जयपुर से कोंच आ रही सिलीपर बस से बैग चोरी
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। जयपुर से कोंच आ रही सिलीपर बस में सफर कर रही एक सवारी का बैग औरैया से कोंच के बीच चोरी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम मडोर कलां निवासी गिरेंद्र प्रसाद जयपुर में परिवार के साथ रहकर छोले कुलचे की रेहड़ी लगाता है। शुक्रवार को श्री जगदंबा ट्रैवलर्स की सिलीपर बस से गिरेंद्र प्रसाद परिवार के साथ अपने गांव आ रहा था तभी औरैया से कोंच के बीच किसी ने उसका बैग पार कर दिया। कोंच घुसते ही पंचानन चौराहे पर उसने अपना बैग देखा तो गायब मिला। बैग में नकदी, कपड़े व जरूरी कागजात रखे थे। अपने स्थान पर बस रुकने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर मंडी चौकी इंचार्ज नितीश कुमार पहुंचे और मामले के जांच पड़ताल में जुटे गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें