संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

221 उरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 04 नामांकन पत्र खरीदे तथा 08 नामांकन पत्र जमा किए गए ।

चित्र
 219 माधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 08 नामांकन पत्र खरीदे तथा 08 व्यक्ति ने 11 नामांकन पत्र जमा किया। 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 08 नामांकन पत्र खरीदे तथा 03 नामांकन पत्र जमा किए। उरई(जालौन)। जनपद जालौन 219 माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से रामजी आम आदमी पार्टी, आनंद सिंह निर्दलीय, मान सिंह निर्दलीय, जितेंद्र सिंह सपा, सुरेश बाबू निर्दलीय, कुलदीप सिंह राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, रामधीर दुबे भाजपा, जगत पाल निर्दलीय द्वारा नामांकन पत्र खरीदें गए तथा शीतल कुशवाहा बहुजन समाजवादी पार्टी दो सेट, मूलचंद्र सिंह भाजपा, मत्स्येंद्र गोस्वामी निर्दलीय, ब्रजेश चंद्र जन सत्ता दल लोकतांत्रिक दो सेट, सुखपाल सिंह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, मूल शरण जन अधिकार पार्टी, सिद्धार्थ दिवोलिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दो सेट, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सपा द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। 220 कालपी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अमर सिंह चंदेल सपा, शिवाकांत सिंह निर्दलीय, गंगा सिंह अल हिंद पार्टी, विष्णु कुमार चतुर्वेदी निर्दलीय, श्याम किशोर निर्दलीय, संजय सिंह बसपा, रतना सिंह निर्दलीय, राम क

कुठौन्द व जालौन पुलिस द्वारा अलग-अलग दो तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

चित्र
उरई(जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अप राधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह तोमर उर्फ बिल्ली पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भदेख थाना कुठौन्द जनपद जालौन को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार थाना कोतवाली जालौन पुलिस द्वारा अभियुक्त जीतू कुशवाहा पुत्र विजय कुशवाहा निवासी मुहल्ला चुर्खीवाल थाना कोतवाली जालौन जनपद जालौन को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार जेल भेज दिया गया। 

सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों को पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
  उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया विदाई समारोह ,पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधिकारी /कर्मचारीगणों में उ0नि0 श्री रामजी द्विवेदी,उ0नि0 श्री राजेन्द्र बाजपेई, उ0नि0 श्री वंशराज यादव, उ0नि0 श्री जयवीर सिंह यादव,आरक्षी महेश चन्द्र,आरक्षी अशोक कुमार,फालोवर लक्ष्मी प्रसाद आदि शामिल है।

एसपी द्वारा 6 टापटेन अप राधियों को किया गया 6 माह के लिए जिला बदर

चित्र
उरई(जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार द्वारा अभ्यस्त अपराधी जिनके विरूद्ध जनपद के थानों में गंभीर धाराओं जैसे चोरी,लूट,बलवा गुंडा अधिनियम आदि में अभियोग पंजीकृत हैं , को 6 माह की अवधि के लिये जिलाबदर कराया गया है । यदि अभियुक्त गण जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधि0 1970 की धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायगी सम्बन्धित थाना प्रभारी उक्त कार्यवाही से 3 दिवस के अन्दर सम्बन्धित न्यायालय को अवगत करायेंगे। जिलाबदर होने वाले अभियुक्त गणों में राहुल यादव पुत्र बडेलला निवासी मुहल्ला तिलक नगर थाना कोंच जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।आरिफ पुत्र अब्बास निवासी मुहल्ला आराजी लाइन थाना कोंच जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना रामपुरा में उपस्थिती दर्ज करायेगा। बृजेश उर्फ गोलू पुत्र लल्लू निवासी ग्राम गढिया थाना गोहन जनपद जालौन दिनांक 28 जनवरी 2022 से जिलाबदर ।नोटः- प्रत्येक माह की 1 व 15 तारीख को थाना गोहन में उपस्थिती दर्ज करायेगा। शादाब उर्फ सीबू पुत्र नसरूद्दीन निवासी मुहल्ला दबगरान था

मतदान अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को जीआईसी में दिया गया पूर्ण पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने का प्रशिक्षण

चित्र
  उरई(जालौन)।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, समयबद्ध तथा पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु प्रथम पाली में मतदान अधिकारी 700 तथा द्वितीय पाली में जोनल मजिस्ट्रेट 18 रिजर्व में 5 जोनल मजिस्ट्रेट व 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट व रिजर्व में 24 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना मतदान की गोपनीयता बनाए रखने सहित निर्वाचन के अन्य कार्यों को त्रुटि रहित प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण को ध्यान से सुने और सीखें। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया में जो परिवर्तन किए गए हैं उन्हें सभी मतदान कार्मिक अच्छे से समझ ले। उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपेट के परिचालन कनेक्शन माकपोल आदि को भलीभांति सीख लें जिससे मतदान को अच्छी तरह संचालित कर सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान कार्मिक कर्मठता निष्पक्षता व पारदर्शिता व शालीनता से कार्य कर मतदान करवाना सुनिश्चित

प्रेक्षक ने डीएम के साथ किया गया कन्ट्रोल रूम एवं नामांकन कक्ष का निरीक्षण

चित्र
  उरई(जालौन)। जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सौरभ सुमन शार्दुल ने कंट्रोल रूम व नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर प्रत्याशियों के नामांकन के बारे में जानकारी ली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद की तीनों विधानसभा हेतु 221-उरई 220-कालपी एवं 219- माधौगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में आईएएस सौरभ सुमन शार्दुल नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट में स्थापित विधानसभा सामान्य निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा शिकायती उपलब्ध रजिस्टरों को देखा। उन्होंने तीनों विधानसभा के नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाध…

दो दिन की राहत के बाद फिर लौटी शीतलहर

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर औरैया। दो दिन की राहत के बाद आज पुनः शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है, वहीं आसमान में बादल छाने से तापमान में गिरावट आई , तथा पछुआ हवाओं ने शीतलहर को एक बार पुनः बढ़ा दिया है,जिसके चलते कोहरे और जबरदस्त शीत लहर से एक बार जनमानस प्रभावित होने लगा है। पिछले दो दिनों से सूर्य देवता के दर्शन होने से तापमान में पर बढोतरी हुई थी , जिससे लोगों ने शीत लहर से राहत की सांस ली थी। पिछले पखवाड़े में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी रहा जिसके चलते आम जनमानस से लेकर पशु- पक्षी भी प्रभावित हुए वही बारिश के चलते तापमान में गिरावट होने से शीत लहर का प्रकोप लगातार बना रहा। गनीमत यह थी कि पिछले पखवाड़े में पुरवइया हवाएं चल रही थी। जिससे तापमान में गिरावट के बावजूद शीतलहर अधिक प्रभावित नहीं कर रही थी। लेकिन 2 दिन की राहत के उपरांत पुनः आसमान में बादल छा जाने से जहां एक और शीत लहर फिर से लौट आई है , वही पछुआ हवाओं ने शीतलहर को बढ़ा दिया है। पल-पल बदलते मौसम के मिजाज से लोगों को रात नहीं मिल पा रही है। सर्द हवाओं एवं बादल छा जाने के कारण किसानों के चेहरों पर पुनः चिंता की लकीरें दृष्टिगोचर होने

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सिद्धार्थ शंकर ने चुनाव अभियान लखना में कालका मैया के दर्शन कर की शुरुआत

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  लखना इटावा। इटावा जनपद की अति महत्वपूर्ण विधानसभा भरथना से प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर ने आज अपना नामांकन दाखिल करने के बाद जनपद के अति महत्वपूर्ण प्राचीन पौराणिक ऐतिहासिक पुरातत्व मां कालका मैया के मंदिर में जाकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और तत्पश्चात उन्होंने लखना कस्बे में क्षेत्र के वरिष्ठ और संभ्रांत पदाधिकारियों के साथ किया सघन जनसंपर्क अभियान शुरू, इसके पहले उन्होंने जनपद के अति महत्वपूर्ण विश्व के एकमात्र तीर्थ स्थल पांच नदियों का संगम पंचनद धाम पर जाकर सभी देव स्थानों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भेड़ी खण्ड संख्या 3 की मिल रही शिकायतों को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान

चित्र
 जालौन भेड़ी खण्ड संख्या 3 की मिल रही शिकायतों को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान  डीएम के आदेश पर खनिज विभाग की टीम ने मौरंग खण्ड पहुंचकर की जांच पड़ताल मौके पर अनिमियतता पाए जाने पर विभाग ने लगाया 15 लाख का जुर्माना  लगातार हो रही विभागीय कार्यवाही से मौरंग खदान संचालको में मचा हड़कंप कदौरा थाना क्षेत्र के भेड़ी खंड संख्या 3 पर हुई कार्यवाही

किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी बांदा के माध्यम से सोपा

चित्र
बांदा आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर का है जहां पर आज किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने दिया डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया की एमएसपी निश्चित की जाए और अजय मिश्रा (टेनी) केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त किया जाए को बर्खास्त किया जाए आदि मांगो को  लेकर डीएम महोदय को ज्ञापन दिया गया और डीएम साहब के द्वारा आश्वासन दिया गया की आपकी मांगों को राष्ट्रपति महोदय तक ज्ञापन  भेज दिया जाएगा वही किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो हम लोग यूपी सरकार को अपनी ताकत दिखा  देंगे ।

इटावा के भरथना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर सिद्धार्थ शंकर ने किया नामांकन।

चित्र
  विधिवत पूजन कर अपने पिता स्वर्गीय श्री गौरी शंकर जी को याद कर माताजी से लिया आशीर्वाद   वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा। प्रदेश की एकमात्र क्षेत्र और वोटर संख्या के आधार से प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा भरथना से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी डॉ सिद्धार्थ शंकर ने आज दोपहर अपने पिता स्वर्गीय श्री गौरी शंकर जी को याद कर विद्वत पूजन कर माता जी से आशीर्वाद प्राप्त कर अपना नामांकन दाखिल किया।बताते चलें कि जनपद इटावा की ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा भरथना जो समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है वहां से पार्टी ने जनपद के पूर्व मंत्री गौरी शंकर के पुत्र डॉ सिद्धार्थ शंकर को प्रत्याशी बनाया और उन पर विश्वास जताया इसके पक्ष में आज उन्होंने अपना नामांकन इटावा जिला निर्वाचन कार्यालय में किया इस मौके पर उनके आवास खपरैल कोठी पर सुबह से ही क्षेत्र से वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों ने आकर उनको आशीर्वाद दिया तथा नामांकन करने पर बहुत-बहुत बधाई दी वहीं उनके नामांकन में प्रस्तावक के रूप में अशोक दीक्षित, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, दिनेश तिवारी व मीडिय

समाजवादी पार्टी से तिन्दवारी प्रत्याशी ने भरा नामांकन पत्र।

चित्र
 बाँदा भाजपा में विधायक रहे ब्रजेश प्रजापति को सपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज ब्रजेश प्रजापति ने पहला नामांकन पत्र किया दाख़िल  अभी हाल ही में भा जा पा को छोड़कर समाज वादी पार्टी में शामिल हुए ब्रजेश प्रजापति ने बताया की भारतीय जनता पार्टी में लगातार पिछड़ी जातियों का शोषण किया गया कई बार संविधान परिवर्तन का भी प्रयास किए जाने से पिछड़ी जातियों को आरक्षण के अनुसार नोकरी ना दिए जाने से आहत हो समाज वादी पार्टी के विकाश माडल को लेकर समाज वादी पार्टी के घोषणा पत्र 300 यूनिट बिजली फ्री युवाओं के लिए लेबटाप दिए जाने के साथ बुंदेलखंड की सबसे बड़ी पलायन की समस्या को रोकने के रोजगार साधन उपलब्ध कराए जाने वा अन्ना प्रथा से निजात दिलाए जाने के साथ ही समाजवादी पेंशन योजना पुनः चालू कराए जाने की बात की । माननीय अखिलेश यादव को सी एम बना कर पिछड़ी जातियों को उनका सम्मान वापस दिलाने का काम किया जाएगा। बाइट- बृजेश प्रजापति प्रत्याशी

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भरा नामांकन पत्र का पहला सेट

चित्र
अविनाश चंद्र दीक्षित आज 31.01.2022 सोमवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी अपने कुछ समर्थकों के साथ बांदा तहसील पहुंच कर आगामी 23फरवरी चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए अपना नामांकन पत्र का पहला सेट दाखिल किया। तहसील के बाहर गेट पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश में 300 पर सीटे जीतकर भा जा पा की सरकार बनायेगे।

तिंदवारी बांदा पेड़ काट रही महिला की पेड़ के सहारे रखे पानी के पाइपों में दबकर हुई मौत

चित्र
पूरा मामला तिंदवारी गांधी नगर की रहने वाली ऊषा पत्नी श्याम लाल उम्र लगभग 40वर्ष सड़क किनारे लकड़ी काट रही थी ।  तभी नमामी गंगे पेयजल परियोजना के पाइप सडक किनारे रखे हुए थे,   तभी अचानक पाइप गिर गये  जिसमे महिला मौके पर दब ग ई वृद्ध महिला  की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई , आसपास के लोगों ने शव  को बाहर निकाल कर रोड पर शव रखकर जाम लगाया  .    घटना की सूचना के बाद आनन फानन मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया  जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से काफी नोक झोक भी हुई , परिजनों ने मुआवजा की लगातार  मांग कर रहे थे  ,   जिसके बाद थाना  तिंदवारी  एस एच ओ  ने परिजनों को मुआवजे दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया,  वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुचे नमामि गंगे परियोजना के संबंधित आधिकारी  व सिओ सदर सत्यप्रकाश सहित घटना स्थल पर जाकर जांच किया है  हर सम्भव  मृतक परिवार को मदद दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया।

दबंगों द्वारा जबरिया खलिहान की भूमि पर कब्जा करने से परेशान बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक बांदा से लगाई गुहार

चित्र
अविनाश चंद्र दीक्षित बांदा जनपद के देहात कोतवाली अंतर्गत जमाल पुर ग्राम पंचायत निवासी प्रभुदयाल पुत्र होरीलाल ने आज पुलिस अधीक्षक बांदा कार्यालय पहुंच कर अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया कि गांव के कुछ दबंगों द्वारा गांव के खलिहान की भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत सी एम हेल्प लाइन नंबर पर किए जाने के बाद जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कोई निर्माण नही किया जा रहा है लिख दिया गया है। जबकि निर्माण किया जा रहा है जिस जगह निर्माण किया जा रहा है वहा प्रार्थी सालो से अपनी झोपड़ी में रह रहा है। आज अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बांदा से मांग की है अविलंब निर्माण पर रोक लगाई जाए। जिससे प्रार्थी अपनी झोपड़ी में सुकून से रह सके।

महामारी क्या एवं निष्प्रभावी कैसे हो ?

चित्र
हृषीकेश त्रिपाठी शिक्षक एवं ज्योतिर्विद् सांसारिक सुखों की प्राप्ति हेतु मनुष्य असंयमित एवं अनैतिक मार्ग का अनुसरण करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहा है जिसके फलस्वरूप सात्विक वृत्तियों का अभाव हो रहा है तथा अधर्म एवं आसुरी वृत्तियों की वृद्धि होती जा रही है। सनातन धर्म के प्रसिद्ध एवं प्रामाणिक ग्रन्थ श्रीरामचरितमानस में स्पष्ट है कि जब माता पार्वती ने श्रीशिव जी से प्रभु श्रीराम के मनुष्य रूप में अवतरण होने का हेतु पूंछा तो श्रीशिव जी ने कहा - जब जब होई धरम कै हानी। बाढ़हिं  असुर अधम अभिमानी।। अर्थात् जब-जब नीच, अभिमानी एवं राक्षसों द्वारा धर्म का ह्रास होता है और ब्राम्हण, गौ, देवता एवं पृथ्वी कष्ट पाते हैं; तब तब प्रभु धरि विविध सरीरा। हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा।। अर्थात् तब-तब प्रभु भिन्न-भिन्न शरीर धारण करते हुए सज्जनों की पीड़ा का हरण करते हैं और असुरों का अंत करते हुए धर्म की स्थापना करते हैं। इसी प्रकार, श्रीदुर्गासप्तशती में प्राधानिक रहस्य में स्पष्ट है कि जब आद्याशक्ति महालक्ष्मी से भगवती महाकाली ने अपने नाम एवं कर्म के बारे में पूंंछा तो महालक्ष्मी ने महाकाली को महामाया, महाकाली,

व्यापार मंडल चौहान गुट द्वारा डॉ0 रमेश श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

चित्र
रायबरेली - जनपद रायबरेली के जानेमाने होम्योपैथिक डॉक्टर व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ0 रमेश श्रीवास्तव को उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं  को देखते हुए उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान व युवा उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा द्वारा प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित। डॉ0 रमेश श्रीवास्तव द्वारा अपने होम्योपैथी दवाओं से जटिल रोगों के रोगियों का इलाज करने और गरीबों का नि:शुल्क करके लंबे समय से समाजसेवा करते आ रहे हैं।

शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल ने नगर में निकाला फुट मार्च जनता को सुरक्षा का कराया एहसास*

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने नगर में फुट मार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा का दिया भरोसा।जानकारी के अनुसार जालौन जनपद का चुनाव तीसरे चरण में 20 फरवरी को संपन्न होगा जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है आज नगर में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया*। *कोतवाली कालपी में तैनात एसआई नन्हे लाल सिंह यादव के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने नगर के मोहल्ला टरननन गंज मिर्जा मंडी हरीगंज दमदमा इंदिरा नगर रावगंज क्षेत्रों से होकर फुट मार्च निकाला और लोगों में निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया*।

ठक्कर बापा इण्टर कालेज के कर्मचारी राजू कुशवाहा का सेवानृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम मे दी गयी विदाई

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी(जालौन) ठक्कर बापा इण्टर कालेज में कार्यरत कर्मचारी राजकिशोर कुशवाहा (राजू)के सेवानिवृत्त होने पर कालेज परिवार ने शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमे उपस्थित विद्यालय परिवार ने राजू का माल्यपर्ण कर व स्मृति चिन्ह देकर दी गयी विदाई*     *ज्ञात हो कि नगर की प्रमुख शिक्षा संस्था श्री टक्कर बापा इण्टर कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकिशोर कुशवाहा (राजू)का कार्यकाल 31जनवरी 2022 को पूर्ण हो जाने के बाद सोमवार को विदाई समारोह का विद्यालय में आयोजन किया गया ! प्रबंधक डॉ सर्वेश विद्यार्थी ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण करते हुए चिरंजीव रहने का आशीर्वाद दिया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्रा ने कहा कि राजू का व्यक्तित्व कालेज के प्रति उनका समर्पण और सेवा भाव अद्वतीय रहा जिसके लिए उन्हें लम्बे समय तक याद किया जाएगा। मेरी शुभकामनाएं है स्वस्थ रहो निरोगी रहो आपके जीवन की दूसरी पारी की शुभकामनाएं।पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने राजू के व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि   सदैव कालेज में रहकर जो स

चौकी इंचार्ज का हुआ विदाई समारोह

चित्र
  ब्रजेश उदैनिया पत्रकार  चौकी इंचार्ज रामजी दवे की सेवा निर्बित्त होने पर कोतवाल सहित पूरे स्टाफ ने उन्हें श्रीफल ,साल, आदि देकर भावभीनी विदाई दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज सहित कोतवाल ने कहा कि यह पल सभी के साथ आता है चौकी इंचार्ज रामजी दुबे की सेवा निर्बित होने पर कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की उन्होंने अपने पूरे स्टाफ के साथ श्री दुबे को श्रीफल, साल में तथा धार्मिक पुस्तक दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पल सभी के साथ आता है सर्विस काल के दौरान परिवार से दूर रहकर वह बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं लेकिन अब सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने परिवार के साथ रह सकते हैं।

सिरसा सड़क निर्माण का ढोल मोल निस्तारण किए जाने का आरोप

चित्र
ब्रजेश उदैनिया पत्रकार जालौन   जालौन बाबई मार्ग से जुड़ी सिरसा सड़क गड्ढों युक्त की मरम्मत किए जाने की मांग समाजसेवी द्वारा लगातार किए जाने पर कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा एक ही शिकायत का ढोल मॉल निस्तारण कर दिए जाने से परेशान समाजसेवी ने पुनः शिकायत की ।समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने जालौन से जुड़ी सिरसा सड़क जिसकी दूरी लगभग 12 किलोमीटर गड्ढों में परिवर्तित हो गई है उक्त सड़क निर्माण की मरम्मत कराई जाए।  माह सितंबर  में इसकी मांग की गई थी, तभी कृषि उत्पादन मंडी समिति के निदेशक द्वारा उक्त शिकायत का निस्तारण अक्टूबर माह में कर कहा गया था, उक्त निर्माण का कार्य कराया जाएगा लेकिन आज तक उक्त निर्माण नहीं कराया गया इसकी सूचना किए जाने पर इसकी शिकायत का निस्तारण ढोल मोल तरीके से किए जाने से समाज सेवी परेशान होकर इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से की है ।

कुकरगांव पुल के पास गड्ढा मुक्त सड़क के निर्माण कराए जाने की मांग।*

चित्र
  ब्रजेश उदैनिया पत्रकार जालौन कुकर गांव के पास बने पुल के पास सड़क खराब होने से वाहन स्वामी को परेशानी का सामना करना पड़ता है ,उक्त सड़क के निर्माण कराए जाने की मांग बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को शिकायती पत्र देते हुए मांग की कि जालौन उरई रोड पर कुकर गांव के पास पुल पर सड़क में गड्ढे हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,उक्त सड़क का निर्माण आपके आदेश अनुसार पहले कराया जा चुका है जो कि गड्ढे में तब्दील हो गया है। उक्त सड़क निर्माण शुरू कराए जाने का आदेश जारी करें।

श्रम विभाग ने साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार में भ्रमण कर दी है हिदायत*

चित्र
ब्रजेश उदैनिया जालौन- साप्ताहिक बंदी में कुछ दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठानों को खोल कर बैठ जाने से साप्ताहिक बंदी बेअसर हो रही थी ,जिसकी सूचना श्रम विभाग को होने पर उसने सोमवार को नगर के बाजार भ्रमण कर दुकानदारों को अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद किए जाने की हिदायत दी। नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर आम चर्चा बनी रहती है दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन भी अपने प्रतिष्ठान खोल कर बैठ जाते थे इसकी सूचना श्रम विभाग को होने पर श्रम विभाग अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ नगर के बाजार भ्रमण कर उन लोगों को हिदायतें दी जो अपने प्रतिष्ठानों को खोले हुए थे। श्री चतुर्वेदी ने सभी दुकानदारों को अंतिम हिदायत देते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें और साप्ताहिक बंदी को पूर्ण रुप से पालन करें।

सफल प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र द्वारा बांटे गए पुरस्कार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय) के तत्वाधान में 21 जनवरी को कराई गई ब्लॉक स्तरीय युवा खेल कूद प्रतियोगिताओं में सफल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे गए। सोमवार को कोंच ब्लॉक स्वयंसेविका संस्कृति गिरवासिया द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि नगर खंड विद्यार्थी विस्तारक उपेंद्र, संघ के सह नगर कार्यवाह ऋषभ गिरवासिया एवं अभाविप नगर मंत्री पंकज शिवहरे उपस्थित रहे। इस मौके पर संस्कृति गिरवासिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका नहीं मिल पाता है। खेलकूद से युवाओं का सर्वांगीण विकास भी होता है। उपेंद्र ने कहा, खेलकूद से अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। संस्कृति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें ब्लॉक

कोटेदार द्वारा राशन सामग्री नहीं देने की शिकायत की दिव्यांग महिला ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। शारीरिक रूप से कमजोर दिव्यांग महिला ने कोटेदार पर राशन सामग्री नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। मोहल्ला आराजी लेन निवासी दिव्यांग महिला संगीता पत्नी जयप्रकाश ने सोमवार को एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके नाम जारी राशन कार्ड में उसकी पुत्री का नाम भी दर्ज है लेकिन कोटेदार पुत्री के हिस्से की राशन सामग्री नहीं दे रहा है। संगीता का कहना है कि उसकी पुत्री की शादी जरूर हो गई है लेकिन कतिपय पारिवारिक कारणों के चलते वह उसके साथ मायके में ही रहती है। इसके अतिरिक्त कहीं भी पुत्री का नाम अन्य किसी राशन कार्ड में दर्ज नहीं है। संगीता ने उक्त मामले में कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और खाद्यान्न उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।

मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बनेंगे मीडिया कर्मी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। आगामी 20 फरवरी को माधौगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सरकारी स्तर पर विविध कार्यक्रमों के जरिेए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में मीडिया कर्मी भी अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे। कोंच के पत्रकारों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में आगे आकर सामाजिक सरोकार के प्रति अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी का निर्वहन करने का बीड़ा उठाया है। इसी सिलसिले में मीडिया से जुड़े लोगों की एक बैठक सरोजिनी नायडू पार्क में संरक्षक मंडल सदस्य वरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु नगर क्षेत्र में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाकर आम मतदाताओं को जागरूक करने की रणनीति बनाई गई। इसके अलावा बैठक में पत्रकार हितों से जुड़े कई अन्य प्रमुख विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक का संचालन तरुण निरंजन ने किया। इस दौरान संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ पुरुषोत्तमदास रिछारिया, राजेंद्र यादव, अंजनी श्रीवास्तव, अशफाक खान बल्लू, असद अहमद, मोहम्मद अफजाल खान, अतुल चतुर्वेदी, हरिओम याज्ञिक, दिलीप

बड़े ने छोटे भाई को बीच सड़क पर पटक कर मारा, वीडियो हुआ वायरल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों पर की शांतिभंग कार्रवाई कोंच। चांदनी गांव में बड़े भाई के परिवार के लोगों ने मिल कर छोटे भाई को सड़क पर पटक कर बुरी तरह मारा। उक्त मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट की एक अन्य घटना ग्राम पचीपुरी में हुई है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।  कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदनी निवासी देवेंद्र अपने खेत की मटर तुड़वाने के लिए मजदूर लेकर पहुंचा था। उसी दौरान वहां पहुंचे उसके बड़े भाई रमेश ने यह कहते हुए कि खेत उसका है, मजदूरों को वहां से भगा दिया। जबकि देवेंद्र का कहना है कि खेत उसका है। मजदूरों को भगा कर रमेश उसकी पत्नी और दो बेटियां मटर को उखाड़ने लगीं। देवेंद्र ने घर आकर जब अपने भाई से कहा कि उसके साथ ज्यादती न करें तो रमेश ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद देवेंद्र को रोड पर डाल कर बुरी तरह पीटा। ग्रामीणों का कहना है कि रमेश ने देवेंद्र को रोड पर पटक कर और रस्सी से बांध कर खूब पिटाई की जिससे देवेंद्र के पूरे शरीर में चोटें आई हैं। पूरी घटना का

एम एसपी को लेकर सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया-भाकियू

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * किसानों ने मनाया विश्वासघात दिवस, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया कोंच। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को आंदोलनरत किसानों के दबाव में झुककर वापिस ले लेने के बाद सरकार द्वारा किसानों से जो वायदे किए गए थे उन पर अब तक अमल नहीं किए जाने के आरोप लगाते हुए आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। भाकियू ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी विश्वासघात दिवस मनाया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। सोमवार को भाकियू तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर एकत्रित हुए किसानों ने केंद्र सरकार पर वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम राजेश सिंह को दिए अपने ज्ञापन में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने को लेकर किसानों ने लगातार एक वर्ष तक देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जिसके दबाव में आकर दिसंबर माह में केंद्र सरकार ने उक्त तीनों कृषि कानून वापस ले लिए थे, साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के स

जल्लाद कोतवाल डीडीएस राठौर ने आज ही के दिन गोलियों से छलनी कर दिया था तीन लोगों को

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * कोंच कोतवाली का काला दिन है पहली फरवरी * पुलिस की हैवानियत का जीता जागता उदाहरण है कोतवाली कांड कोंच। हमारा देश भले ही सात दशक पूर्व बरतानवी हुकूमत की दासता से आजाद हो गया हो लेकिन आज भी पुलिस की कार्यशैली में बरतानवी हुकूमत की बर्बरता साफ दिखाई देती है। कोंच का बहुचर्चित कोतवाली कांड इसका जीता जागता उदाहरण है। 1 फरवरी 2004 कोंच के इतिहास के पन्नों में काले दिन के रूप में दर्ज है। इसी दिन तत्कालीन कोतवाल डीडीएस राठौर ने क्षेत्र की तीन हस्तियों को निर्दोष होते हुए भी केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि उन्होंने कोतवाल की निरंकुशता और मनमानी पर सवाल खड़े करने और निर्दोषों को रात भर लॉकअप में बंद रखने का विरोध किया था। उक्त कांड के दोषियों को हालांकि अदालत ने सजा दे दी है जिससे घटना में मारे गए लोगों के परिजनों में थोड़ा संतोष जरूर है लेकिन जो लोग गए हैं उनकी कमी तो जीवन भर सालती ही रहेगी। अट्ठारह साल का लंबा अंतराल गुजर जाने के बाद भी यहां के लोगों के जेहन में 1 फरवरी 2004 की वह घटना आज भी ताजा है जब कोतवाली में महेंद्रसिंह निरंजन, सुरेंद्रसि

इटावा क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र भरथना में भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ाने के लिए जोशो खरोश के साथ आए कार्यकर्ता आगे। डॉ सिद्धार्थ शंकर का क्षेत्र में चल रहा है डोर टू डोर सघन जनसंपर्क अभियान लोगों में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  इटावा । जनपद की ही नहीं बल्कि संपूर्ण प्रदेश की मतदाताओं और क्षेत्र के आधार पर सबसे बड़ी विधानसभा भरथना से भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक डॉ सिद्धार्थ शंकर को भारतीय जनता पार्टी ने जंग ऐ मैंदान में उतारा है जिसके परिप्रेक्ष्य में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में उनको लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।   बताते चलें कि प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में जगह जगह प्रत्याशियों एवं समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है वहीं प्रदेश के बहुचर्चित जनपद इटावा के विधानसभा क्षेत्र भरथना जो संपूर्ण प्रदेश में क्षेत्र और मतदाताओं के आधार पर सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने डॉ सिद्धार्थ शंकर पर विश्वास जताया और उनको मैदान-ए-जंग में उतारा है जैसा की सर्वविदित है कि इटावा का कण कण धरती पुत्र मुलायम सिंह के नाम से जाना जाता है और उनका जनपद इटावा में बड़ा जनाधार माना जाता है लेकिन वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशी बनाकर जिम्मेदारी डॉ सिद्धार्थ शंकर को दी है वह उसमें पूरा खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रहे हैं जैसा

भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क तेज

चित्र
जनसंपर्क में भाजपा ने प्रत्याशी को जगह-जगह फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है   माधौगढ़ जालौन माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र 219 भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रभारी प्रत्याशी मूलचन्द निरजन  ने ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क किया तेज जैसे पतराही जगम्मनपुर शिवगंज और तीतरा खलीलपुर क्योलारी खैरवार गन्थारा सहित कई गांवों में तूफानी जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया वहीं जगह जगह गांव में अधिकृत प्रत्याशी मूलचंद निरंजन का फूल माला पहनाकर सम्मान किया वहीं सब समाज का सहयोग मिल रहा है वहीं भारी जनसमर्थन  मिल रहा है और उनका जनसमर्थन देख विपक्षी दलों में छटपटाहट मची हुई है वही प्रभारी प्रत्याशी ने बताया की जो प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है अगर ऐसे ही जनता का आशीर्वाद मिलता है तो उनके लिए सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का प्रयत्न करूंगा और उनकी सेवा करता रहूंगा जो समस्यायें होगी क्षेत्र व नगर की उनको ठीक करवाने का पूरा पूरा प्रयत्न करूंगा इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह महेश पतराही  जयशंकर गुप्ता बंटी गुप्ता ज्योतिष सिंह कुरौती आशु निरंजन बब्लू राजावत  सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती शहीद दिवस के रुप मे मनाई जायेगी*

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन। राष्टपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर नगर में उन्हें याद किया गया और उनकी 禲माओं पर माल्यार्पण किया गया।   रविवार को शहीद दिवस के मौके बस स्टैंड पर स्थित गांधी स्मारक पर विभिन्न दलों व समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने गांधी 禲मा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता व ईओ डीडी सिंह ने नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों की उपस्थिति में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान राघुपति राघव राजाराम की की धुन को गाया गया। इसके साथ ही छत्रसाल इंटर काॅलेज में स्थापित गांधी 禲मा पर माल्यार्पण कर बापू को याद किया गया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार, स्वच्छ भारत मिशन 爫ारी सुश्री रविंदर सलूजा, सभासद विनय श्रीवास्तव, विजय वर्मा, एलआई चंदन सिंह या दव, कमलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।