एमपीडीसी छात्रवृत्ति प्रकरण को लेकर नाराज छात्रों ने एसडीएम से की शिकायत


रिपोर्ट
- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच (जालौन)। मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में छात्रवृत्ति प्रकरण को लेकर नाराज छात्रों ने शनिवार को एक बार फिर एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का कहना है कि विगत महीनों में ऑनलाइन कर जमा किए गए छात्रवृत्ति के फार्मों की हार्ड कॉपी महाविद्यालय द्वारा अग्रसारित ही नहीं किया गया जिससे करीब दो सैकड़ा छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति पाने से वंचित रह गए हैं। 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महाविद्यालय इकाई के प्रमुख सुमित देव यादव की अगुवाई में परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रों विकास पटेल, अमन अग्रवाल, हनी अग्रवाल, नानू मिश्रा, जुनैद आदि ने शनिवार को एसडीएम सुशील कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि महाविद्यालय स्तर पर करीब दो सैकड़ा छात्रवृत्ति फॉर्म अग्रसारित न होने से संबंधित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना से वंचित होना पड़ रहा है। उक्त मामले को लेकर 4 मार्च और फिर 15 मार्च को प्रदर्शन कर प्राचार्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिया गया था लेकिन सिर्फ कोरा आश्वासन मिला, कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया गया। छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन से संबंधित छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि दिलाए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत