बोहनी हुई, खरीद केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे पहले किसान का हुआ स्वागत
कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
कोंच। सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर पिछले तेरह दिन से पसरा सन्नाटा शनिवार को खत्म हुआ। विपणन शाखा केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे पहले किसान का माला पहनाकर स्वागत किया गया। किसानों की गेंहूं की उपज एमएसपी पर खरीदने के लिए शासन द्वारा पिछले 17 मार्च से नगर में 4 सहित तहसील क्षेत्र में कुल 11 क्रय केंद्र खोले गए हैं जहां पर किसान अपनी गेहूं की उपज सरकार द्वारा निर्धारित रेट 2425 रुपये प्रति कुंतल में बेच सकता है। क्रय केंद्र 17 मार्च को खुल जरूर गए थे लेकिन किसानों का जबर्दस्त टोटा होने से इन केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। केंद्र खुलने के 13वें दिन शनिवार को गल्ला मंडी परिसर स्थित विपणन क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे पहले किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्राम सेता निवासी किसान कृष्णकुमार निरंजन ऐसे पहले किसान बने जिन्होंने क्रय केंद्र की बोहनी कराई। उन्होंने साढ़े 27 कुंतल गेहूं बेचा। एसडीएम ज्योति सिंह की मौजूदगी में केंद्र प्रभारी मनोज कुमार ने किसान का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इससे पहले एसडीएम ने इलेक्ट्रिक तौल कांटे का पूजन कर गेहूं खरीद की शुरुआत कराई। एसडीएम ने केंद्र पर उपलब्ध वारदाने की जानकारी ली और जो भी कमियां हों उन्हें जल्द ही दूर किए जाने के निर्देश दिए। केंद्र पर किसानों के बैठने के लिए छाया, पानी व साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के भी उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए। एसडीएम ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि शासन द्वारा एमएसपी पर किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा है, जिन किसानों का गेहूं बेचना है वो अपना पंजीकरण जरूर करा लें। गेहूं बेचने वाले किसानों के बैंक खातों में निर्धारित समय सीमा के अंदर भुगतान राशि भेजी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें