संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकारी नियमों के विपरीत गरजती L&Tमशीनो को नहीं किसी नियम की परवाह

चित्र
किसानों की जमीनो पर गरज रही बालू माफियों की पोकलैंड मशीनों को मूकदर्शक बने देख रहे जिम्मेदार महोबा (पनवाड़ी)। लाल लाल नोटों की गरमी के आगे दब गई हर नियमावली की फाइल, धरती का सीना चीरकर निकाला जा रहा लाल सोना, खनिज नियमों की लगातार खनन माफियाओं द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , सरकारी टेंडरों के माध्यम से महोबा के किसानों की जमीन पर बालू की जमी परत को हटाकर कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए बालू खनन के पट्टे स्वीकृत किये गये हैं। जिनके सरकारी नियम के अनुसार क्षेत्रीय किसानों को ही देने का प्रावधान है। खनिज माफिया खनिज नियमों को दरकिनार कर किसानों के पट्टे की जमीन पर पोकलैंड मशीन से बालू खनन कर रहे हैं। और राजस्व को प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे है। बालू हटाकर कृषि योग्य समतल भूमि करने हेतु शासन द्वारा अनुमति दी गयी है, जिसका भरपूर लाभ खनन माफिया उठा रहे हैं और खनिज नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम भारी-भरकम मशीनरी का प्रयोग कर लाल सोने को निकल रहे हैं। बता दें कि महोबा जिले के थाना पनवाड़ी अंतर्गत खंगर्रा मौजा में पोकलैंड मशीनों से तय मानक से अधिक गहराई से बालू का खनन किया जा रहा है।  एवं बालू

आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परैथा में आज शुक्रवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन डॉ सत्येन्द्र पटेल के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय , चांदनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा ने आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 के उपलक्ष्य में " हर दिन हर घर आयुर्वेद " कार्यक्रम के अन्तर्गत साप्ताहिक (26सितम्बर-02अक्टूबर) विषय आयुर्वेद आहार -उचित समय, उचित मात्रा, उचित गुणवत्ता, उचित विधि, विरूद्ध आहार का त्याग के अंतर्गत प्रातः सेशन में प्राथमिक विद्यालय परैथा में जाकर बच्चों एवं शिक्षकों को आयुर्वेद अनुसार आहार - विहार व विरूद्ध आहार, दालों एवं मोटे अनाजों की स्वस्थ रहने में उपयोगिता तथा स्वस्थ दिनचर्या के बारे में बताया गया। ऋतु अनुसार आहार-विहार व विरूद्ध आहार, व्यक्ति की प्रकृति के संबंध में जानकारी, घर में उपलब्ध मसालों का औषधीय प्रयोग के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही हल्का योग कराया गया एवं  योग से होने वाले लाभों को बताया गया । कार्यक्रम के द्वारा लोगों को आयुर्वेद क

एसपी द्वारा आयोजित समारोह में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
  उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया विदाई समारोह , इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/ कर्मचारीगणों में उ0नि0 श्री विनोद सिंह,उ0नि0 श्री निर्मल कुमार, ,उ0नि0 श्री बृजभूषण सिंह उ0नि0 श्री वेद प्रकाश मिश्रा आदि को भावभीनी विदाई दी गई।

आटा स्थित जिला पंचायत की जगह पर अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को दुकानदार शीघृ खाली कर दें वर्ना ---: अपर मुख्य अधिकारी

चित्र
   उरई(जालौन)।अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग(एन0एच0 27) से लगी हुई जिला पंचायत के स्वामित्वाधीन ग्राम आटा में स्थित भूमि पर कुल 42 लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया गया था। उस भूमि पर 15-20 वर्ष से अवैध रूप से काबिज थे। उपजिलाधिकारी कालपी को जिला पंचायत द्वारा दिनांक 29 सितंबर 2020 को अवैध कब्जा हटवाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया था जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी ने दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को लेखपाल को पैमाइश करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में जिला पंचायत के कर्मचारियों की उपस्थिति में लेखपाल द्वारा पैमाइश पूरी की गयी एवं उसी समय दुकानदारों को अवगत भी कराया गया कि यह जमीन जल्द से जल्द खाली करा दी जायेगी एवं जिला पंचायत कर्मी द्वारा सार्वजनिक सूचना भी चस्पा किया गया। पुनः दिनांक 7 जून 2022 को समस्त दुकानदारों को नोटिस दिया गया एवं प्राप्ति के रूप में हस्ताक्षर भी कराया गया। उन्होने बताया कि नोटिस प्राप्त करने वालों में भोला, अखिलेश कुमार, राममोहन, दुर्गेश नन्दन एवं माता प्रसाद सहित अधिकांश लोगो ने भी हस्ताक्षर किये। दु

यातायात पुलिस द्वारा नगर में की गई वाहनों की चेकिंग कर दी गई यातायात नियमों के पालन के लिए किया गया जागरूक

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु नगर उरई में वाहन चैकिंग की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

एसपी के निर्देशन में जिले के सभी थानों में गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

चित्र
   उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रो में पहुंचकर बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी एवं उनके अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । महिला सुरक्षा विशेष दल ने बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया । महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों के आस-पास बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

ग्राम औंता में कृषक की गोली मारकर की गई हत्या,हत्यारे मृतक की बन्दूक भी लूट ले गये

चित्र
  एसपी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघृ खुलासा करने का दिया गया  निर्देश  उरई(जालौन)।चुर्खी थाना के अन्तर्गत ग्राम औता में किसान राजकिशोर दीक्षित उम्र करीब 65 वर्ष पुत्र सेवाराम दीक्षित की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर मिलते ही चुर्खी थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी मय पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए थे। बताया गया है कि घटनास्थल पर खून के निशान न मिलने से संभावना जताई जा रही है कि हत्या कहीं और हुई होगी।लाश यहां रखी गई समझ में आ रही है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रविकुमार व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया। हत्या आरोपी मृतक की बंदूक भी चुरा कर ले गए।पुलिस अधीक्षक द्वारा चुर्खी थानाध्यक्ष को टीम बनाकर शीघृ ही घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।चुर्खी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है।

क्षेत्र पंचायत महेबा की 3 अक्टूबर को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त

चित्र
 उरई(जालौन)।खण्ड विकास अधिकारी महेवा ने बताया कि क्षेत्र पंचायत महेवा की बैठक दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुऐ उक्त बैठक दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को  ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत महेवा की अध्यक्षता में विकास खण्ड महेवा के सभा कक्ष में प्रातः 11.30 बजे आहुत की जायेगी। कृपया उक्त बैठक में समय से उपस्थित होने का कष्ट करें। बैठक का एजेण्डा पूर्ववत रहेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कालपी क्षेत्र में 1 व 11 अक्टूबर को होगा : सचिव

चित्र
 उरई(जालौन)।तहसीलदार/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कालपी ने विधिक साक्षरता शिविर/जागरूकता कार्यक्रमों के सम्बंध में बताया कि मा० सचिव / न्यायाधीश कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन स्थान उरई के पत्र के द्वारा माह अक्टूबर 2022 में विधिक सेवा कार्यक्रमों/ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील कालपी के ग्राम हर्रायपुर के प्राथमिक विद्यालय में दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को सायं 4 बजे वरिष्ठ नागरिक कल्याण एवं भरण पण अधिनियम / लोकआदालत के लाभ / स्थायी लोक अदालत के विषय पर एवं कस्बा कालपी के एम०एस० वी० इण्टर कॉलेज कालपी में दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर "पास्को अधिनियम एवं बालिका बालक से किसी भी रूप में कमजोर नहीं / स्थायी लोक अदालत के विषय पर आयोजन किया जाना है।

इलाहाबाद- झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों हेतु पुनरीक्षण तिथियां की गई घोषित

चित्र
  उरई(जालौन)।उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों की तैयारी करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पत्र के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2022 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का De-Novo पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए है। पुनरीक्षण की कार्यवाही दिनांक 1 अक्टूबर 2022 को प्रारम्भ की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग ने इस प्रयोजन हेतु निम्न कार्यक्रम नियत किया है जिसमें दिनांक 1अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को  Issue of public notice under rule 31(3) of the Registration of Electors Rule 1960, दिनांक 15 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को First re-publcation of notice in news papers under rule 31(4) of the Registration of Electors Rules 1960, दिनांक 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को Second re-publcation of notice in news papers under rule 31(4) of the Registration of Electors Rules 1960, दिनांक 7 नवम्बर 2022 दिन सोमबार को Last Date

राज्यमंत्री लघु,सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग भारत सरकार द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गए अधिकारियों को निर्देश

चित्र
सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतने के साथ ही लक्ष्य को शीघृ पूरा करें उरई(जालौंन) सांसद राज्यमंत्री लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उधोग भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्यों को समय से पूरा करें और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इस बैठक में जो भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं अगली बैठक तक उन्हें अवश्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में सांसद जी द्वारा ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, स्वस्थ भारत मिशन, ग्रामीण राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि बिंदुओं की गहन समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा करने के पश्चात उपस्थित अधि

कोंच सी ओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई और थाना प्रभारी एट रूप कृष्ण त्रिपाठी के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा का किया गया विदाई समारोह

चित्र
रिपोर्टर प्रदीप शिवहरे एट विदाई समारोह  थाना कोतवाली एट में सब स्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा जी का किया गया  विदाई समारोह। आपको बता दें कि वर्तमान में एट कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर वेद प्रकाश मिश्रा जी का आज विदाई समारोह रखा गया। वेद प्रकाश मिश्रा 1982 से लेकर 2022 के माह सितम्बर को उन्होंने अपनी ड्यूटी के कार्यकाल का समय पूर्ण कर लिया।  लगभग 40 वर्ष का कार्य काल पुलिस सेवा में पूर्ण किया। जिसको लेकर थाना कोतवाली में बिदाई  समारोह रखा।  शैलेंद्र कुमार बाजपेई जी एट थाना प्रभारी रूप किसने त्रिपाठी रूप कृष्ण त्रिपाठी द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया इस मौके पर स्टाफ केलोग भाभुक हो गए।उनका कार्य काल बहुत नेक, बुहुत ही अच्छा व ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते रहे।  जिससे उनके पुलिस कार्य काल से हर जगह सम्मान मिला। इस मौके पर एस बी आई एट मैनेजर अविनाश चंद्र शुक्ला, एसआई वसीम एस आई शिवकरण, एसआई मसूर अंसारी, एसआई राजेश सिंह, एसआई सुनील कुमार सैनी, एस आई कुंज बिहारी, एस आई पवन, एस आई विपिनकुमार  दीवान लक्ष्मीकांत त्रिपाठी दीवान अरविंद कुमार यादव सिपाही पुष्पेंद्र, देवा, जितेंद्र कुमार ,

श्री राम कथा के तीसरे दिन श्री राम जन्म की कथा का किया गया बर्णन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-देवी पंडाल मे देवी जागरण के दौरान कराया जा रहा आयोजन जालौन।श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन श्री राम जन्म की कथा का वर्णन साध्वी वैष्श्वणी किशोरी जी द्वारा मोहल्ला चुर्खी वाल में दुर्गा जागरण के दौरान देवी पंडाल मे वर्णन किया गया। जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।  मोहल्ला चुर्खीबाल में नवरात्रि जागरण के दौरान विराजमान देवी पंडाल में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन देवी भक्तों द्वारा कराया जा रहा है। कथा व्यास साध्वी वैष्णवी किशोरी जी द्वारा अपनी सुर मधुर संगीत के साथ बैठे श्रोताओं को कथा श्रवण कराई जा रही है। कथा के तीसरे दिन श्री राम जन्म की कथा श्रवण कराते हुए उन्होंने बताया। कि राजा दशरथ का चौथापन आने पर उनके मन में गिलानी हुई।तब वह अपने गुरु वशिष्ट के पास गए तथा गुरु की आज्ञा पर उन्होंने पुत्र प्राप्ति के लिए एक यज्ञ का आयोजन कराया। इस यज्ञ के आयोजन से अग्नि देव प्रसन्न हो गए।और उन्होंने हवन कुंड से निकलकर उन्हें आशीर्वाद के तौर पर एक प्रसाद दिया। जिसको राजा ने अपनी तीनों पत्नियों में बांटा। इस प्रभाव से राजा दशरथ के यहां राम लक्ष्मण भरत

भाजपाइयों द्वारा सेवा पखवाड़े के रुप मे टीबी रोगियो को बितरण किया पुष्टाहार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-देश के प्रधानमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत भाजपाइयों ने मनाया से सेवा पखवाड़ा जालौन।प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी रोगियों को भाजपाइयों द्वारा सेवा पखवाड़े के रुप मे पुष्टाहार वितरण किया गया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भाजपाइयों द्वारा सेवा पखवाड़े के रूप में टीवी मुक्त अभियान के तहत मरीजों को फल तथा पुष्टाहार वितरण किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेंद्र बना जी सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा नगर अध्यक्ष अभय राजावत नगर उपाध्यक्ष राजीव मोहन मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक केडी गुप्ता द्वारा अपनी टीम के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत टीवी रोगियों को पुष्टाहार वितरण किया गया तथा उन्हें आवश्यक जानकारियां भी दी गई टीवी रोगियों द्वारा पुष्टा

भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के द्वारा स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज उरई रोड में भारत को जानो प्रतियोगिता  के अंतर्गत क्विज का आयोजन आचार्य माधव व्यास, राज नारायण और श्याम किशोर  के सहयोग से प्रकल्प प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में जूनियर लौना से दीप्ति कक्षा 8 और काजुल कक्षा 8, शिवाजी कॉन्वेंट से भूमि राठौर कक्षा 7और वैष्णवी गुर्जर कक्षा6 , छत्रसाल इंटर कॉलेज से रजत कक्षा 8और सोहित गौतम कक्षा 8, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज से बद्रीनाथ द्विवेदी कक्षा 8 गगन भदौरिया कक्षा 6, आर जे कॉलेज  से दीपक शर्मा और परी याज्ञिक आदि की कुल 6 टीम ने प्रतिभाग किया। वरिष्ठ वर्ग में स्वामी विवेकानंद कॉलेज की स्नेहा कक्षा 9और नमन तिवारी कक्षा 11 ,छत्रसाल इंटर कॉलेज के कृष्णा सिंह कक्षा 12तथा सचिन कक्षा 12, आर जे कॉलेज के दीपांशु तथा तान्या की टीम सहित कुल 4 टीम ने प्रतिभाग किया। विभिन्न चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम के आधार पर कनिष्ठ वर्ग में यूपीएस लौना की टीम ने प्रथम तथा शिवाजी कॉन्वेंट की टीम ने द्वितीय

रामलीला मे सूर्पनखा के नाक कान का किया गया छेदन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।रामलीला महोत्सव नशे दिन सूपनखा के नाक कान छेदन की लीला का मंचन किया गया। जिसमें सुंदरी तथा राम के तर्क वितर्क सुनकर दर्शकों ने उस संवाद की जमकर सराहना की। रामलीला का शुभारंभ सभासद विनय श्रीवास्तव के द्वारा आरती कर किया गया।  नगर की प्राचीन ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के नवें दिन सूप नखा के नाक कान छेदन की लीला का मंचन जनपद के महान कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए किया गया। राम द्वारा पंचवटी में जाकर विश्राम किया गया। तभी रावण की बहन सूपनखा वहां घूमती घूमती आ गई।तथा राम और लक्ष्मण को देखकर वह उन पर मोहित हो गई। उसने सुंदरी का रूप धारण कर राम जी से विवाह का प्रस्ताव रखा। राम जी द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी के साथ यहां आये है।उसके छोटे भाई के पास जाओ शायद कुछ काम बन जाए। लक्ष्मण द्वारा भी उसका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया। इस बात से नाराज होकर वह अपने रूप में आ गई। तभी लक्ष्मण जी ने उसके नाक कान छेदन कर दिए।वह रोती बिलखती अपने भाई के दरबार में पहुंची। राम तथा सुंदरी के बीच हुए तर्क़ वितर्क को सभी दर्शकों द्वारा जमकर सराहा गया।राम क

अभिकर्ताओ ने धरना-प्रदर्शन किया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ऑल इंडिया फोरम के तत्वधान में जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं की उचित मांग को पूरा न किए जाने पर शुक्रवार को कार्यालय के सामने धरना कर विश्राम के प्रर्दशन किया गया।  जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष राज कुमार जाटव सचिव राकेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष हिरेंद्र लिटोरिया,कैलाश चंद्र पाटकार,चंद्रभान,हरिश्चंद्र,तमा म कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरना पकर एजेंट विश्राम के रूप में प्रदर्शन किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जीवन बीमा निगम के चेयरमैन से अभि कर्ताओं के हित के लिए मांगे मांगी गई थी। लेकिन उनके द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही ना किए जाने पर प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को कार्यालय में धरना प्रदर्शन तथा एजेंट विश्राम  कर प्रदर्शन किया गया।

शराब के लियेरुपये न देने पर पति द्वारा मारपीट

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।शराब के लिए पति को रुपए ना दिए जाने पर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।  छानी खास निवासी सरोज पत्नी हरि कृष्ण ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया। कि उसके पति नशे के आदी हैं शराब के लिए आए दिन पैसों की मांग करते हैं पैसे ना देने पर गाली गलौज तथा मारपीट कर देते हैं। शुक्रवार को उन्होंने नशे में आकर और अतिरिक्त रुपए की मांग की।पैसे ना देने पर उसके पति द्वारा गाली-गलौज करते हुए उसे घर से बाहर कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी।

शराब को लेकर पिता और पुत्र मे हुई मारपीट

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। शराब को लेकर पिता पुत्र में आपस में हुई गाली-गलौच तथा मारपीट। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पुत्र को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।  ग्राम छानी खास निवासी हरिकिशन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उसके पुत्र प्रशांत द्वारा आए दिन उसके साथ मारपीट तथा गाली गलौज की जाती है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पुत्र को पकड़ कर शांतिभंग में चालान किया। तो वही पुत्र प्रशांत ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी हैं।शराब के लिए आए दिन पैसों की मांग करते हैं।पैसे ना देने पर वह घर में गाली गलौज तथा मारपीट करते हैं। 

आवारा जानवर के मारने से एक युवक और एक बालक घायल

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।आवारा जानवर के मारने से सब्जी लेने आए युवक तथा एक बालक गंभीर रूप से घायल। राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उन्हे घर जाने दिया। मोहल्ला नारों भास्कर निवासी बबलू उम्र 50 वर्ष शुक्रवार को सब्जी लेने के लिए छोटी सब्जी मंडी आया। जहां पर आवारा घूम रहे पशु ने उन्हे अपना शिकार बनाते हुए सीगो से मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं शाम के समय उक्त पशु द्वारा एक बालक को भी घायल किया गया।वहां निकल रहे राहगीरों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर जाने दिया।

इनरव्हील स्वर्णिम ने ठाना है टीवी मुक्त भारत बनाना है

चित्र
  इनरव्हील क्लब ऑफ स्वर्णिम उरई के द्वारा आज 30 सितंबर को   जिला अस्पताल में योगदान दिया गया। मोदी जी के विजन सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान में सहयोग हेतु क्लब की सदस्यों ने योगदान दिया। ''इनरव्हील स्वर्णिम ने ठाना है टीवी मुक्त भारत बनाना है'' क्लब की ओर से टीवी रोगियों को अपनाने के लिए परियोजना तैयार की गई, और भोजन आपूर्ति वितरित की गई । क्लब द्वारा 20 गरीब टीवी रोगियों को गोद लिया गया। सभी रोगियों को पोस्टिक आहार दलिया, सत्तू, गुड़ ,मूंगफली ,सामान्य दबाएं आदि सामग्री वितरित की गई जिससे कि उन्हें रोगों से लड़ने की ताकत मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर देवेंद्र भिटोरिया D.T.O., डॉक्टर संजीव गुप्ता M.O., डॉ कौशल किशोर M.O., उषा दुबे D.E.O., एवं समस्त टीवी रोग विभाग कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सरकार के अधिकारी ने विशेष रूप से राखी महेश्वरी, अध्यक्ष आरती दुबे ,चार्टर प्रेसिडेंट पुष्पा अग्रवाल ,उपाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, सचिव शशि सिंह ,संपादक सरिता सिंघल, नेहा उपाध्याय, अरुणा दीक्षित ,डॉक्टर ममता स्वर्णकार के सम

गांधी जयंती को लेकर जिलाधिकारी ने रूपरेखा बनाने के लिए बुलाई मुख्यालय पर बैठक

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया 30 सितंबर 2022- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती मनाये जाने की रुपरेखा को लेकर बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की 153वीं गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया जाए।  उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर को शहीद स्थल व अन्य स्थलों पर महापुरुषों की मूर्तियों, प्रतिमाओं सहित स्थलों की साफ-सफाई ईओ नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा की जाये। दो अक्टूबर को सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज समस्त कार्यालयाध्क्ष अपने कार्यालय में फहरायेंगे। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही गांधी जी के भजन आदि का भी गायन करें। साथ ही राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सादा जीवन, उच्च विचार, भाईचारा, सर्वधर्म सम्भाव, पंचायती राज्य को लोकतंत्र की बुनियादी इकाई आदि के विचारों को संक्षेप में जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाए। साथ ही विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से संबंधित रैली भी निकाली जाए और सड़क सु

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का हुआ प्रशिक्षण

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर अजीतमल औरैया। जनपद में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मैं विकासखंड अजीतमल के समस्त परिषदीय विद्यालयों की प्रधानाध्यापकों पीएमएफ एस संबंधी प्रशिक्षण हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री गंगा सिंह जी राजपूत उपस्थित रहे जिला समन्वयक दुर्गेश त्रिपाठी ने अध्यापकों को बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति खाते का संचालन अप पूरे प्रदेश में बैंक ऑफ बड़ौदा में किया जाएगा जिसका भुगतान चेक के माध्यम से ना होकर ऑनलाइन प्रणाली से किया जाएगा। ज्ञात हो कि अध्यापकों को न कोई चेक बुक और न पासबुक मिलेगी विद्यालय के एसएमसी खातों में लिमिट जारी की जाएगी जोकि लिमिट खर्च न करने पर 31 मार्च को सरकार के खाते में वापस चली जाएगी उन्होंने किस तरह से ऑनलाइन माध्यम से खातों में भुगतान करना है इस संबंध में सभी अध्यापकों को जानकारी दी डाइट प्राचार्य ने बताया कि शिक्षकों के पास बहुत कार्य है बीएलओ का कार्य डीवीडी कार्य  और भी बहुत से कार्य हैइसके साथ बच्चों को भी पढ़ाना ब्लॉक में बहुत से विद्यलय बहुत अच्छे चल रहे है और जहाँ भी कमी है उसमें सुधार की जरूरत है ।  वहीं प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधि

नवरात्र के पांचवे दिन दुर्गा पंडालों में सजी मैया की झांकी के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * देवी मंदिरों में भी पूजा अर्चना का क्रम जारी है, साधना में लीन हैं साधक कोंच। प्रमुख सनातनी पर्व शारदीय नवरात्र पर आस्था, श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। शुक्रवार को शारदीय नवरात्र की पंचमी पर देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में मैया की मनोहारी झांकियां सजाई गईं जिन्हें देखने के लिए दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। पंचमी के दिन भोर में मुंह अंधेरे से ही से ही महिलाओं, युवतियों व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ सुप्रसिद्ध बड़ी माता, सिंहवाहिनी, नकटी माता, केला देवी, गायत्री माता, राजराजेश्वरी हिंगलाज देवी, काली माता आदि देवी मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगी थी। श्रद्धालुओं ने देवी मां का जल से अभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नैवेद्य अर्पित किया। वहीं सायं वेला में नगर में कमोवेश आधा सैकड़ा स्थानों पर पंडालों में प्रतिष्ठापित की गईं देवी के विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाओं की सजाई गई झांकियों के दर्शन कर दर्शनार्थी कृत कृत्य हुए तथा आरती में शामिल होकर देवी मां के जयकारे लगाए। घरों और प्रतिष्ठानों में नवरात्र पर्व पर बोये गए जबारों की पं

गौवंशों के लिए भूसा चारा पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें गौशालाओं में

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। खंड विकास कार्यालय सभागार में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय बैठक में विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए गए। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत जारी विकास कार्य शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गौशालाओं की समुचित देखभाल करें और सुनिश्चित करें कि जरा भी गंदगी न रहे, गौवंशों के लिए भूसा चारा पानी की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले घरों का काम समय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाएं, पंचायत भवन नियमित रूप से खोला जाए। खंड विकास अधिकारी ने कई अन्य विंदुओं पर भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, एडीओ पंचायत नरेशचंद्र दुवे, एडीओ कॉपरेटिव रमेश वर्मा, सचिव मनोज चतुर्वेदी, मुन्नालाल, पवन तिवारी, वसीम खान, अनुज गुप्ता, नरेंद्र पटेल, पूनम सिंह, शिल्पी राजपूत, जेई पवन, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत कुमार, कुसुम निरंजन आदि मौजूद रहे।  

पोषण रैली निकाल कर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह में शुक्रवार को रैली निकालकर लोगों को बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। खंड विकास कार्यालय पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊषा देवी व बीडीओ विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। जो मुख्य मार्ग पर होकर बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची जहां उसका समापन हो गया। रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर चल रहीं थीं। इस दौरान मुख्य सेविका ऊषा देवी, कंचन वैद, अंजली वर्मा, सुनीता पटैरिया, ममता निरंजन, शशि राठौर, माधुरी खरे, मीना देवी, गीता देवी, रमा देवी, उर्मिला, रानी देवी, स्नेहलता, कांति देवी आदि कार्यकर्त्रियां शामिल रहीं।गौरतलब हो कि विकास खंड के 186 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्त्रियों द्वारा पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत साफ सफाई, खाद्य पदार्थों का सेवन, पोषण में निहित विटामिन आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मारीच बध मेले को लेकर खाली कराया जा रहा है गढ़ी का मैदान

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। जिन मैदानी लीलाओं की वजह से अयोध्या शोध संस्थान ने कोंच की रामलीला को देश की नंबर एक मैदानी रामलीला का खिताब दिया है उन लीलाओं की कड़ी में दूसरी मैदानी लीला मारीच बध मेले के रूप में 1 अक्टूबर शनिवार को होगी। इस मेले को स्थानीय बोलचाल की भाषा में 'छठ का मेला' भी कहा जाता है। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और मेला ग्राउंड को खाली कराया जा रहा है। धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच रामलीला का दूसरा मैदानी आयाम मारीच बध एवं सीता हरण लीला का मंचन स्टेज पर न होकर मेले के रूप में होता है। इसके लिए गढ़ी का मैदान खाली कराया जा रहा है। रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मोंठ वाले, मंत्री संजय सोनी, मारीच बध मेला निगरानी समिति के अध्यक्ष काजी जहीर उद्दीन, मंत्री नवीन कुशवाहा आदि नगर पालिका के सफाई कर्मियों की मदद से मेला ग्राउंड की साफ सफाई कराने में लगे हैं। पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा, अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौर्य, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, आरआई सुनील कुमार आदि भी लगातार कार्य प्रगति पर नजर रखे हुए हैं। बता दें

मूर्तियों और पात्रों के श्रृंगार में ब्रश के बजाए सरई की सींक का प्रयोग होता है

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। अनुष्ठानों और परंपराओं को लेकर जानी जाने वाली कोंच की विश्व विख्यात रामलीला में अभी भी एक सौ सत्तर साल पुरानी परंपराओं का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। मूर्तियों (राम, भरत, लक्ष्मण और रिपुदमन के सजीव श्रीविग्रह) के ही नहीं बल्कि पात्रों के श्रृंगार में भी ब्रश का प्रयोग सख्ती के साथ वर्जित है। ब्रश के बजाए चेहरे पर रंग भरने में सरई की सींक का प्रयोग किया जाता है। माना जाता है कि ब्रश का निर्माण जानवरों के बालों से किया जाता है, इस लिहाज से ब्रश अपवित्र होता है। देखने सुनने में यह काम जितना आसान लगता है उतना है नहीं। सींक से श्रृंगार करने के लिए अभ्यास की जरूरत होती है। पुरानी पीढ़ी के लोग इस कला को आने वाली पीढ़ी में हस्तांतरित करते जाते हैं। मूर्तियों के श्रृंगार में ज्यादातर स्वर्णकार और पाटकार विरादरी तथा पात्र श्रृंगार विभाग में लगभग हर विरादरी के लोग राम सेवाभाव से नि:स्वार्थ और नि:शुल्क सेवाएं देते आ रहे हैं।

प्रभु करि कृपा पांवरी दीन्ही, सादर भरत सीस धरि लीन्ही'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * भरत मनौआ लीला में चित्रकूट जाते भरत वृक्षों और लताओं से रघुराई का पता पूछ रहे हैं  कोंच। रामलीला के जारी 170वें महोत्सव में गुरुवार की रात भरत मनौआ लीला का बड़ा ही मार्मिक मंचन किया गया जिसमें भरत अयोध्या का राज सिंहासन अस्वीकार कर देते हैं और राम को अयोध्या लौटने के लिए मनाने चित्रकूट जाते हैं। वन में वह वृक्षों और लताओं से रघुराई का पता पूछ रहे हैं। राम के वनवास और दशरथ के प्राण त्यागने का कारक कैकेई को मानकर भरत अपनी माता को तमाम खरी खोटी सुनाते हुए अयोध्या के सिंहासन पर बैठने से मना कर देते हैं और मंत्रिमंडल तथा प्रजा जनों को लेकर वह राम को अयोध्या लौटने के लिए मनाने वन जाते हैं। राम भरत की विनय पर अयोध्या का राज तो स्वीकार कर लेते हैं लेकिन पिता की आज्ञानुसार चौदह वर्ष पूर्ण होने से पहले अयोध्या लौटने से मना कर देते हैं और तब तक राजपाट संभालने की जिम्मेदारी भरत को निभाने का आदेश देकर अपनी पादुका राजचिन्ह के रूप में भरत को प्रदान करते हैं। गुरुवार की रात रामलीला रंगमंच पर मंचित भरत मनौआ लीला में उक्त प्रसंग दर्शाए गए। चित्रकूट जाते समय भरत

कथा व्यास ने चतुर्थ दिवस की कथा में श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर

चित्र
माधौगढ़ (जालौन) श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ कैलोर स्थित आयोजित श्रीराम कथा के चतुर्थ दिवस पर यजमानों द्वारा व्यास पीठ के पूजन के बाद कथा की शुरुआत हुई। कथा में सुंदर भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर खूब नाचे। कथा व्यास आचार्य तेजस जी महाराज ने कहा कि अनुष्ठानों से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, जबकि भगवान भावनाओं से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि संसार में समृद्धि बढ़ी है, किन्तु शान्ति और तृप्ति कम हुई है। उन्होंने कहा कि आहार शुद्ध होना आवश्यक है। आहार अशुद्ध होने पर जीवन का आधार ही अशुद्ध हो जाता है। उन्होंने श्रीराम, माता जानकी, लव कुश से जुड़े अनेक प्रसंगों को कथा द्वारा प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विह्विल कर दिया। कथा के समापन पर सभी श्रोताओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान कथा में पूनम सिंह,विनय प्रताप सिंह राजावत ग्राम प्रधान कैलोर , शिवम राजावत , शत्रुघ्न सिंह , शिवेन्द्र सिंह चितौरा , भाई जी , महेश सिंह राजावत  विधायक प्रतिनिधि, राजा भदौरिया , अमित बादल , प्रदीप चौहान , मनोज शिवहरे, दीपक उदैनिया प्रशान्त भदोरिया, शिवम गुप्ता, आशु राजावत  विकास सिंह मनोज कुमार राजावत

स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लाक प्रमुख ने काटा फीता

चित्र
माधौगढ़ जालौन : प्रधानमंत्री मोदी के भारत गणराज्य के जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में निःशुल्क बृहद कोविड टीकाकरण बूस्टर डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।ब्लाक प्रमुख अजीत सेंगर ने लोगों को वूस्टर डोज के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि  जिन लोगों ने कोविड 19 का टीकाकरण नही करवाया है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकर निशुल्क टीकाकरण करवाये। इस अवसर पर  सन्तोष प्रजापति, बब्लू डिकौली भाजपा मण्डल के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चोरी की बंदूक सहित एक गिरफ्तार

चित्र
 माधौगढ़, जालौन । रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी की कंपनी मेड बंदूक सहित एक ग्रामीण युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।  पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जालौन के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ के कुशल नेतृत्व में रामपुरा थाना पुलिस ने चोरी की कंपनी मेड बंदूक सहित एक ग्रामीण युवक को गिरफ्तार किया है । प्राप्त विवरण के अनुसार गुरुवार की बीती रात रुटीन गस्त के दौरान थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार वैस व उप निरीक्षक सुशील कुमार पाराशर अपने हमराही आरक्षियों के साथ रामपुरा थाना अंतर्गत मध्य प्रदेश बॉर्डर के समीप सिलउआ जागीर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के नजदीक से गुजर रहे थे उसी समय प्रतीक्षालय की ओट में एक शस्त्रधारी छुपता हुआ दिखा, यह देख थानाध्यक्ष रामपुरा को संदेह हुआ और उन्होंने अपने हमराहियों की मदद से खदेड़ कर उसे दबोच लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक ने अपना नाम नीरज बाल्मीकि पुत्र राधारमण बाल्मीकि निवासी ग्राम क्योलारी थाना रेंढर बताया। गिरफ्तार नीरज के कब्जे से चार जिंदा कारतूस सहित एक अदद 12 बोर कंपनी मेड बंदूक बरामद की गई। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक

राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ को जगतगुरु पुरी शंकराचार्य का मिला सहयोग एवं आशीर्वाद

चित्र
राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए सबसे अच्छा और बड़ा संगठन :- जगद्गुरु शंकराचार्य वीरेंद्र सिंह सेंगर लखनऊ। संपूर्ण राष्ट्र में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षण संवर्धन एवं उसके जीवन को और अधिक खुशहाली देने वाला राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ सबसे बड़ा एक बार मात्र महत्वपूर्ण संगठन है जो लगातार विगत वर्षों से गौ माताओं और गोवंशों के लिए क्रियाशील होते हुए संपूर्ण राष्ट्र में इसके लिए संगठन के संरक्षक माननीय इंद्रेश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। बताते चलें कि संपूर्ण राष्ट्र में गौ माताओं विशेष तौर से गोवंशों की दशा और दुर्दशा के सुधार के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ लगातार प्रयत्नशील है जो भारतवर्ष के अलावा अन्य देशों में भी संगठन क्रियाशील है वहीं वर्तमान में गोवंशों में फैली लंपी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए लगातार संपूर्ण राष्ट्र में संगठन द्वारा निशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य है इन्हीं बातों को देखते हुए जगतगुरु पुर

