गेहूं की सूखी फसल में लगी आग जलकर हुई खाक


महोबा। विकासखण्ड के पनवाड़ी के श्योढ़ी मौजाँ मे नौ बीघा खेत की सूखी फसल  लाइट के फाल्ट होने के कारण  जल कर खाक हो गई किसानो को फसल मे आग लगने से खाक हो जाने का सदमा बना हुआ है। वही फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल से आग पर  काबू पाया है। आप को बता दे की  स्योढ़ी मौजां मे चंद्रपाल यादव की चार बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई वही भीकम यादव की दो बीघा व वसंता यादव की 3 बीघा तथा हल्के यादव उर्फ दादू की दो बीघा की फसल गेहूँ की सूखी फसल जलकर राख हो जाने से किसान सदमे मे बने हुए है बताया की लाइट के फाल्ट होने के कारण  गेहूं की खेत पर खड़ी फसल मे आग लगने जल कर राख हो गई है किसानों के सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में बड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया है!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया