बाहर के व्यापरियों पर धोखाधड़ी में मुकदमा


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। कोंच मंडी में काम करने वाले दो गल्ला व्यापारियों को 92 लाख से अधिक का चूना लगाने वाली फर्मों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शनिवार को गल्ला व्यापारियों ने 92 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पुलिस से की थी जिस पर पुलिस ने रविवार को झांसी के तीन गल्ला व्यापारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।
गौरतलब है कि कस्बे के मोहल्ला लाजपत नगर निवासी वीरेंद्र कुमार अग्रवाल पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसकी फर्म मेसर्स गोयल इंडस्ट्रीज गल्ला का कारोबार करती है। कुछ समय पूर्व दिल्ली स्थित एक फर्म ने झांसी स्थित कमीशन एजेंट की फर्म के जरिए मेसर्स गोयल इंडस्ट्रीज फर्म से 59 लाख रुपये से अधिक और मेसर्स जेपी ग्रेन एजेंसी से 32 लाख रुपये से अधिक कीमत का गेहूं खरीदा था। गेहूं की डिलेवरी हो जाने के बाद भी उक्त फर्म ने धनराशि का भुगतान नहीं किया और लगातार टाल-मटोल कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेसर्स आरबी ट्रेडिंग कंपनी के नितिन उर्फ पवन सिंघल, कमीशन एजेंट अनिल अग्रवाल और अनिल के बेटे विकास अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत