संदेश

डेढ़ करोड़ की पाइप लाइन डालने का काम पूरा होने से पहले ही हुआ बेकार

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन ।नगर की जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को बदलने के लिए जल संस्थान द्वारा 4 वर्ष पूर्व काम शुरू कराया था। 5 वर्ष होने के बाद भी 1.5 करोड़ की लागत से डाली जा रही है 3.5 किमी पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा है। काम पूरा न होने के कारण जर्जर पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है तथा नयी डाली गयी पाइपलाइन शोपीस बनी हुई है।  4 दसक पूर्व नगर में डाली गई पाइपलाइनें जर्जर हो चुकी है। जर्जर हो चुकी पाइप लाइनें आये दिन खराब हो रही है तथा पाइपलाइन के ऊपर शीशी सड़क डल जने के कारण जमीन में गहरी हो गयी है। पाइप लाइनें लीकेज होने के कारण मोहल्लों में दूषित जलापूर्ति हो रही है। नगर की पेयजलापूर्ति को सुचारू करने तथा दूषित पेयजलापूर्ति से नगरवासियों निजात दिलाने के लिए जल संस्थान द्वारा 2019 में नयी पाइपलाइन डालने का टेंडर कराया था। नगर में लगभग 3.5 किमी लम्बी पाइपलाइन डालने के लिए 1.5 करोड़ के टेंडर किये गये जिससे काम भी शुरू हो गया था। काम शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि 2020 की गर्मी में दूषित जलापूर्ति से निजात मिल जायेंगी। कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण लागू किये लाॅकडाउन

तहसील परिसर में बनी टंकी सफेद हांथी,15बर्ष बाद भी नहीं हुई जलापूर्ति*

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।तहसील परिसर में जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी बनायी गयी थी। इसको भरने के लिए ट्यूबवेल लगाया गया था। डेढ़ करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी व ट्यूबवेल से अभी तक तहसील परिसर में जलापूर्ति सुचारू नहीं हो पायी है तथा टंकी खराब भी होने लगी है।सरकारी धन खर्च होने के बाद भी इसका लाभ नही मिल पा रहा है। तहसील के नये भवन निर्माण का निर्माण 2009 - 2011 के बीच कराया गया था। तहसील भवन के निर्माण के समय उपजिलाधिकारी के आफिस के बगल में जलापूर्ति के लिए पानी की टंकी बनायी गयी थी तथा उसको भरने के लिए ट्यूबवेल लगाया गया था। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पानी की टंकी व ट्यूबवेल लगाया गया था। ट्यूबवेल की बोरिंग के बाद ठेकेदार ने उसमें पम्प की मोटर नहीं डाली थी। इसके साथ टंकी को भरने के टंकी में 3 इंच के पाइप की फिटिंग की गयी थी जबकि ट्यूबवेल से टंकी भरने के मात्र डेढ़ इंच के पाइप को लगाया गया थाउ।पूरा काम न होने के बाद 2010 में तत्कालीन उपजिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने तहसील भवन को हेंडओवर कर लिया। तहसील भवन को हैंडओवर हुए 13 वर्ष बीत चुके हैं किन्तु आज तक जलापूर्ति के ल

अन्ना जानवरों से फसल नष्ट होने की शिकायत

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।हरकौती गांव के अन्ना जानवरों से रूरा मल्लू के किसानों की खरीफ की फसल नष्ट होने की शिकायत एक दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी से की।  रूरा मल्लू के किसान प्रमोद कुमार प्रधान ,मोहित कुमार बीडीसी, सुधीर, कृष्ण पाल, मोनू गुर्जर आदि एक दर्जन से अधिक किसानों ने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हरकोती तथा रूरा मल्लू मौजा के आसपास कुछ किसानों की खेती हरकोती मौजा की ओर है हरकोती के किसान रविंदर ,धर्मेंद्र ,राजपाल ,कुमकुम आदि किसानों के पालतू जानवर रूरा मल्लू मौजा में आकर उनकी खरीफ की फसल मूंग उर्द और मूंगफली आदि को नष्ट कर रहे हैं जब उनसे अपने जानवरों को बांधकर रखने के लिए कहा तो उक्त लोग गाली गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

एम एल कान्वेंट स्कूल के 15बर्ष पूर्ण होने आयोजित किया गया वार्षिकोत्सव

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन।एमएल कान्वेंट स्कूल के 4 म ई 2024 शनिवार को 15 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव मनाया गया।जिसमे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर खुशी मनाई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश चंदेल पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी व प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा जखा, विशिष्ट अतिथियों में डॉक्टर संजीव गुप्ता सीएमएस मेडिकल कॉलेज, सुनील यादव पूर्व एनसीसी ऑफिसर 58 बटालियन, अलीम सर सामाजिक कार्यकर्ता उरई, एडवोकेट अजीज अहमद, सुशील बाजपेई,संतोष पोरवाल,संजय गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता उरई, संतोष सेंगर प्राचार्य विवेकानंद कॉलेज,भारत विकास परिषद अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल श्री अरविंद श्रीवास्तव, डॉ सुनील दोहरे, प्रेम कुमार, श्री सुशील श्रीवास्तव  अध्यापक,अरुण निरंजन सहित नगर के अन्य सम्मानित गणमान्य वा अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का सम्मान विद्यालय के कार्यक्रम संयोजक सुनील त्रिपाठी ने किया और स्केटिंग गर्ल जालौन के नाम से मशहूर अनन्या  स्केटिंग करते हुए अतिथियों को पुष्पों का उपहार देकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया इस पर मुख्य अतिथि ने अनन्या को अपने गोद में उठाकर उस

गल्ला मंडी में बने रहें नाले में घटिया ईटा का किया जा रहा प्रयोग

चित्र
जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी जालौन। नवीन गल्ला मंडी में बन रहे नाले में घटिया ईंट लगाकर नाले का निर्माण कराए जाने की शिकायत समाज सेवी ने उच्चाधिकारियों से की । नगर के समाज सेबी ने उच्चाधिकारियों को एक शिकायती पत्र भेजते हुए अवगत कराया की नवीन गल्ला मंडी में एक नाले का निर्माण किया जा रहा है इस निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है मानक के अनुरूप नाले के निर्माण में ना तो सीमेंट लगाई जा रही है और ना ही सही ईंट लगाया जा रहि है।a

गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया महिला ने

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने गांव के ही एक युवक पर उसके साथ जबरिया दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है।  कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि शनिवार की देर शाम गांव का ही रहने वाला एक युवक उसके घर में आ गया और धमका कर उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म कर डाला। शिकायत पर पुलिस ने गांव जाकर उक्त युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। इधर युवक का कहना है कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। महिला ने ही उसे फोन करके अपने घर पर बुलाया था और अब दुष्कर्म का आरोप लगा रही है। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है। यह भी बताया जा रहा कि दोनों में पिछले दो वर्षों से अवैध सम्बंध हैं। इस पूरे मामले को लेकर सीओ उमेश कुमार पांडे का कहना है महिला के साथ दुष्कर्म का मामला संज्ञान में आया है गम्भीरता से जांच कराई जा रही है, जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

बाहर के व्यापरियों पर धोखाधड़ी में मुकदमा

चित्र
रिपोर्ट - कोंच से पी . डी . रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार कोंच (जालौन)। कोंच मंडी में काम करने वाले दो गल्ला व्यापारियों को 92 लाख से अधिक का चूना लगाने वाली फर्मों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को गल्ला व्यापारियों ने 92 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पुलिस से की थी जिस पर पुलिस ने रविवार को झांसी के तीन गल्ला व्यापारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी फर्म मेसर्स गोयल इंडस्ट्रीज गल्ला का कारोबार करती है। कुछ समय पूर्व दिल्ली स्थित एक फर्म ने झांसी स्थित कमीशन एजेंट की फर्म के जरिए मेसर्स गोयल इंडस्ट्रीज फर्म से 59 लाख रुपये से अधिक और मेसर्स जेपी ग्रेन एजेंसी से 32 लाख रुपये से अधिक कीमत का गेहूं खरीदा था। गेहूं की डिलेवरी हो जाने के बाद भी उक्त फर्म ने धनराशि का भुगतान नहीं किया और लगातार टाल-मटोल कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेसर्स आरबी ट्रेडिंग कंपनी के नितिन उर्फ पवन सिंघ