कचडे के ढेर में बडी संख्या में पालिका द्वारा जारी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कूडे के ढेर में मिलना चर्चा का विषय बना
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। कचडे के ढेर में बडी संख्या में पालिका परिषद द्वारा जारी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र का मिलना चर्चा का विषय बना है। हालाकि वह रात में ही गायब हो गये थे पर पालिका प्रशासन ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। नगर के मुहल्ला तरीबुल्दा के बाहर शनिवार रात कचडे़ के ढेर में बडी संख्या में नगरपालिका परिषद द्वारा जारी किये गये जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र तथा अन्य सरकारी कागजात पडे़ होने की जानकारी मुहल्ला वासियों को लगी थी जो धीरे धीरे नगर के अन्य हिस्सों तक पहुँच गयी तो बडी संख्या में जागरूक लोग भी मौके पर पहुँच गये थे। लोगों की माने तो कचडे़ के ढेर में पडे़ यह दस्तावेज नगरपालिका परिषद के आफिस द्वारा जारी किए गए थे जो वर्ष 2007 से लेकर 2024 तक के थे इसके अलावा उसमे अन्य सरकारी दस्तावेज भी थे जिन्हें बनवाने के लिए लोगों को कडी मशक्कत और कई कई दिनों तक गणेश परिक्रमा भी करनी पडती है। लेकिन इन दस्तावेजों के यहां पडे होने का मामला सुर्खियो में आया तो वह रातो रात गायब हो गये है। इस सम्बन्ध में जब पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी अवनीश शुक्ला से जानकारी की गई तो उन्होनें कहाकि पालिका परिषद मे कोई भी दस्तावेज कम नही है और यह दस्तावेज कहा से आए इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है लेकिन इतनी भारी संख्या में सरकारी कार्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्रो एव अन्य सरकारी कागजात यहां तक कैसे पहुँचे है यह यक्ष प्रश्न बन गया जिसका जबाब किसी के पास नही है जिससे पालिका प्रशासन पर भी सवाल खडे हो रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें