संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री ओमरे के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
उरई(जालौन)। स्थानीय विकास भवन सभागार उरई में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभय कुमार श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें वरिष्ठ लिपिक राममोहन ओमरे जी के आज सेवानिवृत्त होने पर उन्हें पुष्प माला पहना कर साल उड़ा कर भावभीनी बिदाई दी गई। विदाई समारोह में जिला बिकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी जी,जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ.अवधेश सिंह,पीडी साहब,मनरेगा आयुक्त दीक्षित जी,संदीप यादव खण्ड विकास अधिकारी रामपुरा,ओझा जी पीआरडी,स्टेनो गौतम जी सहित सभी अधिकारियों एवं सभी विभाग के कर्मचारियों ने भी श्री ओमरे जी को गाजे बाजे के साथ बिदाई समारोह में उपस्थित रह कर बिदाई दी। सेवानिवृत्त होने वाले श्री ओमरे जी ने विदाई समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं सभी अतिथियों अपील करते हुए कहा कि अगर मुझसे कभी भी कोई भी गलती से कुछ शब्द निकल गए हों तो उन्हें भुला कर मुझे माफ करके ऐसा ही स्नेह सदैव बनाये रखें।इसी के साथ सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन राम सनेही ओमरे ने किया।

मण्डल के पुलिस अधीक्षक नववर्ष के शुभागमन पर कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर अपराध पर नियंत्रण रखें : डीआईजी

चित्र
उरई(जालौन)। झांसी परिक्षेत्र झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री जोगेन्द्र कुमार द्वारा मण्डल के सभी वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक झांसी, जालौन एवं ललितपुर को निर्देशित किया गया है कि ग्रेगेरियन कलेण्डर के अनुसार प्रारम्भ हो रहे नववर्ष के अवसर पर कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुये नाईट कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराया जाये एवं दिनांक 31 दिसम्बर 2021 की सायं काल से ही पर्याप्त पुलिस प्रबंध करते हुये पिकेट एवं गश्त की व्यवस्था करायी जाये एवं कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन किया जाये, भीड़ एकत्रित न होने दी जाये समस्त थाना प्रभारी/चैकी प्रभारी/थाना मोबाइल उक्त अवसर पर भ्रमणशील रहेगी । मादक पदार्थ एवं शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों की चेकिंग ब्रीथ एनॉलाइजर के साथ की जाये । यदि शराब पी कर वाहन चलाते हुये पाया जाये तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यावही की जाये । विशेष रूप से होटलों क्लबों व मनोरंजन गृहो तथा ऐसे स्थान जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हो वहां भी कोविड-19 के गाइड लाइन्स के अनुपालन के सम्बन्ध में चेकिंग अवश्य करायी जाये।

कदौरा पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट सहित कई मामलों का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
  Add उरई(जालौन)। जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशन में अपराध के रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कदौरा पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त सूरा उर्फ जीशान पुत्र जाकिर निवासी हवेली पुराना कस्वा व थाना कदौरा जनपद जालौन को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त सूरा उर्फ जीशान पर मु0अ0स0 68/19 धारा 13 जुआं अधिनियम थाना कदौरा जनपद जालौन,मु0 अ0स0 191/19 धारा 386/504/506 भादवि,मु0अ0स0 177/20 धारा 323/504/506 भादवि ,मु0अ0स0 48/21 धारा 354क/506 भादवि,मु.अ. स.49/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,मु0अ0स0 230/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।  3 यूपी गुन्डा एक्ट आदि अभियोग दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में श्री रविन्द्र नाथ यादव प्रभारी निरीक्षक थाना कदौरा ,,उ0नि0 श्री मदुसूधन गौड़,का0 1189 सतीश यादव,का0 1277 विजय प्रताप थाना कदौरा जनपद जालौन आदि शामिल हैं।

रामपुरा पुलिस द्वारा तमंचा सहित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

चित्र
    जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  उरई(जालौन)।जालौन पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार के निर्देशन में अपराध के रोकथाम एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामपुरा पुलिस द्वारा एक अन्तर्राज्यीय अभियुक्त अजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम रोहानी जागीर थाना लहार जनपद भिन्ड, म0प्र0 को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कृ जेल भेज दिया गया ।

एसपी द्वारा एक दीवान सहित दस उपनिरीक्षकों सेवानिवृत्त होने पर पुलिस लाइन में दी गई विदाई

चित्र
उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारीगणों के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया।  विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । पुलिस विभाग में सेवानिवृत होने वाले उप निरीक्षक एवं कर्मचारीगणों में एस.आई.(एम) श्री सुरेश चन्द्र शुक्ला,उ0नि0 श्री लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, उ0नि0 श्री रामवीर सिंह,उ0नि0 श्री अवधेश सिंह,उ0नि0 श्री अशोक कुमार, उ0नि0 श्री कश्मीर सिंह,उ0नि0 श्री हरीशंकर त्रिवेदी,उ0नि0 श्री बाबूलाल,उ0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद, हेका0 अहिबरन सिंह आदि हैं।

काग्रेस की प्रतिज्ञा रैली नगर के रास्तो से निकाली गयी

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन।कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली नारी हूं मैं लड़ सकती हूं ,का शुभारंभ नगर के द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के झंडा चौराहा होते हुए बस स्टैंड पर गांधी प्रतिमा का माल्यार्पण कर द्वारिका धीश मंदिर पर समापन किया गया। कांग्रेश की प्रतिज्ञा रैली मैं नारी हूं लड़ सकती हूं का स्थानीय द्वारकाधीश मंदिर से शुभारंभ किया गया उक्त रैली का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया ने किया जिसमें नगर के पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता भी काफी तादाद में मौजूद रहे, इस रैली को द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ किया गया जो झंडा चौराहा से होकर बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पर पहुंचकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया। इसके उपरांत पानी की टंकी होते हुए छोटे बिजली घर से सब्जी मंडी से छोटी माता मंदिर होते हुए द्वारकाधीश मंदिर पर समापन किया गया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला सोनकर, चंद्रशेखर वर्मा ,सरिता वर्मा ,जाहिद उल्लाह अंसारी, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, दीपू चतुर्वेदी ,आदि तमाम कांग्रेसी नेता हाथों में झंडा लेकर रैली में शामिल हुए

अवैध मिट्टी का खनन कर रहे पांच टैक्टर ट्राली को पुलिस ने दबिश से दौरान पकडा*

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-सत्ता पक्ष के नेता द्वारा किया जा रहा खनन का अवैध कारोबार ०-एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने की छापेमारी जालौन।मिट्टी का अवैध खनन करने की सूचना पर एसडीएम के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने 5 ट्राली अवैध मिट्टी खनन के साथ ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी। जिन्हें कोतवाली लाया गया खनन टीम को बुलाया गया उक्त खनन का काम सत्ता पक्ष के इशारे से बताया गया है, एसडीएम को सूचना मिली कि ग्रामीण क्षेत्र के पर्वतपुर में अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाल एसके सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस देख लोग इधर-उधर भागने लगे लेकिन कोतवाल ने घेराबंदी कर उक्त ड्राइवरो को पकड़ लिया तथा सभी ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी से लदे हुए कोतवाली में लाए, ड्राइवरों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उक्त खनन  सत्ता पक्ष के नेता द्वारा किया जा रहा है अब देखना है कि खनन माफिया सत्ता पक्ष पर क्या प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही की जाती है या नहीं या सत्ता के दबाव में सब औपचारिकता की जाती है।

खनुआ की गौशाला मे सचिव ने प्रधान तथा कुछ अराजकतत्वो पर उत्पीडन के लगये आरोप*

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  ०-गौशाला की व्यवस्था खराब कर दोषारोपण हमारे ऊपर करने के गलत आरोप ०-एक माह मे 50हजार का भूसा के लिये धनराशि प्रधान को दी।जाली कटीले तार इंगल आदि सारी सुविधाएं मुहैया कराई गयी जालौन।खनुआ गौशाला में आया नया मोड़ आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरू ,प्रधान तथा कुछ चंद ग्रामीणों द्वारा सचिव का उत्पीडन  किए जाने का लगाया जा रहा है आरोप। गौ शाला की व्यवस्था जानबूझकर खराब कर दोषारोपण किए जाने का भी लगाया आरोप। खनुआ गौशाला इस समय चर्चा का विषय बनती जा रही है आए दिन गौशाला की व्यवस्था खराब कर के सचिव को बदनाम किए जाने का आरोप भी लगाया गया, बताते चलें कि खनुआ गौशाला में रविवार को शाम गाय अन्ना होने पर 2 किसानों ने गौशाला के पास पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने का दिखावा किया था जिसके चलते तहसील क्षेत्र के नायब तहसीलदार, कोतवाल, पीआरबी पुलिस, मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर मामला शांत कराया। उस समय ग्रामीण तथा ग्राम प्रधान ने तैनात सचिव सतीश वर्मा पर कई आरोप लगाते हुए गौशाला की अव्यवस्था का ठीकरा फोड़ा जब सचिव सतीश वर्मा से बात हुई तो उन्होंन

कोंच से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  पुलिस ने जुआ के फड़ पर छापा मारकर छह जुआरी दबोचे कोंच। कोतवाली पुलिस ने जुआ के एक बड़े फड़ पर छापा मारकर नकदी समेत 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पंचानन चौराहे के समीप स्थित एक खेत में बनी दीवार की आड़ में जुआ का फड़ सजा हुआ था। गुरुवार की देर शाम मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार, खेमचंद्र व रामविनोद ने पुलिस बल के साथ फड़ पर छापा मारकर मौके से 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मालफड़ से 33 हजार 500 व जामा तलाशी में 6 हजार 500 रुपए बरामद कर उक्त सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। दो पर शांतिभंग की कार्रवाई की पुलिस ने कोंच। आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे कस्बे के निवासी श्यामकरण व संतोष को मौके पर जाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। कच्ची शराब साथ धरा गया एक  कोंच। कोतवाली के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने हमराही सिपाही अमित कुमार के साथ गुरुवार की देर शाम क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम बसोव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से

जिस दिन पहुंचे एसडीएम उसी दिन पहुंची सीएचसी में अलाव की लकड़ी

चित्र
* अलाव का टोटा, सीएचसी में ठिठुर रहे मरीज और तीमारदार कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। हड्डियों में घुसती ठंड और आसमान से टपकता कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा हैं। इस ठंड से लड़ने के लिए शासन की ओर से लोगों के लिए संसाधन की व्यवस्था भी की जाती हैं, लेकिन सरकार के कुछ लापरवाह कर्मचारियों के कारण लोग सरकार को लोग कोसने को मजबूर हो जाते हैं। ठंड से बचने के लिए कुछ लोग अपने निजी संसाधनों से आग जला कर अपनी और बच्चों की जीवन रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं। कोंच सीएचसी में अलाव का बुरा हाल हैं, मरीजों के साथ आने वाले तीमारदार इस हाड़ कंपाऊ ठिठुरन में थरथर कांपने को मजबूर हैं। ठंड से बचने के लिए वहां कोई उपाय नहीं हैं। सर्दी के इस सीजन में मात्र एक दिन जब एसडीएम वहां गए थे, अलाव की लकड़ी सीएचसी में पहुंची थी उसके बाद न लड़कियों का अतापता है और न लकड़ी डालने वाले कर्मचारियों का। शुक्रवार को सीएचसी में मौजूद ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले तीमारदारों और सीएचसी कर्मचारियों ने बताया कि सीएचसी में अलाव न जलने से लोगों का बुरा हाल है और लोग ठिठुरने को मजबूर हैं। सीएचसी में आने वाले मरी

खेत में लगे पेड़ से फांसी पर झूलाता मिला युवक का शव

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खेत में लगे पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के मुताबिक कैलिया थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेड़ा निवासी 27 बर्षीय युवक जुगराज पुत्र गयाप्रसाद कुशवाहा ने गुरुवार की देर शाम अपने खेत में लगे नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों व परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतवाया, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। मृतक जुगराज शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं।

ब्लॉक कर्मियों व प्रधानों के साथ बैठक कर एसडीएम ने दिए दिशा निर्देश

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। एसडीएम रामकुमार ने गुरुवार को खंड विकास कार्यालय नदीगांव में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर कोरोना, गौशाला सहित शासन द्वारा संचालित योजनाओं  व ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह, नायब तहसीलदार विदित कुमार व बीडीओ की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में एसडीएम रामकुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हेतु शत प्रतिशत टीकाकरण कराना है, जिन जिन लोगों अभी तक टीके नहीं लगे हैं उन्हें लगवाने के लिये प्रेरित करें। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक करें। ग्राम पंचायतों में सतर्कता निगरानी समितियों को एक्टिव करने, गांवों में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक रखने, पेंशन, राशन वितरण योजना का लाभ पात्रों को पहुंचाये जाने के अलावा बूथों को दुरुस्त करने के निर्देश एसडीएम ने दिए। गौशालाओं को हर तरह से व्यवस्थित करने व गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। ग्राम पं

गुलाबी गिरोह की महिलाओं ने मांगे कंबल, एसडीएम ने ओढा कर भेजा

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कंबलों की मांग करने तहसील पहुंची गुलाबी गिरोह की दर्जनों महिलाओं को प्रशासन ने सरकारी कंबल बांटे। कोतवाल ने भी अपनी ओर से कई महिलाओं को कंबल बांटे। गुलाबी गिरोह के अलावा भी कस्बे के तमाम जरूरतमंद वहां पहुंचे थे जिन्हें कंबल दिए गए। कड़ाके की ठंड गरीबों पर भारी पड़ रही है और ऐसे में उन्हें मिलने वाली सरकारी इमदाद निश्चित रूप से काफी राहतवख्श साबित हो सकती है। शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा की अगुवाई में दुर्गा, कालिंद्री, जानकी, राजेंद्री, कमला, कुसमा, राजकुमारी, मिथलेशी, सगुन, भगवती, गंगाश्री, सुमित्रा, गीता, बबली, रोशनी, रहीसा सहित दर्जनों महिलाएं 'नारी शक्ति जिंदाबाद' के नारे लगाती हुई इस हाड़ कंपाऊ ठिठुरन में तहसील पहुंची और जब प्रशासन से कंबलों की मांग की तो एसडीएम रामकुमार ने उन्हें मायूस नहीं होने दिया। उन्होंने तत्काल तहसील से कंबल मंगाए और उन महिलाओं को ओढा कर ही वापिस भेजा। कोतवाल बलिराज शाही ने भी लगे हाथ पुण्य लाभ अर्जित करते हुए अपनी ओर से भी दो दर्जन कंबल महिलाओं को प्रदान किए। इस दौरान नायब तहसीलदार विदित कुमार, कानूनगो अ

भागवत की कलशयात्रा पर बरसे फूल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कोंच ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। निकाली गई कलशयात्रा पर जगह जगह पुष्प बर्षा की गई। भव्य कलश यात्रा ब्लॉक कॉलोनी परिसर का भ्रमण कर कथा स्थल पहुंची जहां श्रीगणेश जी का पूजन कर भागवताचार्य शिवशंकरानंद सरस्वती ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमय कथा का रसपान कराया। वहीं कलश यात्रा में कथा के परीक्षित परमाल सिंह श्रीमद्भागवत पुराण सिर पर धारण कर आगे चल रहे थे। महिलाएं व युवतियां आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिरों पर रखकर भजन कीर्तन गाती हुईं चल रहीं थीं। पुरुष श्रद्धालु हाथों में पताकाएं लेकर हरि नाम का उच्चारण कर साथ साथ चल रहे थे। बच्चे भी डीजे पर बज रहे भजनों पर जमकर नाचे। कलश यात्रा में संतोष पाठक, राजेश कुमार दीक्षित, राहुल कुमार, उमेश मास्टर, ज्वालानंद सरस्वती, भगवानदास याज्ञिक आदि शामिल रहे।  

सरकारी मेंड़ों के चीरे उखाड़ कर फेंक दिए और खेतों के रास्ते बंद कर कर दिए

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। तहसील क्षेत्र के खुटैला के दर्जनों किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम के यहां आकर शिकायत की है कि पंजाब के निवासी कतिपय लोगों ने ऊर्जा संयंत्र निर्माण के बहाने गांव के तमाम किसानों की जमीनें औने-पौने दामों में खरीद कर मौजे में स्थित सरकारी मेंड़ों को मिसमार कर दिया और खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते बंद कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया है जिससे किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो वे बाहरी लोग किसानों को धमकियां दे रहे हैं। ग्राम खुटैला के किसानों राजबहादुर, मनोज कुमार, मनू, रामसेवक, तेजसिंह सहित तमाम लोग शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे और एसडीएम रामकुमार को ज्ञापन देकर बताया कि जिस इलाके में कथित तौर पर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के नाम पर जमीनें खरीदी गई हैं उस इलाके के उन किसानों जिन्होंने अपनी जमीनें बेचने से इंकार किया है, को पंजाब के रहने वाले उन व्यापारियों द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है ताकि वे भी अपनी जमीनें औने-पौने दामों पर उनके हवाले कर दें। उक्त बाहरी व्यापारी किसानों को धमकियां दे रहे हैं कि

चोरी की घटना के बाद बीडीओ नदीगांव ने छोड़ा कोंच आवास

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * 26 दिसंबर को कोतवाली में घटना की सूचना देने पहुंचे थे बीडीओ, नहीं दी तहरीर कोंच। बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार के कोंच स्थित सरकारी आवास में चोरों ने धाबा बोल कर कमरे में रखी अलमारी से सोने चांदी के जेवर व चांदी के सिक्के और लगभग तीस हजार की नकदी चोरी कर लिए थे जिसकी सूचना बीडीओ खुद कोतवाली पुलिस को देने गए थे। सूचना के बाद बीडीओ नदीगांव चुप्पी साधकर बैठ गए हैं और आज तक उसकी तहरीर भी पुलिस में नहीं दी है जिससे चोरी की उक्त घटना अब रहस्य बन गई है। बताया जाता है कि आवास में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ चोरी के शक में मारपीट भी की गई थी लेकिन चोरी की घटना एकदम ठंडी पड़ जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। शुक्रवार को बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार ने कोंच का वह आवास जिसमें कथित तौर पर चोरी हुई थी, अब खाली कर दिया है और उरई स्थित अपने पुराने आवास में पुनः शिफ्ट हो गए हैं। अपना घर गृहस्थी का सामान मेटाडोर में भरवा कर उन्होंने उरई भिजवा दिया है। इंसेट में- आखिर ठंडे बस्ते में क्यों पड़ी है बीडीओ आवास की चोरी कोंच। नदीगांव बीडीओ के आवास में हुई चोरी की घटना

पुलिस ने नगर मे फुट मार्च कर सुरक्षा का दिया सन्देश तथा संदिग्ध लोगों से की पूंछ,तांछ

चित्र
  हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) नये वर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर स्थानीय प्रशासन ने पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में फुटमार्च करते हुये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा नये वर्ष का स्वागत शान्ति पूर्ण तरीके से करने की अपील के साथ हुडदंग करने वालों पर कार्यवाही के संकेत दिये है।* *नववर्ष 2022 के आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन पहले से सर्तक हो गया है तथा पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह सहित बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस फोर्स ने नगर के मुन्ना फुलपावर,जुलैहटी व टरननगंज बाजार में फुटमार्च किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा लोगों में अमन और शान्ति तथा सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नववर्ष का स्वागत सभी लोग आनन्द पूर्वक ले। यदि कोई हुडदंग करते हुये पकडा गया तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्यवाही होगी तथा सार्वजनिक स्थानों शराब की दुकानों व होटलों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। फुटमार्च के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा,हरीराम सिंह आदि उपस्थित थे

मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में आयोजित 10 दिवसीय प्रधान मंत्री रोजगार सृजन प्रशिक्षण का हुआ समापन*

चित्र
व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रबन्धन अति आवश्यक -- राजेन्द्र गौतम हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) उ.प्र.खादी  तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी में आयोजित 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हमीरपुर राजेन्द्र गौतम के अतिथि में व प्राचार्य शिशुपाल गोयल व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उरई द्वारका प्रसाद की मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ ! सभी 25 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये !मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी  मे आयोजित 10 दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रशिक्षण के समापन पर अतिथि के रुप मे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र गौतम ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि व्यापार में प्रबन्धन की विशेष भूमिका होती है ! इस पर यदि समय पर ध्यान नही दिया तो नुकसान हो सकता है ! यदि इस पर सावधान रहे तो व्यापार में निश्चित सफलता मिलेगी ! जिला ग्रामोद्योग अधिकारी उरई द्वारका प्रसाद ने व्यापार सम्बन्धी अनेक जानकारियां दी !  प्राचार्य शिशुपाल गो

पुलिस ने एक व्यक्ति को 20 अबैध शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

चित्र
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी  कालपी (जालौन) पुलिस द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत ज्ञान भारती पुलिस चौकी प्रभारी ने ग्राम छौंक से अबैध शराब के 20 पाउच के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है*! शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जालौन के द्वारा अबैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को ज्ञानभारती पुलिस चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने ग्राम छौंक में  अबैध शराब की बिक्री करने बाले लाल सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसके घर के बाडे में रखे अबैध शराब के 20 पाउच भी बरामद किये ! पकडे गये व्यक्ति के विरुद्ध आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है!

सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 51 जोड़ों ने 7 फेरे लेकर किया दांपत्य जीवन में प्रवेश!

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, आशीष, नीलकमल की रिपोर्ट! ईंटों (जालौन)- माँ जालौन देवी मन्दिर पर न्यू फ़ाउन्डेशन के तत्वाधान मे विवाह महायज्ञ कमेटी ओर से आयोजित सम्मेलन मे 51 जोड़े ने दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किया! हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने और जातिगत बंधनों को तोड़ने के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है!  सम्मेलन में विभिन्न ग्रामो व जातियो के 51  जोड़े वैवाहिक बंधन में बधे! इस मौके पर आयोजक रामजी सोनी सह संयोजक संजय महाराज बीबा महाराज पुजारी सर्वेश महाराज मदन महाराज अमित नीखरा अशोक राठौर देवेन्द्र प्रजापति प्रशान्त श्याम सुन्दर कुल्दीप सोनू अनुज भीमसेन आदि लोग उपस्थित रहे।

अस्थाई गौशाला की बीडीओ ने देखी हकीकत

चित्र
ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना हमारा पहला दायित्व।रिंकू संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल, आशीष की रिपोर्ट! ईंटों।जालौन।अन्ना मबेशियों से परेशान ग्रामीण किसानों को निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान ने ग्राम निधि से अस्थाई गौशाला का निर्माण करवाया है।जिससे ग्रामीणों की फसल नष्ट होने से बच जायेगी। अस्थाई गौशाला के निर्माण की हकीकत देखने गए  खण्ड विकास अधिकारी ओमप्रकाश दुबेद्वी गौशाला देखकर प्रभावित हुए। और ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। ब्लाक कुठौन्द क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोतीपुर व तौलकपुर में ग्राम प्रधान रिंकू पाल ने ग्रामीण किसानों की फसल अन्ना मबेशियों से बर्बाद होने से बचाने के लिए प्रधान निधि से पैसा खर्च करके अस्थाई गौशाला का निर्माण करवाया है। जिसमें गायों को ठंण्ड से बचाने के लिए टटरों से छाईं की गई है और गाय बछड़ों के खान पान की व्यवस्था की गई है। सभी ग्रामीणों के सहयोग से शाम को मबेशियो को गौशाला में बन्द कर दिया जाता है। और सुबह सभी गाय बछड़ों को छोड़ दिया जाता है। ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने पर ग्रामीण ग्राम प्रधान से काफी खुश दिख

सर्दी बढने से लोग घरो मे दुबकने को हुये मजबूर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन।घना कोहरा लगातार बढ़ने से सर्दी बड़ी जिसके कारण बूढ़े बुजुर्ग लोग सर्दी के सितम से परेशान लोग अपने अपने घरों में अलाव जलाकर ले रहे सहारा। 2 दिन लगातार रिमझिम बारिश होने से कोहरे ने दस्तक देना शुरू किया सुबह  शाम कोहरा छाये जाने के कारण सड़क पर छाए जाने के कारण लोगों का चलना फिरना मुश्किल हो रहा है तथा सर्दी की ठिठुरन बढ़ जाने के कारण बुजुर्ग लोगों का सर्दी से बेहाल हो रहे हैं इसके कारण सभी लोग अपने-अपने घरों में अलाव जलाकर सर्दी से बच रहे हैं एक और किसानों का कहना है कि कोहरे से हरी मटर आदि फसलों का फायदा होता है क्योंकि इस समय हरी मटर की फली खराब नहीं होती है और दूसरी ओर सर्दी भयंकर पढ़ने से बुजुर्ग लोग बेहाल रहते है।

कुँवरपुरा मे सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गंदगी का अंबार,ग्रामीणो एसडीएम से की शिकायत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन। विकासखंड के ग्राम पंचायत कुँवरपुरा में सफाई कर्मी की लापरवाही के चलते गांव की नालियां तथा सड़कों पर गंदगी का अंबार जिसके कारण लोग परेशान ग्राम पंचायत कुँवर पुरा निवासी राजेश कुमार ,परमानंद ,अनिल आदि ने उप जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है जिससे जगह-जगह कूड़े का ढेर तथा नालियां टूटी पड़ी हैं जिसके कारण मोहल्ले के लोग गंदगी से परेशान हैं उन्होंने बताया एक तो कर्मचारी आता काम है अगर आया तो खाना पूरी कर के चला जाता है इसके चलते गांव के लोग परेशान है उन्होंने उप जिलाधिकारी से मांग की गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायी जाए।  

बदला गया ट्रांसफर तीन ही घंटे मे फिर हुआ खराब

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट जालौन। नगर में छोटी माता मंदिर के पास रखा टांसफार्मर मंगलवार को खराब हो गया था। बुधवार की शाम खराब टांसफार्मर को बदल दिया गया। लेकिन 3 घंटे बाद ही नया टांसफार्मर भी खराब हो गया। टांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।  मोहल्ला नारोभास्कर, मुरलीमनोहर, गणेशजी में बिजली आपूर्ति के लिए छोटी मंदिर के पास 400 केवी का टांसफार्मर रखा है। यह टांसफार्मर 28 दिसंबर मंगलवार को खराब हो गया था। टांसफार्मर खराब होने के कारण आसपास की बिजली गुल हो गई थी। बिजली गुल होने के साथ ही आसपास के घरों में जल संस्थान से आने वाले पानी की आपूर्ति भी रूक गई। ठंड के मौसम में बिजली पानी ठप्प होने के कारण लोग परेशान हो गए। घरेलू व व्यापारिक क्षेत्र का टांसफार्मर खराब होने के बाद दुकानदारों को भी परेशान हुई। मंगलवार को खराब हुए टांसफार्मर को बिजली विभाग ने बुधवार की शाम बदल दिया और रात करीब 7 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी। बिजली आपूर्ति बहाल हुए अभी 3 घंटा ही हुए थे कि बुधवार की रात लगभग 10 टांसफार्मर फिर खराब हो गया। टांसफार्मर खराब होने

टयूवेल की कोठी का ताला तोड अज्ञात चोर ने उडाया स्टाटर

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट जालौन। टयूवेल की कोठी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर स्टार्टर चुरा ले गये हैं। किसान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खुर्द निवासी सुरेंद्रपाल सिंह उर्फ राजा बेटा ने पुलिस बताया कि उनके गांव शेखपुर खुर्द मौजा में ही उनका खेत है। खेत मंे सिंचाई के लिए बोरिंग भी बनी हुई है। बुधवार की रात वह खेत से घर आ गए। रात्रि में चोर टयूवेल का ताला तोड़ कर उसमें लगा स्टार्टर चोरी कर ले गए। सुबह जब किसान खेत पर पहुंचा तो उसे स्टार्टर चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित किसान ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।   

निर्माण धीन प्लाट की दीवाल तोड दंबगो ने किया नुकासान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ आशीष द्धिवेदी की रिपोर्ट  जालौन। निर्माणाधीन प्लाॅट पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे हैं। प्लाॅट पर निर्माणाधीन दीवार को तोड़कर लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान कर दिया है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।  नगर क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी हरगोविंद ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका एक प्लाॅट जालौन बाहर हद गाटा संख्या 851 में स्थित है। उसने उक्त प्लाॅट को किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा था। जिसके सभी कागजात उसके पास हैं। वह अपने प्लाॅट पर निर्माण कार्य करा रहा था। इसी दौरान उरकरा निवासी कुछ लोग उसके पास आए और प्लाॅट को अपना बताते हुए निर्माण कार्य को रोकने लगे। जब उसने दस्तावेज दिखाकर बताया कि प्लाॅट उसका है जिसकी लिखा पढी उसके पास है। तो वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए उल्टा उसकी दीवार को तोड़ दिया। जिसमें उनका लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके बाद उक्त लोग निर्माण करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित ने एसडीएम से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।