सांस्कृतिक विरासत को बचा कर रखना है-डीआईजी


फोटो परिचय-कार्यक्रम को संबोधित करते डीआईजी केशव कुमार चौधरी 

फोटो परिचय-कोंच के अश्विनी शुक्ला को यूपीएससी में चयनित होने पर सम्मानित करते डीआईजी व एसपी 

कोंच से वरिष्ठ पत्रकार पीड़ी रिछारिया की रिपोर्ट
* भारत विकास परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न हुआ 
कोंच। पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचा कर रखना है। परिवार में अपना व्यवहार, संस्कार ऐसा रखें जो वास्तविक रूप से अनुकरणीय रहे और परिवार के सदस्य सामाजिक आचार व्यवहार में अपनी एक अलग पहचान बना सकें। यह बात उन्होंने भारत विकास परिषद शाखा कोंच की नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। सद्भाव मंडपम में रविवार देर शाम आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह की शुरुआत डीआईजी केशव कुमार चौधरी एवं अन्य अतिथियों एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, सीडीओ राजेंद्र श्रीवास, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, संगठन के प्रांतीय महासचिव बुंदेलखंड प्रांत राजेशचंद्र गुप्ता आदि ने स्वामी विवेकानंद और भारत माता के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर की। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए, युवा अबीर व्योम मयंक ने गीत प्रस्तुत किया। अधिष्ठापन अधिकारी रमेशचंद्र गुप्ता ने परिषद की कोंच शाखा इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र निगम एडवोकेट, सचिव अमरेंद्र दुवे, कोषाध्यक्ष प्रदीप निरंजन और महिला संयोजिका अंशू सोनी, दिनेश घुरा, शैलेंद्र सर्राफ, विकार अहमद, सह सचिव मनोज अहिरवार, संगठन सचिव अखिलेश, ऑडिटर प्रदीप चौधरी, डाटा मैनेजर अनूप अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. आलोक निरंजन, तरुण निरंजन, प्रमोद कस्तवार, वीरेंद्र बेहरे, प्रभंजन, अनिल कपूर, संदीप चौपड़ा, बलराम डेंगरे, संदीप अग्रवाल, रामेश्वर दयाल, डॉ. संजीव निरंजन, सुरेंद्र, डॉ. अनुज पटेल, पंकज तिवारी, मनीष भदौरिया, डॉ. दीपक सोनी, विजय अग्रवाल को पद एवं दायित्व की शपथ दिलाई। एसपी ने कहा, जो व्यक्ति स्वयं अपने को पहचान लेगा वह परमात्म तत्व हो जाएगा। लोगों को आत्मावलोकन करने की जरूरत है। सीडीओ ने भी संगठन के कार्यों, उद्देश्यों की सराहना की। ब्रह्मकुमारी मीना दीदी ने भारतीय संस्कृति के साथ ही भाविप संगठन के पांच मूलमंत्र में शामिल संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के प्रति विस्तृत प्रकाश डाला। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अश्विनी शुक्ला को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन राजेंद्र दुवे ने किया। इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह, सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी, तहसीलदार गौरव कुमार, कोतवाल विजय पांडे, प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन लाल, इंजी. सुनील, ओमप्रकाश अग्रवाल, गजराज सिंह सेंगर, डॉ. हरीमोहन गुप्त, श्रीकांत गुप्त, अखिल वैद, विनोद अग्निहोत्री, विजय रावत, संतोष तिवारी, प्रह्लाद कौशल, सुरेश गुप्ता, डॉ. सरिता वर्मा, कढ़ोरे बाबूजी, केके मिश्रा, रामशरण कुशवाहा, शंभूदयाल उरई, नरेंद्र द्विवेदी, मोहम्मद वसीम सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे। 

इंसेंट में-
फोटो परिचय-साइकिलें प्राप्त करतीं जरूरतमंद छात्राएं 

साइकिलें पाकर खिले जरूरतमंद बालिकाओं के चेहरे 
कोंच। कार्यक्रम में डीआईजी और एसपी ने आधा दर्जन जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें भेंट कीं। अतिथि द्वय ने साइकिलों का पूजन कर बालिकाओं को चाभी सौंपी। उक्त साइकिलें उरई के समाजसेवी इकलाख अहमद और मोहम्मद शान भाविप शाखा कोंच को भेंट की गईं थीं जिन्हें एसडीएम द्वारा सुझाई गई छात्राओं श्रद्धा, उमा, जाह्नवी, खुशी सहित दो अन्य को प्रदान की गई ताकि शिक्षा अर्जन के लिए इन बालिकाओं को घर से स्कूल आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। 
फोटो परिचय-कोतवाली में अभिलेख देखते डीआईजी 

अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करें-डीआईजी 
* डीआईजी ने कोतवाली के जांचे अभिलेख, दिए दिशा-निर्देश
कोंच। डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी ने रविवार की शाम कोतवाली का निरीक्षण किया जहां अभिलेख देखे और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी ने कोतवाली के अभिलेख जांचते हुए निर्देश दिए कि विवेचनाएं अनावश्यक रूप से लंबित न रखीं जाएं, गुणवत्ता के साथ उनका निस्तारण किया जाए। हर छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेकर आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को न्याय दिलाएं। समाज विरोधी कृत्यों में संलग्न लोगों पर कार्रवाई करें। इस दौरान एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाल विजय कुमार पांडे सहित कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया