संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैथिली आश्रम द्वारा गरीब महिलाओं को वारंटी गई साड़ियां

चित्र
एट कस्बा में मैथिली आश्रम निर्मल कुंज द्वारा 60 गरीब महिलाओं को साड़ियां  बांटी गई एवं गरीब परिवारों के पुरुषों को 32 कुर्ता पजामा दिए गए दान करता भागवताचार्य धीरेंद्र आचार्य ने बताया कि हर माह कथा करने के बाद जो भी सामग्री मिलती है वह हम गरीब लोगों में वितरण कर देते हैं गरीब लोगों को बांटने में हमारे मन को शांति मिलती है हमारी उम्र अब 82 वर्ष हो गई है हमारी अंतिम यात्रा का समय आने वाला है इसलिए हम गरीबों में खाने पीने पहनने वस्त्र आदि वितरण करते रहते

रामनवमी पर गोहन में निकली भव्य शोभायात्रा

चित्र
सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा गगन! प्रशासन की रही चाक चौबंद सुरक्षा! ईंटों/ गोहन (जालौन) गोहन में रामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा क़स्बा और क्षेत्र के समस्त रामभक्तो के सहयोग से निकाली गई। यात्रा की एक टोली ईंटो से सैकड़ो रामभक्तो के साथ क़स्बा के ऊमरी रोड स्थित रामजानकी मंदिर पर एकत्रित हुई| गोहन मे रामजानकी मंदिर से भव्य शोभा यात्रा पूरे ईंटो स्टैंड से राज पैलेस, पोस्ट ऑफिस होते हुए अंदर सम्पूर्ण नगर भ्रमण करते हुए पुनः रामजानकी मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। राम भक्त डीजे पर श्री राम धुन पर जमकर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान पूरा नगर भगवामय नजर आया। जय श्री राम के जयकारे से आकाश गुंजायमान हो उठा! शोभायात्रा में रथ पर विराजमान राम, लक्ष्मण, जानकी के साथ हनुमान जी के रूप में विराजमान बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा को लेकर नगर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था। कहीं भी किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा व्यवधान न हो इसके लिए थाना प्रभारी गोहन महेश कुमार तथा

अज्ञात कारणों से गरीब की झोपड़ी में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक!

चित्र
सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट गृहस्वामी दाने दाने को हुआ मोहताज सरकार से मदद की आस  ईंटों (जालौन)-  थाना गोहन की चौकी ईंटों क्षेत्र के ग्राम महापौली में रात्रि के समय एक गरीब ब्यक्ति के यहां अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान जल कर राख हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम महापौली निवासी बलवीर पुत्र तुलईं के यहां रात्रि करीब 2 बजे के आसपास अज्ञात करण से आग लग गई।आग लगने से घर में रखा गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। घर वालों का शोर सुनकर ग्रामीण पड़ोसी दौड़कर आए। और आग बुझाने में जुट गए।बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गृहस्वामी ने बताया है कि हम और हमारी पत्नी बगल में बनी घास फूंस की दूसरी झोपड़ी में सो रहे थे। तभी गृहस्थी वाली घास फूंस की झोपड़ी में आग लग गई। और एक साइकिल 5 कुंटल गेंहू 5000 हजार रुपए की नगदी समेत पूरा सामान जल गया। आग लगने का कारण पता नही चल पाया है। गृहस्वामी बेहद गरीब ब्यक्ति है।उसका आशियाना जल जाने से अब उसके पास खाने पीने का भी सामन नही बचा है। गरीब गृहस्वामी दाने दाने को को मोहताज हो गया है

पहाड़गांव सहकारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने बड़े परिहार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। पहाड़गांव सहकारी संघ लिमिटेड पहाड़गांव के अध्यक्ष पद के निर्वाचन में शुक्रवार को पर्चा दाखिल की प्रक्रिया में एकमात्र नामांकन दाखिल होने के बाद इस पद पर भगवती प्रसाद उर्फ बड़े परिहार के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। जैसे ही भगवती प्रसाद के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की जानकारी उनके समर्थकों को हुई, उन्होंने मिष्ठान खिलाकर उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी। चुनाव अधिकारी नरेंद्र पटेल व सचिव की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया विधिवत तरीके से पूरी की गई। सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कैलिया थाना पुलिस मुस्तैदी से डटी रही। भगवती प्रसाद का कहना है कि पहाड़गांव सहकारी संघ की जर्जर बिल्डिंग को सही कराया जाएगा, किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

जुमे की नमाज में हजारों अकीदतमंदों ने मांगी अमन चैन की दुआ

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। मुकद्दस माहे रमजान में इस बार पांच जुमे पड़ रहे हैं। शुक्रवार को दूसरे जुमे के मौके पर नगर की दर्जन भर से अधिक मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। इस मौके पर नमाजियों ने अपने गुनाहों की तौबा करने के साथ मुल्क में अमन-चैन कायम रहने व खुशहाली की दुआ मांगी। इससे पूर्व मस्जिदों के इमामों ने अपनी तकरीर खिताब करते हुए कहा, इस माहे मुबारक का एक-एक लम्हा बहुत कीमती है। लिहाजा इसकी कद्र करें। नमाज, रोजे और तमाम इबादतों में अपना वक्त गुजारें। बुराइयों और गुनाहों से बच कर इस माहे मुबारक का एहतराम करें।

गेहूं की पराली में आग लगने से हड़कंप, बाल बाल बची आसपास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। शासन-प्रशासन की तमाम सख्ती और रोक के बाबजूद खेतों में फसलों की कटाई के बाद पराली जलाए जाने की घटनाओं में राई रत्ती कमी नहीं देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तूमरा में गेहूं के कटे एक खेत की पराली में आग लगा दी गई जिससे आसपास के खेतों में पकी खड़ी फसल तक आग की लपटें पहुंचने की आशंका को देखते हुए हड़कंप मच गया और आग से फसलें बचाने की कवायद में किसानों में भगदड़ देखने को मिली। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया जिससे आग आसपास गेहूं के खेतों की तरफ नहीं बढ़ सकी और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। चूंकि अभी भी गेहूं की फसल पूरी तरह से कटी नहीं है सो किसानों की नींद ऐसे हादसों की आशंकाओं को लेकर उड़ी रहती है। आज भी अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाती तो बड़ा नुकसान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

सीतानाथ और द्वारिकाधीश मंदिर में भी मनाई गई रामनवमी

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। भगवान राम का प्राकट्योत्सव रामनवमी पर्व नगर के सुप्रसिद्ध सीतानाथ और द्वारिकाधीश मंदिरों में भी श्रद्धाभाव से मनाया गया। सैकड़ों भक्तों ने इस आनंददायक क्षण को हृदयंगम कर प्रभु श्रीराम के चरणों में शीश नवाया। सुभाष नगर स्थित अति प्राचीन और सुविख्यात सीतानाथ मंदिर में गुरुवार शाम को रामनवमी का पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित जय गोविंद मिश्रा के सानिध्य में वेदध्वनि के बीच भगवान राम का प्राकट्य कराया गया और आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक मनोज गुप्ता, विज्ञान विशारद सीरौठिया, ओमशंकर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, पप्पू चौधरी, सीता गुप्ता झांसी आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि उक्त मंदिर नगर के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है जहां नित्य प्रति दर्शनार्थियों की भारी भीड़ जुटती है। उक्त मंदिर का निर्माण नगर के धर्मनिष्ठ लाला हरप्रसाद ओमरे ने कराया था और वर्तमान में इसका प्रबंधन मनोज गुप्ता एडवोकेट के हाथों में है। इधर, पटेल नगर में बिजली पावर हाउस के पास स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में भी प्रभु श्रीराम का प

पोषण पखवाड़े में मोटे अनाज के बारे में जागरूक करें

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लॉक कोंच द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई।  खंड विकास कार्यालय से प्रारंभ की गई इस रैली को खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मोटे अनाज के उपयोग के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने हेतु विभाग की महिलाओं को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं में पोषण स्तर में सुधार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर पोषण पखवाड़े का आयोजन 3 अप्रैल तक किया जा रहा है। स्वस्थ रहने के लिए पोषण बहुत जरूरी है। पोषण के बगैर व्यक्ति अच्छे से अपना जीवन नहीं जी सकता है। उक्त जागरूकता रैली में शामिल महिलाएं स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर आगे आगे चल रहीं थीं। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रप्रभा खरे ने कहा, पोषण पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज के बारे में जागरूकता लाना है। इस अभियान के तहत सभी बच्चों का वजन एवं उनकी लंबाई मापी जाएगी। सही पोषण के लिए कमजोर बच्चों का नामांकन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य सेविका उषा देवी, आं

दर्शन करने मंदिर गई महिला की पार कर दी चेन

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। दर्शन करने के लिए गुरुवार शाम सिंह वाहिनी मंदिर गई महिला के गले से सोने की चेन पार किए जाने की घटना सामने आई है। कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सरोज देवी पत्नी जगदीश प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि नवमी के दिन गुरुवार की शाम लगभग सात बजे वह सिंह वाहिनी मंदिर में देवी मां के दर्शन करने के लिए गई थी। मंदिर में भीड़ बहुत थी जिसका फायदा उठाकर किसी ने उसके गले से सोने की चेन पार कर दी। मंदिर से बाहर आने पर उसने ध्यान दिया तो गले में से उसकी चेन गायब थी। सरोज ने बताया कि करीब 10 आना भर बजन की उक्त चेन की कीमत लगभग 50 हजार रुपए है। सरोज ने पुलिस से उक्त घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बता दें कि नवरात्रि की नवमी पर मां सिंह वाहिनी मंदिर पर हर साल की तरह इस साल भी मेले में भारी भीड़ थी जिसको देखते हुए महिला व पुरुष सिपाहियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी लेकिन इसके बाबजूद दुस्साहसी बदमाश सक्रिय रहे। सुरही चौकी इंचार्ज शिव शंकर सिंह ने मौके पर जाकर पड़ताल की है।

कोंच से अंडा गई 29 कुंडीय श्रीराधाकृष्ण महायज्ञ की कलश यात्रा में उमड़ी भारी भीड़

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * ग्राम अंडा में महायज्ञ, भागवत कथा व संत प्रवचन शुरू कोंच। सीमावर्ती गांव अंडा में स्थित डिकौली माता मंदिर पर आयोजित 29 कुंडीय श्रीराधाकृष्ण महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं संत प्रवचन का आयोजन शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। इससे पूर्व कोंच से अंडा गांव तक भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की भीड़ मौजूद रही। सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं की रही। उक्त धार्मिक अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार की दोपहर नगर के नदीगांव रोड स्थित प्राचीन रामकुंड से 518 कलशों में पवित्र जल भरकर सैकड़ों महिलाएं व युवतियां भव्य व विशाल कलश यात्रा में शामिल हुईं। आम्रपत्तों व पुष्पों से सुसज्जित कलश सिर पर रखकर महिलाएं भक्ति गीत गाती हुईं चल रहीं थीं, डीजे पर बज रहे भजनों पर युवा थिरक रहे थे। बच्चे भी हाथों में झंडे थामकर डीजे पर बज रहे संगीत पर झूम रहे थे। कलश यात्रा में कथा के परीक्षित शिवराम पटेल-सुदामा देवी सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे। मुख्य मार्ग पर भ्रमण करती हुई कलश यात्रा आयोजन स्थल ग्राम अंडा पहुंची जहां गणेश पूजन के साथ ही उक्त सभी धार्मिक आयोजन शुरू हो गए हैं। कलश या

चंबल क्रिकेट लीग-2 का उद्घाटन आज, सिन्डौस (इटावा) और धानुकपुरा (भिंड) के बीच पहला मुकाबला,

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  पंचनद धाम औरैया। चंबल वैली पंचनद धाम क्षेत्र में विकासोन्मुखी गतिविधियां संचालित करने वाले चंबल फाउंडेशन के तत्वाधान में चंबल विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2' आज से शुरू हो रहा है। चंबल अंचल के भगत सिंह कहे जाने वाले शहीद डॉ. महेशचंद्र सिंह चौहान की शहादत दिवस पर आज चंबल क्रिकेट लीग का उद्घाटन प्रातः 9 बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शहीदों-क्रांतिवीरों के वंशजों के साथ सरोकारी शख्सियतें शामिल होंगी। समापन समारोह 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर होगा।  चंबल क्रिकेट लीग-2 में औरैया, इटावा, जालौन और भिन्ड जनपदों की टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पहला मैच सिन्डौस (इटावा) और धानुकपुरा (भिंड) टीमों के बीच होगा। जहां दोनों सरहदी जनपदों की टीमें अपना दमखम दिखायेंगी।  चंबल क्रिकेट लीग को लेकर खेल प्रेमियों के बीच खासा चर्चा बना हुआ है। चंबल विद्यापीठ के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस लीग से चंबल घाटी की सकारात्मक छवि बन रही है। औरैया, इटावा, जालौन और भिंड जिला मुख्यालय से समान दूरी पर हुकुमपुरा स्थित चं

मार्ग निर्माण में घोर धांधली, खड़ंजा ईंट के स्थान पर चार नंबर ईंट बिछाकर की जा रही खानापूर्ति

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अयाना औरैया। संपूर्ण प्रदेश में जहां सरकार पूरी तत्परता एवं इमानदारी से विकास कार्यों को करवाने के लिए प्रयासरत है वही कुछ चुनिंदा ठेकेदारों द्वारा सरकार की साख को चूना लगाने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं।बताते चलें कि जनपद औरैया के विकासखंड औरैया तहसील अजीतमल के बीहड़ी क्षेत्र की पंचायत बबाइन और असेवा के बीच से होते हुए इटावा जनपद की सीमा को पुल द्वारा भरेह को मिलाने वाले मार्ग पर खड़ंजा निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है जहां ठेकेदार द्वारा मानक के अनुसार कार्य नहीं कराया जा रहा है।ज्ञात हो कि इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा जहां खड़ंजा ईंट बिछाने का कार्य करना चाहिए वहीं सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए ठेकेदार ने मार्ग पर नंबर 3 के भी नीचे चार नंबर ईंट बिछाकर इस बात का संदेश दिया है कि ठेकेदारों की मनमानी लगातार चलती रहेगी क्षेत्र में इस बात पर आक्रोश है की सरकार के अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा तत्काल इसकी जांच करवा कर मानक के अनुसार कार्य कराया जाए जिससे मार्ग को लंबी समयावधि तक व्यवस्थित रखा जा सके।

प्रवक्ता के सेवा निवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर  अजीतमल औरैया। आज श्री जनता इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रवक्ता श्री शिव प्रकाश दुबे के सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बताते चलें कि इस अवसर कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय सेवानिवृत्त शिक्षक को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव प्रकाश दुबे को समस्त विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भी भेंट किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में दुबे जी के स्वस्थ एवं सुखी आगामी जीवन हेतु शुभकामनाएं की। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए डाइट अजीतमल के प्रवक्ता डॉ विजय राजपूत एवं डॉ निधि अवस्थी ने भी दुबे जी के सरल एवं सहज व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सर्वेश बाबू गौतम,  नवीन कुमार तिवारी एवं होशियार सिंह राजपूत ने श्री दुबे के सेवाकाल को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर व पुष्प गुच्छ भेंट अभिनन्दन किया । इस समारोह में मुख्यतः मधू सिंह, रचना सिंह, उमा दुबे, डॉ सुवृत्

उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष पद पर हुआ निर्विरोध चुनाव

चित्र
नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के उपरांत नहीं आया दूसरा पर्चा  वीरेंद्र सिंह सेंगर  जगम्मनपुर जालौन। संपूर्ण प्रदेश में चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति और संघ के चुनावों की प्रक्रिया के तहत आज सहकारी संघ के अध्यक्ष पदों हेतु नामांकन किए गए वहीं कुछ स्थानों पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी निर्विरोध भी चुने गए हैं।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी संघ के चल रहे निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सहकारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया जारी रही जिसमें जनपद के माधौगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत रामपुरा ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत जगम्मनपुर स्थित सहकारी संघ के अध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया की गई जिसमें जगम्मनपुर निवासी अंजनी कुमार मिश्रा का नामांकन पत्र दाखिल किया गया लेकिन समयावधि समाप्त होने के बाद इस पद हेतु दूसरा कोई पर्चा दाखिल नहीं किया गया इसलिए संघ अध्यक्ष पद हेतु अंजनी कुमार मिश्रा को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।ज्ञात हो की जगम्मनपुर सहकारी संघ के लिए विगत 1 माह से राजनीतिक सरगर्मियां तेज चल रहीं थीं जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सशक्त टीम द्वारा किए गए चुनावी समीकरणों के अनुसार

चैत्र नवरात्र की महानवमी को देवी स्थलों पर मची श्रद्धालुओं की धूम

चित्र
बैंड बाजों ढोल नगाड़ों और देवी गीतों के साथ चढ़ाए गए जवारे वीरेंद्र सिंह सेंगर  औरैया। संपूर्ण देश में जहां आज माता रानी के नवरात्रों में के अंतिम दिवस नवमी जो श्री राम नवमी के नाम से भी जानी जाती है की हर जगह धूम मची रही वहीं जगह-जगह माता रानी के दरबारों में धूमधाम के साथ जवारी चढ़ाने का भी सिलसिला जारी रहा।बताते चलें कि इसी के क्रम में आज जनपद के नदी तटवर्ती ग्राम जुहीखा ( जो पांच नदियों के संगम पर स्थित है) के पुल के नजदीक स्थित मां कर्णावती करण खेरा मंदिर पर आज महानवमी नवरात्र के अंतिम दिवस पर सीमावर्ती जनपदों इटावा औरैया और जालौन से श्रद्धालुओं ने आकर अपने अपने घरों में बोए हुए माता रानी के ज्वारों को बैंड बाजों ढोल नगाड़ों और नाच गाने के साथ दरवार में चढ़ाए जो खबर लिखे जाने तक अनवरत जारी है वही स्थान पर पुलिस प्रशासन का भी पहरा देखने को मिला तथा विभिन्न प्रकार की लगी दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की खरीदारी देखी गई जिससे स्थान पर बहुत ही भव्य नजारा देखने को मिल रहा था, क्योंकि दरबार में आने वाले जवारों के साथ साथ कुछ लोग हैरतअंगेज करतब के साथ अपने गालों में लोहे की मोटी सांघ को आर पा

राम भक्तों ने निकाली राम जवारे एवं रामनवमी की भव्य शोभायात्रा

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * हजारों रामभक्त हाथों में भगवा लिए कर रहे थे जय श्री राम का उद्घोष, जगह जगह हुए भंडारे कोंच। नवरात्रि की प्रतिपदा को चंदकुआं स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर पर बोए गए राम जवारों की सेवा पूजा के उपरांत रामनवमी के दिन उनकी भव्य शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में शामिल संघ के विभाग कार्यवाह ओमनारायण एवं केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भगवान राम ने मनुष्य को मानवता का पाठ पढ़ाने के साथ ही आदर्श मानव जीवन जीने की कला सिखाई है। उन्होंने कहा कि जियो तो मानवता के लिए और मरो भी तो मानवता के लिए, तभी मानव जीवन सार्थक होगा। भगवान राम के विशाल चित्र के साथ राम जवारों को बग्घी में सवार कराया गया था। भूतेश्वर मंदिर से नई स्टेट बैंक, लवली चौराहा, जगतनारायण दीक्षित चौराहा होकर शोभायात्रा नईबस्ती पहुंची, वहां से आगे बढती हुई नगर पालिका, सागर चौकी तिराहा होकर मुख्य राजमार्ग से तहसील के समीप स्थित भारत माता मंदिर पहुंची जहां विधि विधान के साथ राम जवारों का विसर्जन कर दिया गया। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में युवा भगवा टोपियां

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत के तहत साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला अस्पताल में संपन्न

चित्र
 उरई(जालौन)।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 25 मार्च से 31 मार्च तक विशेष कार्यक्रमों के आयोजन के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय उरई में किया गया। नवजात कन्याओं को बेबी किट एवं कन्या बधाई पत्र प्रदान करके  सम्मानित किया गया  । इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने  बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 06 चरणों में 15000 रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। कन्याओं के माता पिता से  कहा गया  कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन कर सकती हैं। साथ ही  महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्

चैत्र नवरात्र की नवमी पर कन्याओं का पूजन व उनको भोज कराया गया

चित्र
* देवी स्वरूप कन्याओं को दक्षिणा व उपहार भेंट किए गए  वीरेंद्र सिंह सेंगर औरैया।एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा चैत्र नवरात्र नवमी के पावन अवसर पर आज दिनाँक 30  मार्च 2023 दिन गुरुवार को प्रातः 9 बजे शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम- धीरजपुर में विशाल कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन किया गया, आयोजन के अंतर्गत नन्हीं कन्याओं के मस्तक पर रोली का तिलक व पुष्प वर्षा कर उनका आरती पूजन किया गया, उसके उपरांत उनको प्रसाद स्वरूप हलवा, पूड़ी, जलेबी, दही, मिष्ठान आदि द्वारा श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया गया तथा दक्षिणा, फल, उपहार आदि भेंट किए गए, कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अपने मनपसंद गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए।वहीं कन्या भोज कार्यक्रम में  समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ग्राम धीरजपुर में स्थित समिति के ग्रामीण कार्यालय में नवरात्रि में प्रति वर्ष दो बार कन्या भोज कार्यक्रम विधि विधान से आयोजित किया जाता है, कार्यक्रम के अंतर्गत महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता गुप्ता ने बताया कि नवरात्र के 9 दिनों देवी दुर्गा मां के नौ पावन स्वरूपों की साधना अत्यंत श

चैत नवरात्रि पर भक्तो ने की देवी के नौवे रुप की पूजा अर्चना

चित्र
  कृष्णा न्यूज़ के लिए राज गुप्ता विशेष रिपोर्ट उरई । चैत्र मास की नवरात्रि के नवमी दिन नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में माता के भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी तथा जगह जगह देवी मंदिरो तथा घरो पर भंडारे आयोजित किये गये। नवरात्रि के अंतिम दिन महिलाओं पुरुषों बच्चों ने अपने अपने घरों में सिद्धिदात्री की हल्दी रोली चंदन मिष्ठान के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की  । वही माता भक्तों ने मंदिर जाकर पूजा कर की माता की वही लोगों ने जवारे अपनी मन्नत के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा जालौन वाली माता , रतनगढ़ , मां शारदा माता बैरागढ़ , कामाख्या माता समेत माता मंदिर पर जवारे चढ़ाएं तथा मन्नत मांगी वही भक्तों ने ढोलक पेटी के साथ अचरी गायन किया चारों ओर हो रही माता की जय जय कार । नगर के हल्ले के मंदिर कुइया रोड तथा काली माता मंदिर के अलावा जगह-जगह देवी मंदिर पर आयोजित देवी जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

चैत नवरात्रि पर भक्तो ने नौवे रुप की पूजा अर्चना कर भंडारे का छका प्रसाद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। चैत्र मास की नवरात्रि के नवमी दिन नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में माता के भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की विधि विधान से पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी तथा जगह जगह देवी मंदिरो तथा घरो पर भंडारे आयोजित किये गये। नवरात्रि के अंतिम दिन महिलाओं पुरुषों बच्चों ने अपने अपने घरों में सिद्धिदात्री की हल्दी रोली चंदन मिष्ठान रोटी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की वही माता भक्तों ने मंदिर जाकर पूजा कर की माता की जय कार वही लोगों ने ज्वारे अपनी मन्नत के अनुसार ट्रैक्टर द्वारा जालौन वाली माता, रतनगढ़, मां शारदा माता बैरागढ़, कामाख्या माता समेत माता मंदिर पर जवारे चढ़ाएं तथा मन्नत मांगी वही भक्तों ने ढोलक पेटी के साथ अचरी गायन किया चारों ओर हो रही माता की जय जय कार। नगर के लखिया मंदिर चुर्खी रोड तथा लाल जी महांत मंदिर नाना सहाब मंदिर के अलावा मुहल्ला रावतान मे अंगद सिंह के आवास पर आयोजित देवी जागरण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कैथ मे 25बर्षीय महिला की अज्ञात कारणो के चलते हुई मौत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथ में अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । ग्राम कैथ निवासी दिलीप बाल्मीकि ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी राम देवी उम्र 25 वर्ष जो काफी दिनों से बीमार चल रही थी उसकी तबीयत खराब हो जाने से बुधवार की रात्रि को मौत हो गई जिसकी सूचना उन्होंने मृतका के परिजनों को लेकिन मौत होने पर तरह-तरह की अटकलें होने लगी तभी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बताया जाएगा।

नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के तत्वावधान में श्री लालजी दास महंत के मन्दिर पर रामनवमी के पावन पर्व पर अखण्ड रामायण पाठ सम्पन्न

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-इस अवसर पर भक्तो ने बड़ी संख्या में भंडारा छका जालौन। नमो नमो सनातन हिन्दू  महासभा के तत्वावधान में रामनवमी के पावन पर्व पर अखण्ड रामायण पाठ  श्री लालजी दास महंत के मन्दिर पर सम्पन्न। 29 मार्च को महंत श्री पीयूष विवेक द्वारा पूजन कर अखण्ड रामायण पाठ का श्री गणेश किया। 30 मार्च को अखण्ड रामायण पाठ का समापन हवन पूजन के साथ किया गया।इस अवसर पर महंत श्री पीयूष विवेक के सरंक्षण में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तो ने बड़ी संख्या में प्रसाद छका।इस अवसर पर नमो नमो सनातन हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाचस्पति मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री भगवती प्रसाद मिश्रा राष्ट्रीय मंत्री त्रिलोकी नाथ गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यनारायण मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष द्विवेदी कैथवा प्रदेश मंत्री अखलेश गुप्ता प्रदेश महा मंत्री योगेंद्र राठौर प्रदेश मंत्री के सी पाटकार प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कौशल  अभिनय सिंह सतीश सेंगर श्री राम पाल प्रदुम्न दीक्षित तरुण सक्सेना सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों व क्षेत्रीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शोभा यात्रा के भक्तो का जगह जगह हुआ स्वागत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट ०-गंगा जमुनी तहजीब से प्रसिद्ध नगर मे हिदू मुस्लिम सभी ने राम भक्तो का किया स्वागत इनसेट –जालौन।श्री राम जन्मोत्सव में निकाली  शोभायात्रा के भक्तो को नगर के भक्तो द्वारा जगह जगह स्टाल लगाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया जिनमे गंगा जमिनी तहजीव से प्रसिद्ध हिंदू मुस्लिम ने मिलकर जगह जगह शोभा यात्रा के भक्तो का किया स्वागत पिलाया ठंडा जल, शर्वत, मिस्ठान। बड़े डाक घर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों को शीतल वितरित किया गया तो वही बाजार के अन्य मित्तल अनुराग गुप्ता अखिल श्रीवास्तव पप्पू चौहान चित्रांश आदि द्वारा शरबत पेठा मिष्ठान तथा शीतल पेयजल राम भक्तों को स्टाल लगाकर बुलाया गया तथा पुष्प वर्षा भी की गई इस मौके पर हर्ष गुप्ता ,निखिल बाथम ,सत्यम यागिक, आदित्य ,ह्रदय, स्वयं गोस्वामी, शिवम सेंगर,गोपाल जी, अनुरूध, अनुराग, आकाश, इमरान अंसारी, रहीस, आदिल आदि ने इस आयोजन में अपना अपना सहयोग प्रदान किया

भगवामय हुआ जालौन रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा, भक्तो ने लगाए जय श्रीराम के जयकारे

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन। भये कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी के साथ हिंदू संगठनों ने नगर में श्री राम जन्मोत्सव के पुनीत अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जो नगर के विभिन्न मार्गो से निकली राम भक्तों ने जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल भक्तों को स्टाल लगाकर स्वागत किया गया डीजे के धुन पर राम भक्त सड़कों पर थिरकते नजर आए तो वहीं इस विशाल शोभायात्रा में पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई सभी राम भक्तों द्वारा श्री राम तथा सनातन धर्म एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए जय श्री राम प्रक्तोत्सव नगर में बड़े धूमधाम से मनया गया इस जन्मोत्सव पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष आशीष द्विवेदी उपाध्याय अनुराग तिवारी बजरंग दल नगर संयुक्त मानवेंद्र परिहार हिंदू युवा वाहिनी ोअनूप दीक्षित आशीष परिहार प्रदुम्म द्विवेदी पंकज पाठक आदि हजारों की संख्या में शामिल शोभायात्रा में राम भक्तों ने द्वारकाधीश परिषद से जुलूस शुभारंभ किया जो नगर के छोटी माता मंदिर, झंडा चौराहा, पानी की टंकी होते हुए कांजी हाउस से देव नगर चौराहे से कोतवाली रोड काली माता मंदिर से कांजी हाउस होते बड़ी माता मंदिर पर इसका समापन किय

तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा युवक को, आधा किमी दूर मिला सिर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * रोड पर छितराए शरीर के चीथड़े, देर रात जालौन रोड पर भेंड़ की घटना कोंच। तेज रफ्तार ट्रक ने बुधवार की रात सड़क पर जा रहे एक युवक को बुरी तरह से रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना कितनी वीभत्स थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था और घटनास्थल से आधा किमी दूर मिला। पूरी सड़क पर उसके शरीर के चीथड़े छितराए मिले जिन्हें समेटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना कोंच जालौन रोड पर स्थित गांव भेंड़ की है। मृतक मध्यप्रदेश का निवासी बताया गया है जो अपनी ससुराल भेंड़ आया हुआ था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव भेंड़ में बुधवार रात करीब आठ बजे एक युवक सड़क पर पैदल जा रहा था तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक उसे रौंदता हुआ तेजी से निकल गया। राहगीरों ने इस घटना की सूचना भेंड़ चौकी पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शरीर के चीथड़े उड़ गए थे जो रोड पर काफी दूर तक बिखरे पड़े थे और सिर और एक हाथ धड़ से गायब थे। खोजबीन करने पर उसका हाथ थोड़ी दूर और सिर करीब पांच सौ मीटर दूर प

भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी' के समवेत् स्वरों के साथ प्रकटे रामलला सरकार

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * धूमधाम के साथ मंदिरों और सनातनी घरों में मनाया गया राम प्राकट्योत्सव * ऐतिहासिक रामलला मंदिर में हुआ मुख्य आयोजन कोंच। इस जगत के कल्याण और मानव मात्र को को मानवोचित धर्म का संदेश देने के लिए धरा धाम पर अवतरित हुए भारतीय संस्कृति के पर्याय दाशरथि राम का प्राकट्योत्सव यहां सनातन धर्मावलंबियों के घरों तथा राम मंदिरों में धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। जैसे ही रामलला सरकार प्रकटे, गोले दाग कर इस शुभ घड़ी का संदेश आम जनमानस को दिया गया। राम प्राकट्योत्सव का मुख्य आयोजन भारी भीड़भाड़ के बीच यहां के अति प्राचीन और रानी झांसी के गुरुद्वारे रामलला मंदिर में हुआ। इस अवसर पर मंदिर के एकादश गद्दीधर महंत रघुनाथदास ने श्रद्घालुओं को दिए आशीर्वचन में कहा कि जिस प्रकार भगवान राम ने एक मनुष्य के रूप में अपने धर्म और कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन किया उसी प्रकार उनके आचरणों को अपने में ढालने का प्रयास करना चाहिए। भारतीय संस्कृति के अग्रदूत और समूचे विश्व को मानवता का पाठ पढाने वाले कौशल्यानंदन राम का प्राकट्योत्सव गुरुवार रामनवमी को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।

ऑटो ने बुरी तरह रौंद मारे पैर

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति के दोनों पैरों को कुचलता हुआ निकले ऑटो को राहगीरों ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी 45 वर्षीय वकील अहमद पुत्र नसीर अहमद बुधवार की शाम करीब 6 बजे कहीं बाहर जाने के लिए जैसे ही अपने घर से बाहर निकला तभी वहां से गुजरी तेज रफ्तार ऑटो यूपी 92 एटी 1745 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए वकील के दोनों पैर बुरी तरह कुचल दिए। घायल वकील को आनन फानन में उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल और वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार वकील अहमद के पैर इतनी बुरी तरह कुचले हैं, कि उन्हें काटने की नौबत तक आ सकती है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर ऑटो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राहगीरों की मदद से पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है, चालक की खोजबीन की जा रही है

नवरात्र की नवमी पर सिंहवाहिनी मंदिर पर लगा मेला, मैया के दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * सिंहवाहिनी, मां काली, बड़ी माता, हुल्कादेवी मंदिरों में अर्पित किए गए जवारे  कोंच। चैत्र नवरात्र की नवमी पर गुरुवार को नगर के सभी देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की अपार भीड़ देखने को मिली। शक्ति साधना के प्रमुख केंद्रों प्राचीन सिंहवाहिनी, मां काली, बड़ी माता, हुल्कादेवी, बोदरी माता, अनंदी माता, शीतला माता, कैला देवी आदि मंदिरों पर सुबह से लेकर देर रात तक पूजा अर्चना का क्रम चलता रहा। भारी संख्या में देवी भक्तों ने मां की आराधना कर नारियल प्रसाद चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मांगा। वहीं नवमी पर पूरे दिन देवी मंदिरों पर विसर्जित करने के लिए जवारों की शोभायात्राएं निकलने का सिलसिला चलता रहा। सिंहवाहिनी मंदिर पर परंपरागत रूप से नवमी पर शाम को मेला लगा जिसमें अपार भीड़ देखने को मिली, मैया के दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ा था। ठीक मध्य रात्रि मां सिंह वाहिनी की मंगला आरती का विधान है जो वर्ष में सिर्फ दो बार होती है। नगर के अलावा सिद्धपीठ मां शारदा बैरागढ़, रतनगढ़ माता मंदिर, रक्तदंतिका माता आदि देवी मंदिरों में जवारे चढ़ाने के लिए नगर व ग्रामीण क्षे

सुढार शालाबाद मे अज्ञात कारणो के चलते 35बर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट जालौन।अज्ञात कारणो के चलते35बर्षीय युवक ने गले मे फांसी का फंदा डालकर की आत्म हत्या सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा  सुढार शालाबाद मे 35बर्षीय मोहर सिंह पुत्र लाल सिंह ने बुधवार को दोपहर अज्ञात कारणो के चलते अपने कच्चे घर मे लकडी की मियारी मे फंदा डाल कर आत्म हत्या कर ली मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी तथा बच्चे की मौत पहले ही किसी अप्रिय घटना के चलते हो गयी थी घर मे वह तथा उसकी बूढी मां थी ग्रामीणो की आगर माने तो उक्त मृतक जेल से पैरोल पर आया हुआ था। बूढी मां ने जानकारी देते हुये बताया कि वह पत्नी तथा बच्चो को लेकर दुखी था। दोपहर मे उसने कच्चे घर लगी मियारी मे फंदा डाल कर झूल गया जब उसकी मां ने उसे लटका देखा तो वह चिल्लाई मुहल्ले बालो के आने पर पुलिस को सूचना दी गयी मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा कोतवाल कुलदीप तिवारी ने बताया कि मृतक को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मरने के कारण का पत

सीएचसी में विशाल मानसिक मेला सम्पन्न

चित्र
माधौगढ़ जालौन। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में मानसिक मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने हेल्थ मशीन लगाने का आश्वासन दिया एवं माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीस बेड  के हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया और  आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को एक एक स्मार्टफोन भी दिए गए। इस दौरान डा देवेन्द्र भिटौरिया  कुलदीप राजपूत, विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत, राजकिशोर गुप्ता निवर्तमान अध्यक्ष, ज्योति सिंह गजेंद्र राजपूत कोमल सिंह मानसिंह मनोज शिवहरे महेंद्र गौतम वेद प्रकाश राहुल शाक्यवार सहित अन्य लोग  उपस्थित रहे।

भरेह थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल ने ​​​​​​​यूं मनाई सप्तमी:कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर खुद परोसकर भोजन कराया; उपहार देकर विदाई की

चित्र
वीरेंद्र सिंह सेंगर चकरनगर/इटावा। भरेह थाना प्रभारी ने नवरात्र की सप्तमी पर मंगलवार को थाना भरेह परिसर में विधि-विधान से कन्या पूजन किया थाना प्रभारी  निरीक्षक मो0कामिल ने सबसे पहले कन्याओं को विधि सम्मत आमंत्रित कर उनको ससम्मान पूजनीय स्थान पर बिठाकर फिर चुनरी ओढ़ाई इसके बाद खुद खाना परोसरकर उनको भोज करवाया श्री कामिल ने दक्षिणा देकर कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया श्री कामिल ने मां भगवती के सात स्वरूपों की प्रतीक सप्तमी पर कन्या भोजन परोसा दिलचस्प बात तो उस समय आई कि जब एक नन्हें-मुन्हें को अपने हाथों से स्वत: बैठकर प्रसादी खिलाने लगे यह दृश्य ऐसा भाव विभोर कर देने वाला था कि कहीं भी किसी प्रकार की यह स्थिति परिलक्षित नहीं हो रही थी कि मोहम्मद कामिल किसी दूसरे धर्म संप्रदाय से आते हैं जबकि उनका इस समय रोजा इफ्तार भी चल रहा है उसके बाद भी उनकी निष्ठा,लगाव और धर्म सनातन के प्रति रुचि कितनी प्रभावी है यह सब देखने को उस समय से मिल रही है कि उन्होंने जब से इस थाने की बागडोर संभाली है

मां अन्नपूर्णा मंदिर पर बांटा गया भंडारा प्रसाद

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। कस्बे के नया पटेल नगर ब्लॉक इलाके में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर पर बुधवार को भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। भंडारा प्रसाद छकने के लिए सैकड़ों की संख्या में इलाकाई लोग और राहगीर जुटे। इससे पूर्व भक्तों ने जवाहर नगर नईबस्ती में स्थित सिद्ध मंदिर जय मां काली व सैयद के स्थान पर हर माह होने वाले भंडारे के तहत प्रसाद का वितरण किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे। मां काली व सैयद को भोग लगाकर कमेटी के लोगों ने भंडारा प्रसाद वितरित किया। दोपहर से लेकर देर शाम तक भक्तों का वहां तांता लगा रहा। व्यवस्था में कमेटी के मदन सीरौठिया, गोपाल श्रीवास्तव, मनोज बुधौलिया, रामकुमार अग्रवाल, आशीष चौहान, डिंपल अग्रवाल, अशोक गुप्ता, कुक्कू श्रीवास्तव, जीतू गौतम, राकेश अग्रवाल, किशना कुशवाहा, मुकेश, विनीत सोनी, अंचल, हेमंत, पंकज, सूर्यकांत, संतोष आदि संलग्न रहे।

'बच्चों के उत्पीड़न और शोषण के विरुद्ध भी गांव में अभियान चलाने की जरूरत'

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। बच्चों के मानसिक, शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर चर्चा और कार्य योजना बनाने के लिए नदीगांव विकास खंड कार्यालय में बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अर्जुनसिंह परिहार रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार ने कहा कि मानसिक और शारीरिक हिंसा के शिकार बच्चों की हरसंभव मदद की जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बच्चों के हित में चलाई जा रहीं योजनाओं के बाबत बताया गया। यह भी बताया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की किसी भी मुश्किल या मुसीबत में मदद करने के लिए सरकार 24 घंटे संकल्पित है। इसके लिए 1098 नंबर डायल करना होगा, नंबर डायल करते ही मदद वहां पहुंच जाएगी। इस मौके पर समिति के सदस्यों से कहा गया कि वह अपने अपने इलाके में इस तरह का सर्वे कराएं कि कोई बच्चा अकेला है या बीमार है तो उसकी तुरंत मदद करें। उस बच्चे को भी तलाशने का कार्य किया जाए जो गुम हो चुका है। उत्पीड़न और शोषण के विरुद्ध भी गांव में अभियान चलाने की जरूरत है। बाल विवाह जैसी कुरीतियों को हतोत्साहित करें और पुनरावृत्ति न होन

बिलों की अदायगी में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड नजर नहीं आ रहा नजर नहीं आ रहा

चित्र
  कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। बिलों की अदायगी में दिलचस्पी नहीं दिखाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की रियायत देने के मूड मेंc नजर नहीं आ रहा है और अदेयता में बिजली कनेक्शन बेमुरौव्वती से काटे जा रहे हैं। बुधवार को डोर टू डोर चेकिंग अभियान पर निकले बिजली विभाग के अधिकारियों ने 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन उड़ाए जबकि करीब पांच लाख रुपए राजस्व वसूला। बिजली बकाएदारों द्वारा अपनी बिलों की बकाया धनराशि जमा करने में बरती जा रही कोताही को देखते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनके घरों की कुंडियां खड़कानी शुरू कर दी हैं। बुधवार को  विभागीय अधिकारियों एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता रामू गुप्ता ने विभागीय कर्मियों की टीम के साथ मोहल्ला गांधी, सुभाष नगर एवं गोखले नगर में डोर टू डोर अभियान चलाया जिसमें कुछ बकाएदारों ने तो बिल जमा कर दिए लेकिन तमामों ने बिल जमा नहीं कराए जिस पर सख्त हुए अधिकारियों ने 60 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए जबकि पांच लाख रुपए की वसूली हुई। एसडीओ ने चेतावनी दी कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं वे उसी स्थिति में जोड़े जाएंगे जब वह पूरी बकाया धनराशि