आठ लोगों ने लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से घर में घुसकर कातिलाना किया हमला 



मऊरानीपुर से रवि परिहार  की रिपोर्ट  


मऊरानीपुर.रू झांसी के थाना मऊरानीपुर के कस्बा रानीपुर के मोहल्ला झंडापुरा में पड़ोसी आठ लोगों ने लाठी डंडा बका कुल्हाड़ी से घर में घुसकर कातिलाना हमला कर दिया जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए महिलाओं को भी चोटें आई राजू यादव को गंभीर चोटे होने पर दिल्ली रेफर कर दिया।सर में व आंख में गंभीर चोटे आई हालत गंभीर घायल राजू यादव व संदीप यादव के घर के बाहर रात्रि मोहल्ले के ही 8 लोगों ने पहले गाली गलौज की गाली गलौज करने से मना करने पर घर के अंदर घुस कर लाठी डंडा बका कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया जिससे राजू यादव के सर में व आंख में गंभीर चोटे आई हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया। संदीप यादवए राजू की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी ए संदीप की माँ बचाने आई तो उन्हें भी लाठियों से पीटा जिसमें हाथों में चोटे आई उक्त घायलों को सीएससी मऊरानीपुर भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर राजू यादव को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहाँ से दिल्ली रैफर कर दिया पुलिस ने धारा 147 149 452 326 323 504 506 के तहत आरोपी विश्वनाथ यादवए हर प्रसाद यादवए नरेंद्र यादवए जितेंद्र यादवए विमल यादवए प्रभु यादवए अंशुल यादवए जगदीश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत