राजपाल का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस से गुजरा, पुलिस प्रशासन रहा मौजूद
जालौन। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई बेन का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस के टोल छिरिया से गुजरने पर भारी पुलिस बल टोल के पास खड़ा रहा, इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस बे सड़क की चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल लखनऊ से झांसी जा रही थी जो लखनऊ से एक्सप्रेसवे सड़क से होते हुए कार द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस से होते हुये झांसी शनिवार को सुबह निकाली, राज्यपाल का काफिला जब छिरिया सलेमपुर के टोल से निकला तो उस समय भारी पुलिस बल टोल पर मौजूद रहा। राज्यपाल सीधे झांसी के लिए अपने काफिले साथ निकल गई। इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सड़क पर चाक चौबंद व्यवस्था देखी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें