समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाकों में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत की शपथ दिलायेंगे : सीडीओ

 


उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ भारत शपथ दिलाये जाने के सम्बन्ध में बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को स्वच्छ भारत शपथ दिलाई जानी है। दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को गांधी जयन्ती के अवसर पर विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नागरिकों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छ भारत शपथ दिलाना सुनिश्चित करें साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छ भारत शपथ दिलाये जाने हेतु सम्बन्धित ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को भी निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत