आर एफ सी केन्द्र मे गेहू लाने बाले प्रथम किसान को उपजिलाधिकारी ने माला पहना कर सम्मानित किया

फोटो-उपजिलाधिकारी किसान को सम्मानित करते हुए

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी (जालौन)। गेहूं खरीद केन्द्रों को खुले 12 दिन पूरे हो जाने के साथ आरएफसी केन्द्र में पहले किसान के रूप में 15 कुन्टल गेहूं की खरीद की गई। उपजिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी की मौजूदगी में पहले किसान को फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि शासन प्रतिवर्ष विभिन्न ऐजेन्सीजियो के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद करता है शासन ने इस वर्ष इस जिन्स की एमएसपी 2426 रूपये निर्धारित की गई है तथा कालपी गल्ला मण्डी में पीसीएफ,मण्डी परिषद के अलावा आरएफसी खरीद केन्द्र खोले गये है। खरीद केन्द्र खुले 12 दिन हो जाने के बाद शनिवार को आरएफसी खरीद केन्द्र में पहले किसान के रूप में ग्राम लमसर निवासी विजय सिंह ने अपनी उपज का 15 कुन्टल गेहूं खरीद केन्द्र में जाकर बेचा।इस दौरान उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने आरएफसी केन्द्र में पहुंचकर किसान विजय सिंह का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर केन्द्र प्रभारी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बृजेश कनौजिया,सहायक विपणन अधिकारी राम नरेश यादव की मौजूदगी में स्वागत किया तथा केन्द्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।वही पीसीएफ व मण्डी परिषद के गेंहू खरीद केन्द्र में अभी भी किसानों ने पहुंचना शुरू नही किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया