ई-रिक्शा वेरिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर, चालकों में हड़कंप
जालौन से ब्रजेश उदैनिया के साथ आशीष द्विवेदी व हरिओम प्रजापति की रिपोर्ट
जालौन। ई-रिक्शा वेरिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिससे नगर में ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार तक ढाई सौ ई रिक्शा का वेरिफिकेशन स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा चुका है। सरकार की मंशा के अनुरूप सुरक्षित यात्रा सुरक्षित लोगों की गारंटी के साथ ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराए जाने की योजना के तहत जनपद में ई- रिक्शा वेरिफिकेशन का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ई- रिक्शा वेरिफिकेशन कार्य भी युद्ध स्तर पर हो रहा है शनिवार तक स्थानीय पुलिस द्वारा ढाई सौ ई रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। कोतवाल अजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर में चलने वाले सभी ई रिक्शा का वेरिफिकेशन किया जाएगा तथा उन्हें क्रमांक भी दिये जाने की योजना है। प्रत्येक ई- रिक्शा चालक स्वयं वेरिफिकेशन कराने में पुलिस का सहयोग करें।बगैर वेरिफिकेशन के अगर कोई ई रिक्शा नगर में चलता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वेरीफिकेशन में चालक ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन, आधार कार्ड तथा अपनी पूरी डिटेल देगा।जिससे रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें