संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उरई में जन्मी देहरादून में पली-बढ़ी आस्था ने किया जन्मभूमि का नाम रोशन

चित्र
कृष्णा न्यूज की विशेष रिपोर्ट उरई। आस्था अग्रवाल ने वर्ष 2021-22 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.25 फीसदी अंक पाकर उत्तराखण्ड में जनपद जालौन का नाम रोशन किया है।  यहां हम आपको बता दें कि आस्था अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल व पत्नी रचना अग्रवाल की होनहार पुत्री हैं। आस्था जज बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा करना चाहतीं हैं।  बुन्देलखंड के जनपद जालौन के शहर जालौन निवासी तथा पूर्व में उरई के सान्ध्य दैनिक बुन्देलखण्ड क्रांति के सम्पादक वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल ने पत्रकारिता के अपने व्यवसाय को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड के नगर देहरादून को अपना निवास बना लेने के साथ ही पत्रकारिता की बुलंदियों को छुआ। उनके ज्येष्ठ पुत्र मुंसिफ मजिस्ट्रेट की परीक्षा उर्तीण कर बिहार प्रांत में न्यायिक अधिकारी के रुप में सेवारत हैं।  वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल व पत्नी रचना अग्रवाल की होनहार पुत्री आस्था अग्रवाल ने वर्ष 2021-22 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.25 फीसदी अंक पाकर अपने जन्म स्थान जनपद जालौन, वर्तमान कर्म स्थान देहरादून के साथ-साथ अपने माता-पिता को गौरवान्वित कर सम्मान बढ़ाया है।  मे

धूमधाम से मना हरियाली तीज महोत्सव हरियाली तीज क्वीन बनी लक्ष्मी वर्मा

चित्र
मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता बनी वर्षा अग्रवाल                                             मंचासीन अतिथियों ने हरियाली तीज क्वीन विजेता को पहनाया ताज वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को दोपहर 3.30 बजे से क्रॉनिक एकैडमी (फूलमती मंदिर के पीछे) औरैया में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत तुलसी शाखा की महिलाओं ने खूब सज-धज कर हरे परिधानों को धारण करके रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धमाल किया, कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, आयोजन में मौजूद सदस्यों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर सहभागिता कर अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाई, मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता वर्षा अग्रवाल बनी, उसके उपरांत सर्वसम्मति से हरियाली तीज क्वीन का चयन किया गया जिसमें लक्ष्मी वर्मा को औरैया ब्यूटी क्वीन के साथ हरियाली तीज क्वीन चुना गया, मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ श्रृंगार करने वाली लक्ष्मी वर्मा को औरैया ब्यूटी क्वीन का ताज पहनाया व महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्

बीच बाजार फिर टप्पेबाजी, ग्रामीण की जेब से पार किए पच्चीस हजार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * हर दफा सीसीटीवी फुटेज खंगालती रह जाती है पुलिस कोंच। टप्पेबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को दिनदहाड़े भीड़ भरे बाजार में टप्पेबाजों ने सौदा सुलफ करने आए एक ग्रामीण की जेब से पच्चीस हजार पार करके पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस आसपास की दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम डाढी के रहने वाले रामराजा निरंजन पुत्र ब्रजकिशोर रविवार को सर्राफा बाजार से सटे पसरट बाजार में सौदा सुलफ करने आए थे। रामराजा गांव में दुकान चलाते हैं। जब वह एक दुकान से सामान खरीद रहे थे तभी किसी टप्पेबाज ने उनकी पेंट की जेब से पच्चीस हजार रुपए पार कर दिए। जब उन्होंने दुकानदार को पैसे देने के लिए पेंट की जेब में हाथ डाला तो रुपए गायब देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पीआरबी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हर बार की तरह लकीर पीटने के अलावा वह कुछ और नहीं कर सकी। आसपास की दुकानों में अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इंसेट में- ठीक इसी इलाके में 11 जुलाई को रिटायर्ड शिक्षक के गए थ

न सड़कें और न ही नालियां, नया पटेल नगर में जलभराव से बाशिंदे परेशान

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। कस्बे के बाहरी इलाके नया पटेल नगर में सड़कें और नालियां नहीं होने के कारण वहां जलभराव की विकट समस्या है जिससे इलाकाई बाशिंदे खासे परेशान हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को घरों से निकल कर कहीं आनेजाने में भारी दिक्कत होती है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी रास्तों में भरे गंदे पानी में से गुजर कर जाना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया लेकिन समस्या पर कान देने के लिए कोई राजी नहीं है। हालांकि खंड विकास कार्यालय के इर्दगिर्द बसी यह कई हजार की आबादी कुछ समय पहले तक न तो निकाय क्षेत्र का हिस्सा थी और न ही किसी ग्राम पंचायत का सो इसको पिछले बीसियों साल से विकास के लाले पड़े रहे, लेकिन अब यह इलाका पालिका क्षेत्र का हिस्सा बन चुका है और धीरे धीरे विकास ने यहां करवटें लेनी शुरू कर दी हैं। इस इलाके में तमाम गलियां कुलियां ऐसी हैं जहां बारिश के मौसम में भीषण जलभराव की स्थिति बन जाती है और इलाके टापू बन जाते हैं। राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के माधौगढ़ विधानसभा संयोजक योगेश शर्मा क

श्रावण तीज पर सनातनी घरों और मंदिरों में झूलों में विराजे भगवान के श्रीविग्रह

चित्र
* रामलला मंदिर में झूला महोत्सव का हुआ शुभारंभ कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। श्रावण तीज जिसे हरियाली तीज भी कहा जाता है, के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठानिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और भगवान के श्रीविग्रहों को झूलों में विराजमान कराया गया। इसके अलावा सनातनी घरों में भी विशेष पूजा अर्चना कर पुष्पों-पत्रों से सुसज्जित झूलों में भगवान के श्रीविग्रह पधरवा कर उत्सव मनाया गया। महारानी लक्ष्मीबाई के गुरुद्वारे प्राचीन रामलला मंदिर में श्रावण तीज से झूला महोत्सव का प्रारंभ भी हो गया जो पूरे एक पखवाड़े तक जारी रहेगा। सावन का महीना वैसे भी हरा भरा और आनंद प्रदान करने वाला होता है जिसमें चारों ओर छाईं घनघोर घटाएं और मोरों की सुरीली आवाजें मन को आल्हादित करने वाली होती हैं। रविवार को श्रावण तीज से एक तरह से पर्वों और त्योहारों का श्रीगणेश भी हो गया है। रामलला मंदिर, अवधबिहारी लाल मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, सीतानाथ मंदिर, नृसिंह मंदिर, राम जानकी मंदिर, चतुर्भुज मंदिर (बड़ा मंदिर), मुरली मनोहर मंदिर, कल्याणराय मंदिर, बल्दाऊ मंदिर आदि में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों के बीच भगवान के

चौकी इंचार्ज ईंटों अशोक कुमार ने संभाला कार्यभार

चित्र
  संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, आशीष, नीलकमल की रिपोर्ट! ईंटों (जालौन)- पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किए गए फेरबदल में ईंटों चौकी की कमान अशोक कुमार वर्मा को दी गई! अशोक कुमार वर्मा ने ईंटों चौकी पर जाकर कार्यभार ग्रहण कर लिया! मीडिया से वार्ता में उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अमन-चैन कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी! अपराधियों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएगा! अशोक कुमार वर्मा जिला मैनपुरी के मूलतः निवासी है!  2011 बैच के अधिकारी है! जालौन जिला मे जेल चौकी फ़ैक्तरी एरिया मे चौकी प्रभारी रह चुके हैं! जिला जालौन मे 2 वर्श से अपनी सेवा दे रहे है!                    

तहसीलदार व सीओ की उपस्थिति मे पीस कमेटी का हुआ आयोजन!

चित्र
संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, भोला पाठक, नीलकमल की रिपोर्ट! ईंटों (जालौन)- थाना गोहन की चौकी ईंटों परिसर में सावन रक्षाबंन्धन और मुहर्रम के त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक नवागंतुक तहसीलदार सुशील कुमार और नवागंतुक क्षेत्राधिकारी डां० देवेन्द्र कुमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सम्भ्रांत जन उपस्थित रहे। तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी ने  सभी से अपील की कि शान्ति के साथ मिलजुलकर हंसी खुशी से त्यौहार मनाऐं। और क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। अराजकतत्वों के द्वारा शोसल मीडिया आदि से अगर कोई भी अफवाह फैलाई जाती है।तो उसकी तह तक पहूचे किसी की बातों में न आऐ। अराजकता फैलाने वालो से दूर रहें। तहसीलदार से सभी ने गांवों में साफ सफाई करवाऐ जाने की मांग की।जिस पर तहसीलदार ने लोगों को आश्वासन दिया। मुकेश कुमार ने सड़क पर जानवर बाधने  से हो रही परेशानी से अधिकारियो को अवगत कराया! इस मौके पर थानाध्यक्ष महेश कुमार व नवागंतुक चौकी प्रभारी अशोक कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान ब्रिजेश प्रजापति, स

एसपी व एएसपी द्वारा सेवा निवृत्त उपनिरीक्षकों एवं कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
  उरई(जालौन)।अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारीगण के सम्मान में पुलिस लाइन उरई में आयोजित किया गया।विदाई समारोह , इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारी गणों को प्रशस्ति पत्र/उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना के साथ विदाई दी गयी । सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों/कर्मचारीगणों में उ0नि0 श्री ओम प्रकाश,उ0नि0 श्री दौलतराम,उ0नि0 श्री उमाशंकर,उ0नि0 श्री सुवेन्द्र कुमार अग्निहोत्री,उ0नि0 श्री जाकिर अली,उ0नि0 श्री राकेश सिंह, उ0नि0 श्री रमेश सिंह, उ0नि0 श्री गणेश चन्द्र त्रिपाठी, मु0आ0 रामगुलाम  मु0आ0 महेश चन्द,मु0 आ0 रामविरेश यादव,आ0 घनश्याम,फायर मैन सन्तोष सिंह सेंगर आदि शामिल रहे।

क्या किसी हादसे के बाद होगा पुलिया का निर्माण?

चित्र
  ईटों से अजीतापुर के बीच क्षतिग्रस्त पुलिया की वर्षों से लोग कर रहे हैं निर्माण की मांग!  ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट पुलिया पर फंसा ट्रक, लोगों का निकलना हुआ दुश्वार!    ईंटों (जालौन)-  यूं तो सरकार विकास के निरंतर दावे कर रही है और विकास के लिए प्रयत्नशील है! परंतु ईटों  क्षेत्र अभी भी विकास से अछूता है जहां विकास के नाम पर  जनता को कुछ भी नहीं मिला है! ईटों चौकी क्षेत्र के ईंटो अजीतापुर मार्ग से चंद कदमों की दूरी पर ईंटो रोड से अजीतापुर कुरेपुरा की तरफ जाने वाली सड़क पर बनी पुलिया सालों से टूटी पड़ी हुई है इस पर किसी अधिकारी व नेता का ध्यान नहीं है! कई शिकायत होने के बावजूद भी इस पुलिया पर किसी का ध्यान नहीं है! ईंटों से लगी हुई पुलिया से ग्राम अजीतापुर शहबजापुर कुरेपुरा सैदपुरा रसूलपुर इटवा घिलउआ कुतुबपुर आदि सहित लगभग एक दर्जन गांवों के लोग गुजरते हैं! इस पुलिया से निकलते समय लोगों को फोर व्हीलर तो दूर पैदल चलने में भी डर लगता है! आज एक ट्रक जब वहां से निकला तो वह पुलिया में गिरते गिरते बाल बाल बच गया और फंस गया! ट्रक के फंस जाने के कारण लोगो का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गय

झांसी मंडल का अभ्यास वर्ग गुरसंराय में करेगी सहकार भारती

चित्र
  *गंगा किनारे के गांवों को 'गंगा सहकार ग्राम' के रूप में करेंगे विकास- प्रवीण सिंह जादौन  कोटरा (जालौन) ।  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( आर एस एस ) के सहकारिता क्षेत्र के अग्रणी संगठन 'सहकार भारती' का मंडलीय अभ्यास वर्ग  सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में झांसी के गुरसराय में होगा जिसमे सभी जनपदों के जिला पदाधिकारी शामिल होगे । इस तरह सहका र भारती 'सहकारिता से समृद्धि' का स्वप्न साकार करने हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी । उपरोक्त विचार  सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने रविवार  को जनपद जालौन के कोटरा स्थित विवेकानंद इंटर कालेज परिसर     में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए । कोटरा आगमन पर  सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास ने अपनी टीम के साथ  प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन का स्वागत किया।प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह  ने कहा कि सहकार भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प' की सिद्धि के लिए कमर कास ली है। यह सहकारिता के माध्यम से ही संभव है

एट पुलिस द्वारा 20 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

चित्र
  उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के कुशल निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना एट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आकाश कबूतरा निवासी बिरासनी डेरा थाना एट जनपद जालौन को 20 लीटर अवैध शराब के साथ  गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज गया।

अनु.जाति वित्त एवं विकास निगम अध्यक्ष एवं सदर विधायक की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया टेबलेट का वितरण

चित्र
  उरई(जालौन)।मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड लखनऊ उत्तर प्रदेश डॉक्टर लालजी प्रसाद निर्मल व सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को  नि:शुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में 63 अभ्यर्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो संसाधनों एवं मार्गदर्शन की कमी से सफल नहीं हो पाते थे उनको प्रदेश सरकार ने ऊपर उठाने का कार्य किया है। निजी क्षेत्र में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र के निर्मल आय के परिवार के बच्चे प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्ता परक तैयारी नहीं कर पाते थे जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता था। समाज भी इनकी सेवाओं से वंचित रह जाता है प्रदेश में सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए आदि की कोचिंग कराने की व्यवस्था की है। सरकार की है व्यवस्था गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बच्चों के लिए वरद

अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत का मुकदमा हुआ पंजीकृत

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। 3 जुलाई को अज्ञात वाहन की टक्कर से की हुई मौत की सूचना मृतक के पुत्र द्वारा कोतवाली दी।पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। महतवानी निवासी शिवरानारायन पुत्र पहलाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता को 3जुलाई को एक अज्ञात बाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घायल होने से उनका इलाज कराया जा रहा था। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक पुत्र की तहरीर पर अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कर लिया

शराब पीकर दो पक्ष आपस में भिड़े

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। शराब पीकर आपस में गाली गलौज मारपीट की शिकायत दोनों पक्षो ने कोतवाली में तहरीर देते हुए की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शांति भंग मे चालान किया। मुहल्ला दलालन पुरा निवासी सौरभ तथा सहाव नाका निवासी प्रीतम के बीच शनिवार को शराब पीकर आपस में कहासुनी शुरू हो गई। दोनों ने एक दूसरे को गाली गलौज शुरू कर दी। तथा दोनों के बीच मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया।

भाभी के साथ देवर ने की मारपीट

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट जालौन।पारिवारिक बंटवारे को लेकर देवर द्वारा गाली-गलौज तथा मारपीट किए जाने की शिकायत पीडित भाभी ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देते हुए की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी। हीरापुरा निवासी वीरवती पत्नी शिव पूजा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पारिवारिक बंटवारे को लेकर रविवार को उसके देवर अरविंद द्वारा उसके साथ गाली गलौज किया गया। गाली देने से मना करने पर उसके साथ मारपीट की गयी।पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा जिला अभ्यास वर्ग का हुआ आयोजन।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद   उरई द्वारा नगर के एक स्कूल में जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से तान्या मिश्रा राष्ट्रीय कार्य कारणी सदस्य और विभाग संगठन मंत्री लवकुश द्वारा मार्ग दर्शन दिया गया। विभाग संयोजक चित्रांशु सिंह जिला संयोजक अभय दुबे सह सयोजक सत्यम  प्रांत कार्य करणी सदस्य हर्ष गुप्ता, नगर मंत्री सत्यम यागिक, निखिल बाथम आदित्य, आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राधे कालौनी के कच्चे रास्ते को पक्का कराये जाने की मांग

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  ०- मोहल्ले में जलभराव होने से कीचड़ युक्त पानी से निकलने को मोहल्ले वासी मजबूर जालौन चुर्खी रोड स्थित राधे कॉलोनी में कच्चे रास्ते को पक्का रास्ता करवाए जाने की मांग मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देते हुए की। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान इस कॉलोनी में निवास करने वाले परिवार के सदस्यों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव होने से मोहल्ले वासी परेशान। चर्खी रोड स्थित छाया गेस्ट हाउस के सामने राधे कॉलोनी में निवास करने वाले अनूप कुमार, शिवम तिवारी,कैलाश, राकेश सोनी श्री कुंवर दिलीप दुबे प्रियंका पूनम गुप्ता सुदामा टिंकू पाठक आदि आधा सैकड़ा मोहल्ले वासियों ने उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को एक पत्र देते हुए बताया। कि मोहल्ले में रहने वाले लगभग 50 परिवार से ढाई सौ से 300 लोग बरसात के समय परेशानियों का सामना करने पर मजबूर हैं। इस कॉलोनी में जाने के लिए सड़क से मात्र 300 मीटर का रास्ता है। बरसात के समय कॉलोनी में जलभराव से यहां रहने वाले लोगों को कीचड़ युक्त पानी से निकलना पड़ता है। स्क

आम आदमी पार्टी ने खनुवा में तिरंगा शाखा लगा कर शहीदो को नमन किया

चित्र
  जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट  जालौन। आम आदमी पार्टी द्वारा खनुवा में तिरंगा शाखा लगाकर शहीदों को याद किया गया। तथा उनको नमन किया गया। संविधान के बारे में भी बताया कर संविधान की रक्षा करने की शपथ भी ली गई।  आम आदमी पार्टी के मम्मू खान के नेतृत्व में खनुवा में तिरंगा शाखा लगाकर देश पर शहीदों को नमन किया गया। तथा उनके बलिदान को याद भी किया गया। नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संविधान की रक्षा के लिए शपथ ली। इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने राम जानकी मंदिर पर सफाई अभियान चलाकर झाड़ू लगाई। इस मौके पर सुरेश तिवारी, चंद्रभान पांचाल, दादू तिवारी, मुन्ना रजक, सोनू जाटव,नौरे तिवारी, प्रेम चंद, मान सिंह कुशवाहा, कटोरे पांचाल, गजेंद्र जाटव, विवेक रजक, आदि मौजूद रहे।

हरियाली तीज पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों पर डले झूला

चित्र
जालौन   से   बृजेश   उदैनियां   के   साथ   आशीष   द्विवेदी   की   रिपोट ०- मिनी बिंद्राबन के नाम से प्रसिद्ध नगर में पूरे पखवाड़े रहेगी धूम जालौन। हरियाली तीज पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों तथा घरों में भगवान का झूला डाल कर उनकी पूजा अर्चना की गई तथा झूला महोत्सव मनाया गया।सावन महीने में मिनी बिंद्रावन के नाम से प्रसिद्ध रहा नगर मे राधा कृष्ण मंदिरों में पूरे पखवाडे रहेगी धूम।भक्तों की मंदिरों में उमड़ेगी भीड।भजन,गीत,तथा अन्य कार्यक्रम होगे आयोजित। हरियाली तीज सावन का वह दिन है। जब चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है। इसी महीने राधा कृष्ण ने अपनी सखियों तथा सखाओ के साथ तमाम लीलाएं की। इस महीने को शंकर मास के नाम से भी जाना जाता है। सावन मास के शुक्ल पक्ष की तीज को हरियाली तीज को कहते हैं।इसी दिन भगवान को झूला झुलाया जाता है। ऐसी मानता है कि भगवान का झूला डल जाने के बाद लोग भी इस प्रकार झूला डाल कर आनंद लेंते है। राधा कृष्ण ने भी इसी दिन एक साथ झूला झूला था।नगर मे स्थित राधा कृष्ण मंदिर को भव्य और आकर्षित सजाया गया।तथा महोत्सव को बडे धूमधाम से मनाया गया।नगर के बम्बई बाले 

शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  कोंच। सनाढ्य सभा कोंच के अध्यक्ष महेश तिवारी पिरौना की अध्यक्षता में रविवार को रामकुंड स्थित सभा भवन में शोकसभा आयोजित की गई जिसमें शिशु मंदिर मंडी के आचार्य अशोक दौंदेरिया की मां सुशीला देवी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और दुःखी परिजनों के धैर्य धारण हेतु दो मिनट का मौन रखा। शोकसभा में सनाढ्य सभा के उपाध्यक्ष गीतेश उदैनिया, मंत्री गणेश प्रसाद बुधौलिया, प्रियाशरण नगाइच, जितेंद्र भारद्वाज, पप्पू शुक्ला, मिरकू महाराज, कृष्णकांत गोस्वामी, दिवीश शुक्ला, जीतू पटसारिया, ब्रजेश चचौंदिया, पवन समाधिया आदि मौजूद रहे।

विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के 'मन की बात'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * 'मन की बात' सुनने के बाद युवा मोर्चा ने आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की कोंच। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन व भाजपाइयों ने रविवार को 492 बूथ संख्या के बूथ अध्यक्ष कृष्णकुमार झा के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' सुनी जिसमें प्रधानमंत्री ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में क्रांतिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान, उनके अदम्य साहस और वीरता की चर्चा की तथा उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'आत्मनिर्भर भारत' को लेकर देश में मुख्यतः खिलौना उद्योग से जुड़े  उद्यमियों, कामगारों की प्रशंसा की। इस दौरान नगर प्रभारी उरई पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, जिला मंत्री अंजू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सुनील शर्मा, प्रदीप गुप्ता, नरेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, धर्मेंद्र राठौर आदि मौजूद रहे। शक्ति केंद्र पटेल नगर बूथ संख्या 500, 537 पर आगामी आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा झंडा लगाने के संबंध में बैठक की जिसमें मंडल व बूथ अध्यक्ष रामजी भदौरिया, मनीष चौधरी की टीम

नहीं करते बाड़ों में बंद, पालकों की मनमानी से सड़कों पर विचरण कर रहे सुअर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार  * कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद रहते हैं  कोंच। कोंच कस्बे में सुअरों का स्वच्छंद विचरण काफी पुरानी और बड़ी समस्या है जिसका कभी भी निदान नहीं हो पाता है। पालकों की मनमानी से ये सुअर पूरे नगर में गंदगी फैलाते हैं। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी सुअर पालक इन्हें बाड़ों में बंद नहीं करते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है। एक तरफ सरकार लगातार संचारी रोग नियंत्रण के लिए कार्य योजनाएं बना रही है और गोष्ठियों के माध्यमों से जन जागरण अभियान चला रही है लेकिन दूसरी तरफ नगर में गली गली आवारा सुअर छुट्टा घूम रहे हैं और जगह जगह मलमूत्र का त्याग करते हुए गंदगी फैला रहे हैं जिससे संचारी रोगों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। बारिश का मौसम भी चल रहा है और ऐसे में गंदगी संचारी रोगों को आमंत्रण देने का काम करती है। पालिका परिषद द्वारा इन सुअर पालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई इसलिए भी नहीं की जाती है क्योंकि अधिकांश सुअर पालक पालिका परिषद में ही सफाई कर्मी के रूप में नियुक्त हैं और इनका संगठन भी इतना मजबूत है कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने पर ये लोग सफ

आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य महोत्सव का जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ

चित्र
उरई(जालौन)।‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत 25 जुलाई  से 30 जुलाई 2022 तक पूरे सप्ताह तक चलने वाले ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 ’’ महोत्सव का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, माननीय सदस्य विधान परिषद्  रमा निरंजन, अध्यक्ष नगर पालिका अनिल बहुगुणा, रविकांत द्विवेदी सांसद प्रतिनिधि माननीय भानु प्रताप वर्मा, रामेन्द्र सिंह (बना जी ),भा.ज.पा. जिला अध्यक्ष ने ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 ’’ कार्यक्रम के ग्रांड फिनाले का  शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के ऑडिटोरियम हॉल में किया।  प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑडियो-विजुअल मीडिया/ऑनलाइन सम्बोधन  के द्वारा आर.डी. एस.एस. योजना एवं सोलर रूफटॉप पोर्टल का उद्घाटन किया | इसी के साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने  अपने सम्बोधन में ऊर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुधार कार्यक्रमों की सराहना करते हुए देश में विद्युत उत्पादन, वितरण एवं उपभोग के सम्बंधित बिन्दुओं पर विस्तार से