मिले नए कपड़े और सिवइयां, गरीबों की भी अच्छे से मन सकेगी ईद

फोटो परीचय-दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीब मुस्लिमों को नए कपड़े देते अतिथि 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीब मुस्लिमों को बांटे गए ईद के कपड़े 
कोंच। हर साल की तरह इस बार भी दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में गरीब मुस्लिमों को ईद के अवसर पर नए कपड़े और सिवइयां आदि का वितरण किया गया ताकि ईद का त्योहार मनाने में आर्थिक तंगी आड़े न आने पाए। कपड़ों की व्यवस्था समाजसेवी राजेश सिंह राजावत व डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत के सौजन्य से की गई थी। संस्था को जेनरेटर दान करने के लिए ब्लॉक प्रमुख कोंच रानी देवी के पति विनोद वर्मा को सम्मानित किया गया। दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में रविवार को 
शारदा मास्टर भदारी की अध्यक्षता एवं डॉ ब्रजेश सिंह राजावत के मुख्य आतिथ्य में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित कर उन मुस्लिम बंधुओं जो रोजाना नियमित तौर पर वहां भोजन करने आते हैं, को ईद पर नए कपड़ों का वितरण किया गया। ये कपड़े समाजसेवी राजेश सिंह व डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत के सौजन्य से प्रदान किए गए हैं। संचालन करते हुए दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव बाबूजी ने बताया है कि संस्था में भोजन करने वाले मुस्लिम समाज के जरूरतमंदों को हर साल की तरह इस बार भी ईद पर कपड़ों की सौगात दी जा रही है। प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, गजराज सिंह सेंगर, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, काजी बशीर उद्दीन, राजीव रेजा, रामशंकर छानी, राजेंद्र दुवे आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दान का महत्व बताया। इस दौरान हाजी मोहम्मद अहमद, सेठ नासिर, अमित रावत, ब्लॉक प्रमुख पति विनोद वर्मा, अवनीत गुर्जर, रवींद्र पाल सिंह, दीपू अग्रवाल, सुधीर, राजीव अग्रवाल आदि रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया