तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ठोंका, ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, सवार गंभीर रूप से घायल

फोटो परिचय-ग्रामीणों को समझाते कोतवाल विजय कुमार पांडे 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। कोंच क्योलारी रोड पर शनिवार की देर रात ग्राम कुंवरपुरा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर बीच रोड पर आ गया और सामने से आ रही एक बाइक उससे भिड़ गई। घटना में बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन डंपर मलिक को बुलवा कर घायल युवक का समुचित इलाज कराने की जिद पर अड़ गए और ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर दी। डंपर मलिक को बुला कर उससे बातचीत करने के बाद पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत किया और जाम खुलवाया। घायल युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी अंकुश पटेल उर्फ भइयन (22) गांव लौना में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। शनिवार की रात साढे आठ बजे वह अपनी बाइक से पैट्रोल पंप से अपने घर जा रहा था। जब वह ग्राम कुंवरपुरा के पास पहुंचा तभी सामने से तेज रफ्तार डंपर ने अपने आगे जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर अचानक बीच सड़क पर आ गया और युवक अंकुश की बाइक उससे टकरा गई। भिड़ंत में बाइक चालक अंकुश बुरी तरफ घायल होकर सड़क पर गिर गया और डंपर चालक डंपर को वहीं छोड़ कर मौके से भाग गया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया। कोतवाल विजय कुमार पांडे, सागर चौकी इंचार्ज राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। घायल युवक को तत्काल नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे युवक के परिजन व ग्रामीण पुलिस से डंपर मालिक और चालक को बुलाने की जिद पर अड़ गए और सड़क पर जाम लगा दिया। सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी ने कोतवाली में दोनों पक्षों को बुलाकर वार्ता कराई। डंपर मालिक ने युवक के इलाज के लिए धनराशि मौके पर दिए जाने व आगे भी समुचित उपचार कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया तब परिजन शांत हुए। डंपर तहसील पूंछ जिला झांसी का बताया जा रहा है। यह भी बताया गया कि डंपर स्टेट हाईवे निर्माण कार्य से संबंधित मेटेरियल लेकर जा रहा था। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया