अन्ना पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान की शिकायत पुलिस से

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। लौना गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ देने और इन पशुओं से खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने से परेशान किसानों ने पुलिस से शिकायत कर संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी किसान दिनेश, सुधीर, मलखान, रामजी आदि ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही कुछ ग्रामीण अपने पशु छुट्टा छोड़ दे रहे हैं जिससे खेतों में उनकी मूंग उड़द आदि की पकने को खड़ी फसलें इन पशुओं के चरने से नष्ट हो रहीं हैं। जब संबंधित पशु पालकों से अपने पशुओं को बांधने की बात कही तो वो लोग लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हैं। किसानों ने पुलिस से संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।