खकसीस में श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
माधौगढ़। जालौन मुकुन्द पुरी माता मंदिर की असीम अनुकम्पा 30 मार्च, से 06 अप्रैल से आयोजित होने बाली श्रीमद भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा बडे,धूम धाम के साथ निकली जो मुकुन्द पुरी माता मंदिर से जल लेकर मन्दिर पर पहुंची जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व भक्तजनों ने भाग लिया है। मुकुन्दपुरी माता मंदिर परिसर स्थित मन्दिर प्रांगण में 30 मार्च से 06 अप्रैल तक कथा का आयोजन होगा। इस अवसर पर अरुण कुमार शिवहरे, अनिल कुमार शिवहरे ग्राम प्रधान खकसीस द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की कलश यात्रा कथा व्यास आचार्य पं मोहन बिहारी शास्त्री जी की अगुवाई में तथा परीक्षित श्री मती राम-जानकी शिवहरे, पत्नी स्मृति शेष श्री भीकम प्रसाद शिवहरे, (चच्चा) की मौजूदगी में दोपहर 12, बजे मन्दिर से बैण्ड बाजों के साथ निकली जिसमें भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों व भक्तजन शामिल हुए नगर में पहुंची वहां से जल लेकर पुना मुकेन्द पुरी मन्दिर आयी ! इसके बाद कथा व्यास पं, मोहन बिहारी शास्त्री जी ने भक्तजनों व श्रोतागणों को कृष्ण लीलाओं की कथा सुनायी। कलश यात्रा में प्रमुख रुप से मुकेन्द पुरी मन्दिर के पुजारी राधवानंद महाराज , प्रदीप शिवहरे, जितेंद्र शिवहरे, अरुण कुमार आदेश कुमार, अभिषेक, प्रबल प्रताप, युवराज शिवहरे,कु राधिका शिवहरे, अवधेश शिवहरे, अखिलेश शिवहरे, अंजनी शिवहरे, रामशंकर बुधौलिया,तुतू विश्वकर्मा, पंकज सोनी, अरविंद दुवे,हेमू महाराज, मुन्ना लाल दुवे, राजू पाठक, बाबू जी पाठक सोनू शिवहरे, रामकेश शिवहरे, अलोक जाटव, राघवेंद्र शिवहरे, अवधेश शिवहरे अनूप शिवहरे,लला परासर, शिवसागर अवस्थी,नीतू पुजारी, मनोज शिवहरे पत्रकार, लल्लू दुवे,सोमकान्त दुबे, विकल गुर्जर, अंकित अवस्थी, विकास शिवहरे, गोपाल कुशवाहा, अर्जुन यादव, लल्लू प्रजापति, कृष्ण कुमार यादव, प्रमोद शिवहरे, कमलेश शिवहरे, जितेंद्र कुमार,सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें