डेढ़ करोड़ की पाइप लाइन डालने का काम पूरा होने से पहले ही हुआ बेकार


जालौन से बृजेश उदैनिया/आशीष द्विवेदी

जालौन ।नगर की जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को बदलने के लिए जल संस्थान द्वारा 4 वर्ष पूर्व काम शुरू कराया था। 5 वर्ष होने के बाद भी 1.5 करोड़ की लागत से डाली जा रही है 3.5 किमी पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा है। काम पूरा न होने के कारण जर्जर पाइपलाइन से जलापूर्ति हो रही है तथा नयी डाली गयी पाइपलाइन शोपीस बनी हुई है। 
4 दसक पूर्व नगर में डाली गई पाइपलाइनें जर्जर हो चुकी है। जर्जर हो चुकी पाइप लाइनें आये दिन खराब हो रही है तथा पाइपलाइन के ऊपर शीशी सड़क डल जने के कारण जमीन में गहरी हो गयी है। पाइप लाइनें लीकेज होने के कारण मोहल्लों में दूषित जलापूर्ति हो रही है। नगर की पेयजलापूर्ति को सुचारू करने तथा दूषित पेयजलापूर्ति से नगरवासियों निजात दिलाने के लिए जल संस्थान द्वारा 2019 में नयी पाइपलाइन डालने का टेंडर कराया था। नगर में लगभग 3.5 किमी लम्बी पाइपलाइन डालने के लिए 1.5 करोड़ के टेंडर किये गये जिससे काम भी शुरू हो गया था। काम शुरू होने के बाद उम्मीद थी कि 2020 की गर्मी में दूषित जलापूर्ति से निजात मिल जायेंगी। कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण लागू किये लाॅकडाउन के कारण पाइपलाइन डालने का काम बंद हो गया था। काम बंद होने का आलम यह है कि 5 वर्ष बीतने के बाद भी काम पूरा नहीं हो सका है तथा अभी भी काम अधूरा पड़ा है। नगर में तहसील मार्ग, चुर्खी रोड समेत विभिन्न जगहों पर डाली गयी पाइपलाइन से जलापूर्ति चालू नहीं हो पायी है तथा पुरानी लाइन से ही जलापूर्ति की जा रही है। चुर्खी रोड पर नाले के निर्माण के चलने के कारण पूरी पाइपलाइन उखड़ गयी है तथा बर्बाद हो गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत