कन्हैया लाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्यालय का 45वां वार्षिक दिवस मनाया गया

जालौन। कन्हैया लाल अग्रवाल मेमोरियल बाल विद्यालय का रविवार को 45 वां वार्षिक दिवस मनाया गया इस दौरान अंक पत्र, प्रमाण पत्र, तथा वर्ष भर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा द्वारा तथा नायब तहसीलदार गौरव कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वारा दीप प्रज्वलित तथा सरस्वती पूजन के साथ किया गया।कार्यक्रम में उषा गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा, संजू खत्री समाजसेवी, रामू गुप्ता,आदि मौजूद रहे। विपुल अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया तथा बैज अलंकरण किया‌, विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती खुशबू अग्रवाल ने महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उषा गुप्ता को बैज अलंकरण कर स्वागत किया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड वितरण के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम जैसे रंगोली, मेहंदी, निबंध,खेलकूद, आदि प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र का भी वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।कुमारी पुष्टि दीक्षित एल के जी,श्रेष्ठ यू के जी आधुनिक अग्रवाल कक्षा एक स्तुति द्विवेदी कक्षा 6 को अपने ग्रुप में सबसे अधिकतम अंक पाने पर विद्यालय द्वारा उनके उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र तथा अगली कक्षा की पुस्तक प्रदान की गई। विद्यालय की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं मेंअर्धवा अवस्थी, पुष्टि दीक्षित, श्रेष्ठ आधुनिक अग्रवाल, सेफ, राजदीप, बिहारी तिवारी, आयांश गुप्ता,वर्धा पांडे, स्तुति द्विवेदी, विनायक शुक्ला,अनिका, माधव पांडे, प्राची श्रीवास्तव के साथ द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सरस्वती वंदना, संगीत कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुतियां दी जिसकी सभी अतिथियों अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य ने जमकर सराहा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने भाषण में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। नायब तहसीलदार द्वारा कहा गया कि समस्त छात्राओं को अपने स्कूली शिक्षा के साथ साथ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में लिए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया