मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ बडी संख्या में लोग मौजूद रहे
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी जालौन। नगर के सदर बाजार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोती चन्द्र वर्मा विद्या निकेतन में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। शनिवार की सुबह विधालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने कहाकि वास्तव में विद्यालय के टीचरों के अथक प्रयासों बच्चों के भविष्य का ही निर्माण नही हो रहा बल्कि कालपी व देश के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम को उपनिरीक्षक रंजनी चौधरी ने सम्बोधित ने सम्बोधित करते हुये सुन्दर कार्यक्रम के लिये विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध द्विवेदी,शिव बालक सिंह यादव, सुरेश चन्द्र वर्मा,जय खत्री,अमर सिंह चन्देल ने सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य ओपी रायक्वार द्वारा आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।इससे पूर्व अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई तथा अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चें सम्मानित किये गये तथा आये हुये अतिथियों, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के मीडिया कर्मियों तथा विधालय की पूर्व छात्रा डाक्टर रिफत खान,वेस्ट शिक्षक ममता पांचाल, सेवानिवृत्त शिक्षिका कजरा मैम, अभिभावक अमीरूद्दीन को सम्मानित किया गया।इस दौरान शशि कांत विश्नोई,हर्षित खन्ना,मीनू खत्री,सुषमा,रितुराज वर्मा,महिमा,सपना,हरीश कुशवाहा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें