संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोटे अनाजों का दैनिक मे महत्व

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०--डा0 राजकुमारी, गृह वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र,  जालौन।कृषि विज्ञान केन्द्र जालौन में केन्द्र के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो के लिये आयोजित किया गया। प्रशिक्षण एवं मोटे अनाजों का दैनिक आहार मे महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजनान्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण वाटिका लगाने हेतु जायद की सब्जी किट का वितरण किया गया।  प्रशिक्षण का आयोजन डा0 राजकुमारी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में डा0 राजकुमारी ने बताया कि वर्ष 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और मिलेट्स के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है, क्योंकि मिलेट्स सेहद के लिये बहुत ही फायदेमन्द है। मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, जौ, कुटकी में प्रोटीन, फाइबर, बी विटामिन, कैल्शियम, आयरन, मैगनीज, मैगनिशियम, फासफोरस, जिंक, पोटेशियम, काॅपर, सैलेनियम सहित बहुत से पोषक तत्व होते है। मिलेट्स एन्टीआॅक्सीडेन्ट, फ्लेबोनोइट्स एंन्थोसायनिन, स

खेत पर गयी महिला के मारी गोली,गुस्साये परिजनो ने लगाया जाम

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-एडीशनल एसपी ने मौके पर पहुच कर जाम खुलवाया जालौन।खेत पर गयी महिला के तंमचा मारकर घायल किये जाने से गुस्साये परिजनो और मुहल्ले बासियो ने मंडी गेट के सामने लगाया जाम जिससे कई घंटो यातायात रहा बाधित।एडीशनल के आने बाद गुस्साये परिजन हुये शांत। मुहल्ला रावतान निवासी कुसमा देवी पत्नी मुहर सिंह उम्र लगभग 60बर्ष मंगलवार को अपने घर से शाम चार बजे के आसपास लौना मौजा स्थित खेत पर गयी थी।तभी खेत पर पहले से  मौके की तलाश मे खडे एक युवक ने जब उसे देखा तथा महिला ने उस युवक से पूछा कि तुम यहा कैसे खडे हो। उक्त युवक ने तभी तंमचा निकाल कर गोली मार दी। जिससे वह महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। रास्ते से निकल रहे राहगीरो ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हे जिला अस्पताल के लिये रिफर किया। जब इसकी सूचना परिजनो तथा मुहल्ले बालो को हुई तो उन्होने मंडी गेट के सामने जाम लगा दिया। घायल महिला के परिजनो को स्थानीय पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया लेक

बोली के अनुसार व्यापारियों द्वारा हरी मटर की फलियां ना खरीदे जाने का किसानों ने लगाया आरोप

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट़ जालौन। हरी मटर के मंडी के रेट खोलने के बाद भी व्यापारियों द्वारा बोली के अनुसार फलिया नहीं खरीदी जाने का आरोप किसानों ने व्यापारियों पर लगाया।किसानों ने प्रशासन से बोली के अनुसार ही फलिया खरीदे जाने की मांग की। हरी मटर का कार्य क्षेत्र में जमकर चल रहा है एक क्षेत्र का शत प्रतिशत किसान हरी मटर की खेती करता है और यहां के किसानों द्वारा इस समय हरी मटर की फसल की इस समय बिक्री की जा रही है। शासन प्रशासन किसानों की लिए हर संभव उनकी फसल के उचित दामों के लिए प्रयास रत है। जिसके चलते तमाम योजनाओं का क्रियावन्यन भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कई नियम बनाकर किसानो के दामो के लेकर रफूचक्कर होने बाले बिचौलियो पर नकेल जरुर कसी। लेकिन आज भी किसानो को उसके फसल का उचित मूल्य नही मिल पा रहे है। ऊपर से व्यापारियों द्वारा किसानो का भी उत्पीड़न किया जा रहा है। किसान गजेंद्र गोविंद राजेश कमलेश हरिशंकर राम कुमार आदि ने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 दिन से व्यापारियों द्वारा हरी मटर की फली की बोली से 5 रूपये कम में उनकी फलियो को खरीदा गया है। वैसे भी रेट इतने कम

महेबा ब्लाक की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएन की कमान मोहित शर्मा के हाथ

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएन जालौन के महेवा ब्लाक से मोहित शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों की सहमति पर उन्हें मनोनीत कर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जालौन के जिला अध्यक्ष गंगाराम चौरसिया ने महेवा ब्लाक के न्यामतपुर में पत्रकारों की एक बैठक कर पत्रकारों की समस्याओं को सुना तथा उनके साथ विचार-विमर्श भी किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों के हितों में वह हमेशा तत्पर रहेंगे। किसी प्रकार की कोई भी परेशानी या कोई उत्पीड़न कर रहा हो तो उसकी सूचना जरूर दें। वह हमेशा पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं।इस मौके पर क्षेत्र के तकरीबन 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष का माला पहना कर स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। इस दौरान सभी पत्रकारों ने एकमत होकर महेवा ब्लाक से मोहित शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी पत्रकारों की सहमति पर जिलाध्यक्ष ने मोहित शर्मा को ब्लॉक क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया तथा उन्हें संगठन क

सारंगपुर व हरीपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव के खिलाफ जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। ग्राम पंचायत सारंगपुर हरिपुरा के जगजीत सिंह, अनुरुद्ध सिंह, पूर्व प्रधान रविशंकर, दिलीप कुमार, पंकज मिश्रा, रानी व रमेश कुमार आदि ने ग्राम प्रधान तथा सचिव के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराये जाने तथा जब तक कार्यो की जांच प्रक्रिया पूरी न हो तब तक उन कार्यो का भुगतान न किये जाने को लेकर एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौपते हुये मांग करते हुये बताया कि जांच अधिकारियों द्वारा 25 जनवरी को जांच टीम द्वारा जो शिकायते की गई थी। उनकी जांच की गयी। जांच के बाद जो खामियां पाई गई  वो सभी खामियों का भुगतान बिना कार्य कराए गए पूर्ववत हो चुका है । जांच होने के उपरांत ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा भुगतान हुए काम का कार्य अब करवाया जा रहा है ।जो विधिक तौर तरीकों पर गलत है ।तथा प्रधान व सचिव मिलकर दोबारा फर्जी सांठगांठ कर भुगतान की तैयारी में है।

नवीन बार एसोसियन के अध्यक्ष गोविंद चतुर्वेदी निर्विरोध निर्वाचित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। नवीन बार एसोसिएशन जालौन की चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई।जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री सहित सभी पदाधिकारियों की निर्विरोध चुना गया।  नवीन बार एसोसिएशन मैं चुनाव प्रक्रिया निर्विरोध संपन्न हुई। जिसमें गोविंद चतुर्वेदी को अध्यक्ष तथा कमलेश सिंह सेंगर को महामंत्री कमलेश प्रजापति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,शैलेंन्द्र को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, आदित्य प्रताप सिंह को सचिव,वीरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष उदय भान सिंह को सचिव सहित 12 पदों पर सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

स्थानीय प्रशासन ने विना खनिज रायल्टी प्रपत्रों के मै रंग ढोरहे चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) कालपी प्रशासन द्वारा बिना खनिज रायल्टी प्रपत्रों के ओवरलोड मौरम की ढुलाई करना ट्रक चालकों को महंगा पडा। जिला प्रशासन के निर्देश पर कालपी कोतवाली पुलिस ने चालकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से ओवरलोडिंग तथा अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।* *मालूम होकि जनपद की जिलाधिकारी चांदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक ईराज रजा के अलावा उपजिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार,क्षेत्राधिकारी डा0 देवेन्द्र पचौरी तथा खनन विभाग के अधिकारियों की टीम ने कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बिना रॉयल्टी प्रपत्रों के 3 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने वाहन चालकों बृजपाल यादव पुत्र छुन्नूलाल यादव निवासी सूरजपुर रसूलाबाद कानपुर देहात व विकास यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी रामपाटी पोस्ट बिल्हौर जिला कानपुर नगर तथा आदर्श कुमार पुत्र रोशनलाल माखनपुरवा पोस्ट बिल्हौर जिला कानपुर नगर के खिलाफ कालपी में

कालपी कालिज कालपी की छात्राओं ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के लिए किया जागरुक

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) सड़क सुरक्षा पखवाड़ा को लेकर के कालपी कॉलेज कालपी के छात्र छात्राओं ने विद्यालय की अध्यापकों के साथ नगर एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया। मंगलवार को कालपी कॉलेज कालपी के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य बाजार होते हुए मुन्ना फुल पावर चौराहे पर समाप्त हुई इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सड़क से निकल रहे चार पहिया वाहनों व दोपहिया वाहनों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए हेलमेट लगाने तथा दो सवारी मोटरसाइकिल में चलने इंडिकेटर का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षित यात्रा करने कि लोगों से अपील की तथा जागरूक किया।इस दौरान कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह,प्राचार्य सूर्य नारायण सिंह,डॉक्टर डीपी सिंह,डॉक्टर सुधा गुप्ता,डॉ मधु प्रभा तिवारी,डॉ विनीत चतुर्वेदी,कीर्ति पुरवार,डॉ नीलिमा निगम,विवेक निगम,आनंद चौधरी,सोम सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा की टीम द्वारा कालपी में खाद्य पदार्थो के लिए नमूने

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन) जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने टीम के साथ चार लोगो के खाद्य पदार्थो के नमूने लिए तथा आवश्यक निर्देश भी दिये  जानकारी के अनुसार मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल शर्मा ने टीम के साथ कालपी बाजार का भ्रमण कर व्यापारी / दुकानदारों उदय,धीरज,आदि चार लोगो के यहां से खाद्य पदार्थो के नमूने लिए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये ! वही नमूने लिए जाने पर बाजार मे हडकम्प मच गया तथा अनेक दुकानदार इधर,उधर भागते नजर आये ! इसी तरह उन्होंने कई दूधियों को रोककर लाइसेंस की जानकारी ली तथा लाइसेंस वनवाये जाने की हिदायत दी है*!

गोवर्द्धन पूजा करा कर इंद्र का घमंड चूर किया कृष्ण ने-पं. दीपक त्रिपाठी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। नईबस्ती विजय के बगीचे में स्थित शिव मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को कथा व्यास पं. दीपक त्रिपाठी वृंदावन धाम ने श्रोताओं को भगवान कृष्ण की लीलाओं की कथा का संगीतमय रसपान कराते हुए कहा कि जो जिस भाव से भजता है परमात्मा उसे उसी रूप में प्राप्त होते हैं। कृष्ण ने ब्रजवासियों से गोवर्द्धन पर्वत की पूजा करा कर इंद्र का घमंड चूर चूर कर दिया। इस लीला के माध्यम से परमात्मा ने प्रकृति से प्रेम और उसका संरक्षण करने का भी संदेश दिया।  कथा व्यास ने बताया कि कृष्ण को मारने आई पूतना ने जब कालकूट बिष में सने स्तन का पान कराया तो भगवान ने दूध के साथ उसके प्राणों का भी पान करके उसे मातृपद प्रदान किया। अघासुर, वकासुर, तृणावर्त आदि राक्षसों का वध कर उन्हें मोक्ष प्रदान किया। कथा व्यास ने महारास, गौचारण आदि लीलाओं का संगीतमय दर्शन श्रोताओं को कराया। ब्रजवासियों को इंद्र की पूजा की तैयारियां करते देख गोपाल कृष्ण ने उन्हें इंद्र के बजाए उस गोवर्द्धन पर्वत की पूजा करने के लिए कहा जो जीविकोपार्जन के लिए जीवों को सब कुछ देता है। ब्रजवास

कोतवाली कांड की उन्नीसवीं बरसी आज

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोतवाल डीडीएस राठौर ने आज ही के दिन तीन को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतारा था  * पुलिस की हैवानियत का जीता जागता उदाहरण है कोतवाली कांड कोंच। हमारा देश भले ही सात दशक पूर्व बरतानवी हुकूमत की दासता से आजाद हो गया हो लेकिन पुलिस की कार्यशैली में आज भी बरतानवी हुकूमत की बर्बरता साफ दिखाई देती है। कोंच का बहुचर्चित कोतवाली कांड इसका जीता जागता उदाहरण है जब 1 फरवरी 2004 को तत्कालीन कोतवाल डीडीएस राठौर ने तीन निर्दोषों को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि उन्होंने कोतवाल की निरंकुशता और मनमानी और निर्दोषों को रात भर लॉकअप में बंद रखने पर सवाल खड़े किए थे। उक्त कांड के दोषियों को हालांकि अदालत ने सजा दे दी है जिससे घटना में मारे गए लोगों के परिजनों में थोड़ा संतोष जरूर है लेकिन जो लोग गए हैं उनकी कमी तो उन्हें जीवन भर सालती ही रहेगी। उन्नीस साल का लंबा अंतराल गुजर जाने के बाद भी यहां के लोगों के जेहन में 1 फरवरी 2004 की वह घटना आज भी ताजा है जब रोडवेज कर्मचारी संघ के मंडलीय पदाधिकारी महेंद्रसिंह निरंजन, सपा के वरिष्ठ नेता मथुरा प्रसाद महाविद्यालय

जालौन सेवा समिति द्वारा चुनरी पद यात्रा के भक्तो को प्रसाद तथा जलपान बितरण कर उनका स्वागत किया गया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।जालौन सेवा समिति द्वारा ए वन स्वर्णा गेस्ट हाउस उरई रोड पर 151मीटर चुनरी एंव251कलश पद यात्रा मे शामिल समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण एवं जल वितरण किया गया।इस दौरान समिति के संस्थापक रामराजा निरंजन (ब्लॉक प्रमुख ), संरक्षक  शशिकांत द्विवेदी,ओमकार निरंजन, मृदुल पाटकार, समिति के अध्यक्ष रामशरण विश्वकर्मा,(महामंत्री),अतुल हर्षे गौरीश द्विवेदी,संजू साहू, शैलू शिवहरे, श्री मनीष प्रजापति, डॉ०आलोक गुर्जर,शिवाकांत मिश्रा, रामनारायण शिवहरे,संजीव निरंजन,कबीर निरंजन (ए वन स्वर्णा गेस्ट हाउस),कमलेश, विपुल दीक्षित,वैभव अग्रवाल, अरविंद गुप्ता (बीनू),राघवेंद्र विशाल राठौर,कौशलेंद्र सिंह राजावत,विनय श्रीवास्तव, श्री मोंटू मिश्रा,सत्यम राठौर,श्यामू राठौर,विजय,नीरज तिवारी,रामजी पोरवाल (मेडिकल वाले), आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा के समापन पर नगर इकाई ने भी गांधी जी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।कांग्रेस के राहुल गांधी द्वारा भारत जोडो अभियान का समापन सोमवार को कश्मीर मे झंडा फहराते हुये समापन किये जाने पर नगर के काग्रेसियो ने बस स्टैंड पर स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करते हुये  झंडा फहराया तथा गांधी जी शहादत को याद किया। नगर काग्रेस के नगर अध्यक्ष अनिल यादव, गोल्डी अवस्थी कपिल चंसोलिया राजा भैया भोले महाराज विष्णु चतुर्वेदी बशीउरहमान लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी आदि 2 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोडो यात्रा के सोमवार को कश्मीर मे समापन के दौरान बस स्टैंड पर स्थित गांधी प्रतिमा पर झंडा फहराते हुए महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा गांधीजी की शहादत को याद भी किया।

बुंदेलखंड बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने 6 सूत्रीय ज्ञापन राज्यपाल को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट -अधिबक्ताओ ने इस दौरान कृमिक अनशन भी किया जालौन।बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन द्वारा राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें अधिवक्ताओं के चिकित्सा बीमा, चेंबरों के निर्माण, अधिवक्ताओं की मृत्यु पर धन राशि तथा पेंशन योजना आदि की मांग की गई।  बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट जालौन के अध्यक्ष जैतवार सिंह राठौर सचिव अमित श्रीवास्तव सतीश द्विवेदी पवन अग्रवाल उमर सिद्दीकी प्रमोद पाल अजय पसारिया देवेंद्र चंद्रशेखर कुशवाहा संजय अवस्थी बृजमोहन कुशवाहा राजकुमार मिश्रा उमेश दीक्षित आदि अधिवक्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक 6सूत्रीय एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सना अख्तर को सौंपते हुए मांग की कि अधिवक्ताओं को 5लाख तक का चिकित्सा बीमा तथा उनके आयुष्मान कार्ड भी बनाये जाये। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दामों का शीघ्र भुगतान किया जाए। चेंबरों का निर्माण जिले के अधिवक्ताओं का भी किया जाए। अधिवक्ता तथा पत्रकार की मृत्यु पर समान धनराशि दिलाए जाये तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के

एम एल सी शिक्षक संघ का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हुआ संपन्न

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।एम एल सी शिक्षक चुनाव मे ब्लाक और नगर के 230मतदाताओ मे से 190मतदाताओ ने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। झांसी प्रयाग राज शिक्षक चुनाव सोमवार को शांति पूर्ण तरह से संपन्न रहा चुनाव मे एडीशनल एसपी असीम चौधरी तथा एसडीएम सना अख्तर मंसूरी पूरे समय मौजूद रही इस दौरान स्थानीय प्रशासन पुलिस व्यवस्था चाक चौबंध रही।दो मतदेय स्थल ब्लाक परिसर मे ही बनाये गये।जिसमे नगर तथा ब्लाक से 230मतदाता थे जिनमे 190मतदाताओ ने अपना मत डाले इस मौके पर एडीसनल एसपी  असीम चौधरी एसडीएम सना अख्तर मंसूरी डिप्टी एसपी उमेश पांडेय कोतवाल कुलदीप तिवारी, एस एस आई आन्नद कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

गुप्त नवरात्रि के नवमी के दिन151 मीटर लंबी चुनरी एवं 251 कलश की विशाल पद यात्रा

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-नव दुर्गा सेवा समिति जालौन के तत्वाधान ने निकाली गयी पद यात्रा ०-हजारो की संख्या मे देवी भक्त इस पद यात्रा मे हुये शामिल ०-पुलिस व्यवस्था भी रही चाक चौवंध जालौन,। नगर में विगत कई वर्षों से गुप्त नवरात्रि के मौके पर नव दुर्गा सेवा समिति के द्वारा चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें समिति के कार्यकर्ताओं के घर पर अलग-अलग स्थानों में 9 दिन तक सुंदरकांड का पाठ किया जाता है।जिसके तहत गुप्त नवरात्रि के नवमी के दिन नगर के हजारो भक्तो ने पद यात्रा द्वारकाधीश मैदान से शुरु की जो नगर के प्रमुख मार्ग झंडा चौराहा बिजली घर काली देवी माता से देव नगर चौराहे होते हुए कामाक्षा देवी मंदिर अकोढी दुबे पर पहुची इस यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी भक्तो शामिल हुये यात्रा के, दौरान अलग-अलग स्थानों पर कई जगह देवी भक्तो द्वारा पद यात्रा कर रहे भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम को आयोजित करने मैं कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र यादव अनिल गुप्ता अमित गुप्ता पुनीत मित्तल रामराजा निरंजन ब्लॉक प्रमुख मृदुल पाटकार रामशरण विश्वकर्मा अतुल गौरीश द

नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाईपास के लिए लोक निर्माण मंत्री के नामित ए डी एम को सौंपा ज्ञापन

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  ककोर/दिबियापुर औरैया. - जिला मुख्यालय से बेला तक  बनने वाले फोरलेन का सर्वे का काम आरंभ हो गया है। जिसके कारण दिव्यापुर के लोग डरे और सहमें हुए हैं। लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है। जो लोग सड़क के किनारे दुकानदारी से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।कई सालों से परिवार का भरण पोषण भी हो रहा है।उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी। बच्चे तथा परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे। तथा नगर में इतनी ज्यादा तोड़फोड़ होगी। जिससे सालों साल लोगों को उभरने में लग जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा नगर में सड़क चौड़ीकरण से व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।प्रशासन को  व्यापारियों के हित को देखते हुए दिबियापुर में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया जाए। जिससे बाईपास बनने से नगर की टूट-फूट बच जाएगी।  जिले का औद्योगिक विकास भी होगा। कंचौसी मोड़ से होकर प्रस्तावित बाईपास से जिले के प्लास्टिक सिटी मेडीकल कालेज भी जुड़ जाएगा।अब पीडब्ल्यूडी द्वारा बिलराया पनवारी राजमार्ग को दिबियापुर में भीतर से ही चौड़ीकरण  भेजा गया है।  दिबियापुर नगर में गुजरने वाली राजमार्ग पर कई विद्यालय, महाविद्यालय, में पढ़

विनोद सिंह चौहान ने ली भारतीय किसान यूनियन भानु के संगठन से सदस्यता

चित्र
निवाड़ी कलां इटावा- भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुनील सिंह जी एवं प्रदेश महामंत्री रवीश यादव जी और औरैया जिला के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान जी के द्वारा निवाड़ी कला में विनोद सिंह चौहान जी को भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सक्रिय सदस्यता दी गई और साथ में मोहित त्रिपाठी एवं बिल्लू शुक्ला एवं के पी सिंह चौहान एवं निवाड़ी कला में भारतीय किसान यूनियन में काफी लोगों ने सदस्यता ली प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा है कि निवाड़ी कला से विनोद सिंह चौहान जी को बहुत ही जल्द प्रदेश की कार्यकारिणी में गठन करेंगे अभी उन्होंने सक्रिय सदस्यता लेकर संगठन भारतीय किसान यूनियन भानु में जुड़े हैं औरैया जिला के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह चौहान ने कहा है कि 11 फरवरी 2023 जनपद फिरोजाबाद स्थित इमलिया अमरगढ़ तहसील टूंडला में होने वाले अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन की प्रमुख मांग लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ठाकुर भानु प्रताप सिंह आव्हान पर आंदोलन किया जाएगा किसान आंदोलन की प्रमुख मांग किसान आयोग गठन को नहीं माना गया तो उसका नारा होगा किसान की

राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के शहीद दिवस पर फातिमा माता विद्यालय में आयोजित कम्पटीसन मे बच्चों ने लिया भाग जीते पदक

चित्र
बच्चे देश का भविष्य हैं यही लोग देश के विभिन्न पदों पर जाकर देश की सेवा करेंगे--डा.अरुण मेहरोत्रा हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी कालपी (जालौन  )बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं तथा इन्हीं में से आप लोग देश के विभिन्न पदों पर जाकर के देश की सेवा करेंगे। उक्त बात शहीद दिवस के अवसर पर फातिमा माता स्कूल में आयोजित संस्कृत कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण महरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कही।सेना के सेवानिवृत्त फौजियों की मौजूदगी में नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था फातिमा माता स्कूल लंगरपुर में सोमवार को आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मेहरोत्रा ने अपने संबोधन में कहाकि बच्चों द्वारा जो आज कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं निश्चित तौर पर बहुत ही सराहनीय है आप लोग ही आने वाले समय में देश का भविष्य है आप लोगों में से देश के विभिन्न पदों पर जाकर देश की सेवा करेंगे। इस अवसर पर फौजी से सेवानिवृत्त रामप्रकाश केवट

ऑनलाइन पार किए बीस हजार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मोबाइल पर यूपीआई से 20 हजार रुपए पार कर देने का मामला सामने आया है। कस्बे के मोहल्ला गोखलेनगर निवासी विकास साहू पुत्र जगदीश प्रसाद ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बचत खाता पंजाब नेशनल बैंक में संचालित है। उक्त बैंक खाते पर वह अपने मोबाइल फोन में यूपीआई का उपयोग करता है। रविवार की रात करीब 9 बजे किसी विजय लक्ष्मी पत्नी अशोक के नाम से उसके खाते में से 20 हजार रुपए निकाल लिए जाने का मैसेज आया जबकि उसने यूपीआई से किसी को भी रुपए हस्तांतरित नहीं किए हैं। विकास ने पुलिस को बताया, उसे अंदेशा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका खाता हैक कर रुपए पार कर दिए हैं। विकास ने उक्त मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।  

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर शांति पाठ किया कांग्रेसियों ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सत्य और अहिंसा का रास्ता अख्तियार कर देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को हत्या कर दी गई थी। उनके शहादत दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी ने पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण किया और शांति पाठ कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा की अध्यक्षता में संयोजित किए गए कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महात्मा गांधी को देशवासी कभी विस्मृत नहीं कर सकते। वे न केवल भारत के बल्कि सार्वभौम नेता हैं और विश्व पटल पर आज गांधीवाद को आत्मसात करने की होड़ लगी है। इस दौरान पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, अखिल वैद, जफर बाबू, रामकिशोर पुरोहित, विनोद कुशवाहा, अवधेश झा, अनिल पटेरिया, शकील अहमद, कासिम मंसूरी, सुरेश कुमार, अमन तिवारी, बबलू दुवे, श्रीनारायण दीक्षित, मोहम्मद जाहिद, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा समापन पर हुआ भंडारा

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। प्राचीन बड़ी माता मंदिर पर 22 जनवरी से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के समापन उपरांत सोमवार को पूर्णाहुति हुई तत्पश्चात भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी मंचल मिश्रा द्वारा देवी मां को प्रसाद अर्पित कर भंडारा प्रसाद वितरण शुरू हुआ। देर शाम तक सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कतार में बैठकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। महंत अशोकदास महाराज के निर्देशन में गुड्डन राठौर, अखिलेश पटेल, रामबाबू राठौर, शिवम, आकाश, लिटिल यादव, सतीश प्रजापति, बाबू कुशवाहा आदि व्यवस्थाओं में संलग्न रहे।

परिजन ही नहीं करने दे रहे हैं घर का पक्का निर्माण, पुलिस से की शिकायत

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। आवास के लिए सरकारी इमदाद भले ही मिल गई हो लेकिन निर्माण में अपने ही अड़ंगा बन गए जिसके चलते मामला पुलिस तक जा पहुंचा। परिजनों पर घर का पक्का निर्माण कार्य न करने देने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मोहल्ला गांधीनगर निवासी कांतिदेवी पत्नी रामनरेश, रमला देवी पत्नी स्व. राजेश व राहुल ने सोमवार को सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन लोगों के कच्चे घर बने हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घरों का निर्माण करने के लिए विभाग द्वारा धनराशि भी जारी कर दी गई है लेकिन घर के ही सदस्य निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। इसके पीछे बहाना अभी तक बंटबारा न होने की आड़ रहे हैं। उक्त लोग उन्हें तो गाली गलौज कर धमका रहे हैं जबकि खुद पक्के घरों में रह रहे हैं और पैतृक जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। पीड़ित महिलाओं ने मामले को लेकर सीओ से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

क्रमिक अनशन कर सीएम को मांग पत्र भेजा वकीलों ने

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील परिसर में क्रमिक अनशन पर बैठे वकील  कोंच। सरकार द्वारा कान नहीं दिए जाने से खफा वकील सोमवार को गर्जना करते हुए अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर जा बैठे। यह अनशन यूपी बार काउंसिल के आह्वान किया गया और सीएम को संबोधित मांग पत्र नायब तहसीलदार को दिया। बार एसोसिएशन कोंच के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में तहसील परिसर में जुटे वकीलों ने अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन किया। नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में वकीलों ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ उप्र के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी ने अगस्त 2022 में वकीलों के हितार्थ छह सूत्रीय ज्ञापन सीएम को दिया था जिसको लेकर सरकार के स्तर पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है। अधिवक्ताओं की मांग है कि प्रदेश के सभी वकीलों के लिए 5 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा बीमा किया जाए और इसे आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए। इसके अलावा उप्र अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक वकीलों के लंबित दावों के यथाशीघ्र भुगतान किए जाने, जिलों में वकीलों के चैंबर्स का निर्माण कराए जाने, वकील व पत्रकार

85.48 प्रतिशत वोट डाले गए तहसील के तीन बूथों पर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान कोंच। प्रयागराज झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए सोमवार को तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। कोंच तहसील क्षेत्र में तीन पोलिंग सेंटर बनाए गए थे जिन पर निर्धारित समय शाम चार बजे तक 85.48 प्रतिशत वोट पड़े। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने सुबह ही विकास खंड कोंच स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाल लिया था। सीडीओ अभय कुमार श्रीवास्तव के अलावा एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी, तहसीलदार आलोक कुमार कटियार आदि पोलिंग बूथों का जायजा लेते रहे। विकास खंड कोंच बूथ पर 236 के सापेक्ष 211 वोट पड़े जबकि विकास खंड नदीगांव में 53 के सापेक्ष 35 तथा पिरौना के श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ पर 28 के सापेक्ष 25 वोट डाले गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ईओ पवन किशोर मौर्य लगातार बूथ पर डटे रहे। कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक, अतिरिक्त निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बारेलाल आजाद सहित तमाम दरोगा और सिपाही सुरक्षा में तैनात रहे। मुख

राक्षसी प्रवृत्तियों का शमन करने के लिए अवतार धारण करते हैं परमात्मा'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। यहां नईबस्ती स्थित विजय के बगीचे में शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान सोमवार को कथा व्यास पं. दीपक त्रिपाठी वृंदावन ने परमात्मा के विभिन्न अवतारों की कथा का वर्णन किया। रामावतार और कृष्णावतार की कथाएं भी उन्होंने सुनाईं, नंदोत्सव में जमकर नाचे भक्त श्रोता। कथा व्यास ने कहा कि जब भी पृथ्वी पर अधर्म बढता है या भक्तों पर संकट आता है, तब परमात्मा अवतार धारण कर पृथ्वी और भक्तों के कष्टों का हरण करते हैं। उन्होंने गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाते हुए कहा, जब प्राणिमात्र के सगे संबंधी उसका साथ छोड़ देते हैं तब ईश्वर ही उन पर कृपा करने के लिए आते हैं।  विद्वान कथा व्यास ने मत्स्यावतार, कूर्मावतार, वाराह अवतार, नृसिंह अवतार, वामन अवतार, परशुराम अवतार सहित समय समय पर लिए गए परमात्मा के विभिन्न अवतारों की कथाएं सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने गजेंद्र मोक्ष की कथा के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि प्राणिमात्र को केवल परमात्मा पर ही विश्वास करना चाहिए, सांसारिक बंधन तो स्वार्थपूर्ण होते हैं। उन्होंने राम अवतार की कथा में बत

गधेला मे उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम संगठन का हुआ उद्घाटन

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। जालौन के ग्राम गधेला में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुनीता यादव ग्राम प्रधान संजय सिंह सेंगर विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह आयोजन ग्राम पंचायत गधे ला की बैंक सखी रश्मि सेंगर के सौजन्य से आयोजित किया गया।इसमें सीनियर आई सी आर पी महिला रूबी और प्रियंका तथा महिला समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रही।

रास्ते मे सीढी बनाये जाने पर हुआ विवाद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। आम रास्ते पर सीढ़ी बनाकर कब्जा करने की शिकायत करने से नाराज पड़ोसी ने भाइयों के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके सामने पड़ोसी आम रास्ते पर कब्जा कर सीढ़ी बना रहे थे। जब उन्होंने पड़ोसी को आम रास्ते पर सीढ़ी बनाने से मना किया तो वह नहीं माने। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। इससे नाराज पड़ोसी उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। उसे बचाने आए भाई नरेंद्र के साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच शुरू की।

राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के तत्वावधान में हनुमान चालीसा पाठ सम्पन्न

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के तत्वावधान में 28 जनवरी 23 शनिवार को गोबिंदेश्वर मन्दिर जालौन में पांचवा  हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ किया गया।हनुमानजी महाराज का पूजन पुजारी यश जोशी द्वारा किया गया।पूजन के उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ किया गया।हनुमान चालीसा पाठ में राष्ट्रवादी हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष वाचस्पति  प्रदेश महामंत्री भगवती प्रसाद  बुंदेलखंड अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुज  प्रदेशप्रचारक सत्यनारायण  प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश  सन्तोष कैथवा पवन कुमार  महेंद्र सिंह  श्रवण कुमार   मिथलेश कुमार महावीर प्रसाद अरुण कुमार आदर्श  राधेश्याम  राजपाल  हरनाम सिंह  शिवकुमार रूपनरायन   रमेश चन्द्र  सहित संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

मटर की रोमिंग करने आये मजदूर की बाइक चोरी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। मटर की रोमिंग कराने आये मजदूर की मोटर साइकिल को अज्ञात चोरो ने गांव के तालाब से चुराई। बाहन स्वामी ने इसकी शिकायत कोतवाली मे की। सिमरिया निवासी नरेश पुत्र कालीचरन ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया। कि वह नारायन पुरा मे मटर की रोमिंग करने की मजदूरी करने रविवार को सुबह आया था। उसने अपनी बाइक को गांव के तालाब पर खडी करके खेत मे रोमिंग करने चला गया। जब लौट कर आया तो देखा उसकी बाइक गायब थी। उसने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका पता नही चल सका पुलिस ने तहरीर लेकर अज्ञात चोर की तलाश शुरु की।

हरी मटर के फली के अचानक भाव गिरने से किसान चिंतित

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-व्यापारियो पर अपनी मर्जी से भाव के उतार चढाव का किसानो ने लगाया आरोप ०-किसानो फली के भाव स्थिर रखे जाने की उठाई मांग  जालौन।हरी मटर की फली के भाव गिरने से किसान चिंतित कई किसान को इसी फसल से बेटी की शादी करना तथा बैंकों के कर्ज आदि को अदा करने की सता रही है चिंता। किसानों ने हरी मटर के फली के दाम स्थिर बनाए रखने की मांग उठाई तो वही कुछ किसानों ने व्यापारियों पर भाव के उतार-चढ़ाव के कई गंभीर आरोप भी लगाए।हरी मटर की फली के दाम अचानक 30 से 35 रूपये गिरने से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें स्पष्ट झलकती नजर आ रही हैं। किसानों ने हरी मटर की फसल की उपज के लिए हजारों रुपए खर्च किए जिसके लिए उसने कहीं साहूकारों से तो कहीं बैंकों से कर्ज लिया तब कहीं उसने अपनी मटर की बुवाई की। किसान विजय शर्मा छिरिया सलेमपुर बताते हैं कि बुवाई के समय मटर का बीज किसानों ने 7हजार से 10 हजार रूपये तक खरीदा इसके बाद उसमें बखराई बुबाई बर्षा आदि में हजारों रुपए खर्च इस उम्मीद के साथ खर्च किये कि उसकी फली के दाम अच्छी मिल जाने पर वह सारे खर्चों को पूरा कर लेगा। किसान गजेंद्र सिं

आजादी के बाद आज तक नगर तथा क्षेत्र रेलवे के मानचित्र से दूर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-देश के प्रथम रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री का आश्वसन आज भी स्वपन जालौन। आजादी के बाद भी जालौन रेलवे लाइन से वंचित। जिसके चलते बुंदेलखंड में जालौन क्षेत्र विकास और रोजगार में अति पिछड़ा।रेलवे लाइन बिछाए जाने रा कार्य प्रारंभ कराए जाने के लिए नगर के समाजसेवी ने प्रधानमंत्री को भेजा प्रत्यावेदन। समाजसेवी गजेंद्र सिंह सेंगर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भेजते हुए बताया कि बुंदेलखंड में जनपद जालौन अति पिछड़ा क्षेत्र है इसमें विकास धीमी गति से हो रहा है। रोजगार के साधन भी नहीं है। अगर क्षेत्र में रेलवे लाइन निकल जाए तो रोजगार के साधन तथा विकास के रास्ते खुल जाएंगे। इतना ही नहीं आजादी के बाद भी आज तक जालौन रेलवे के मानचित्र में नहीं पहुंच सका।यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है। जिसके चलते क्षेत्र विकास तथा रोजगार में अति पिछड़ा क्षेत्र है। जबकि देश के प्रथम रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी जालौन को रेल के मानचित्र में जोड़ने का आश्वासन दिया था तो वहीं एक बार रेल मंत्री बनी ममता बनर्जी द्वारा भी इस जनपद के अति पिछड़े क्षेत्र में रेलवे लाइन की कुछ सर

151मीटर चुनरी की पद यात्रा का आयोजन आज

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।नवरात्रि के नवमी के दिन 151 मीटर चुनरी तथा 251 कलशो की पदयात्रा सोमवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। जो बड़ी माता मंदिर से प्रारंभ होकर अकोढ़ी दुबे स्थित कामाक्षा देवी तक जाएगी। उक्त जानकारी नव दुर्गा सेवा समिति के आयोजकों ने दी। नव दुर्गा सेवा समिति के तत्वाधान में नगर में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसके चलते सोमवार को 151 मीटर चुनरी तथा 251 कलशो की यात्रा की गयी। जो गुप्त नवरात्रि के नवमी के दिन आयोजित की जा रही। यह चुनरी यात्रा स्थानीय बड़ी माता मंदिर से सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी और छोटी माता के रास्ते होते हुए देव नगर चौराहे से उरई रोड के रास्ते से अकोढी दुबे के पास स्थित मां कामाक्षा देवी मंदिर तक जाएगी। वहीं पर इस यात्रा का समापन होगा तथा 151 मीटर चुनरी देवी मां को समर्पित की जाएगी।

रामपुरा पुलिस द्वारा छेड़छाड़ करने का एक वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
उरई(जालौन)।थाना रामपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0 238/2019 धारा 354क/ 507 भादवि एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट में  करीव 03 वर्षों से फरार से फरार चल रहे 5000 हजार रूपये के ईनामी वारण्टी अभियुक्त रोहित भदौरिया पुत्र बादशाह भदौरिया निवासी ग्राम जायघा थाना रामपुरा जनपद जालौन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।