भाई भाई में हुआ विवाद,मामला कोतवाली में पहुंचा
जालौन। देवस्थान पर पूजा करने को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा निवासी शिवराम ने पुलिस को बताया कि उसका अपने भाई जगराम के साथ देवस्थान पर पूजा करने को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर शनिवार की सुबह भाई उसके साथ विवाद करने लगे। बातचीत से शुरू हुआ विवाद के बाद उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें