संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

34 संक्रमितों में 19 अकेले मुख्यालय उरई के 

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता एवं गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई। आज जनपद जालौन के मुख्यालय उरई को कोरोना कोप ने जमकर झुलसाया। आज आये 34 संक्रमितों में 19 अकेले मुख्यालय उरई के हैं। शेष 15 में 8 कोंच। 5 कालपी। और 2 माधौगढ़ तहसील से हैं। आज आये 34 संक्रमितों में जहां 31 संक्रमित कान्टेक्ट ट्रेसिंग में वहीं मात्र 3 संक्रमित पूल टेस्टिंग के दौरान सामने आये हैं।  यहां हम आपको जानकारी दे दें कि जनपद मुख्यालय उरई में आज सामने आये नये संक्रमितों में 6 मातापुरा उरई। 4 पटेल नगर उरई। 4 रामनगर उरई। 1 बल्दाऊ चौक उरई। 1 चन्द्रनगर उरई। 1 नया राम नगर उरई। 1 सुशील नगर उरई। 1 ऊषा नगर उरई का है।  तहसील कोंच में 6 संक्रमित गांधी नगर कोंच और 2 पटेल नगर कोंच से हैं।  तहसील कालपी में 1 संक्रमित ग्राम हीरापुर। 1 भट्टीपुरा नई बस्ती कालपी। और 3 रामचबूतरा कालपी से हैं।  जनपद की तहसील माधौगढ़ में 1 संक्रमित ग्राम मिझौना और 1 ग्राम सरावन से है।  जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार जनपद में दिनांक 30 अगस्त 2020 को कुल 34 नये कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। इन नये संक्रमितों को जोड़ कर अब जनपद मे

रंगविरंगी लाइटों से जगमगाया करता था नगर

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार नगर पंचायत द्वारा नगर में लाइटिंग सजावट में कटौती की गई है। जहां एक तरफ नगर रंगविरंगी लाइटों से जगमगाया करता था, एवं हर तरफ बुंदेलखण्डी लोक गायकी की आबाज आज के दिन सुनाई पड़ती थी बहीं इस बार आधे नगर में जहां ट्रांसफार्मर फुकने से विधुत विभाग की लापरवाही के चलते अंधेरा है तो दूसरी तरफ नगर का नजारा आम दिनों की तरह नजर आ रहा है.शासन द्वारा लोगों की सुरक्षा दृष्टिकोण से सामूहिक रूप से कार्यक्रम करने पर गाइड लाइन जारी की गई थी न कि परंपरा को विलुप्त करने की यदि नगर पंचायत प्रशासन सूझबूझ दिखाता तो आज नगरबासिंयों में उतनी मायूसी न छाती जितनी कि घुप्प अंधेरे और नगर में सजाबट लाइटों में कटौती के बाद छाई है।गौरतलब यह है कि लाकडाउन और कौरोना गाइडलाइन के बाबजूद जनआश्था को जिंदा बनाये रखने के लिये पिछले दिनों भले ही अयोध्या नगरी में आबाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था मगर अयोध्या नगरी को सजाने और लाइटिंग में प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार...

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार बगैर बिजली के अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर ग्रामीण मऊरानीपुर ग्राम पंचायत धायपुरा में लगा सौ केवीए का विधुत ट्रांसफार्मर बदलते ही खराब हो गया जिससे ग्रामीण एक माह से बगैर बिजली के अंधेरे में गुजर बसर करने को मजबूर है।परमानंद पाठक,प्रमोद खरे, जमुना गुप्ता,अरविन्द खरे,रमेशचंद गुप्ता,भूपेन्द्र पाठक,भान प्रताप यादव,कृष्णकांत रावत,बिहारी पाल,मनोज गुप्ता,सुरेश गुप्ता,कल्लू साहू,मनीराम, बृजकिशोर,बीरेंद्र,राहुल अहिरवार आदि ने विद्युत विभाग से नया ट्रांसफार्मर रखवाये जाने की मांग की है। संपर्क मार्ग दलदल में बदल गए है। मऊरानीपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के संपर्क मार्गों की वर्षों से मरम्मत व सही तरीके से रखरखाव न होने के बरसात के सीजन में संपर्क मार्ग दलदल में बदल गए है।जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मुख्य सड़क से लेकर बरुआमाफ,नयागांव तक,पुरवा से घाटकोटरा,कदौरा,भानपुरा,कुअरपु रा, बिरगुआं,खकौरा तक,पठा पुलिया से ढ़करवारा तक, परसारा से हरपुरा पंचमपुरा तक,चुरारा से मथुपुरा, टकटौली,मैलवारा आदि ग्र

मेला जलविहार महोत्सव के दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा लोगों में खासी मायूसी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर रानीपुर कस्बे में लगभग डेढ़ सौ बर्षों से चली आ रही प्राचीन परंपरा कोरोना वायरस के चलते टूट गई है।इस वर्ष भगवान का जल बिहार मंदिर परिसरों में ही संपन्न हुआ।जिससे हर वर्ष विमानों में मिलने वाले रघुनाथ जी किशोर जी नहीं मिल सके देश में चल रहे कोरोना वायरस का असर जहां आम इंसानों पर पड़ रहा है वहीं इससे तमाम परंपराएं भी टूट रहीं हैं। रानीपुर में जल बिहार की रात जब श्री रघुनाथ जी एवं किशोरी जी विमान में सवार होकर मुख्य बाजार में पहुंचते थे तो दोनों विमानों का भक्तगण डोल कराते थे वही बाजार में हनुमान जी मंदिर के सामने दोनों विमानों का मिलान किया जाता था ।बुजुर्ग बताते हैं रघुनाथ जी और किशोर जी महाराज का जलविहार के दिन आपस में मधुर मिलन होता था।यह परंपरा डेढ़ सौ बर्षों से भी पुरानी परंपरा बताई जा रही है। जो किइस वर्ष कोरोना काल में समाहित हो गई।वहीं 30 तारीख को संपन्न होने वाले मेला जलविहार महोत्सव के दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा लोगों में खासी मायूसी देखने को मिली.

तीसरी आँख के सामने हिंसात्मक कदम भारी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर तीसरी आँख के सामने हिंसात्मक कदम भारी पड़ जाता है।कुछ यही देखने को मिला मऊरानीपुर के एक पेट्रोल पंप पर जहां सेल्समैन और एक ग्राहक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।जिसकी पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर के लक्ष्मण दास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए युवक का सेल्समैन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद जो कुछ हुआ वह पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।बताया गया है कि पहले युवक ने अपनी गाड़ी में तेल डलवाया।इसी दौरान किसी बात को लेकर सेल्समैन ने कुछ ऐसा कह दिया कि ग्राहक को बर्दास्त नहीं हुआ और फिर दोनो के बीच पहले गाली गलौच हुआ और फिर ग्राहक ने सेल्समैन की वहीं मारपीट शुरु कर दी। आप तस्वीरों में साफ देख सकते हें कि सेल्समैन ने पहले ग्राहक की काॅलर को पकड़ा है इसके बाद ग्राहक ने सेल्समैन को पीट दिया। यह विवाद कुछ देर तक चलता रहा जिसमें अन्य पेट्रोल पंप कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और विवाद को खतम कराने का प्रयास किया। फिलहाल सेल्समैन ने सीसीटीवी फुटेज के साथ मऊरानीपुर कोतवाली पुलिसकर कार्यवाही की गु

दो अलग-अलग ग्रामों के मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों के जेवरात चोरी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात्रि में दो अलग-अलग ग्रामों के मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपयों के सोने,चांदी के जेवरात के साथ नगदी चुराकर ले गए। चोरी हो जाने की जानकारी परिजनों को सुबह जागने पर हुई।सूचना पर पहुंची यूपी डायल 112 पुलिस ने मकानों का मुआयना किया।लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव निवासी कमल खां पुत्र नूर खां ने बताया कि शनिवार की रात्रि में परिवार के लोग बरामदा व मकान में सो रहे थे। तभी अज्ञात चोर छत के रास्ते से आकर मकान में रखे बक्से को छत पर ले जाकर उसमें रखे मटर फसल बिक्री के एक लाख रुपए नगदी व सोने की मनचली,छुमकी मंगलसूत्र,चांदी का बिछुआ,बड़ी पायलें आदि गहने चोरी करके ले गए चोरी हो जाने की जानकारी सुबह जागने पर हो सकी।परिवार के लोगों ने बताया कि 3 लाख से अधिक की चोरी हुई है। वही ग्राम धायपुरा में चंद्रशेखर श्रीवास पुत्र मूलचंद ने बताया कि जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे।तभी अज्ञात चोर मकान के पिछवाड़े से आकर बक्से का ताला तोड़कर उसमें से सोने का गले का हार,छुमकी, चांदी के बड़ी पायलें, मीना सहित दो हजार रुपया नग

बुंदेलखंड का किसान बदहाल बेबस शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार मऊरानीपुर झांसी- हमारा देश कृषि प्रधान होने के बाद ही बुंदेलखंड का किसान बदहाल बेबस पिछड़ा है जिसका प्रमुख कारण प्राकृतिक आपदाओं से ज्यादा शासन से मिलने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षा उदासीनता संवेदनहीनता व भ्रष्टाचार से परिपूर्ण शासकीय कार्य संस्कृति की मानसिकता के चलते आज भी कई पात्र किसान शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित है। इसी क्रम मैं शासन की किसानों के प्रति वादा खिलाफी एक बार फिर उजागर हुई है। जिसमें किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के लिए वर्ष 2019 में सामान्य योजना की घोषणा की गई जिसमें किसानों को निजी ट्यूबवेल कनेक्शन पाने के लिए एकमुश्त राशि जमा कर जारी करने को कहा था। इस योजना के तहत मऊरानीपुर तहसील में सैकड़ों किसानों ने अपना पंजीयन कराकर एकमुश्त राशि भी जमा कर दी लेकिन अभी भी उनको निजी ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं मिला है।विद्युत विभाग से संपर्क करने पर किसानों को पता चला कि शासन द्वारा यह योजना बंद कर दी गई है जिसमें किसानों को दी गई सब्सिडी पूरी जमा करने के बाद ही  निजी ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे। यह शासन की किसानों के साथ वादाखि

कोरोना अपडेट विश्व में टॉप 5 देश

चित्र
संकलित द्वारा- विपिन गुप्ता  

इलाहाबाद बैंक गोहन में बैंक कर्मी नहीं सुन रहे जनता की

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे गोहन जालौन। इस कोरोना काल में सभी जगह कोरोना जैसी बीमारी फैली हुई है लेकिन आदमी अपने खर्चे के लिए पैसे निकाले तो कहां से निकाले क्योंकि बैंक कर्मचारियों ने कई ऐसे खाताधारक हैं जिनके आधार कार्ड लिंक नहीं किए हैं और कई लोग ऐसे हैं जो पैसे निकालने के चक्कर में बैंकों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बैंक अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है मामला जनपद जालौन के इलाहाबाद बैंक गोहन का है यहां पर आये दिन  इलाहाबाद बैंक  में खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ रही हैं ग्राहक गेट के बाहर खड़े एक दूसरे के ऊपर पैर पर पैर रखकर अंदर से पैसा निकालने की होड़ में लगे हैं बैंक कर्मचारियों ने कोई भी ऐसी सुविधा नहीं किया जिससे सोशल डिस्टेंसिंग हो सके और लोगों को समय से एवं सही तरीके से पैसा मिल सके ग्राहकों का कहना है कि जब से कोरोना काल शुरू हुआ है सबसे बैंक कर्मचारी काम सही तरीके से नहीं कर रहे है कई लोग ऐसे हैं जिनके आधार लिंक नहीं है और उनके आधार लिंक करवाने के लिए दिए गए हैं लेकिन अभी तक हो नहीं पाए अगर सभी ग्राहकों के आधार लिंक हो तो शायद इतनी भीड़ ना हो क्योंकि लोग बाहर जाक

जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं नें पार्टी को मजबूती देने की भरी उमंग

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को ऊँचे स्तर पर मजबूती प्रदान करने पर जुटे हुए है पार्टी के जिलाध्यक्ष ने इस पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि‌ हालांकि प्रदेश स्तर पर सियासत हासिल करना कठिन भरी डगर है इसी के साथ साथ हम अन्य छोटे दल भी साथ होकर विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में प्रदेश के छोटे दल भागीदारी लेकर संकल्प मोर्चा के नाम से नया गठबंधन तैयार सकते है इसका संकल्प पिछड़ी जातियों को एकजुट होकर सियासी सफर को आगे बड़ाने का है हालांकि पार्टी‌ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनअधिकार पार्टी को मजबूत बनाने के लिये कई अथक प्रयास किये है जिसका नतीजा सामने आता दिखाई दे रहा है उनका मानना है कि विधान सभा चुनाव 2022 की तैयारियों में प्रदेश के छोटे दल भी जुट गये है पांच छोटे दलों ने भागीदारी मोर्चा के नाम से नया गठबंधन तैयार किया है इस नये गठबंधन का पूरा ध्यान पिछड़ी जातियों को एकजुट कर सियासी सफर को आगे बढ़ाने का है मोर्चा की अगुवाई भारतीय समाज पार्टी , जनअधिकार पार्टी , राष्ट्र उदय पार्टी , जनता क्रांति पार्टी , राष्ट्रीय उपेक्षि

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ़ (जालौन)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया , पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों की पुलिस ने जमकर क्लास ली। कोतवाल ने  तीन सवारी, तेज रफ्तार और बिना हेलमेट के वाहन चालकों  को सख्त चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।  कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गयी साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों पर जुर्माना भरने की कार्यवाही की गयी इस वाहन चैकिंग अभियान में कस्बा इंचार्ज अशोक यादव , उपनिरीक्षक जितेन्द्र , मो० बसीम , योगेन्द्र सिंह , सिपाही राहुल , पंकज  सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दो बाईक की जोरदार टक्कर में एक की मौत तीन घायल

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बाँदा। पूरा मामला बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बांदा रोड का है आज दो अलग अलग बाईक पर कमासिन जाने के लिए तो दूसरी बाईक पर बबेरू से बांदा के लिए निकले तभी दोनों बाईक की सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई दोनों बाईक पर सवार चारो लोगो को राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबेरू में इलाज के लिए पहुंचाया जहा उपस्थित डाक्टर ने परीक्षण के बाद हालत नाजुक होने पर सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया जिसमें रास्ते में एक कि मौत हो गई दो की हालत नाजुक होने पर कानपुर के लिए भेजा गया है

चिल्ला में ट्रक और स्कूटी में जोरदार टक्कर, स्कूटी सवार दो लोग जलकर खाक

चित्र
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट बाँदा। आपको बता दें कि पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के चैतू डेरा का है जहां पर बाँदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चिल्ला की तरफ से लौमर जा रहे हैं जो चैतु डेरा के पास ट्रक एवं स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई जिससे स्कूटी में आग लग गई एवं दोनों वहीं जलकर राख हो गए आसपास के लोगों ने चिल्ला थाना प्रभारी को सूचना दिया एवं आग को बुझाने लगे मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी एवं उसके सहयोगियों ने भी आग बुझाई। वहीं ट्रक चालक भागने में फरार रहा । लोगों ने बताया  गोपाल पुत्र कंधायी उम्र 65 वर्ष तथा रामचरण पुत्र गजराज सिंह उम्र 69 साल निवासी लौमर थाना चिल्ला हैं।

ग्राम पंडितपुर में गौशाला का यथावत हो रहा संचालन गलत अफवाह फैलाने वाले कुछ षड्यंत्रकारी लोग

चित्र
रिपोर्ट पुष्पेन्द्र सिंह कुठौन्द। अगस्त ब्लॉक  कुठौन्द के ग्राम पंचायत पंडितपुर, नवासी मैं ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं है  गौ रक्षक कहे जाने वाले लोग अपने होठों को बड़ा ऊंचा उठा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है आपको बताते चलें कुछ राजनीतिक षड्यंत्र कारी व्यक्तियों की गतिविधियों की इतनी बाजे में स्थिति होती है कि सच को झूठ तथा झूठ को सच कहना एक नजरिया है ग्राम प्रधान द्वारा तथा ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि हमारे गौशाला में गायों को कराने के लिए चरवाहे की व्यवस्था की गई है चरवाहों द्वारा गौशाला से खेतों में चढ़ने के लिए गाए जाते हैं जिनमें ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगा रहे हैं गायब हो मर रही है तथा कटीले तारों से कट रही है लेकिन ऐसा कहीं भी नहीं है और भी कहा जाता है जिसका इलाज गौ रक्षा के लोगों द्वारा कराया जा रहा है इस बात को प्रधान द्वारा कटाई पुष्टि नहीं की गई कि हमारे गौशाला की गाय का ही इलाज कराया गया है गाय अन्य गांव की होगी हमारे माथे जबरन  मढी जा रही है शासन प्रशासन से  ग्राम प्रधान की पुर जोड़ विनती है कि इस तरह की खबर फैला

नहीं रहे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

चित्र
बीरेंद्र सिंह सेंगर चंबल बैली पंचनद धाम जुहीखा औरैया यूपी नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में प्रणब मुखर्जी ने अंतिम सांस ली वो पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी।

ब्लाक कार्यालय तीन दिन के लिये हुआ बंद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-एडीओ पंचायत तथा सफाई कर्मी के कोरोना पांजीटिव होने के चलते किया गया बंद जालौन। एडीओ पंचायत अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव होने के ब्लॉक को 3 दिन के लिये बंद किया गया। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी ने दी। खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी ने जानकारी देते हुये बताया कि एडीओ पंचायत अधिकारी तथा एक सफाई कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने से ब्लॉक के कार्य को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 31 अगस्त से 2 सितंबर तक ग्राम पंचायत सचिव के कोरोना संक्रमित होने से ब्लॉक में 2 दिन के लिए बन्द रहेगा। ब्लॉक कार्यालय तथा परिसर में सैनिटाइज का कार्य शुरू कर दिया गया है।      

पशुबिभाग की लापरबाही के चलते पशुओ के टीकारण मे हो रही हीलाहबाली

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। बरसात के दौरान पशुओं के लगने वाले टीके स्थानीय पशु अस्पताल की लापरवाही के चलते अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं लगे है। जिससे पशुओं में पनपने वाले संक्रमण रोग की आशंका से पशुपालन परेशान है। पशुपालकों ने उपजिलाधिकारी से टीकाकरण करवाये जाने की मांग की। बरसात के दौरान पशुओं में पनपने वाले संक्रमण रोग गलघोटू, मुंह पका, खुर पका आदि के रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाता है जबकि इस समय बरसात के कुछ ही दिन ही शेष रह गये हैं और अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य नहीं हो पाया है। खनुआ, गिधौसा, कैंथ आदि गांव के पशुपालकों ने बताया कि पशुओं में इस प्रकार के रोग के आसार दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन अभी तक टीकाकरण न होने से हम सभी लोग पशुओं को लेकर चिंतित हैं। जालौन में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही के चलते टीकाकरण का कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी गुलाब सिंह से मांग करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाये।

सरकार के तमाम प्रयास के बाबजूद भी होम क्वारेंटीन लोग बाजारो मे खुलेआम घूम रहे

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर में शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोग नहीं हो रहे हैं होम क्वारेन्टीन नियमो का उडाया जा रहा माखौल। जिससे लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ रही है। शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव तथा संक्रमित लोगो के लिये तमाम  प्रचार प्रसार किये जा रहे।इतना ही इस बीमारी से पीडितो को बचाने के लिये पैसा खर्च भी कर रही है।लेकिन इसके बावजूद भी नगर के लोग कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते नगर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 120 पहुंच गई है। नगर के कुछ मोहल्ले गणेश जी, पुरानी नझाई, बापूसाहब, भवानी राम समेत कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां पर कुछ लोगों को होम क्वारेन्टीन किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी उनके घर परिवार के लोग बाजार में घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो बाजार खरीदारी करने आते हैं उन्हे ऐसे लोगो से कोरोना से संक्रमित होने की आशंका बढ़ रही है। जब इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि अगर ऐसा है तो कड़ाई से नियम का पा

बरसात न होने से किसानो की खरीब की फसल सूखने की कगार पर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। माह अगस्त बीतने को है बरसात न होने का किसानों की फसल पीली पड़ने लगी है। जिसके कारण किसान परेशान होकर इन्द्र देव से वर्षा की प्रार्थना कर रहे है। जनपद का किसान पूरी तरह से कृषि पर आधारित है जिससे उसके पूरा खर्चा परिवार की खेती की पैदावार से चलता है लेकिन इस बार किसानों पर दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। पिछले मार्च महीने में रवि की फसल की कटाई मड़ाई चल रही थी तभी लॉक डाउन हो गया जिससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। और अब उन्होंने खरीफ की फसल में तिली, उर्द,  मूंग, धान पिपरमेट आदि किया तो माह जुलाई-अगस्त बीत गया है लेकिन पर्याप्त वर्षा न होने के कारण उनकी तिली की फसल पीली पड़ने लगी है और उसमें ठीक ढंग से दाने नहीं पड़ रहे हैं। वहीं किसान धर्मेंद्र कुशवाहा ग्राम सुढ़ार, मूरत सिंह निवासी ग्राम खर्रा सत्यनारायण आदि कहते हैं कि इस वर्ष किसानों की हालत बहुत खराब हो चुकी है। जब उनकी खेती में कुछ नहीं होगा तो वह क्या परिवार चलाएंगे। वह सभी किसान बैंक के कर्ज दार हो गए हैं। बैंक कर्मचारी उन पर पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इधर सरकार किसानों

उपजिलाधिकारी ने सरकारी महकमे के तमाम कार्यालयो का निरीक्षण

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-ईण्डेन गैस एजेंसी मे सिलैन्डर की तौल कम,तो कई बिभागो मे कर्मचारी मिले नदारद जालौन। उपजिलाधिकारी ने सोमवार को फिर कई विभागों का किया निरीक्षण और अपने अधीनस्थों के पेंच कसे।कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित उन्हे थमाये गये नोटिस,सरकारी महकमे मे मचा हडकंप। उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने सोमवार को नगर क्षेत्र में स्थित पैथालाजी, मेडिकल स्टोर, जल संस्थान कार्यालय, भूमि संरक्षण कार्यालय, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, इंडेन गैस कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय सहित कई और भी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमे कई जगह खामियां मिलीं तो कई जगह कर्मचारी  अनुपस्थित मिले। जिसमे जल संस्थान में सभी अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे तो वही भूमि संरक्षण कार्यालय में कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर उपजिलाधिकारी गुलाब सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी के साथ एसडीएम जालौन ने इंडेन गैस एजेंसी जालौन गैस सर्विस का निरीक्षण किया जिसमे सरकार द्वारा तय मानकों के अनुरूप नहीं कार्य नही मिला। जब उपजिलाधिकारी ने अपने सामने भरे हुए गैस सिलेंडर की तौल की तो वज

चोर ग्रामीणो से छूट कर भागे जाने से गांव मे मचा हडकंप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढ़ार में उस समय हड़कंप का माहौल हो गया जब पुलिस को  फोन करने के बाद चोरी का आरोपी ग्रामीणों से छूटकर भाग गया। ग्राम सुढ़ार निवासी बसंत कुमार ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया कि गांव का होरीलाल उसके घर में चोरी करते हुए पकड़ा गया था तथा सभी ने मिलकर उसकी मारपीट की और पुलिस को फोन किया पुलिस को आता देख होरीलाल भाग गया तथा गांव में हड़कंप मच गया कि चोर भाग गया है। लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपी होरीलाल पुलिस के पास आ गया और उसने भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने मेरे पैर जला दिये जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की कोतवाली ले आई तथा जानकारी की जा रही है।

अज्ञात चोरो ने टट्टर की दुकान को तोड कर उडाये दस हजार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर के देव नगर चौराहा पर अज्ञात लोगों ने टट्टर की दुकान तोड़कर उसमें रखे 10000 का सामान चुरा ले गये पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। काफी अरसे के बाद चोरी की बारदात आयी प्रकाश मे। काफी दिन बीत जाने के बाद चोरी की घटना प्रकाश मे आयी है।चोरो के मनसूबे कितने बुलंद है कि कैतवाली के कुछ दूरी पर ही उन्होने अपना निशाना बनाया।दुकानदार अंकुर कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान देव नगर चौराहा पर है।वह टट्टर बना कर छोटी सी जनरल स्टोर की है जिसमें 2 दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के चलते उसकी दुकान बंद रही तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर टट्टर तोड़कर उसमें रखा तकरीबन 10000 रुपये का सामान चुरा लिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरु की।

कोरोना पाजीटिव महिला को उसके पति द्वारा भगा ले जाने पर चिकित्सक ने दर्ज कराया मुकदमा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के दौरान एक महिला पॉजिटिव होने की सूचना पर उसका पति उक्त महिला को भगा ले गया। चिकित्सक ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोरोना की जांच की जा रही है जिसमे ग्राम अतरछला निवासी सोनम जांच कराने आई तभी जांच के दौरान वह पॉजिटिव पायी गयी। इसी दौरान उसका पति विजय कुमार उसको चुपचाप भगा ले गया जिसपर चिकित्सक ने पांजीटिव महिला के पति के खिलाफ  कोतवाली में मामला दर्ज कराया।

यमुना नदी मे गत दिवस आयी बाढ से मगरमच्छों की बढी आमद लोगों मे दहसत व्याप्त

चित्र
परिचय- नदी के किनारे  नाले के पास शिकार के लिए बैठा मगरमच्छ हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी ग्रामीण क्षेत्र की अनेक बकरियों को मगरमच्छ ने बनाया अपना शिकार तहसील कालपी के ग्राम सींगेपुर, जमलापुर, धामनी  के पास नदी के किनारे बने खोय मे ग्रामीणों ने देखे मगरमच्छ  कालपी  (जालौन)  यमुना नदी में आई बाढ़ से क्षेत्र में दर्जनों मगरमच्छों की आमद से लोग दहशत में है !  जब चम्बल का जल स्तर बढ़ता है तो यमुना में बाढ़ आ जाती हैं इसी बाढ़ में चम्बल नदी से बड़ी बड़ी मछली तथा मगरमच्छ आ जाते है।जिसका उदाहरण 27 अगस्त को यमुना नदी के किनारे एक साथ तीन मगरमच्छ दिखाई दिये थे जिससे क्षेत्र के लोगों मे  भय व्याप्त है !  सोमबार को तहसील कालपी के ग्राम  सींगेपुर, जमलापुर,धामनी के ग्रामीणों को मगरमच्छ दिखने से दहशत व्याप्त है। नून नदी से जुड़े सींगेपुर जमलापुर के पास से निकले मलंगा नाला मैं मगरमच्छ आ जाने से  किसानों की अनेक बकरियां निगल गया है ! जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है क्योंकि किसानों की कई बकरियों को निगल चुका है ! तथा नाले के किनारे देखा गया है जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी जालौन को दी

डिग्री क्लासेज की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे कॉलेज प्रशासन

चित्र
फोटो-अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में होता सेनेटाइजेशन का काम कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   * कोविड से बचाव के सभी जरूरी उपाय अपनाने के तहत जुटाई जा रहीं हैं सुविधाएं कोंच। पहली सितंबर से शुरू हो रहीं डिग्री क्लासेज के फाइनल इयर की परीक्षाओं को लेकर वे सभी महाविद्यालय जिन्हें परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, तैयारियों में जुटेे हैं। कोविड की छाया में हो रहीं इन परीक्षाओं को कराने में शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप कोरोना से बचाव के सभी उपायों के तहत कॉलेज प्रशासन सुविधाएं जुटाने में लगेे हैं। कोर्ट और यूजीसी के फैसलों के तहत विश्वविद्यालय 1 सितंबर से फाइनल इयर की परीक्षाएं कराने के तहत सभी महाविद्यालयों को निर्देशित कर चुका है और स्कीम भी जारी कर दी गई है। सिर्फ बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी आदि कक्षाओं के फाइनल इयर की परीक्षाएं ही संपन्न कराई जानी हैं। पहली पाली सुबह 8 से 11 बजे तथा दूसरी पाली शाम 2 से 5 बजे तक चलेगी। शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप परीक्षा केन्द्र बनाए गए कॉलेजों के प्रशासन ने महाविद्यालयों को सेनेटाइज कराना शुरू कर दिया है। इसके अलावा कक्षों के बाहर हाथ धुलने क

गाली गलौज से आहत युवती ने पी ली डाई

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए मोहल्ला मालवीय नगर निवासी अंजली पुत्री महेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सुबह तकरीबन 11 बजे मोहल्ले के ही अकरम पुत्र असलम ने अकारण ही उसे व उसकी बहिन के साथ गाली गलौज की जिससे आहत होकर उसकी बहिन ने डाई पी ली जिसे गंभीर हालत में उपचार हेतु एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। अंजली ने पुलिस को बताया कि अकरम आए दिन गाली गलौज करता रहता है जिससे वह परेशान है। अंजली ने पुलिस से अकरम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।  

कस्बे में एक, देहात में निकले दो पॉजिटिव

चित्र
फोटो-कोविड जांच कराता दुकानदार अपनी बारी के इंतजार में खड़े लोग कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। लगातार जारी पूल टेस्ंिटग में कोंच तहसील क्षेत्र में सोमवार को तीन लोग कोविड पॉजिटिव निकले हैं जबकि 171 लोगों की आरटीपीसीआर बाहर भेजी गई हैं। जो संक्रमित निकले हैैं उनमें एक कोंच कस्बे का है जबकि दो स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी उरई की महिलाएं हैं और उनकी ड्यूटी नदीगांव विकास खंड के देहात में लगी है। सीएचसी कोंच प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया है कि उनके यहां सोमवार को 112 लोगों की जांच की गई जिसमें पूर्व में गांधीनगर में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। 42 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए बाहर भेजी गई हैं। सीएचसी प्रभारी नदीगांव डॉ. देवेन्द्र भिटौरिया ने बताया है कि उनके यहां कुल 245 लोगों की जांच की गई जिसमें दो महिलाओं की जांच पॉजिटिव आई है। दोनों महिलाएं एएनएम हैं और उरई की रहने बाली हैैं, इनकी ड्यूटी ऊंचागांव और परावर में लगी थी। नदीगांव से 129 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए बाहर भेजी गई हैं।

कोंच संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कच्ची शराब के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार कोंच। कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सागर चौकी इंचार्ज संजीव कटियार पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे तभी घुसिया पुलिया के पास 15 लीटर कच्ची शराब के साथ एक महिला संगीता पत्नी बन्नो निवासी आजाद नगर अंबरगढ थाना मोंठ को गिरफ्तार कर लिया। उधर सुरही चौकी इंचार्ज मदन पाल ने कबूतरा डेरा ग्राम चांदनी के पास से सीमा पत्नी नयन सिंह ग्राम जौरा मोंठ को भी 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों का आबकारी एक्ट की दफा 60 में चालान कर दिया गया है।   महिला ने लगाया मारपीट का आरोप कोंच। कस्बे के मालवीय नगर निवासी गुड्डी पत्नी असलम ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे जब उसके मकान का लैंटर हो रहा था तभी मोहल्ले के मल्लू ने आकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसके बेटे अकरम को भी मारापीटा और लैंटर रोक देने को कहा। जब उसने कहा कि वह अपनी जगह में लैंटर करवा रही है तो मल्लू ने लैंटर कर रहे मिस्त्रियों को भी गालियां देकर भगा दिया। पुलिस मामले

बोले सपाई, जेईई नीट परीक्षाएं रद्द हों

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   कोंच। सपाइयों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ रहे संक्रमण को देखते हुए जेईई और नीट परीक्षाएं रद्द करने की मांग उठाई है। अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सपाइयों के एक जत्थे ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया है जिसमें इन परीक्षाओं को रद्द करने के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाहलया निशान खड़े करते हुए सरकार की बर्खास्तगी की मांग की गई है। बरिष्ठ सपा नेता सरनामसिंह यादव, हरिश्चंद्र तिवारी, संजीव तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष ताहिर कुरैशी आदि की अगुवाई में सपाइयों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व नायब तहसीलदार संजय से मिला और राज्यपाल को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उन्हें सौंपते हुए कहा, कोरोना महामारी की चपेट में पूरा विश्व है और हर रोज संक्रमितों की तादाद में इजाफा हो रहा है। ऐसे में जेईई और नीट की परीक्षाएं कराना बेहद जोखिम भरा है और इससे संक्रमण का खतरा बढेगा, सपा मांग करती है कि ये परीक्षाएं व्यापक जनहित में तत्काल रद्द की जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध बेतहाशा बढ रहे हैैं और कानून व्यवस्था पू

वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में बंद कमरे में मिला

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। कोतवाली क्षेत्र बम्होरी गांव में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी। जब घर का सामान बाहर फैला मिला और वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थियों में बंद कमरे में मिला। मोके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौका मुआयना किया ओर जांच शुरू कर दी।जानकारी के अनुसार ग्राम बम्होरी में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गयी। जब ग्राम बम्होरी निवासी फुलिया पत्नी श्यामलाल कुशवाहा (70) का शव बन्द कमरे में पड़ा मिला। और घर का सामान बाहर मिला। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। तथा वृद्ध महिला द्वारा विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गयी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी यही कयास लगाया जा रहा है।  घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।वही उक्त प्रकरण में पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार राहुल ने बताया कि पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की जाएगी और जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।

बहु से परेशान वृद्व महिला ने ली पुलिस की शरण

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। पहले लड़के की शादी नहीं हो रही थी जब हुई तो बहू ऐसी मिली कि सास को घर में रहने नही दे रही है और सास के साथ आए दिन मारपीट करती रहती है जिससे परेशान होकर वृद्ध महिला पुलिस की शरण में पहुची। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिरगुआं निवासी 70 वर्षीय महिला हरबाई कुशवाहा ने देवरीघाट पुलिस चौकी में बताया कि पहले बड़े लड़के की शादी नही हो रही थी जब हुई तो बड़ी बहू ऐसी मिली की मुझे घर में नहीं रहने दे रही है और आए दिन झगड़ा कर मारपीट कर देती है जिससे रोज-रोज के लड़ाई झगड़े से परेशान हो गई तो मजबूरन पुलिस के पास आकर मदद की गुहार लगानी पड़ी है। पुलिस का कहना है कि महिला की परेशानी को देखते हुए उसके लड़के व पति को बुलाया गया है।

वर्षो पुरानी परंपरा चढ़ी कोरोना की भेंट

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। वर्षो पुरानी परंपरा मेला जलविहार महोत्सव एव विमान विहार कोरोना महामारी के चलते नही मनाई गई।जानकारी के अनुसार इस समय देश कोरोना की चपेट में भयंकर आ गया।शासन द्वारा लोगो को हर तरह से इस महामारी के बचने के उपाय बताए सख्ती कि लेकिन लोगो द्वारा शासन के दिशा निर्देशों को पालन न करने पर आज यह स्थिति है कि प्रतिदिन कोरोना मरीज निकल रहे है।इस कोरोना महामारी से जहां पूरे देश में लोगो के व्यापार रोजगार ठप्प पड़े है।वही मध्यम वर्ग को इस महामारी से ओर भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मऊरानीपुर का ऐतिहासिक मेला जलविहार भी कोरोना की भेंट चढ़ गया।इस बार न मेला लगाया गया और न ही विमानों को विहार हेतु निकाला गया।लोगो ने व मन्दिर के पुजारियों ने शासन आदेशो को मानते हुए एवम कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए अपने अपने मन्दिरो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना की।पूरे दिन स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन नगर व क्षेत्र में घूमता रहा।नदी बांधो पर भी निगरानी करता रहा है।स्थानीय प्रशासन ने पहले ही नगर के वरिष्ठ नागरिकों एव मन्दिर के पुजारियों के साथ ब

बांध के खुले 19 फाटक बढ़ा जलस्तर

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। सुजारा डैम का पानी धसान नदी में छोड़े जाने से पहाड़ी बांध के 19 फाटक खोले गए जिससे आ रहे बरसाती पानी को लगातार दो दिनों से निकाला जा रहा है। वही पहाड़ी बांध में कई दिनों से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए क्षेत्र के सैलानी भी पहुंचे लगे है। बांध के सभी गेट खुले होने से पानी का वेग धसान नदी में बढ़ा हुआ है जिससे नजारा देखते ही बनता है। बांध पर घूमने आए सैलानियों ने बताया कि बांध का जलस्तर ज्यादा बढ़ा हुआ है। जिसको देखते पर तो अच्छा लग रहा है लेकिन खतरा भी बहुत है।

कुपोषण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न वितरण

चित्र
मउरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन एवं ग्रीष्मावकाश के दौरान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना आच्छादित छात्र-छात्राओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्गत आदेश के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोपालगंज नगर क्षेत्र के प्रधानाध्यापक विवेक माहेश्वरी की उपस्थिति में सत्यनारायण अग्रवाल कोटेदार द्वारा प्रत्येक बच्चे को 2.5 किलोग्राम गेहूं एवं 5.1 किलोग्राम चावल का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को बताया कि कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि खातों में हस्तांतरित कराई जा रही है।अभिभावकों द्वारा सरकार की इस सराहनीय पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। खाद्यान्न प्राप्त करने में सोनू राय, भगवत आर्य, नीरज राम कुमार, रिंकू, अर्जुन, राकेश सिंह सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।

प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले मे कामन फैसिलिटी सेन्टर बना रही है जिससे माटी कला के कामगारों को लाभ मिलेगा--धर्मवीर प्रजापति

चित्र
फोटो- राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति पत्रकारों से बात करते हुए २-मंत्री जी सभासद भारत सिंह को गणेश प्रतिमा भेंट करते हुए हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन)। प्रदेश सरकार द्वारा माटी कला को बढा़वा देने के लिए   प्रत्येक जनपद में कामन फैसिलिटी सेंटर बनाए जा रहे है। जिसमें सरकार के द्वारा नि:शुल्क मशीनरी प्रदान की जाएगी। जिससें माटी कला के कामगारों को लाभ मिलेगा।  उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह  के रामगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कही। मंत्री जी ने बताया कि इसके सेंटर  की स्थापना के लिए जनपद स्तर पर एक समिति का गठन किया जाएगा माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री  स्वरोजगार योजना के तहत सभी जनपदों में आधुनिकता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके उपरांत लाभार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेगे माटी कला के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 25 प्रतिशत तथा केन्द्र सरकार की तरफ से

ग्राम कुठौंदा में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई। तहसील विधिक सेवा समिति जालौन के तत्वाधान में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम कुठौंदा के प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में नायब तहसीलदार के अध्यक्षता में किया गया जिसमें कोरोना जागरूकता के साथ-साथ पशुपालन व समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीण जन समेत गणमान्य नागरिकों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल शर्मा एडवोकेट ने किया। सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह में दो या तीन बार तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसके चलते 28 अगस्त को अनुराग तथा मनीषा चतुर्वेदी की देखरेख में को ग्राम कुठौंदा प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नायब तहसीलदार राकेश कुमार सदर तहसील उरई की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। जिसमें विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों समेत गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ पशुपालन, आयुष्मान योजना के साथ-साथ कानूनी विषयों पर जानकारी दी गयी। इस मौके पर नायब तहसीलदार ने लोगों को कोरोना म

कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग न बरतें लापरवाही नही तो होगी कड़ी कार्यवाही मंडलायुक्त झांसी

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट लॉक डाउन का सख्ती से कराये पालन, पुलिस अधीक्षक को दिये निर्देश उरई। मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कोविड-19 के बचाव सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा करते हुये सेनेटाइजर, मास्क एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्विलांस टीम की कार्यवाही की समीक्षा की जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा हैं। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि लगातार डोर-टू-डोर जाकर टेस्टिंग कार्य को प्रभावी किया जाये तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी दोषी के विरूद्व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। स्वास्थ्य विभाग का मैनेजमेन्ट सही न होने के कारण गहरी नाराजगी जताते हुये भविष्य में सुधार न होने पर कार्यवाही के निर्देश दिये। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के अन्दर कोविड-19 से संबंधित समस्त सूचनाये उपलब्ध रहने के निर्दे

हाईटेंशन लाइन की तार से चिपकने से हुयी 20 गायों की हुई मौत

चित्र
दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी की रिपोर्ट उरई जालौन। खेत से निकली हाईटेंशन लाइन का तार लटकने से 20 गायों की करंट लगने के कारण मौके पर हुयी मौत। घटना की सूचना पर तत्काल स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँचा। कोतवाली कदौरा के मुख्य मार्ग के पास पुष्पांजलि वाटिका के समीप एक खेत में 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन निकली हुयी थी हाईटेंशन लाइन का तार कमजोर होने के चलते वह टूट कर खेत में गिर गया जिससे लगभग बीस गाय तार के करंट की चपेट में आ गयी और उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर एसओ कदौरा, क्षेत्राधिकारी कालपी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुँचा।

पत्रकार की माँ के साथ गाली गलौज और पत्रकार को मिल रही है लगातार धमकी

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे रामपुरा थाना सर्किल के ग्राम टीहर में आज दिनांक 30 /8/20 को थाना प्रभारी संजय मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया जिसे प्रभारी महोदय ने एसआई हीरा सिंह को निर्देशित कर कार्यवाही करने को कहा। प्रार्थनी रामश्री पत्नी भूरे लाल ग्राम टीहर की प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि ग्राम के ही राजाबाबू पुत्र रामजी दोहरे प्रार्थनी के दरवाजे पर नहाता था। इस पर प्रार्थनी ने आपत्ति जताई तो उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा जिस पर महिला ने सम्बंधित थाना में शिकायत पत्र दिया जिसके आधार पर ब्यक्ति को गिरफ्तार कर के शांतिभंग भंग में 151 में चालान किया गया। इसके पश्चात दवंग ब्यक्तियों द्वारा प्रार्थनी और उसके पत्रकार पुत्र को लगातार धमकी मिल रही है अब इसपर देखना ये है कि हमारे देश में देश का चौथा स्तम्भ कितना सुरक्षित है। दवंग व्यक्तियों पर क्या कार्यवाही होगी। या फिर पुलिस प्रशासन की उदासीनता देखने को मिलती है।

गम में मना गम का पर्व

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे प्रशासन की चौकसी, ताजिएदारो की सजगता से लाक डाउन नियमों के साथ रखे गए ताजिए  जालौन माधौगढ (जालौन)। इस वर्ष गम का पर्व गम के माहौल में ही मनाया गया! मोहर्रम के मद्देनजर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रामानीपुर रसूलपुर जेतपुरा एवं अन्य ग्रामों में ताजिए रखकर रस्म अदायगी की गई! कही पर किसी भी तरह का जलसा नहीं हुआ! प्रत्येक ग्राम में कोविड-19 बचाव हेतु ताजियो के आसपास बैरिकेडिंग की गई थी! ताजियेदारो की सजगता और जिम्मेदारी से गम का यह पर्व बड़े ही शांति से मनाया गया! अजीतापुर के ताजियेदार मन्गे खान, कल्लन खाँ, माजिद पठान, बब्लू महाते, शेर मुह्म्मद, अरमान खान, नवी खाँ, आलमीन खान, बसीर मुखिया, मैकू खाँ ने बताया कि ग्राम अजीतापुर के ताजिया लगभग 70 से 80 फुट ऊंचे प्रतिवर्ष बनाए जाते हैं और यह उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर जाने जाते हैं! परंतु महामारी के कारण कहीं पर गनेश जी की प्रतिमा नहीं रखी गयी थी और सभी ने घरो पर ही पूजा की! और इस्लाम धर्म के अनुयायियो ने प्रत्येक गांव में ताजियों की ऊंचाई निमित्त मात्र की और गम का पर्व ग

किया भ्रमण, लाकडाउन नियमों का ध्यान रखने की दी नसीहत

चित्र
 सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक ईंटों चौकी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्रामो मे किया भ्रमण ईंटों (जालौन) मोहर्रम के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर चौकसी बरती जा रही है! इसी क्रम में ईंटों चौकी पुलिस ने चौकी क्षेत्र के ग्रामो मे भ्रमण किया और्  सभी को लाक डाउन नियमों का पालन करने के लिए कहा! ईंटों चौकी इंचार्ज अतुल राजपूत, एस आई जयवीर सिंह ने ग्राम अजीतापुर अब्दुल्लापुर रमानीपुर हमीदपुर  ग्राम मे भ्रमण कर ताजियेदारो व ग्रामवासियो से लाक डाउन नियमों का पालन करने को कहा!  सभी को बताया कि किसी भी जगह भीड़ एकत्रित न हो! प्रत्येक ग्राम में ताजियेदारो द्वारा भी नियमो का पालन किया जा रहा है! इस मौके पर वरिष्ठ जन, माँ नारायणी स्कूल ईंटों गोहन डायरेक्तर संजय गुप्ता, पत्रकार नीलकमल, भोला पाठक, सियाराम शिवहरे, विपिन कुशवाह, हमराही राममूर्ति रघुवंश उपदेश अंकुर उपस्थित रहे      

कोरोना के तेजी से बढते ग्राफ ने लोगों की धड़कनें बढाईं, कस्बे में निकले 8 पॉजिटिव

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार      कोंच। कोरोना संक्रमितों के बढते ग्राफ से लोगों की धड़कनें भी बढ गई हैं। रविवार को तहसील में फिर बड़ी संख्या में कोविड पॉजिटिव निकले हैं। कोंच कस्बे में आठ नए मामले आए हैं, इसी के साथ तहसील कोंच में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 194 पर जा पहुंचा है। कस्बे में कुल संक्रमितों की संख्या 116 तथा ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 78 पर जा पहुंचा है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के तमाम सरकारी और प्रशासनिक उपायों के बाबजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शासन के निर्देश पर कोंच और नदीगांव सीएचसी में पूल टेस्टिंग न केवल लगातार जारी है बल्कि टेस्टिंग की संख्या भी सौ से बढा कर दो सौ रोजाना की गई है। एसडीएम अशोक कुमार ने सभी दुकानदारों और व्यापारियों की कोविड जांच जरूरी बनाते हुए बाकायदा एक शैड्यूल बना दिया है जिसके तहत यह निर्धारित किया जाता है कि अमुक दिन अमुक इलाके के लोग सीएचसी जाकर अपनी जांच कराएंगे और यह निष्कर्ष आने पर कि वह कोविड नेगेटिव है, अपनी दुकान खोल सकेगा। रविवार को कोंच सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला ने बताया कि उनके यहां 115 लोगों

ताला तोडक़र सरकारी राशन की दुकान से की चोरी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार       * नगदी, चावल की बोरियां व आवश्यक दस्तावेज ले गए चोर कोंच। सरकारी राशन की दुकान का ताला तोडक़र चोर नगदी सहित चावल की बोरियां व आवश्यक दस्तावेज चोरी कर ले गए हैं। नगर के मोहल्ला गोखले नगर के सरकारी राशन की दुकान के विक्रेता महेन्द्र कुमार राठौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शनिवार की रात्रि चोर राशन की दुकान में लगे ताले को तोडक़र अंदर घुस गए और गोलक में रखे 1800 रुपए, चावल की चार बोरियों सहित आवश्यक दस्तावेज चोरी कर ले गए और गोलक दुकान के बाहर चबूतरे पर फेंक गए। महेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुबह मोहल्ले के लोगों ने घटना को लेकर उन्हें सूचना दी तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। महेंद्र ने पुलिस से उक्त घटना को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

एआरटीओ ने सात वाहनों के किए चालान, दो आपे सीज

चित्र
फोटो-पत्रकारों को जानकारी देते एआरटीओ व पीटीओ कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार      कोंच। रविवार को एआरटीओ अपने पूरे दल बल के साथ वाहनों की चेकिंग के लिए कोंच पहुंचे और बिना फिटनेस और टैैक्स अदा किए सडक़ों पर दौड़ रहे सात वाहनों का चालान कर दिया जबकि दो आपे सीज करके कोतवाली में खड़े करा दिए। एआरटीओ सोमलता यादव व पीटीओ अमितकुमार वर्मा ने कस्बे के प्रवेश द्वार मारकंडेयश्वर तिराहे और इसे जोडऩे बाली सडक़ों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान छेड़ा जिसमें बिना फिटनेस और टैक्स की अदायगी के सरपट दौड़ रहे सात वाहनों जिनमें दो ट्रक, दो लोडर और तीन आपे हैं, का चालान कर दिया जबकि दो आपे सीज कर दिए हैं। चेकिंग से कस्बे के आपे चालकों में हडक़ंप रहा।