लोहापीटा युवक की करंट लगने से मौत

चित्र
सिरसा कलार कस्बा सिरसा कलार में युवक की करंट लगने से मौत हो गई बताया जाता है कि लला 30 वर्ष पुत्र रघुनाथ घर के लोहे के दरवाजे के पास लगा बिजली का बोर्ड बना रहा था तभी अचानक दरवाजे में करंट उतर आया और लला को करंट लग गया लला तुरंत ही मूर्क्षित होकर गिर गया घर वाले आनन फानन में उसे उरई ले गए जहां पर डॉक्टरों ने लला को मृत घोषित कर दिया लला के 3 बच्चे है जिनमे एक सात वर्षीय बच्ची और एक लड़का 4 वर्ष का तथा दूसरा 3 वर्ष का है।लला की पत्नी शिमन का रो रो कर बुरा हाल है। लला सड़क के किनारे लोहापीट की दुकान किए हुए है।

संरक्षित वन क्षेत्र में नगर पालिका कालपी द्वारा पालिका बाजार दुकानों में कब्जा करने से नही मानी तो कानूनी कार्यवाही करेगा वन विभाग

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) संरक्षित वन क्षेत्र में नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा पालिका बाजार दुकानों पर कब्जा करने से नहीं मानी तो कानूनी कारवाही की जाएगी। क्योंकि संरक्षित भूमि वन विभाग की संपदा है जिसकी सुरक्षा करना वन विभाग की जिम्मेदारी है इस चेतावनी के साथ वन रेंज अधिकारी ने नगर पालिका परिषद कालपी को नोटिस भी भेजा है। कालपी में वन विभाग के सामने नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा पालिका बाजार निर्मित करवायी गयी है। वन विभाग ने दुकानों को अवैध करार देते हुये डीएफओ उरई जेपी नारायण तिवारी के निर्देश पर वन रेंज अधिकारी संजय कुमार यादव ने नगर पालिका कालपी के अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्षा को गुरुवार को चेतावनी भरा पत्र भेजा है जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिस भूमि पर नगर पालिका ने निर्माण कराया है वह भूमि लखनऊ झांसी राष्ट्रीय मार्ग पर है। किलोमीटर 156 से लेकर 236 तक राष्ट्रीय मार्ग के दोनों और बन संरक्षित क्षेत्र घोषित है नियमों का हवाला देते हुए डीएफओ जेपी नारायण तिवारी ने बताया कि 10 फरवरी 1960 भारतीय वन अधिनियम 1927 व वन संरक्षण अधिनियम 1980 के प्रा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित मेगा कैम्प मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूस्टर डोज लगवाकर लोगों को किया प्रेरित

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेगा कैम्प बूस्टर डोज लगवाकर लोगों को इस रोग से लड़ने के लिये जागरूक रहने की बात कही। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है आज पूर्व भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन ने मेगा कैम्प का फीता काटकर व भाजपा के कार्यकर्ता राजेश द्विवेदी,कोमल सिंह,एजाज चिश्ती को कोविड 19 की बूस्टर डोज लगाकर मेगा कैम्प का शुभारम्भ किया। इस दौरान चिकित्साधिकारी उदय कुमार,राघवेंद्र सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय,कुमकुम सिंह,सतेन्द्र सिंह चौहान,संजय सोनकर,पुष्पेद्र सिंह,वैभव विश्नोई,कुंवर जू उरकरा,बृम्हा सिंह यादव,ज्योति प्रसाद अहिरवार,रामसिंह सलौनिया,शिव शंकर बरदौली,सुबोध द्विवेदी,हर्षित पुरवार आदि मौजूद थे।

जालौन वाली माता के मंदिर पर दर्शन करने भक्तो की उमड़ी भीड़

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट मन्दिर पर पाण्डवकाल से ही जल रही है अखण्ड ज्योति जालौन।कुठौंद थाना क्षेत्र के बीहड़ में यमुना नदी के किनारे ग्राम बरीकेपुरवा में बना जालौनी माता का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। द्वापरयुग में पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान इसे बनवाया था, तब इसका नाम जयंती देवी मंदिर था। कालांतर में इसका नाम कब और कैसे बदला, यह किसी को नहीं मालूम। मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मनौती पूरी होती है। इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं। नवरात्र में तो यहां औरैया, इटावा, कानपुर देहात, मध्य प्रदेश के भिंड जनपद, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मंदिर के पुजारी मदन शुक्ल बताते हैं कि इस प्राचीन मंदिर में अब तक एक सैकड़ा से अधिक पुजारी नियुक्त हो चुके हैं। पांडवकाल से ही यहां एक अखंड ज्योति जल रही है। पुजारी बराबर इसकी देखरेख करते रहते हैं। यमुना नदी के किनारे बीहड़ में एक ऊंचे टीले पर बना जालौनी माता मंदिर कई मील दूर से दिखाई देता है। यहां वर्ष 1980 से वर्ष 2000 के बीच कई इनामी दस्यु सरगनाओ