संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुरू नानक जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट उरई(जालौन)। गुरू नानक   जी की जयंती राठ रोड उरई स्थिति गुरूद्वारे में सिक्ख समुदाय द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष बडी़ धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर गुरूद्वारा में कीर्तन, भजन व शबद आदि धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये गए। प्रार्थना सभा व प्रभात फेरी शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए निकाली गयी।उपरोक्त कार्यक्रम एक सप्ताह पूर्व से आयोजित किए जा रहे थे। कार्यक्रम समापन के बाद इस वर्ष लंगर का आयोजन न करके लंच पैकेट का प्रसाद वितरित किया गया।  गुरू नानक जी की जयंती पर प्रमुख रूप से सरदार  आज्ञा सिंह, सरदार तरनजीत सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार हरदीप सिंह, सरदार रणजीत सिंह, यशराज सिंह, हर्षमीत सिंह,आदि सैकड़ों सिक्ख बन्धुओं ने भाग लिया।

कोराना एवं प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा पंचनद का स्नान मेला

चित्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे माधौगढ जालौन। बुंदेलखंड का प्रसिद्ध धार्मिक पंचनद संगम स्नान मेला कोरोना एवं प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की भेंट चढ गया। जनपद जालौन के प्रसिद्ध पंचनद तीर्थ स्थल पर प्रतिवर्ष कार्तिक की पूर्णिमा पर विशाल मेला का आयोजन होता है यहां उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के लगभग १५ जिलों के श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं । इस वर्ष कोरोना के कारण सरकार की ओर से मेलों पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण पंचनद का मेला भी इसी आदेश का शिकार हो गया। प्रशासन की ओर से मेला में दुकानों को लगाए जाने की अनुमति प्राप्त न होने से संपूर्ण मेला बेरौनक हो गया। प्रति वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग एक तिहाई श्रद्धालुओं ने लगभग 35-40 हजार लोगों ने पंचनद के पवित्र जल में स्नान कर सिद्ध संत श्री मुकुन्दवन (बाबा साहब) के दर्शन किए। इस बर्ष प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं रहा।  चौकी प्रभारी जगम्मनपुर एक हेड कांस्टेबल एवं एक सिपाही के साथ पंचायत भवन पर अवश्य मौजूद रहे । लगभग 10 बजे दिन में कुछ पुलिस  जवानों की एक टुकडी मंदिर पर अवश्य आई । श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने एवं स्नान करने वाले स

गौ रक्षा विभाग गौशाला का किया निरीक्षण, मिली खामियां

चित्र
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट गोरक्षा विभाग के कार्यकारिणी सदस्य सहित ग्रामीण जनों ने कार्यवाही किये जाने की की मांग उरई जालौन। गौ रक्षा विभाग के जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप गुप्ता व वीरेंद्र राजपूत ने ग्राम रिरूआ में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न प्रकार की खामियां पायी गयी। जिस पर उनहोने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और गौ रक्षा गांव के कारण सदस्यों सहित ग्रामीण जनों ने गौशाला संचालक सहित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की। जहां एक और योगी सरकार द्वारा गौशाला में गायों की सुरक्षा किये जाने को लेकर रुपयों को पानी की तरह बहा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जनपद में गौशाला में गायों की स्थिति ठीक समझ में नहीं आ रही है। कुछ गौशालाओं को छोड़ दें तो अधिकांशतया गौशालाओ में गायों को न तो खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। तो वहीं शीत लहर के चलते उनकी सुरक्षा के ना तो कोई इंतजाम किया गये हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम रिरूआ में निरीक्षण के दौरान पाया गया जहां गायों के खाने के लिए न तो भूसे आदि की पर्याप्त व्यवस्था थी और गायों को पानी पीने के लिए

कार्तिक पूर्णिमा पर लगाई लोगों ने पंचनद धाम पर आस्था की डुबकी लोगों में दिखाई दिया उत्साह

चित्र
वीरेन्द्र सिंह सेंगर की खास रिपोर्ट प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति ना मिलने से वीरा बतासा प्रसाद और कुछ आवश्यक वस्तुओं की ही  दुकानें लगाई गईं जुहीखा औरैया। देश के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थान पंचनद धाम बाबा साहब मंदिर पर कार्तिक पूर्णमासी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज आस्था की डुबकी लगाई जिसमें देखा गया कि लोगों ने बढ़-चढ़कर के वहां पर दान पुन्य कर अपने को धन्य समझा, कार्तिक माह सभी 12 माह में आति पुनीत और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मास माना जाता है शास्त्रों में बताया गया है कि कार्तिक माह में स्नान कर भोलेनाथ का अनुष्ठान और दीपदान करने से सौभाग्यशाली जीवन प्राप्त होता है कन्याएं इस माह प्रतिदिन स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पूजा कर अपने सुयोग्य वर और उज्जवल भविष्य की कामना भी करती हैं जो उनको प्राप्त भी होता है इसी क्रम में आज पचना धाम पांच नदियों के संगम यमुना चंबल सिंध पहूज क्वांरी नदियों पर लोगों ने सुबह से ही पहुंचकर आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी जो खबर लिखे जाने तक जारी थी वहां पर शासन प्रशासन ने प्रतिवर्ष लगने वाले भव्य मेले के लिए आदेश नहीं दिया जिसके कारण मेला प्रांगण में बीड़ा ब

कन्याओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया महा का अंतिम स्नान और यमुना नदी में किया दीपदान

चित्र
वीरेन्द्र सिंह सेंगर जुहीखा औरैया। कार्तिक माह सभी माह में अति महत्वपूर्ण और विशिष्ट तम माह में माना जाता है क्योंकि इस माह में लगातार कन्याएं स्नान करती हैं और भोले बाबा के मंदिर में जाकर के पूजा-अर्चना करती हैं और कहते तो यह है कि इस माह में जो भी भक्तगण स्नान कर दीप दान करता है वह दीर्घायु और प्राप्त करने के भागीदारी होते हैं क्योंकि आज कार्तिक पूर्णमासी का दिन है आज के दिन जो भी कन्याएं पूरे माह स्नान करतीं हैं वो आज कार्तिक पूर्णिमा पर अंतिम स्नान कर पूजा अर्चना कर दीपदान करती हैं तथा भगवान भोले शंकर भोलेनाथ से अपने योग्य पर और अपने जीवन की उज्जवल भविष्य के लिए कामना करतीं हैं इसी के क्रम में आज पंचनद  धाम की पांच नदियों के संगम पर कन्याओं ने दूर दूर से यमुना नदी में स्नान कर दीपदान किया।

गुरु नानक देव का 551 प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चित्र
गुरु नानक का जन्मोत्सव मनाते हुए फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर झाँसी। मऊरानीपुर में गुरु नानक देव जी का 551 वा प्रकाश पर्व गुरु नानक दरबार कारस देव मंदिर के पास मोहल्ला अल्याई में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें सुबह 8:00 बजे प्रभातफेरी निकाली गई। और 10:00 से 12:00 तक श्री सुखमनी साहब का पाठ किया गया। और शाम 4:00 बजे से लंगर किया गया। रात्रि के समय गुरु नानक देव जी का जन्म उत्सव मनाया गया। इस मौके पर नितिन लालवानी, कृष्ण गोपाल लालवानी ,मोनू सिंधी, लक्ष्मण नागबानी, विपुल लालवानी, मनोहर  हेमलानी ,सोनू अरोरा, बब्बू सहगल, दिनेश सहगल ,रोमा लालवानी, पूनम लालवानी, राखी नागवाणी, निशा हेमलानी,भाविका हेमलानी, वाला आदि मौजूद रहे। इस दौरान सभी लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष हरिश्चंद्र को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल गूंजा किसानों का दर्द

चित्र
किसान चौपाल की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। अन्ना जानवर व कृषि बिल के विरोध में ग्राम भदरवारा के खिरक अटारन में किसान कांग्रेस ने लगाई चौपाल में गूंजा किसानों का दर्द। जानकारी के अनुसार इन दिनों पूरे देश का अन्नदाता खेत खलियान को छोड़कर कृषि विधेयक बिल के विरोध में दिल्ली के आसपास सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहा है। वहीं दूसरी ओर किसान चौपाल में भी किसानों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस बिल को वापस लेने की मांग सरकार से की है। भाजपा सरकार यदि सही मायने में किसानों का हित चाहती है तो अन्ना जानवरों से किसानों को छुटकारा दिलाए। तथा गौशालाएं बनवाए। बिजली पानी निशुल्क दें। ग्राम अटारन के किसानों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि हम लोगों के मकान हाईवे सड़क में चले गए हैं। जिससे हम लोग बेघर हो गए हैं। तथा मुआवजा कम मिलने से मकान बनवाने में धन की कमी आ रही है। इसलिए उन्हें सरकार प्रधानमंत्री आवास दिलाये। चौपाल में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि पूरे देश में किसान कृषि विधेयक बिल के विरोध में सड़कों पर उतर कर किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए

कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करना बहुत ही मुश्किल

चित्र
पूजन करती महिलाओं की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। द्वापर युग में जन्मे भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करना बहुत ही मुश्किल है। जिनकी लीलाओं ने कई लोगों के जीवन का उद्धार किया है। इसी में से एक लीला उनकी कार्तिक मास की भी है। जिस महीने में महिलाओं द्वारा गोपियाँ बनकर एक माह तक भगवान श्री कृष्ण की पूजा करती है और पूर्णिमा को महिलाओं के भाइयो द्वारा कार्तिक मास का व्रत तुड़वाया जाता है। जानकारी के अनुसार द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण द्वारा पनघट पर स्नान करने वाले गोपियों के साथ अठखेलियां की जाती थी। साथ ही  द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने कहा था कि जो महिलाएं कलयुग में कार्तिक मास में मेरी भक्ति करेंगे मैं उनके जीवन के कष्टों को खत्म कर दूंगा। इसी के महत्व को मानते हुए बुंदेलखंड के मऊरानीपुर में भी कार्तिक मास में महिलाएं भगवान श्री कृष्ण की पूरे 1 माह तक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करती है । और पूर्णिमा को अंतिम दिन कार्तिक स्नान कर रही महिलाओं ने अपने भाइयों को बुलाकर विधि विधान के साथ कार्तिक का व्रत समाप्त करते हैं। यह व्रत वाकई में बहुत ही कठिन व्रत

मोटरसाइकिल की भिड़ंत में महिला व पुरूष गंभीर रूप से घायल

चित्र
घायल महिला की फोटो मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। मोटर साइकिल की भिड़ंत में एक महिला व एक पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पठरा थाना जतारा मध्य प्रदेश निवासी तेज सिंह पुत्र प्रीतम अपनी माँ श्री मति कृष्ना के साथ अपने गांव से ग्राम कंजा थाना मऊरानीपुर आ रहा था।जैसे ही मोटरसाइकिल खादियन चौराहे के पास पहुची तभी पेट्रोल भरा कर सड़क की तरफ आ रही मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई।जिससे मा बेटा दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पुलिस को दी तथा एम्बुलेंस से घायलों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां हालत गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल भेज दिया।

महिला के साथ की गई छेड़खानी

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर झाँसी। पार्लर से घर आ रही महिला के साथ कुछ लोगों द्वारा रास्ते में छेड़खानी की गई जिसका विरोध करने पर महिला के घर जाकर जमकर मारपीट की। एक महिला ने घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला मउ देहात निवासी एक विवाहिता महिला ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर से अपने घर विगत रात्रि के समय वापस आ रही थी तभी मोहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई। जिसका महिला द्वारा विरोध किया गया तो उक्त लोगों द्वारा उसके घर जाकर उसके पति व महिला के साथ मारपीट कर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे वह चोटिल हो गए पीड़ित महिला ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

खेत पर जा रहे युवक के साथ पांच लोगों ने गाली-गलौज कर की मारपीट

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। अपनी माँ के साथ खेत पर जा रहे युवक को पांच लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की शिकायत कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर की।जानकारी के अनुसार ग्राम रूपा धमना निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र सुरेंद्र सिंह ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह रविवार की रात्रि आठ बजे अपनी माँ के साथ खेत पर जा रहा था।तभी गांव के एक व्यक्ति व उसके साला व तीन अज्ञात लोगो ने रास्ते मे रोककर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी तथा सिर में रायफल की बट्ट मार दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।प्रार्थना पत्र में उक्त लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की।

भट्टी में गिरकर झुलसे बाप बेटे

चित्र
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट मऊरानीपुर। पिपरमेंट प्लांट पर काम करते समय अचानक एक युवक भट्टी में गिर गया बेटे को बचाने पिता भी भट्टी में कूंद गया जिससे दोनों गम्भीर रूप से झुलस गये। गम्भीर हालत में दोनों को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां पिता पुत्र की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने मेडिकल झांसी भेज दिया।जानकारी के अनुसार ग्राम मंडवा निवासी बिहारी पुत्र भूरे लाल व उसका पुत्र अतुल गांव में ही लगे पिपरमेंट प्लांट पर काम करते। सोमबार की सुबह लगभग दस या ग्यारह बजे प्लांट में पिपरमेंट पिराई का कार्य चल रहा था।तभी अचानक अतुल (18) पुत्र बिहारी प्लांट की भट्टी में गिर गया।बेटे को भट्टी में गिरता देख उसे बचाने पिता बिहारी भी भट्टी में कूंद गया।देखते ही देखते दोनों गम्भीर रूप से झुलस गए।आनन फानन में दोनों को निकालकर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां उनकी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सको ने दोनों को मेडिकल झांसी भेज दिया।

जालौन से संक्षिप्त समाचार.......

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट मोटर साइकिल को लेकर हुआ विवाद जालौन। मोटरसाइकिल को लेकर हुए विवाद में हुई मारपीट।मामला कोतवाली तक पहुंचा । माड़री निवासी नरेंद्र पुत्र राम लखन ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मोटरसाइकिल मांगने के विवाद में आसाराम, महेंद्र तथा राम सिया ने गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर दी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया। पारवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट जालौन। परिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की अमखेड़ा निवासी रोहित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके दादा महिपाल द्वारा पारिवारिक विवाद के चलते मेरे तथा मेरी चाची कीर्ति के साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई 

कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तो ने स्नान कर किया दान

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों ने स्नान कर दान दिया तो वहीं पूरे माह कार्तिक स्नान कर रही महिलाओं ने नदी तालाब में स्नान कर ब्राह्मणों को दान देकर घर की सुख-शांति की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने वाली महिलाओं ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी तालाब में जाकर स्नान कर ब्राह्मणों को दान देकर अपना उपवास तोड़ा पूरे एक माह का यह अनोखी परंपरा कृष्ण और गोपियों की यादों को ताजा करती है स्नान करने वाली महिलाएं अपने को गोपी तथा जो ब्राह्मण उनके स्नान करता है उन्हें कृष्ण के रूप में मानकर पूरे महीने वही खेल खेलती है जिस प्रकार के और गोपियां द्वारा रचा गया कार्तिक पूर्णिमा के दिन उपवास समाप्त हो जाता है इस दिन बड़े श्रद्धा और भक्ति के साथ महिला और पुरुष स्नान कर ब्राह्मणों को दान कर अपने घर तथा परिवार की सुख-शांति की कामना करते हैं।

एम एल सी चुनाव मे चार बूथो पर लगभग 2 हजार मतदाता करेगे बने मताधिकार का प्रयोग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। झांसी प्रयागराज स्नातक एमएलसी के चुनाव में तहसील क्षेत्र में 4 बूथ बनाए गये। जिसमें तकरीबन 2000 स्नातक मतदाता 16 प्रत्याशियों के लिए अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी बूथों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने कमर कसी। तहसीलदार बलराम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील क्षेत्र में 4 बूथ बनाए गये हैं जिसमें किसी भी प्रकार की कोई अराजक तत्व गड़बड़ी ना फैला सके। इसके लिए पूरा प्रशासन अपनी कमर कसे हुये है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसमें कोई भी शांति भंग ना करें अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। तहसील परिसर में 2 बूथ ब्लॉक परिसर में 1 तथा क्षेत्र में मतदाताओं के लिये एक केंद्र बनाया गया है। चारों केंद्र पर तकरीबन 2000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

चुनाव के चलते शराब की दुकाने रही बंद, शराबी इधर उधर भटके

चित्र
  जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव को देखते हुए नगर में संचालित शराब की दुकानों को किया गया बंद जिसके चलते शराबी इधर-उधर भटकते नजर आये। इतना ही नहीं दो गुने और चार गुने दामों में छुपकर शराब बिक्री भी की गयी। झांसी प्रयागराज स्नातक चुनाव के मद्देनजर नगर क्षेत्र की शराब की दुकानों को शक्ति के साथ बंद किया गया इसके लिए स्थानीय पुलिस ने इसका निरीक्षण भी किया लेकिन वही शराब पीने वाले शराब की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए इतना ही नहीं छुप छुपा कर शराब की व्यवस्था में लगे लोग और चारों कोने दामों में शराब बेचकर लोगो की जेब खाली कर रहा था।

मुसीबत का दूसरा नाम यूरिया खाद

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट ०-खाद दुकानदारो द्वारा किसानों का उत्पीडन तथा गाली गलौच का मामला हुआ बायरल जालौन। यूरिया खाद किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। दुकानदार मूल्य से अधिक खाद बेचकर किसानों को शोषण करने में लगा हुआ है तो भाई स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बन किसानों की दयनीय दशा देखने में मस्त है और किसान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है।  किसान की समस्या दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है जबकि कहा जाता है कि सीमा पर जवान खेतों पर किसान। यह भारत जैसे विशाल देश की अहम कड़ी है लेकिन किसानों की क्या दुर्दशा है यह किसी से छिपी नहीं है। रविवार को एक किसान संदीप साहू मोहल्ला रापटगंज में यूरिया खाद लेने के लिए गल्ला मंडी गेट नंबर 1 की पंकज ट्रेडर्स की दुकान पर गया। दुकानदार द्वारा किसान का आधार कार्ड लिंक करता अंगूठा लगवाने के बाद निर्धारित मूल्य रुपये 266 से अधिक ₹300 की मांग किसान से की गयी। किसानों द्वारा रसीद मांगे जाने पर फर्जी रसीद थमाते हुये गाली गलौज पर आमादा हो गये। किसान ने गाली देने से मना किया तो उक्त दुकानदार मारपीट पर आमादा हो गया। इतना ही नहीं उक्त किसान सर्किल

तुलसी विवाह भक्तो ने बडी श्रध्या और भाव से मनाया

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट जालौन। शालिग्राम और तुलसी विवाह बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ लोगों ने मनाया इतना ही नहीं महिलाओं ने भी इस परंपरा को कायम रखते हुए घरों में तुलसी वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर इस विवाह को मनाया। तुलसी विवाह की परंपरा पूर्व काल से चली आ रही है यह पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष में एकादशी से पूर्णिमा तक अपने अपने मतों के अनुसार मनाया जाता है तुलसी जी पूर्व जन्म से जालंधर की पत्नी वृंदा थी जालंधर का देवताओं के बीच चल रहे युद्ध में बिंदा के तपस्या सतीत्व के चलते उसको भी मार नहीं पा रहे थे तब तो भगवान ने जालंधर का रूप धारण कर वृंदा का सतीत्व नष्ट कर दिया जिसके चलते उसके पति जालंधर की मौत हो गई तब जिंदा के श्राप के कारण भगवान पाषाण बन गए और काले पड़ गए सभी देवी देवताओं की प्रार्थना पर बिंदा तुलसी के रूप में प्रकट हुए और तब दोनों का विवाह संपन्न किया गया इतना ही नहीं पाषाण काले स्वरूप में भगवान विष्णु का नाम शालिग्राम पर पड़ा था तथा उसके माथे पर तुलसी का पत्ता रखने से वह अति प्रसन्न होते हैं ग्रामीण खनुआ, कैथ, गिधौसा, छानी नगर में कई मंदिरों तथा हर घरों में तुल

कोंच संक्षिप्त समाचार....

चित्र
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार व्यापार संगठन के अध्यक्ष ने मांगे वोट कोंच। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने स्नातक क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी अमित गुप्ता को साथ लेकर वोट मांगे। जवाहर नगर, लाजपत नगर, तिलक नगर व रामगंज बाजार में व्यापारियों से संपर्क किया और प्रत्याशी को जिताने की अपील की। विनोद गुप्ता, केके गहोई, राकेश मित्तल, मनोज राठौर, वैभव अग्रवाल, वीरू वर्मा, निखिल गिरवासिया, आशु दीक्षित अदि रहे।  संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक का हुआ निधन कोंच। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं नगर में विद्या भारती द्वारा संचालित कई विद्यालयों के संस्थापक व यहां होने बाले सामाजिक, रचनात्मक व धार्मिक कार्यक्रमों में अपना जीवन समर्पण कर देने बाले गांधीनगर निवासी 80 बर्षीय ब्रजमोहन तिवारी का सोमवार की सुबह उपचार के दौरान झांसी में निधन हो जाने पर नगर में शोक व्याप्त हो गया है। उक्त दु:खद खबर सुनकर तमाम नगरवासियों ने उनके आवास पर पहुंचकर दु:खी परिजनों को सांत्वना दी।

बार और बैंच के बेहतर समन्वय से ही मिल सकता है वादकारियों को न्याय-डीजे

चित्र
बारसंघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते जिला जज अशोक कुमार सभागार में मौजूद अधिवक्ता व अतिथिगण कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * बार एसोसियेशन कोंच के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला जज ने दिलाई शपथ कोंच। बार एसोसियेशन कोंच के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को पद और दायित्व की शपथ दिलाते हुए जिला जज अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बधिवक्त और न्याय विभाग एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों मेें बेहतर समन्वय से ही वादकारियों को न्याय दिलाया जा सकता है।मथूराप्रसाद महाविद्यालय में सोमवार को अपरान्ह आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ जिला जज अशोक कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ, तत्पश्चात् कोंच बार के एल्डर्स कमेटी के सदस्यों संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल प्रथम एवं निर्वाचन के सहयोगियों कमलेश चोपड़ा, पुरुषोत्तमदास रिछारिया सहित तमाम अधिवक्ताओं ने जिला जज सहित सभी मंचस्थ अतिथियों सिविल जज जूनियर डिवीजन पलाश गांगुली, एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिला जज ने सभी नव निर

गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे

चित्र
पुलिस की गिरफ्त में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी रफीक कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच। थाना कैलिया पुलिस द्वारा बीते समय पूर्व थाना रेंढर क्षेत्र के ग्राम खकसीस निवासी रफीक पुत्र मुल्ले खां के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी, इसके बाद से ही रफीक फरार चल रहा था। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोंच इमरान खान को दी गई थी। सोमवार की सुबह तकरीबन 9.30 बजे कोतवाल इमरान खान ने मुखबिर की सूचना पर हमराही सिपाही बादल कुमार, विकास कुमार के साथ मिलकर रफीक को मारकंडेयश्वर तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ था। पुलिस ने रफीक को जेल भेज दिया है।

खंड स्नातक निर्वाचन हेतु मतदान आज, पोलिंग पार्टियां पहुंची बूथों पर

चित्र
ब्लॉक बूथ का निरीक्षण करते कोतवाल इमरान खान कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * अधिकारियों ने बूथों पर जाकर परखीं व्यवस्थाएं कोंच। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत 1 दिसंबर मंगलवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक संपन्न होने बाले मतदान को बगैर किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने नगर में बनाए गए तीनों बूथों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं परखीं। जिला मुख्यालय से रवाना की गईं पोलिंग पार्टियों ने भी सोमवार को दोपहर बाद नगर के तीनों बूथों सहित तहसील क्षेत्र के सभी पांचों बूथों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। गौरतलब है कि कोंच तहसील में मतदाताओं की कुल संख्या 3046 है जिनके लिए 5 बूथ बनाए गए हैं। कोंच के तहसील सभागार में 582 वोटर अपना वोट डालेंगे जबकि तहसील में ही तहसीलदार न्यायालय कक्ष में बने बूथ में 604 मतदाता अपना वोट डालेंगेे। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना में बनाए गए बूथ में 565, खंड विकास कार्यालय कोंच में न्याय पंचायत पनयारा, गुरावती, पचीपु

सीतानाथ मंदिर में विधि विधान से हुआ तुलसी-सालिग्राम विवाह

चित्र
तुलसी-सालिग्राम परिणय संपन्न कराते विद्वान ब्राह्मïण कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * भगे नेेत्रों के साथ विदा किया तुलसी जी को कोंच। कार्तिक मास की चतुर्दशी जिसे वैकुंठी चतुर्दशी भी कहा जाता है, को मंदिर श्री सीतानाथ में बड़े ही धूमधाम के साथ तुलसी-सालिग्राम का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने विवाह की सभी रस्मों को पूरा करते हुए बड़े भावुक मन से तुलसी जी की विदाई की। बारात लेकर बराती दूल्हा सालिग्राम के साथ श्री सीतानाथ मंदिर पहुंचे जहां तुलसी जी के पक्ष की महिलाओं ने द्वारचार के साथ बारातियों का स्वागत किया। उपस्थित सखियों ने मंगल गीत गाए, टीका, चढ़ावा आदि कार्यक्रम संपन्न कराए गए। इस दौरान यजमान मंदिर के पुजारी जयगोविंद मिश्रा व उनकी पत्नी मालती मिश्रा ने कन्यादान किया। वैवाहिक कार्यक्रम पं. लल्लूराम मिश्रा, संजय रावत, मुकेश तिवारी, नवनीत मिश्रा शास्त्री, संदीप शंडिल्य आदि ने वैदिक रीति से कराए। संग्रह अमीन राजपाल सिंह कुशवाहा, भानु प्रताप सिंह कुशवाहा, अनुज मिश्रा, पंकज तिवारी, विनीत मिश्रा, प्रेमलता, सीमा, पूनम मिश्रा, मीरा गुप्ता, मी

राम ने रावण का लक्ष्मण ने किया मेघनाद का बध

चित्र
रावण-मेघनाद से युद्घ करते राम-लक्ष्मण युद्घ क्षेत्र में भ्रमण करता मेघनाद कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार * पालिकाध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा का हुआ सम्मान कोंच। श्री बाल रामलीला समिति प्रताप नगर भुंजरया के तत्वाधान में दशहरा मेले का आयोजन किया गया जिसमें विधर्मी रावण और उसके महान पराक्रमी पुत्र मेघनाद का बध प्रभु राम और लक्ष्मण द्वारा किया जाता है। सबसे पहले लक्ष्मण का मेघनाद से घनघोर युद्ध होता है, मायावी मेघनाद लक्ष्मण पर घातक वाणों से प्रहार कर लक्ष्मण को मूर्छित कर देता है और रामादल में शोक व्याप्त हो जाता है। तब हनुमान जी सुषेण वैद्य के बताए अनुसार संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण की प्राण रक्षा करते हैं। बाद में लक्ष्मण मेघनाद का बध कर देते हैं। फिर दशग्रीव रावण राम से युद्घ करने के लिये मैदान में आता है और राम-रावण के बीच भयंकर युद्ध होता है जिसमें रावण मारा जाता है। नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा को रामलीला के आयोजक मंडल के सदस्य आशु रस्तोगी की पत्नी सविता रस्तोगी ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया। अधिवक्ता अंबरीश रस्तोगी ने रामलीला की धुरी रहे यशोदानंदन अग्रवाल को सम्मा

आयुष्मान योजना : गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

चित्र
जिले में  अभी   तक    34309  परिवारों   को    मिल   पाया   है   गोल्डन   कार्ड जालौन ,  प्रधानमंत्री   जन   आरोग्य   योजना   ( आयुष्मान   भारत )  में   शामिल   जनपद   के   करीब 1.05 लाख  परिवारों   में   से  34309  परिवारों   को   अब   तक   गोल्डन   कार्ड   वितरित   किया   गया   है   ।   जिलाधिकारी   डॉ   मन्नान   अख्तर   ने   योजना   की   समीक्षा   करते   हुए   अधिक   से   अधिक   लाभार्थियों   को   गोल्डन   कार्ड   मुहैया   कराने   के   निर्देश   दिए  हैं  । जिला   कार्यक्रम   समन्वयक   डॉ .   आशीष   कुमार   झा  ने  योजना   की   प्रगति   रिपोर्ट   जिलाधिकारी   को सौंपी है |  डॉ.  झा   ने   बताया   कि   अभी  67.34  प्रतिशत   परिवारों   को   योजना   से   आच्छादित   किया   जाना    है।   नवंबर   माह   की   प्रगति   रिपोर्ट   में   राजकीय   मेडिकल   कॉलेज   जालौन   द्वारा   योजना के तहत  कोरोना    मरीजों   के   उपचार   में   प्रदेश   में   प्रथम   स्थान   का   भी   उल्लेख   किया   गया  है  ।   अब   तक  68  कोरोना  मरीजों   का    इलाज   आयुष्मान   योजना   में   किया   गया   है।   जो   प्रदे