मंदिर की जगह पर अवैध कब्जा करने की शिकायत पुलिस से की
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कुदरा बुजुर्ग गांव के प्रधान एवं ग्रामीणों ने एक परिवार के लोगों पर मंदिर की जगह पर अवैध कब्जा करने, पूजा पाठ में बाधा उत्पन्न करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग के प्रधान रवींद्र पाल सिंह के साथ ब्रजेंद्र, सुरेंद्र, कृष्णपाल, अवनीत गुर्जर, मानवेंद्र, राममिलन, शंकर, चंद्रपाल, पर्वत, हरदास, सुधीर आदि तमाम ग्रामीणों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव में स्थित नरसिंह मंदिर व बाबाजी के स्थान की जगह पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने बेटों के साथ मिलकर अवैध कब्जा कर लिया है और लगातार अतिक्रमण करता जा रहा है तथा उन लोगों द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना करने में बाधा खड़ी की जा रही है। विरोध करने पर वह लोग लड़ाई झगड़ा कर हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को ग्रामीण मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन लोगों ने अभद्रता की जिसको लेकर यूपी 112 पीआरबी बुलानी पड़ी लेकिन इससे पहले ही उक्त लोग भाग खड़े हुए। मामले को लेकर कोतवाल विजय कुमार पांडे ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का भरोसा शिकायतकर्ता ग्रामीणों को दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें