एबेनेजर स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, पुरस्कार पाकर खुश हुए बच्चे
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। एबेनेजर पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में कक्षा स्तर पर स्थान बनाने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल में संजोए गए कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक एएक्स जोसेफ ने दीप प्रज्वलित कर की। घोषित परीक्षा परिणाम में नर्सरी (अ) में जुनैरा हयात, रौनक, परिधि, नर्सरी (व) में रिजा बानो, उजैब, संतोषी, एलकेजी (अ) में दिव्या, हितांश, पार्थ, एलकेजी (ब) में हार्दिक, जुनैद, पार्थ, यूकेजी (अ) में तनु, देवांशी, आर्या, यूकेजी (ब) में देव, सानिध्य, साहिल, कार्तिक, वंश, व्योम, फर्स्ट (ए) में दर्शित, दर्श, जान्हवी, सेकेंड (ए) में यति, युवान, तनिष्क, पूर्णिमा, अनुष्का, सेकेंड (बी) में हरीश, आयुष, अर्पित, थर्ड (ए) में रिशिका, दिव्या, दिव्या निरंजन, थर्ड (बी) में आर्यन, लक्ष्य, सार्थक, फोर्थ (ए) में सना, राखी, श्रद्धा, फोर्थ (बी) में लक्ष्य, आयुष्मान, श्रेयस, फिफ्थ (ए) में झिलमिल, समृद्धि, जिज्ञासा, शिवि, फिफ्थ (बी) में देवांश, रुद्र, शादिक, सिक्स (ए) में सजीविका, तबस्सुम, पूर्वी, सिक्स (बी) में आलोक, पार्थ, रामअनुग्रह, सेवन (ए) में सादिया, ख्वाहिश, अर्चिता, नियाशा, सेवन (बी) में सत्यम, अरनव, आयुष, एट (ए) में ज्योत्सना, कृतिका, सुहानी और एट (बी) में सक्षम, अयान, श्रामू द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने पर पुरस्कृत किया गया। स्कूल प्रबंधक एएक्स जोसेफ और प्रधानाचार्या केजे ग्रेसी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कूल जीवन बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत होता है जो उन्हें लक्ष्यों की ओर अग्रसर करता है। यही बच्चे कल के भारत के भविष्य हैं। इस दौरान अभिभावकों सहित स्कूली स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें