डीएम की देखरेख में गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कटाई का लिया गया जायजा


उरई(जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की देख-रेख में हुई गेहूं की क्रॉप कटिंग  रबी की फसल में  क्रॉप कटिंग प्रयोग के  द्वारा क्षेत्र के फसल की उत्पादकता का आंकलन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की निगरानी में गेहूं फसल की कटाई की गयी। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव में रबी फसल गेहूं की क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। राजस्व विभाग की ओर से चिह्नित कृषक नरोत्तमदास के गेहूं के खेत में 10 मीटर का समबाहु त्रिभुज प्लॉट बनाकर भारत सरकार के सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया। जिसमें अवशेष अलग करने के बाद 20.550 किलो ग्राम गेहूं की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो सके। क्रॉप कटिंग या फसल कटाई के प्रयोग द्वारा फसल की औसत पैदावार निकाली जाती है। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्रों के क्रॉप कटिंग आंकड़ों का औसत निकाल कर शासन को भेज दिया जाता है। इसके आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार राहुल कुमार, राजस्व निरीक्षक मुन्ना सिंह, लेखपाल मुक्तेन्द्र निरंजन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया