खनुवां में श्रीमद भागवत कथा की विशाल कलश यात्रा

जालौन। श्रीमद्भागवत कथा की ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवा में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इसमें ग्रामीण भक्तों द्वारा डीजे की धुन पर भक्ति गीतों में जमकर ठुमके लगाए गए। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवां में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चैत्र नवरात्र के पहले दिन से आयोजित होने पर रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी।  यह श्रीमद्भागवत कथा गांव के संकट मोचन हनुमान जी मंदिर पर आयोजित किया जा रहा है। जो 30 मार्च जनवरी से शुरू हुआ।जिसकी कलश यात्रा भव्य और विशाल निकाली गयी जिसमें  पूरे गांव के भक्त यात्रा में शामिल होकर भक्ति गीतों में झूम रहे थे, परीक्षित संतराम निरंजन  भागवत पुराण को अपने सिर पर रखकर भक्ति गीतों को गुनगुना कर पैदल पैदल चल रहे थे। श्री मद भागवत कथा व्यास भी रथ पर बैठकर इस कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। इस दौरान पं रामशरण उदैनिया महाराज,हरितिलक नारायण महाराज के अलावा दुर्गा निरंजन भी रथ पर बैठे हुये भक्ति गीतों में लीन थे।।इस दौरान कमलेश निरंजन, प्रदीप,सोनू,प्रधान शिवकुमार , हरिशंकर ,महेंद्र  ,मानवेंद्र, कृपाराम ,योगेश, अनिल ,राहुल राघवेंद्र, सुरेंद्र सहित एक सैकड़ा भक्त मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया