ग्रामीणों का आरोप, गोशाला का संचालन ठीक ढंग से संचालन नहीं कर रहे प्रधान व सचिव


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। नदीगांव विकास खंड के गांव तीतरा खलीलपुर में संचालित गोशाला का ठीक ढंग से संचालन नहीं करने का आरोप प्रधान व सचिव पर लगाते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है।
ग्राम तीतरा खलीलपुर के ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में गोशाला का संचालन सिर्फ कागजों में किया जा रहा है जबकि गोशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। देखरेख न होने के कारण उसमें गोवंश ही नहीं हैं। गोशाला के गोवंश हर समय आवारा रूप से विचरण कर खेतों में फसलों को नष्ट कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर जब प्रधान और सचिव से कहा गया तो दोनों ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि गोशाला का संचालन करना उनके वश में नहीं है। ग्रामीणों ने एसडीएम से गोशाला का ठीक ढंग से संचालन कराए जाने के लिए संबंधितों को निर्देशित किए जाने की मांग की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत