संदेश

अन्ना पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान की शिकायत पुलिस से

चित्र
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। लौना गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ देने और इन पशुओं से खेतों में खड़ी फसल नष्ट होने से परेशान किसानों ने पुलिस से शिकायत कर संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।  कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी किसान दिनेश, सुधीर, मलखान, रामजी आदि ने मंगलवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही कुछ ग्रामीण अपने पशु छुट्टा छोड़ दे रहे हैं जिससे खेतों में उनकी मूंग उड़द आदि की पकने को खड़ी फसलें इन पशुओं के चरने से नष्ट हो रहीं हैं। जब संबंधित पशु पालकों से अपने पशुओं को बांधने की बात कही तो वो लोग लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हैं। किसानों ने पुलिस से संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े एसडीएम, सीओ ने

चित्र
फोटो परिचय-ट्रैक्टर ड्राइवर से प्रपत्र मांगते अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। बगैर जरूरी प्रपत्रों के बगैर मिट्टी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली एसडीएम और सीओ ने  पकड़ लिए। मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ परमेश्वर प्रसाद ने पंचानन चौराहे से मिट्टी लाद कर जा रहे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक लिए। ट्रैक्टर चालकों से जब मिट्टी परिवहन से संबंधित प्रपत्र दिखाने को कहा तो वह जरूरी प्रपत्र नहीं दिखा सके। एसडीएम ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली खेड़ा पुलिस चौकी में खड़े करा दिए, साथ ही आवश्यक कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी को पत्र लिखा है।

सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी कांग्रेसियों ने

चित्र
फोटो परिचय-गांधी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट कोंच। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सेना के वीर जवानों एवं हमले में मृत निर्दोष नागरिकों को कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उप्र कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार की देर शाम सरोजिनी नायडू पार्क स्थित गांधी स्मारक पर जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया और शहीदों को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। पार्टी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी ने कहा, शहीद वीर जवानों एवं मृत निर्दोष नागरिकों की याद में पार्टी के आह्वान पर 'एक दीपक शहीदों के नाम' यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर रामकिशोर पुरोहित, श्रीनारायण दीक्षित, अवधेश अवस्थी, कासिम अहमद, सरताजउद्दीन, बबलू शर्मा आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दसवीं में हिफजा, बारहवीं में अव्वल आने वाली मान्या को सम्मानित किया गया

चित्र
फोटो परिचय-मेधावी छात्राओं को सम्मानित करते एचडीएफसी बैंक के अधिकारी  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट * एचडीएफसी बैंक ने सम्मानित किया नाथूराम स्कूल की मेधावी छात्राओं को  कोंच। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन करने वाली नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को एचडीएफसी बैंक शाखा कोंच द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार को विद्यालय पहुंचे एचडीएफसी बैंक के सेल्स मैनेजर नदीम मंसूरी एवं बैंक स्टाफ ने विद्यालय स्तर पर हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा हिफजा सिद्दीकी, मुस्कान प्रजापति, अरबिया और इंटरमीडिएट में छात्रा मान्या अग्रवाल, शुभी वाजपेयी, राधा सोनी द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने पर फूल-माला एवं मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली अन्य मेधावी छात्राओं को भी पुरस्कृत कर उन्हें उपहार भेंट किए। बैंक शाखा व विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य ...

जल्द निपटाएं लंबित विवेचनाएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें-सीओ

चित्र
फोटो परिचय-कोतवाली में अर्दली रूम करते सीओ परमेश्वर प्रसाद  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * थानेदारों को क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाई नवागंतुक डिप्टी एसपी ने कोंच। सर्किल के नवागंतुक डिप्टी एसपी परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को कोतवाली का अर्दली रूम किया और प्रभारी निरीक्षक व थानेदारों को क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाई। उन्होंने कहा, अपने अपने बीट क्षेत्रों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखें, फरियादियों से अच्छे से पेश आएं और जो भी शिकायत आए उसका यथोचित और समयबद्ध निस्तारण करें। डिप्टी एसपी ने लंबित विवेचनाएं जल्द निस्तारित कर सामान्य स्तर पर लाने के साथ साथ यह भी कहा कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो। सर्किल का कार्यभार संभालने के बाद नवागंतुक डिप्टी एसपी कोंच परमेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को कोंच कोतवाली का अर्दली रूम कर अभिलेख जांचे। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निपटाने, अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ साथ महिला सशक्तीकरण के मिशन पर भरपूर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर खासा जोर दिया कि जो भी शिकायत थाने पर आए उसको उनके संज्ञान में हर हाल में आना चाहिए। इ...

कुठौदा बुजुर्ग में पानी की टंकी का उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

चित्र
जालौन। कुठौदा बुजुर्ग में नमामि गंगे योजना के तहत बन रही पानी की टंकी का एसडीएम विनय मोर्य द्वारा किया गया निरीक्षण, इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को दिए निर्देश कहा कि किसी भी सूरत में गांव में पानी की किल्लत न हो। प्रेशर के साथ पानी छोड़ा जाए। इस समय भीषण गर्मी का समय है इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो इसके लिये गांव तथा क्षेत्र में उपजिलाधिकारी  विनय कुमार मोर्य द्वारा गांव गांव में जाकर निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी विनय मोर्य ने कुठौदा बुजुर्ग में बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया, जो नमामि गंगे योजना के तहत निर्मित हो रही है,उन्होंने वहां निरीक्षण के दौरान देखा कि गांव में लगे नलों में प्रेसर से पानी नहीं आ रहा है,इस पर उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी का प्रेशर बढ़ाये जिससे गांव में सभी को समय से पानी उपलब्ध हो सके तथा इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो, किसी भी सूरत में लापरवाही ना बरते। इस दौरान गांव के गजेंद्र सिंह प्रधान पुष्पेन्द्र तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

'सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का ही उद्घाटन करना चाहिए पत्रकारों को'

चित्र
फोटो परीचय-सरोजिनी नायडू पार्क में नारद जयंती मनाते पत्रकार  कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट * सरोजिनी नायडू पार्क में पत्रकारों ने मनाई आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती कोंच। सरोजिनी नायडू पार्क में मंगलवार को पत्रकारों ने आदि पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई। पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, सच्चाई के इर्द गिर्द रह कर सत्य का ही उद्घाटन करना चाहिए पत्रकारों को। आज आजादी के अठहत्तर साल बाद भी समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति की बेहतरी के लिए न तो राजनैतिक स्तर से और न ही किसी अन्य स्तर से कोई ठोस पहल हो सकी है लिहाजा ऐसे में उस अंतिम व्यक्ति को लेकर विमर्श की पहल को मीडिया में जगह मिलनी ही चाहिए। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पत्रकारों ने वैदिक रीति से देवर्षि नारद का पूजन किया एवं लोक कल्याण की कामना की। अंजनी श्रीवास्तव ने कहा, समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ अपनी कलम पूरी जोरदारी के साथ चलाएं लेकि...