चैत्र नवरात्र प्रारंभ, देवी मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो परिचय-बड़ी माता विराजमान मंदिर 


फोटो परीचय-जलाभिषेक करतीं महिलाएं 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीडी रिछारिया की रिपोर्ट
* सनातनी घरों में घट स्थापन के साथ शक्ति साधना में जुटे साधक
कोंच। प्रमुख सनातनी पर्व चैत्र नवरात्र रविवार से प्रारंभ हो गए हैं, बड़े भोर से ही विभिन्न देवी मंदिरों में जलाभिषेक के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा सनातनी घरों में घट स्थापन के साथ शक्ति की उपासना में साधक लग गए हैं। सायं वेला में भारी संख्या में दर्शनार्थी मंदिरों में मत्था टेकने के लिए पहुंचे। नवरात्र में मंदिरों में विराजमान मैया के विभिन्न स्वरूपों के नयनाभिराम श्रृंगार किए गए। इसी के साथ स्थापित दिवालों में तथा बोलावदी को लेकर शाम को कई जगह जवारे बोए गए। हिंदू पंचाङ्ग के अनुसार रविवार से नव संवत्सर यानी हिंदू नववर्ष भी प्रारंभ हो गया है। लोगों ने नए वस्त्र धारण कर नूतन वर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को शुभकामनायें दीं। शक्ति उपासना के प्रमुख पर्व चैत्र नवरात्र के पहले दिन बड़े भोर में ही देवी मंदिरों में जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था, महिलाओं की भारी भीड़ मैया के पद प्रच्छालन के लिए उमड़ी। सबसे ज्यादा भीड़ बड़ी माता मंदिर और सिंह वाहिनी मंदिर में रही। इसके अलावा धनुताल स्थित मां काली, राजराजेश्वरी नारायण पुरी मंदिर, पड़री नाका स्थित मां हुल्का देवी मंदिर, नक्टी माता, शीतला माता, आनंदी माता मंदिर आदि में भी साधकों ने मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया। इधर, सनातनी घरों में घट (कलश) स्थापन के साथ नवरात्र का शुभारंभ हुआ, लोगों ने विधि विधान के साथ कलश स्थापित किए और मां दुर्गा की आराधना में लग गए। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा घरों में दुर्गा सप्तशती के पाठ भी प्रारंभ कराए गए। शाम के समय दर्शनों के लिए मां सिह वाहिनी, हुल्कादेवी, शीतला माता, धनुताल स्थित कालीजी, आनंदी माता, बोदरी माता, भारतमाता, फरफरा देवी, नारायणपुरी आदि मंदिरों में दर्शनार्थ श्रद्घालुओं का तांता शुरू हुआ जो देर रात्रि तक जारी रहा। सिंह वाहिनी मंदिर में मुख्य पुजारी सीताराम पंडा की देखरेख में मैया का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। बड़ी माता मंदिर में महंत अशोक दास की देखरेख में मैया का श्रृंगार किया गया, दर्शन पाकर श्रद्घालु कृतकृत्य हो गए। शांति और सुरक्षा के दृष्टिगत प्रमुख मंदिरों पर पुलिस व्यवस्था भी देखने को मिली। उधर, सीमावर्ती बैरागढ में भी मां शारदा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया