संदेश

गर्म रिफाइंड डाल कर झुलसाने का आरोप लगाया पति पर

चित्र
कोंच। ग्राम पड़री की रहने वाली एक महिला ने गर्म रिफाइंड ऑयल डालकर झुलसाने का आरोप अपने पति पर लगाया है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी राधा देवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उनके पति अरुण ने गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट की और गर्म रिफाइंड डाल कर उसे झुलसा दिया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

डोल ग्यास पर ठाकुर जी ने किया जल विहार, भक्तों की भीड़ रही महोत्सव में

चित्र
फोटो परिचय-नदीगांव में जलविहार को जाते ठाकुरजी के डोले कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। डोल ग्यास के अवसर पर बुधवार को नदीगांव कस्बे के मंदिरों में विराजे भगवान जलविहार करने के लिए निकले। चल समारोह के रूप में ठाकुर जी पहूज नदी पर पहुंचे जहां उनको जल में विहार कराया गया। इस चल समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कस्बे के नाजर मंदिर (मेन बाजार) पर सभी डोले एकत्रित हुए जहां से पहूज नदी के लिए प्रस्थान किया। राधाकृष्ण मंदिर, नाजर जी का मंदिर, अवस्थी जी का मंदिर, उदैनिया जी का मंदिर, रामचंद्र जी के मंदिर में पुजारी गोविंद शरण मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, प्रदीप गुसाईं, महावीर गुबरेले, गुड्डन तिवारी, श्रीकांत उदैनिया आदि पुजारी गण रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा, शिवकुमार पांडे, लल्ला भैया, माता जारौलिया, परमाल सिंह, अंकुश त्रिपाठी, अवधेश गुबरेले, शिवराम दीक्षित, सचिन मिश्रा, राकेश आदि रहे। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह चौहान, दरोगा शैलेंद्र पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।

ठेकेदार का सभासद पर पलटवार, लगाया पैसा मांगने का आरोप

चित्र
फोटो परीचय-एसडीएम से शिकायत करने जाते ठेकेदार जितेंद्र सिंह  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * मामला सभासद द्वारा सड़क की गड्ढा मुक्ति में लीपापोती की शिकायत एसडीएम से करने का कोंच। पालिका के ठेकेदार द्वारा गणेश विसर्जन की शोभायात्रा और जुलूस-ए-मोहम्मदी के रूट पर कस्बे में मंगलवार को गड्ढा मुक्ति कराई गई थी जिसमें लीपापोती के आरोप लगाते हुए पालिका के सभासद विनोद सोनी ने एसडीएम से शिकायत की थी। उक्त शिकायत पर ठेकेदार ने सभासद पर पलटवार करते हुए एसडीएम से शिकायत की है जिसमें सभासद पर उससे पैसे मांगने का आरोप जड़ा गया है। ठेकेदार का कहना है कि पालिका से जिस तरह का आदेश मिला था, उसी के अनुरूप काम कराया गया है लेकिन सभासद ने भ्रामक शिकायत कर पालिका और उसकी (ठेकेदार) छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। एसडीएम ज्योति सिंह से लिखित में की गई शिकायत में ठेकेदार जितेंद्र सिंह ने सभासद विनोद सोनी पर चढ़ाई करते हुए कहा, निर्दलीय सभासद विनोद‌ सोनी वार्ड नंबर 11 मोहल्ला गांधीनगर ने उनसे अवैध तथा अनैतिक रूप से रुपयों की मांग की गई तथा मांग पूरी न करने पर सभासद विनोद सोनी द्वारा...

नबी के यौमे विलादत पर जुलूस-ए-मोहम्मदी कल

चित्र
फोटो परिचय-हाफिज अताउल्ला खां गौरी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। जब तलक ये चांद तारे झिलमिलाते जाएंगे, उम्मती जश्ने विलादत बस मनाते जाएंगे। ऐसी भावनाओं के साथ अल्लाह के प्यारे नबी पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत (जन्म दिवस) ईद मीलादुन्नबी के मौके पर तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी के जेरे एहतमाम व जेरे कयादत में निकलने वाले अजीमुश्शान जुलूस-ए-मोहम्मदी की सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। जुलूस अपनी कदीमी रिवायत परंपरा के मुताबिक 12 रवि उल अव्वल शरीफ 5 सितंबर शुक्रवार को बाद नमाज जुमा ठीक 2 बजे मस्जिद जीनतुल इस्लाम तिलक नगर से उठाया जाएगा जो नगर भ्रमण के बाद जामा मस्जिद पुरानी तहसील जवाहर नगर में रात 8 बजे दुआ के बाद समाप्त होगा। उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह हरी झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना करेंगें। तंजीम के सदर हाफिज अताउल्ला खां गौरी व नायब सदर हाफिज मोहम्मद साबिर बरकाती, जुलूस के सदर हाजी रहम इलाही कुरैशी ने जुलूस में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की अपील की है।

सहकारी संघ पिरौना के सचिव पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा एसडीएम ने

चित्र
फोटो परिचय-दुकान का निरीक्षण करते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * पिरौना क्षेत्र की सहकारी समितियों सहित खाद की दुकानों का किया निरीक्षण कोंच। शासन के निर्देश पर रासायनिक खाद की कालाबाजारी रोकने, नकली खाद की बिक्री पर अंकुश लगाने और किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय प्रशासन रौ में है। बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह ने अपर जिला कृषि अधिकारी के साथ तहसील के पिरौना क्षेत्र में सहकारी समितियों व खाद की कुछ दुकानों का औचक निरीक्षण किया। स्टॉक अभिलेख, वितरण रजिस्टर मुकम्मल नहीं रखने पर सहकारी संघ पिरौना के सचिव पर कार्रवाई के लिए एसडीएम ने पत्र लिखा है। एसडीएम एवं अपर जिला कृषि अधिकारी ने पिरौना सहकारी समिति एवं पिरौना सहकारी संघ के अलावा यशी खाद भंडार पिंडारी, किसान मित्र एग्रो एजेंसी जखौली, कृष्णा ट्रेडर्स पिरौना का औचक निरीक्षण कर जरूरी अभिलेख जांचे। अधिकारी द्वय ने समितियों व दुकानों पर उपलब्ध खाद के स्टॉक का मिलान किया। सहकारी संघ पिरौना में स्टॉक से संबंधित अभिलेख और वितरण रजिस्टर दुरुस्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव के विरुद्ध निय...

अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर नम आंखों से दी बप्पा को विदाई

चित्र
फोटो परिचय-विसर्जन को जाते गणपति  फोटो परिचय-घरों में विराजे छोटे गणेश को विसर्जित करने जाते लोग  फोटो परीचय-शोभायात्रा में सजी झांकी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बप्पा की भव्य शोभायात्रा, डीजे की धुनों पर नाचे युवा  * प्रशासन की देखरेख में धनुताल के जल में किया गया गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन  कोंच। सप्ताह भर चले गणपति महोत्सव का बुधवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही समापन हो गया। गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी नगर भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुनों पर युवा खूब थिरके, जम कर गुलाल उड़ा और पटाखे चले। नगर के कमोवेश तीन दर्जन से भी अधिक गणपति प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर उन्हें धनुताल के जल में नम आंखों से विसर्जित कर दिया गया। नगर व क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं पंडालों में पधरवाई गईं थीं, अकेले कोंच नगर में ही कमोवेश तीन दर्जन से भी ज्यादा प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित किया गया था और सप्ताह भर धार्मिक आयोजन चलते रहे। म...

चोरों ने घर में घुसकर नगदी तथा जेवरात चोरी की

चित्र
जालौन। दीवाल फांदकर रात का फायदा उठाते हुये चोरों ने घर में घुस कर अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 35 हजार रुपये नकद 100 ग्राम चांदी की पायल चोरी कर की। गृहस्वामी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी आबिद अली ने पुलिस को बताया कि वह घर में पत्नी के साथ थे। रात में करीब नौ बजे वह व पत्नी खाना खाकर कमरे में सो गए। रात में किसी समय अज्ञात चोर घर में घुस आए। चोरों ने कमरे व सेफ का ताला तोड़ दिया। ताला तोड़कर चोर सेफ में रखे 35000 रुपये नकद व 100 ग्राम चांदी की पायल चोरी कर ले गए। सुबह जब वह उठे और सेफ का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित गृहस्वामी की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।