अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर नम आंखों से दी बप्पा को विदाई
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* ढोल-नगाड़ों के साथ निकली बप्पा की भव्य शोभायात्रा, डीजे की धुनों पर नाचे युवा
* प्रशासन की देखरेख में धनुताल के जल में किया गया गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन
कोंच। सप्ताह भर चले गणपति महोत्सव का बुधवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही समापन हो गया। गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व ढोल-नगाड़ों के साथ उनकी नगर भर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। डीजे की धुनों पर युवा खूब थिरके, जम कर गुलाल उड़ा और पटाखे चले। नगर के कमोवेश तीन दर्जन से भी अधिक गणपति प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और अगले बरस जल्दी आने का न्योता देकर उन्हें धनुताल के जल में नम आंखों से विसर्जित कर दिया गया।
नगर व क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं पंडालों में पधरवाई गईं थीं, अकेले कोंच नगर में ही कमोवेश तीन दर्जन से भी ज्यादा प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित किया गया था और सप्ताह भर धार्मिक आयोजन चलते रहे। मंगलवार की रात प्रतिमा प्रतिष्ठापना स्थलों पर हवनादि कार्यक्रम संपन्न करा दिए गए थे। बुधवार को सबेरे से ही प्रतिमाओं की आरती के बाद उनकी शोभायात्रा शुरू हुई। प्राचीन गढी पर विराजमान गणपति प्रतिमा के विमान के साथ गणेश सेवा समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी, मंत्री राजीव यादव कल्लू, कोषाध्यक्ष आलोक कपूर, सुधीर सोनी, राहुल तिवारी, अभिषेक रिछारिया, गौरव सोनी, लोकेंद्रसिंह, विष्णुकांत शास्त्री, सागर वोहरे, अमरेंद्र दुवे, अवधेश चतुर्वेदी, सतीश राठौर, अमित यादव, राजकुमार पुजारी, संदीप, अश्विनी सेठ, अमित सोनी, अनिल सोनी, कमलेश साहू, ऋषि झा, सूर्यदीप सोनी, निखिल सोनी, राहुलबाबू अग्रवाल, श्यामजी मिश्रा, मृदुल दांतरे आदि व्यवस्थाओं में रहे। शोभायात्रा में शामिल झांकियां खास आकर्षण के केंद्र में रहीं। इसके अलावा किराना कमेटी सर्राफा कमेटी, रेडीमेड कमेटी, रामगंज बाजार, मोबाइल व्यवसायियों, नई बस्ती डेरा, तिलक नगर, पटेल नगर, लवली चौराहा आदि के गणेश भी आज सामूहिक शोभायात्रा के बाद धनुताल के जल में विसर्जित कर दिए गए। इससे पूर्व शोभायात्रा बजरिया, स्टेट बैंक, लवली चौराहा, नईबस्ती, सागर चौकी, चंदकुआ से नक्टी माता होकर धनुताल पहुंची जहां उनको नम आंखों से विदाई दी गई। शोभायात्रा मार्ग में कई जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया था। शोभायात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहले से ही सतर्कता बरत रहे थे और कई जगह डायवर्जन लगाया गया था। एसडीएम ज्योति सिंह, एवं सीओ परमेश्वर प्रसाद ने कई दफा विसर्जन स्थल का दौरा किया, कोतवाल अजीत कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, दरोगा अशोक कुमार वर्मा, राजकुमार, शिवनारायण, नितीश कुमार सहित जिले से भेजे गए तमाम दरोगा और भारी पुलिस बल के साथ शोभायात्रा रूट पर चौकसी कर रहे थे। भीड़भाड़ देखते हुये अन्य थानों के फोर्स को भी बुलाया गया था।
इंसेट में-
'धमाल ढोल' ने जमकर धमाल मचाया
कोंच। गणपति की विसर्जन शोभायात्रा में 'धमाल ढोल' मंडली के कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया। ऐसा लगा जैसे गणपति विसर्जन में खुद भगवान शिव आ पहुंचे हों और भक्त ढोल-नगाड़ों, झांझ, मंजीरा और बुंदेली वाद्ययंत्र रमतूला बजाकर उनका स्तुति वंदन कर रहे हों। गढ़ी की गणेश सेवा समिति ने इन कलाकारों को ग्वालियर से बुलवाया था जिन्होंने बाकई कमाल की कलाकारी दिखाकर लोगों को मुग्ध कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें