कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
उरई जालौन। कल देर शाम पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्पीडी ट्रायल, लंबित मामलों के निस्तारण, सामान्य वाद एवं राजस्व विवादों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुराने मामलों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, गुंडा एक्ट, जिला बदर एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की समीक्षा की गई। उन्होंने अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने और प्रभावी पाबंदी की कार्रवाई के निर्देश दिए। महिला उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा जैसे गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों, मिथाइल अल्कोहल टैंकरों एवं अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और जिन अपराधियों को छह माह के लिए जिलाबदर किया गया है, वे जिले में न पाए जाएं।बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, समस्त उप जिलाधिकारी, सीओ, संयुक्त निदेशक अभियोजन कृष्ण धर शुक्ला, जिला शासकीय अधिवक्ता लखनलाल निरंजन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें