हिंदू नव वर्ष का हुआ आगाज, बड़ों से पैर छूकर छोटों ने लिया आर्शीवाद
जालौन। हिंदू नव वर्ष के आगाज पर तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोगों ने भी एक दूसरे से गले मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं तथा बधाई दी। नव संवत्सर 2082 के प्रथम दिन की शुरुआत पर हिंदूवादी संगठनों ने एक दूसरे से मिलकर और माथे पर तिलक लगाकर बधाई दी, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने चौराहों पर जाकर नव वर्ष की शुरुआत पर जश्न मनाया। हिंदू नव वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन से शुरू होता है इस नव वर्ष को लेकर हिंदुओं में खासा उत्साह देखने को मिला, लोगों ने कहीं रामचरितमानस का पाठ कराया तो कहीं कीर्तन भजन किया। लोगों ने अपनों से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें