डोल ग्यास पर ठाकुर जी ने किया जल विहार, भक्तों की भीड़ रही महोत्सव में

फोटो परिचय-नदीगांव में जलविहार को जाते ठाकुरजी के डोले

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। डोल ग्यास के अवसर पर बुधवार को नदीगांव कस्बे के मंदिरों में विराजे भगवान जलविहार करने के लिए निकले। चल समारोह के रूप में ठाकुर जी पहूज नदी पर पहुंचे जहां उनको जल में विहार कराया गया। इस चल समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कस्बे के नाजर मंदिर (मेन बाजार) पर सभी डोले एकत्रित हुए जहां से पहूज नदी के लिए प्रस्थान किया। राधाकृष्ण मंदिर, नाजर जी का मंदिर, अवस्थी जी का मंदिर, उदैनिया जी का मंदिर, रामचंद्र जी के मंदिर में पुजारी गोविंद शरण मिश्रा, मुन्ना मिश्रा, प्रदीप गुसाईं, महावीर गुबरेले, गुड्डन तिवारी, श्रीकांत उदैनिया आदि पुजारी गण रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रामस्वरूप कुशवाहा, शिवकुमार पांडे, लल्ला भैया, माता जारौलिया, परमाल सिंह, अंकुश त्रिपाठी, अवधेश गुबरेले, शिवराम दीक्षित, सचिन मिश्रा, राकेश आदि रहे। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह चौहान, दरोगा शैलेंद्र पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से डटे रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया