सरकारी गेहूं खरीद केंद्र की हुई बौनी, किसान का हुआ जोरदार स्वागत

जालौन। सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर हुई बौनी। रविवार को एक महिला किसान ने अपना गेहूं क्रय केंद्र पर बेचा। मंडी कर्मचारी,केंद्र प्रभारी तथा स्वयं उपजिलाधिकारी में मौके पर पहुंचकर महिला किसान को फूलमाला भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एसडीएम ने सभी क्रय केंदो का निरीक्षण कर सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए भटकना न पड़े,उनकी समस्या का निस्तारण तुरंत किया जाए। इसके बाद उन्होंने मंडी व्यापारियों से बैठक कर उन्हें भी निर्देशित किया कि सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत में किसानों के गेहूं की खरीद न करें, अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन व हिंदू नव बर्ष के प्रथम दिन गल्ला मंडी में लगे सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों की बौनी हुई है।मंडी में महिला किसान गुलाब रानी अपना गेहूं लेकर मंडी में पहुंची वैसे ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर  एसडीएम जालौन विनय कुमार, मंडी सचिव वीरेंद्र, विपणन निरीक्षक भी मौजूद रहे और खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने पर महिला किसान का सम्मान फूल मालाओं को भेंटकर उन्हें मिष्ठान खिलाया। उपजिलाधिकारी विनय मौर्य ने इसके बाद सभी क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया तथा सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश देते हुये कहा कि केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आने दे। क्रय केंद्रों पर छाया , ठंडा पेयजल और आवश्यक सुविधाएं बनाए रखें।तत्पशचात गल्ला मंडी समिति और व्यापारियों से बैठक कर वार्ता कर उन्हें निर्देशित किया गया कि किसी भी सूरत में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दाम पर गेहूं किसानों का न खरीदे,अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यदि कोई भी व्यापारी न्यूनतम समर्थन मूल्य जो रुपए 2425 प्रति कुंतल है,उससे कम पर खरीदता पाया गया या शिकायत मिली तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपजिलाधिकारी ने सभी किसानों से अपील करते हुए का कि किसान गेहूं  रजिस्ट्रेशन कार्य समय से कराएं जिससे खरीद में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया