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लाल सिंह ने कैलाश व उसके पुत्रों पर बहिन को मार डालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

खलिहान में सरसों से भरी खड़ी ट्रॉली ले भागे

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * चौकी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर सीओ का दरबाजा खटखटाया कोंच। खलिहान में सरसों से भरी खड़ी ट्रॉली ले भागने की घटना में चौकी पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न करने से परेशान एक किसान ने सीओ का दरबाजा खटखटाया है। किसान ने प्रार्थना पत्र देकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा निवासी किसान मानवेंद्रसिंह पुत्र सुरेंद्रपाल सिंह ने मंगलवार को सीओ कार्यालय पहुंचकर सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 14 मार्च को उसकी सरसों की फसल से भरी ट्रॉली खलिहान में खड़ी हुई थी। फसल लदी ट्रॉली को गांव का ही एक युवक ग्राम वदउवां निवासी अपने एक साथी की मदद से ट्रैक्टर के सहारे ले गया। फसल से लदी ट्रॉली बरसेसी गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से पहले खाली कर ली गई, साक्ष्य के तौर पर मौके पर सड़क किनारे काफी सरसों बिखरी हुई पाई गई, साथ ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त दोनों युवकों को भी भागते हुए देखा गया है। किसान ने सीओ को बताया कि उक्त घटना की सूचना उसने घटना के अगले रोज भेंड़ चौकी पुलिस को दी लेकिन