नदीगांव में सूने पड़े घर में लाखों की का माल ले उड़े चोर



रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। नदीगांव कस्बे में शुक्रवार रात एक सूने पड़े घर में धावा बोलकर चोर सोने चांदी के जेवर और नकदी ले उड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा नदीगांव निवासी नरेंद्र सेंगर ट्रक ड्राइवर है जो अमूमन घर से बाहर रहता है। नरेंद्र की पत्नी सुनीता दो माह पूर्व बच्चे को जन्म देने के बाद से एमपी में स्थित रिश्तेदारी में रह रही है और नदीगांव के घर में ताला लगा हुआ था। यहां उसके घर के ठीक बगल में उसके परिजनों का भी घर है। शनिवार को परिजनों का कुछ सामान बंदर उठाकर ले गए। परिजन जब छत के रास्ते सामान उठाने गए तो उन्होंने देखा कि नरेंद्र के घर के दरवाजे खुले हुए हैं और अंदर सामान बिखरा हुआ पड़ा है। परिजनों ने इसकी सूचना नरेंद्र की पत्नी सुनीता को दी। यहां आयी सुनीता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल पूरी कर परिजनों से जानकारी ली। सुनीता ने बताया कि चोर अलमारी/बक्से में से सोने की झुमकी, 3 अंगूठी, मंगलसूत्र, हार, चूडी और चांदी की पाएलें समेत 10 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए। सुनीता ने घटना को लेकर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। संभावना जताई जा रही है कि चोर घर के अंदर खुले पड़े आंगन के रास्ते नीचे उतरे हों। थानाध्यक्ष का कहना है कि घर के अंदर काफी धूल जमा है जिससे प्रतीत होता है कि घटना पुरानी है। पुलिस गहराई से जांच पड़ताल कर रही है, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

इंसेट में-
           खुली अलमारी दिखाती महिला 


चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर पार कर दिए नकदी जेवर
कोंच (जालौन)। जयप्रकाश नगर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी पार कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला जयप्रकाश नगर निवासी कलूटे यादव पुत्र रामसिंह के घर में शुक्रवार/शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने घुसकर अलमारी में रखे दो लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवर और 8 हजार रुपए की नकदी पार कर दी। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन गर्भवती बहू का प्रसव कराने के लिए उरई स्थित अस्पताल गए हुए थे। चोरी हुए जेवरात कलूटे की विवाहित बेटी के हैं जो अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने मायके आई हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक छानबीन की। प्रभारी निरीक्षक अजयब्रह्म तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या घटना संदिग्ध नजर आ रही है, फिर भी गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत